बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

जिस बेड पर मारकर छिपाई थी लाश, हत्यारों ने उसी पर बैठकर किया नाश्ता

जिस बेड पर मारकर छिपाई थी लाश, हत्यारों ने उसी पर बैठकर किया नाश्ता
जिस बेड पर मारकर छिपाई थी लाश, हत्यारों ने उसी पर बैठकर किया नाश्ता

भोपाल/ग्वालियर.हत्यारों ने पहले मां को मारा और फिर बेटे की गर्दन काटकर हत्या कर दी। बाद में मां के शव को बेड के भीतर गद्दे में लपेटकर छिपा दिया और बेटे को किचेन में खाट बिछाकर लिटा दिया। मर्डर करने के बाद हत्यारों ने आराम से बैठकर उसी बेड पर नाश्ता किया, जिसमें मां की लाश को छिपाया था। इसके बाद घर की दीवारों पर खून से सने पंजों को निशान बना दिए। ताला तोड़कर मकान में घुसी पुलिस...

-आर्मी से रिटायर जयनारायण दुबे भिंड के चतुर्वेदी नगर में पत्नी शांति देवी दुबे और 45 वर्षीय बेटे मनोज दुबे के साथ रहती हैं। मनोज की मानसिक स्थिति थोड़ी कमजोर है।

-एक दिन पहले जयनारायण दुबे अपनी रिश्तेदारी में यूपी गए थे। मंगलवार की शाम को वे घर आए तो दरवाजा बंद था।

-उन्होंने दरवाजा खटखटाया। इसके बाद भी कोई उत्तर नहीं मिला।अंत में पड़ोसियों ने पुलिस को खबर की।

-पुलिस ने जांच में पाया कि अंदर से ताला लगा हुआ है। ताला तोड़ा गया तो अंदर कोई नहीं था।




मां-बेटे दोनों का किया मर्डर

-अंदर किचेन में देखा तो युवक मनोज दुबे खाट पर मृत पड़ा हुआ था और उसकी हत्या गर्दन काटकर की गई थी।

-बाहर दूसरे कमरे में एक बेड के ऊपर नाश्ते की प्लेटें रखी हुई थीं। जब पुलिस ने बेड की तलाशी ली तो उसमें गद्दे में लिपटी हुई मनोज की मां शांति देवी का शव मिला।

-मां-बेटे के शव देखकर पुलिस के होश उड़ गए, क्योंकि यह मर्डर कब हो गया, किसने किया, इसका पता तक नहीं चला।

बेड पर मिला नाश्ता

-पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पहले मां की हत्या की और शव को बेड में छिपा दिया। इसके बाद बेटे की हत्या करके शव को किचेन में डाल दिया।

-दोनों का मर्डर करने के बाद आराम से बैठकर उसी बेड पर नाश्ता किया, जिसमें शांति देवी की लाश छिपाई हुई थी।

-यही नहीं हत्यारों ने कमरे की दीवारों पर खून से सने हाथों के पंजे भी बना दिए। इसे देखकर पुलिस फोरेसिंक एक्सपर्ट से जांच कराई है।

-एडीशनल एसपी अमृतलाल मीणा के मुताबिक के मुताबिक इस मर्डर में किसी नजदीकी व्यक्ति का हाथ भी हो सकता है। कुछ लोगों पर शक है और जांच की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें