रविवार, 23 अक्टूबर 2016

प्रेग्नेंट हुई प्रेमिका, तो प्रेमी ने पहले 25 KM चलाया पैदल, फिर दी ऐसी मौत

प्रेग्नेंट हुई प्रेमिका, तो प्रेमी ने पहले 25 KM चलाया पैदल, फिर दी ऐसी मौत


भोपाल/बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को इसलिए जान से मार डाला, क्योंकि वो प्रेग्नेंट हो गई थी। प्रेमिका शादी के लिए दबाव बना रही थी, लेकिन प्रेमी का मन बदल गया था। गला घोंटकर मारा, फिर तेजाब से चेहरा जलाया...

प्रेग्नेंट हुई प्रेमिका, तो प्रेमी ने पहले 25 KM चलाया पैदल, फिर दी ऐसी मौत



यह है मामला...
- पुलिस को साकादेही निवासी ललिता पिता रतिराम धुर्वे (30) का शव बुधवार को चिचोलाढाना में एक खेत में मिला था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर शनिवार को जिला कोर्ट में पेश किया।

- SDOP एचएन मैहर और थाना प्रभारी बीएल उइके ने बताया ललिता के सलैया निवासी दिनेश विश्वकर्मा से लंबे समय से प्रेम संबंध थे। इस बीच वह गर्भवती हो गई।

- गर्भवती होने के बाद ललिता दिनेश से शादी करने के लिए दबाव बना रही थी। लेकिन वह उससे शादी नहीं करना चाहता था।

- घटना के दिन आरोपी दिनेश ललिता को बैतूल से चिचोलाढाना तक बहला फुसलाकर 25 किमी तक पैदल लेकर आया। इसके बाद चिचोलाढाना से थोड़ा आगे खेत में ले जाकर गला दबाकर मार डाला। उसके बाद मुंह पत्थर से कुचल दिया।

- इसके बाद उसकी पहचान छिपाने के लिए मुंह पर एसिड डाल दिया। इस बात का खुलासा पीएम रिपोर्ट में हुआ। मृतिका के पास से बिना सिम वाला मोबाइल बरामद हुआ है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें