रविवार, 23 अक्टूबर 2016

जिला चूरू अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त, दो गिरफ्तार



जिला चूरू  अवैध शराब से भरा ट्रक जप्त, दो गिरफ्तार
चूरू पुलिस अधीक्षक जिला चूरू राहुल बारहट के निर्देषन में अनिलकुमार विष्नोई पु0नि0 थानाधिकारी थाना राजगढ जिला चुरू मय सज्जनकुमार हैड कानि0 121, बलवानसिहं कानि0 1280, प्रदीपकुमार कानि0 558, धर्मवीर कानि0 965 मय सरकारी गाडी चालक सत्यवीर के रवाना होकर सांखु तिराहा राजगढ पर पहुंच अवैध शराब सुरागरसी हेतु नाकाबंदी शुरू की गई।दौरानें नाकाबंदी वक्त 10.30 एएम पर एक दस चक्का ट्रक नं0 एच0पी0 74-7213 आया।जिसमेंचालक व एक अन्य व्यक्ति बैठे हुए दिखाई दिये।जिस पर उक्त वाहन को रूकवाया जाकर चालक सेनाम पता पूछा तो अपना नाम रजनीषकुमार पुत्र विधीचन्द जाति शर्मा उम्र 42 साल निवासी बलोखर पुलिस थाना भोरन्ज जिला हमीरपुर हिमाचलप्रदेष व दुसरे ने अपना नाम रमेषचन्द पुत्र हरनाम जाति चमार उम्र 41 निवासी कोटलु पुलिस थाना भोरन्ज हमीरपुर हिमाचलप्रदेष होनाबताया।चालक से वाहन में भरे माल बाबत पुछा तो कोई सन्तोषप्रद जबाब नहीं दिया गया।जिस पर वाहन में भरे माल कोचैक किया गया तो कुल 620 कार्टुन चण्डीगढ निर्मित अग्रेजी अवैध शराब होना पाया गया।चालक सेइतनी भारी मात्रा में शराब के परिवहन बाबत पुछा गया तो उक्त शराब चण्डीगढ से गुजरात ले जाना बताया।जिस परउक्त शराब को कब्जा पुलिस मंे लिया जाकर मुलजिमान को गिरफतार किया गया।फर्द पर मुकदमा नं0 434/2016 धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम 1950 में दर्ज कर मुलजिमान से शराबकहां से लाना वा कहां को लेजानाबाबत अनुसंधान किया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें