बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

बाड़मेर साइकिल पंचर ठीक करने की दुकान, करता था अफीम का कारोबार, गिरफ्तार

 
साइकिल पंचर ठीक करने की दुकान, करता था अफीम का कारोबार, गिरफ्तार 
 बाड़मेर
शहरके पीपली चौक में साइकिल रिपेयर करने की दुकान की आड़ में अफीम का कारोबार कर रहे एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक वह साइकिल पंचर की दुकान की आड़ में अफीम बेचता था। मुखबीर की सूचना पर उसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक किलो 700 ग्राम अफीम, 75 ग्राम अफीम का दूध एवं 1 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किए।
थानाधिकारी भंवरलाल सिरवी ने बताया कि पीपली चौक में लंबे समय से मादक पदार्थों को बेच तस्करी करने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सलीम पुत्र मोहम्मद अयूब साइकिल पंचर निकालने का काम करता है। साथ में चोरी-चुपके अफीम को भी बेचता है। मंगलवार को मुखबीर से मिली सूचना के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच साइकिल दुकान पर बैठे सलीम पुत्र मोहम्मद तेली निवासी मेघवालों का वास ढाणी बाजार को दस्तयाब किया। दुकान की तलाशी लेने पर एक अलमारी में छुपा कर रखा अवैध बिना परमिट 1 किलो 700 ग्राम अफीम, 75 ग्राम अफीम का दूध एवं 1 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त पाया गया। इस पर अफीम डोडा पोस्त को जब्त कर आरोपी सलीम को गिरफ्तार किया। एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें