मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016

जैसलमेर दीपावली के अवसर अस्थाई अग्निकोतुक विक्रेता अनुज्ञापत्रों के लिए आवेदक 26 अक्टूबर तक शुल्क अवष्य जमा कराएं



जैसलमेर दीपावली के अवसर अस्थाई अग्निकोतुक विक्रेता अनुज्ञापत्रों के लिए

आवेदक 26 अक्टूबर तक शुल्क अवष्य जमा कराएं




जैसलमेर 24 अक्टूबर । अतिरिक्त जिला मजिस्टेªेट कन्हैयालाल स्वामी ने एक सूचना जारी कर बताया कि जैसलमेर नगर के जिन-जिन आवेदकों के द्वारा आगामी दीपावली त्यौहार के अवसर पर अस्थायी अग्निकोतुक विक्रय के लिए अनुज्ञापत्रों के लिए जिला कलक्टर कार्यालय जैसलमेर में आवेदन कर रखा है।

अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट श्री स्वामी ने द्वारा जारी सूचनानुसार उसमें से जिन आवेदकों को अनुज्ञप्ति दिए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया है। वे जिला कार्यालय के न्यायिक-अनुभाग के बाहर चष्पा की सूची में अपना नाम अवष्यक देख कर इस संबंध में निर्धारित शुल्क 26 अक्टूबर बुधवार तक आवष्यक रुप से राजकोष में (रोकड़पाल ) के यहां तत्काल जमा करवाया जाना सुनिष्चित करावें, ताकि उन्हें अस्थायी अनुज्ञप्ति समय पर जारी की जा सकें।

--000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें