लापता किशोर जसदेर के पास फंदे से झूलता मिला
| ||
परिजनों ने जताई किशाेर की हत्या की आशंका
| ||
बाड़मेर
| ||
थानाधिकारी जयराम चौधरी ने बताया कि मदनदान चारण निवासी दानजी की होदी ने सोमवार को थाने में रिपोर्ट दी थी कि उसका 16 वर्षीय भतीजा मगदान पुत्र लाधुदान चारण रविवार शाम 4 बजे से घर से गायब है। घर से लापता होने के बाद उसकी कई जगह तलाश की गई, लेकिन नहीं मिला। इस पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। सोमवार रात 11 बजे सूचना मिली कि जसदेर तालाब के पीछे श्मशान घाट के पास एक युवक का शव फंदे से झूल रहा है। इस पर रात को पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात ज्यादा होने के कारण सुबह के समय युवक की शिनाख्त की। इस पर परिजनों को मौके पर बुलाया गया। युवक के पैर जमीन पर टिके हुए थे। परिजनों ने शक जताया कि युवक की हत्या की गई है। जबकि पुलिस का कहना है कि युवक ने सोमवार को दिन में फांसी लगाई है। आसपास उसके ही पैरों के निशान है। फांसी लगाए ज्यादा समय होने के कारण बबूल की टहनी झुक गई, वहीं रस्सी भी खिंचाव से बढ़ जाने के कारण पैर जमीन तक पहुंच गए। बाडमेर. जसदेर के पास फंदे पर लटके किशोर को उतारने की कार्रवाई करती पुलिस। |
बुधवार, 26 अक्टूबर 2016
बाड़मेर लापता किशोर जसदेर के पास फंदे से झूलता मिला
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें