शनिवार, 20 जून 2015

जिले के प्रभारी मंत्री चैधरी ने जैसलमेर व पोकरण में जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं

जिले के प्रभारी मंत्री चैधरी ने जैसलमेर व पोकरण में जनसुनवाई में सुनी लोगों की समस्याएं
अधिकारियों को निराकरण के दिए निर्देश, परिवादियों को मिले अवश्य राहत
     


 जैसलमेर, 20 जून/ जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग अमराराम चैधरी ने शनिवार को पोकरण एवं जैसलमेर में जनसुनवाई की एवं लोगों की धैर्य के साथ समस्याएं सुनी व एक-एक प्रार्थना पत्र को प्राप्त किया व संबंधित विभाग के अधिकारियों को उन्हें प्रेषित करके उन्हें निर्देश दिए कि वे इन परिवादियों की समस्याओं को निस्तारण करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी परिवादी समस्या लेकर आता है उसको शांति से सुनें एवं जो समस्या विभाग स्तर से निराकरण हो सकती है उसको निराकरण करें। उन्होंने जैसलमेर कलेक्टेªट सभागार में जनसुनवाई के दौरान कहा कि जैसलमेर जिला प्रशासन इसके प्रति सजग है जिसका परिणाम है कि बहुत कम लोग समस्या लेकर आए है।
       प्रभारी मंत्री चैधरी को जनसुनवाई के दौरान परिवादी मोकलराम भील ने उसकी भूमि जो वन पटी मे चली गई है, उसका तबादला करके दूसरा मुरब्बा आबंटित कराने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किया। इस संबंध में प्रभारी मंत्री ने उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण को निर्देश दिए कि वे इस मामले की सात दिवस में जांच करके आवश्यक जांच करावें। जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान, ओम सेवक, तारेन्द्रसिंह के साथ ही अधिकारी एवं परिवादी उपस्थित थे।
       प्रभारी मंत्री को झिनझिनयाली के तारेन्द्रसिंह ने पशु शिविरों में पुनः स्वीकृति दिलाने का आग्रह किया। इस संबंध में उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर को कहा कि वे इसकी जांच करें एवं सहीं होने पर पशु शिविर चालू करावें। सुनवाई के दौरान शेराराम भील जेठवाई ने उन्हें आबंटित भूमि पर वन विभाग द्वारा उन्हें वृक्षारोपण किए जाने पर उन्हें भी अन्य भूमि आबंटन की मांग की। इस संबंध में उपायुक्त उपनिवेशन एवं वन विभाग के अधिकारियों को इसकी जांच कर लाभ दिलाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार गोपालसिंह चांधन ने 7 डीवीएम में 18 बीघा भूमि आबंटित हुई है जिसमें से 6 बीघा जमीन आईजीएनपी के अधीन चली गई है इसलिए उसे पूरी भूमि दिलावें। इस संबंध में भी उपायुक्त उपनिवेशन को जांच करने के निर्देश दिए।
       प्रभारी मंत्री चैधरी को जनसुनवाई के दौरान कूम्पदान डांगरी ने चारणों की ढाणी में पाईपलाईन स्वीकृत कराने, मनोहरसिंह भाटी डेलासर ने ग्रामदानी गांव में गरीबों को हक दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किए। इस संबंध में भी जलदाय विभाग के अधिकारियों को इसकी जांच करने के निर्देश दिए। सुनवाई के दौरान श्रीमती मोहिनी देवी, पप्पू लाल ने कच्ची बस्ती में जहां वे बैठे है वहां पर नगरपरिषद द्वारा पट्टा न दिया जाकर अन्य स्थान का पट्टा दिया है जहां पर लोग पहले से मकान बनाए हुए है इसलिए उन्हें जहां बैठे है वहां पट्टा दिलाने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्रभारी मंत्री के समक्ष पेश किया। इस संबंध में प्रभारी मंत्री ने आयुक्त नगरपरिषद इन्द्रसिंह राठौड को निर्देश दिए कि वे इसकी जांच करके वास्तव में पात्र हो तो उन्हें पट्टा दिलाने की कार्यवाहीं करें। जनसुनवाई के दौरान 17 आवेदन पत्र प्राप्त हुए। प्रभारी मंत्री ने इन प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारियों को पेश किया एवं उनके द्वारा कितने दिन में कार्यवाहीं की जाएगी उसकी भी पूरी जानकारी ली।
       प्रभारी मंत्री चैधरी ने इस दौरान जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आमजन की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से सुनें एवं उनका निराकरण करके आमजन को राहत पहुंचावें। उन्होंने कहा कि अकाल की स्थिति में भी जिला प्रशासन ने पशुधन संरक्षण के लिए पुख्ता प्रबंध किए है इसके लिए भी वे बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान के दौरान भी जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा के निर्देशन में लोक अदालत शिविरों का आयोजन किया जाकर अच्छे राजस्व प्रकरण निस्तारित किए है, इसके लिए भी उन्होंने जिला प्रशासन एवं राजस्व अधिकारियों की सराहना की।
       प्रभारी मंत्री चैधरी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में भी पूर्व में सभी को अपनी ओर से बधाई दी एवं कहा कि जिला मुख्यालय से लेकर उपखंड व ग्राम पंचायत मुख्यालय तक योग दिवस का भव्य कार्यक्रम आयोजित करें एवं उन्होंने आमजन से यह भी अपील की है कि वे रविवार, 21 जून को योग दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता दर्ज करावें एवं स्वस्थ शरीर के लिए योगाभ्यास करें। उन्होंने जिला कलक्टर शर्मा से योग दिवस के संबंध में अब तक की गई तैयारियों की भी विस्तार से जानकारी प्राप्त की।
       जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने प्रभारी मंत्री चैधरी को विश्वास दिलाया कि जनसुनवाई के दौरान जो भी प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है उनको राजस्थान संपर्क पोर्टल में दर्ज करके संबंधित विभाग को भेजे जाएंगे एवं इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वे इन प्रार्थना पत्रों में प्राथमिकता से कार्यवाहीं करते हुए परिवादी को राहत प्रदान करावें।  
---000---
 
 
 
जिले में भीष्ण गर्मी में पेयजल एवं विधुत व्यवस्था पर विशेष ध्यान देकर लोगों को पीने का पानी उपलब्ध करावें - प्रभारी मंत्री चैधरी
सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों को लाभ पहुंचावें
      जैसलमेर, 20 जून/ जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग अमराराम चैधरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों को पूरा लाभ पहुंचावें। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस भीष्ण गर्मी में आमजन को पीने का पानी एवं विधुत की सुविधा आवश्यक रूप से उपलब्ध करावें। उन्होंने जलदाय विभाग द्वारा 30 नलकूप जिला कलक्टर के निर्देशों पर चालू करके पेयजल आपूर्ति करने पर उन्हें बधाई भी दी। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को पीने का पानी समय पर मिलें, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएं।
       प्रभारी मंत्री चैधरी ने शनिवार को कलेक्टैªट सभागार में आयोजित जिलाधिकारियों की बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उपखंड अधिकारी जयसिंह के साथ ही जिला अधिकारी उपस्थित थे।
       प्रभारी मंत्री चैधरी ने बैठक के दौरान जिलाधिकारियों से पेयजल, विधुत, चिकित्सा, महानरेगा के साथ ही विभिन्न विभागीय गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधीक्षण अभियंता विधुत को निर्देश दिए कि वे आईपीडीएस एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण विधुत योजना में डीपीआर तैयार करते समय यह ध्यान रखें कि कोई भी घर इसमें नहीं छूटे। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की बहुत महत्वकांक्षी योजना है एवं आने वाले समय में प्रत्येक घर में बिजली रोशन होगी, ऐसी मंशा है। उन्होंने ढीले तारों को समय पर ठीक करने के साथ ही खराब ट्रांसफाॅर्मरों को समय सीमा में बदलने के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता विधुत जी.आर. सिरवी ने बताया कि कृषि क्षेत्र में 6-7 घंटे एवं घरेलू क्षेत्र में 20-24 घंटे विधुत सप्लाई की जा रही है।
       विधायक छोटूसिंह भाटी ने सुल्ताना जीएसएस के कार्य को तीव्र गति से कराने के साथ ही कुण्डा-निम्बली फीडर के कार्य को तीव्र गति से कराने एवं झिनझिनयाली में आंधी से गिरे विधुत पोल को शीघ्र ही ठीक कराने के निर्देश दिए।
       प्रभारी मंत्री चैधरी ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे गर्मी जनित बीमारियों के प्रति सजग रहें एवं जो भी रोगी पाया जावें, उसके उपचार की समुचित व्यवस्था की जावें। विधायक भाटी ने सर्पदंश के इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में चिकित्सालय में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने महानरेगा में जरूरतमंद लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने एवं श्रमिको का समय पर भुगतान की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक पंचायत में महानरेगा में काम अवश्य ही चलें, इसका पूरा ध्यान रखा जाएं।
       जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बैठक में प्रभारी मंत्री को विश्वास दिलाया कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का आमजन को राहत पहुंचाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भामाशाह योजना के अंतर्गत भी कैंपों का आयोजन करके लोगों के भामाशाह एवं आधार कार्ड बनाए जा रहे है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने जिले में चल रहे राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत अब तक ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर लगे शिविरों की प्रगति की विस्तार से जानकारी प्रदान की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने महानरेगा एवं ग्रामीण विकास की अन्य योजनाओं की जानकारी दी।  
---000---
प्रभारी मंत्री चैधरी ने पूनमसिंह स्टेडियम में योग दिवस प्रदर्शनी का फीता काटकर उद्घाटन किया,
प्रदर्शनी का किया अवलोकन
      जैसलमेर, 20 जून/ जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व, उपनिवेशन, पुनर्वास एवं देवस्थान विभाग अमराराम चैधरी ने शनिवार को जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, आयुर्वेद एवं नेहरू युवा केन्द्र व खेल प्रशिक्षण केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में विश्व योग दिवस के उपलक्ष में लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार, पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी, समाजसेवी कंवराजसिंह चैहान, तारेन्द्रसिंह, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चंद्रप्रकाश व्यास, शंभुदान बैलाणी, पार्षद हरिसिंह भाटी के साथ ही अन्य अधिकारी एवं नगरवासी उपस्थित थे।
       प्रभारी मंत्री चैधरी ने प्रदर्शनी में योग की विभिन्न मुद्राओं जैसे वकासन, चक्रासन, हलासन, प्रवर्तासन, अनलोम-विलोम, मौलिक क्रिया इत्यादि स्थिति से दर्शाए गए रंगीन पोस्टरों का बारीकी से अवलोकन किया एवं कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनी से लोगों को योग करने की सीख एवं संदेश मिलता है। उन्होंने जिला प्रशासन के इस प्रयास की भी सराहना की एवं प्रदर्शनी में योग से संबंधित लगे सभी रंगीन छायाचित्रों का अवलोकन किया।
       जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने योग दिवस के लिए जिले में की गई तैयारियों की इस दौरान पूरी जानकारी प्रदान की। प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी गजेन्द्र शर्मा, खेल अधिकारी लक्ष्मणसिंह तंवर, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी ईश्वरदान कविया, नेहरू युवा केन्द्र के लेखाकार हरिवल्लभ गोपा, पातंजलि योग के चुन्नीलाल पंवार भी उपस्थित थे। यह प्रदर्शनी आमजन के लिए रविवार को खुली रहेगी।

जैसलमेर एक अनूठी पहल पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार सलाम।।



जैसलमेर एक अनूठी पहल   पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार सलाम।।




जैसलमेर समय रात साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति साधारण कपड़ो में अंग्रेजी शराब के ठेके पर पहुंचता हे।।सरकारी समय के बाद शराब की बीटल ठेके से मांगते हे।सेल्समेन कुछ पैसे एक्स्ट्रा लेकर बोतल पकड़ा देते हे।।व्यक्ति बोतल लेकर आगे के ठेको पर चल देता हे।।करीब चार ठेको पर इस प्रक्रिया को अपबते हे।।एक ठेके पर सुलसमें तो आसंका हो जाती हे की साधारण कपड़ो में यह जिले का पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार हे।भागने की कोशिश करता हे उससे पहले कितवाली पुलिस पहुबचति हे।सेलमें को हिरासत में लेती हे।जैसलमेर शहर में पुलिस अधीक्षक ने अवेध रूप से शराब बेचने वालो के खिलाफ धरपकड़ का अभियान खुद ही चला रहे हैं।।आम जन को इन ठेको से होने वाली परेशानी के मद्देनज़र डॉ पचार का सराहनीय कदम।।पुलिस कार्यशेलि यही होनी चाहिए।।अवेध कारोबार चाहे जिसका हो उस पर अंकुश लग जाए तो कानून व्यवस्था आधे से अधिक सुधर जाती हे डॉ पचार ने अवेध शर्म बेचने और कीमत से अधिक वसूलने वालो के खिलाफ जो अभियान छेड़ रखा हे एक अनूठी पहल हैं।।जैसलमेर की जनता का होनहार पुलिस अधीक्षक को दिल से सलाम।।।।Barmer News Track

बाड़मेर दहेज लोभियों ने ली एक महिला की जान



बाड़मेर दहेज लोभियों ने ली एक महिला की जान

--दहेज की मांग से परेशान होकर विवाहिता ने लटकी फांसी के फंदे पर

--गुरूवार शाम को लटकी फांसी के फंदे पर

--दो माह पहले ही हुई थी विवाहिता की शादी

--आज सुबह पुलिस ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में शव को उतारा नीचे

--पीहर पक्ष के लोगों ने विवाहिता के पति,सास,ससुर पर दहेज हत्या का करवाया मामला दर्ज

--एसएचओ मनोज कुमार मय जाब्ता की उपस्थिति में उतारा फंदे से शव

--शव का बाड़मेर वृताधिकारी ओपी गौतम की निगरानी में मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद सौपा परिजनों को

--बाड़मेर जिले के बायतु थाना हल्के के भोजासर गांव का मामला

--मामले की जांच वृताधिकारी ओपी गौतम कर रहे

बाड़मेर बिना वित्तीय अधिकार करोडो के भुगतान कर रहे सी डी पी ओ ।।एस डी आई को दे रखे हे चार्ज।।



बाड़मेर बिना वित्तीय अधिकार करोडो के भुगतान कर रहे सी डी पी ओ ।।एस डी आई को दे रखे हे चार्ज।।



बाड़मेर महिला बाल विकास विभाग में अंधेरगर्दी छायी हे।।बाड़मेर जिले में सी डी पी ओ के लगभग सभी पद रिक्त चल रहे हे ऐसे में शिक्षा विभागवके एस डी आई को सी डी पी ओ के चार्ज समस्त जिले में दे रखे हे।।लेखा वित्तीय नियम 03 के तहत एस डी आई को वित्तीय अधिकार नही हे।।जबकि बाड़मेर जिले में नियुक्त आधा दर्जन से अधिक एस डी आई करोडो रुपयो के चेक काट रहे हे।इन एस डी आई को ना तो महिला बाल विकास विभाग और ना ही शिक्षा विभाग में 03 के वित्तीय अधिकार दिए।भरस्टाचार और अनियनितताओ की श्रेणी में याक कार्य लिप्त हो गया।।सी डी पी ओ के पद पर आने के लिए शिक्षा विभाग के एस दी आई में मारामारी चल रही हे।जबकी शिक्षा विभाग में कई पद रिक्त चल रहे हैं ।।एस डी आई द्वारा करोडो रुपयो के चेको पर हस्ताक्षर कर वित्तीय अनियामिततै बरत रहे हैं। सूत्रानुसार राज्य सरकार ने भी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त चार्ज देने के आदेश दे रखे हे मगर पद का दुरूपयोग कर करोडो रुपयो का भुगतान जिले में हो रहा हैं।

नई दिल्ली।मोदी पर हमले से तिलमिलाई BJP, कहा- PM और ललित मोदी के बीच गठजोड़ नहीं



नई दिल्ली।मोदी पर हमले से तिलमिलाई BJP, कहा- PM और ललित मोदी के बीच गठजोड़ नहीं
भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विवादों में घिरे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बीच 'गहरे गठजोड़' के कांग्रेस के आरोपों को कोरी बकवास बताया है।

PM से ललित मोदी का लेना-देना नहीं

भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हन राव ने कहा,' प्रधानमंत्री मोदी गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे और इससे ज्यादा उनका ललित मोदी से कुछ लेना देना नहीं था।'

यूपीए नहीं चाहती थी ललित मोदी को भारत लाना

कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि ललित मोदी की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) सरकार के कई प्रमुख मंत्रियों के साथ गहरी दोस्ती थी और संभवत यही कारण था कि संप्रग ने उन्हें वापस लाने के लिए चार साल तक पर्याप्त प्रयास नहीं किए।

अडानी से भी ललित मोदी के संबंध

कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा था कि यह गठजोड़ उस समय बना था जब 2009 में नरेन्द्र मोदी गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे। कांग्रेस ने इस मामले में उद्योगपति गौतम अडानी का भी नाम घसीटते हुए कहा,' ललित मोदी और अडानी का गठजोड़ भी दस्तावेजों से साबित हो गया है। यह गठजोड़ उस समय शुरू हुआ जब नरेन्द्र मोदी गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे और उस समय फला फूला जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह पद संभाला।'

नई दिल्ली।उत्तराखंड: दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही बस खाई में गिरी, 14 की मौत

नई दिल्ली।उत्तराखंड: दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही बस खाई में गिरी, 14 की मौत


दिल्ली से उत्तराखंड जा रही यात्रियों से भरी बस के सड़क हादसे का शिकार होने की खबर आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है।
दिल्ली से पिथौरागढ़ जा रही बस शनिवार दोपहर को अल्मोड़ा में श्याडी गांव के पास खाई में गिर गई। हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 22 के करीब लोग हादसे में घायल बताए जा रहे हैं।
घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई है। फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है।

रिश्तों का खून- दादी का गला रेता, पत्नी को जिन्दा जलाया



रिश्तों का खून- दादी का गला रेता, पत्नी  को जिन्दा जलाया


बारां . गृहक्लेश के चलते बीते 24 घंटों में गुस्से की आग में रिश्ते जला दिए। शुक्रवार को अटरू थाना क्षेत्र के सकतपुर ग्राम में एक पौते ने मामूली विवाद के चलते दादी का चाकू से गला रेत दिया तो केलवाड़ा में पति ने सुसराल में आकर पत्नी को जिन्दा जला दिया।

अटरू थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे पोते नरेन्द्र (27) ने अपनी दादी केसरबाई माली (65) की चाकू से गला रेत हत्या कर दी। आरोपित नरेन्द्र का पांच वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। उसकी पत्नी उसे छोड़ गई थी। नरेन्द्र इसके लिए अपनी दादी को जिम्मेदार मानता था। घटना के बाद से आरोपित फरार है।

उधर, केलवाड़ा कस्बे के रामजानकी मंदिर मार्ग पर गुरुवार देर रात पति ने मायके गई पत्नी को परिजनों के सामने ही ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर जिन्दा जला दिया। समरानियां निवासी राजू कुशवाह केलवाड़ा स्थित ससुराल में पत्नी ममता से मिलने आया।

राजू आंगन में परिजनों के बीच से ममता को खींचकर दूर ले गया और ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी और भाग गया। परिजन उसे एमबीएस अस्पताल लेकर आए, जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।

इस गांव में है 5000 साल पुराना शिवलिंग, आज भी होती है पूजा



भगवान शिव सृष्टि के निर्माता हैं। सबकुछ उनके अंश से ही उत्पन्न होता है और एक दिन उन्हीं में विलीन हो जाता है। समय, सृष्टि और प्रकृति के नियमों के निर्माता भी वे ही हैं।

उनकी पूजा धरती पर कितने वर्षों से हो रही है, यह कोई नहीं जानता। विश्व के अत्यंत प्राचीन ग्रंथों में भी उनकी पूजा के प्रमाण मिलते हैं।

भगवान शिव की पूजा से संबंधित एक प्राचीन प्रमाण गुजरात के गांव में भी पाया गया था। यह 5000 साल पुराना शिवलिंग है जो 1940 में एक खुदाई के दौरान गुजरात में देडियापाडा के कोकम गांव में मिला था।



तब खुदाई के दौरान मशहूर पुरातत्व विशेषज्ञ एमएस वाॅट्स भी मौजूद थे। उन्होंने वहां मिली वस्तुओं और शिवलिंग का वैज्ञानिक विधि से परीक्षण कर पाया कि यह करीब 5000 साल पुराना है। किसी समय यह भगवान भोलेनाथ का प्रसिद्ध शिवालय रहा होगा और यहां अनगिनत भक्तों ने उनकी पूजा की होगी।

यहां भगवान शिव जलेश्वर महादेव के नाम से पूजे जाते हैं। यहां तक पहुंचने के लिए मोसाद शहर से करीब 14 किमी की दूरी तय करनी होती है।

इस मंदिर से एक और रोचक तथ्य जुड़ा है। भगवान शिव का ये मंदिर पूर्वा नदी के तट पर स्थित है। इस नदी का प्रवाह पूर्व दिशा की ओर है। इसलिए इसका नामकरण पूर्वा हो गया।

जलेश्वर महादेव के दर्शन के लिए सोमवार को काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं। वहीं शिवरात्रि और श्रावण मास में यहां का नजारा अनोखा होता है। श्रद्धालुओं की मान्यता है कि यहां भोलेनाथ का अखंड वास है। इनके दर्शन से सुख, समृद्धि, शांति और जीवन में शीतलता की प्राप्ति होती है।

शुक्रवार, 19 जून 2015

बाड़मेर 123 कार्टून हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर के बरामद

बाड़मेर 123 कार्टून हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर के बरामद 

बाड़मेर  परीस देशमुख जिला पुलिस अधीक्षक  जिला बाड़मेर द्वारा जिला बाड़मेर में अवैध शराब धरपकड़ अभियान के तहत   पुलिस अधीक्षक   के निर्देशन में आज   पुलिस थाना बालोतरा थानाधिकारी श्री सुखाराम विश्नोई मय जाब्ता श्री बृजमोहन हैड कानि0, कानि० श्री लजपतसिंह, विद्याधर, राकेश, चेतनराम, हरिशंकर, ओमप्रकाश, अचलाराम, उदयसिंह, व ड्रा० कानि० श्री कैलाशदान व जावताराम द्वारा कस्बा बालोतरा में समदड़ी रोड़, जाट कोलोनी पर स्थित मकान से व मकान के बाहर खड़ी बोलेरो गाड़ी नम्बर आर.जे. 04 यू.ए. 2466 से तीन अपराधी 1. महेन्द्र कुमार पुत्र हरचन्दराम जाति जाट निवासी कुंपलिया हाल जाट कोलोनी, बालोतरा 2. सुरेश कुमार पुत्र रामाराम जाति जाट निवासी रतेऊ हाल जाट कोलोनी, बालोतरा व 3. हिरेन्द्र पुत्र जवाराराम जाति जाट निवासी कुंपलिया को दस्तयाब कर उनके कब्जा से में कुल 123 कार्टून हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब व बीयर के बरामद किये गये। मुकदमा दर्ज कर मुलजिमान से गहनता पूर्वक पुछताछ जारी है।

जैसलमेर नाकाबंदी के दौरान राज्य पशु ऊॅट का अवैध परिवहन करने के जूर्म में 04 मुलजिम गिरफतार


जैसलमेर पुलिस थाना लाठी में मुस्तैद नाकाबंदी के दौरान राज्य पशु ऊॅट का अवैध परिवहन करने के जूर्म में 04 मुलजिम गिरफतार

16 ऊट बरामद


ज्ञात रहे कि आज दिनांक 19.06.2015 वक्त 07ः00 एएम पर दौराने नाकाबंदी मगाराम स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा जैसलमेर की तरफ आ रहे एक ट्रक न्च् 81 ।थ् 9265 को रूकवाकर चैक किया तो ट्रक की बाॅडी तिरपाल लगाया हुआ व पीछे लकड़ी के फट्टे लगाकर बाॅडी पूरी तरह बंद की हुई। तिरपाल को हटाकर ट्रक की बाॅडी को चैक किया तो राज्य पशु 16 उंट क्रूरतापूर्वक भरे हुए पाये गये जो जुर्म पशु निर्दयता (निवारण) अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध होने पर मुल्जिमान एहसानअली पुत्र जाफरअली जाति तेली मुसलमान उम्र 36 वर्ष निवासी फतेहपुर पुट्ठी पुलिस थाना बिनोली तहसील बड़ोद जिला बागपत, मोमिन पुत्र मीर हसन जाति मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी हिलवाड़ी पुलिस थाना बड़ोद तहसील बाड़ोद जिला बागपथ उत्तरप्रदेश, आरिफ पुत्र मोहम्म्द जाति पठान मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी केतीपुरा मोहल्ला पुराना वार्ड नम्बर 19 बागपथ पुलिस थाना बागपथ उत्तरप्रदेश, आदिनखां पुत्र सलीमखां जाति पठान मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी केतीपुरा मोहल्ला पुराना वार्ड नम्बर 19 बागपथ पुलिस थाना बागपथ उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। उंटो के शरीर पर खेंग (पहचान चिन्ह) लगे हुए है उंटों को जगदम्बा गौशाला भारदिया में सुरक्षा हेतू सुरक्षित छोड़ा गया है। मुल्जिमानों को कल दिनांक 20.06.2015 को जेसी हेतू पेश किया जावेगा।

राजस्थान के विधायक ने उड़ायाह हेलमेट पहनने वालों का मजाक

राजस्थान के विधायक ने उड़ायाह हेलमेट पहनने वालों का मजाक


कोटाः राजस्थान के कोटा के बीजेपी विधायक ने हेलमेट पहननेवालों का मजाक उड़ाते हुए कहा, हेलमेट से कोई सुरक्षा नहीं होती और हेलमेट लगानेवाले मूर्ख होते हैं.






भवानी सिंह राजावत. राजस्थान के कोटा लाड़पुरा से विधायक हैं और हेलमेट पहनने के सख्त विरोधी हैं. कोटा में हेलमेट को लेकर के एक कार्यशाला का आयोजन हुआ .



जिसमें बताया जाना था कि हेलमेट लगाना कितना जरूरी है. लेकिन विधायक साहब ने कार्यशाला को टाइम वेस्ट कहा और हेलमेट लगानेवालों को मूर्ख. इस कार्यक्रम में विधायक भवानी सिंह राजावत के अलावा एसएसपी समेत पुलिस के कई बड़े अधिकारी शामिल थे.

पत्नी को जिंदा जलाया

पत्नी को जिंदा जलाया


बारां. जिले के केलवाड़ा कस्बे में गुरुवार देर रात एक जने ने पत्नी पर केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी। गंभीरावस्था में उसे बारां से कोटा रैफर किया गया, शुक्रवार सुबह कोटा अस्पताल में उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार समरानियां निवासी राजू गुरुवार रात केलवाड़ा में उसके ससुराल पहुंचा था। यहां घर की महिलाओं के सामने पत्नी ममता को घसीटा एवं केरोसिन छिड़ककर आग लगा दी। उसे केलवाड़ा से बारां, बारां से कोटा रैफर किया गया। शुक्रवार सुबह मौत हो गई। आपसी अनबन के चलते घटना हुई। पुलिस शव लेकर कोटा से केलवाड़ा रवाना हो गई है।

नई दिल्ली।वसुंधरा के बचाव में उतरी भाजपा, किसी भी जांच से इनकार



नई दिल्ली।वसुंधरा के बचाव में उतरी भाजपा, किसी भी जांच से इनकार


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने के आरोप में विपक्ष के निशाने पर आईं राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बचाव में पहली बार सामने आते हुए कहा कि विपक्ष इस मामले को बेवजह तूल दे रहा है और मुख्यमंत्री का अपने पद से इस्तीफा देने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता।

भाजपा के प्रवक्ता सुंधाशु त्रिवेदी ने शुक्रवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि राजे के बारे में जिन दस्तावेजों का हवाला दिया जा रहा है उनकी प्रामाणिकता अभी तक साबित नहीं हुई है। उनके खिलाफ अभी तक एक भी ऐसा साक्ष्य सामने नहीं आया है जिसके आधार पर विपक्ष उनके इस्तीफे की मांग करे।

उन्होंने कहा कि राजे ने यह बात कभी नहीं छिपाई कि ललित मोदी के साथ उनके पारिवारिक संबंध हैं। मुख्यमंत्री के पुत्र दुष्यंत ङ्क्षसह की कंपनी में ललित मोदी के निवेश के बारे में पूछे जाने पर त्रिवेदी ने कहा कि अपने आयकर रिटर्न और चुनाव के समय दाखिल हलफनामे में दुष्यंत ने इसका पूरा ब्यौरा दिया था और कोई भी इसे देख सकता है। साथ ही यह मामला उच्च न्यायालय के संज्ञान में भी है।

उन्होंने कहा कि राजे पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ ङ्क्षसह के सामने अपना पक्ष रख चुकी हैं। इस मामले में घिरी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर पार्टी के रुख के बारे में पूछे जाने पर त्रिवेदी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष, गृह मंत्री और वित्त मंत्री पहले ही इस पर अपना वक्तव्य दे चुके हैं और अब इस पर बोलने का कोई औचित्य नहीं है।

कांग्रेस द्वारा इस प्रकरण को जोर शोर से उठाए जाने के संदर्भ में उन्होंने सवाल किया कि ललित मोदी ने भ्रष्टाचार किसके शासनकाल में किया था। उन्होंने कहा कि आईपीएल में भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस के मंत्री भी लिप्त थे।

बाडमेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार



अत्याचार निवारण संबंधी बैठक 22 को

बाडमेर, 19 जून। अनुसूचित जाति, जन जाति के व्यक्तियों पर अत्याचार निवारण संबंधी बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में 22 जून को दोपहर तीन बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिलो कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त बैठक के पश्चात् महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधी, पुलिस एवं अभियोजन के मध्य समन्वय स्थापित बाबत तथा जिला पैरोल सलाहकार समिति की बैठक भी आयोजित की जाएगी। उन्होने संबंधित अधिकारियों को वांछित सूचनाओं के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

ग्राम सेवकों की बैठक आज

बाडमेर, 19 जून। बाडमेर पंचायत समिति के अधीन समस्त पुरानी (रामसर/ चैहटन/बाडमेर) ग्राम पंचायतों के ग्राम सेवकों की बैठक 20 जून को प्रातः 11.00 बजे पंचायत समिति बाडमेर के सभागार में आयोजित की जाएगी।
-0-
समस्त ब्राह्मणों के लिए रीट की निःषुल्क कोचिंग
बी.एड. और बीएसटीसी धारी समस्त ब्राह्मण बंधुओं के लिए रीट की तैयारी हेतु निःशुल्क कोचिंग सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। इस हेतु 21 जून 2015 को किले उपर स्थित व्यास भवन में एक प्रवेष परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। समस्त ब्राह्मण बंधु इस परीक्षा में बैठ सकते है। फॅार्म जमा करवाने की आज दिनांक 20 जून अंतिम तिथि है। इस परीक्षा में 50 प्रतिषत या उससे अधिक अंक लाने समस्त ब्राह्मण बंधु आगामी 23 जून से प्रारम्भ होने जा रही रीट की निःशुल्क कोचिंग के पात्र होगे। इस प्रवेष परीक्षा में सामान्य स्तर के 100 प्रष्न पूछे जायेंगे। नेगेटिव मार्किग नहीं होगी।
सहयोगकर्ता बालगोविन्द व्यास ने बताया कि प्रतियोगी स्पर्धा के इस युग में एक सही मार्गदर्षन देने और नियमित व स्वस्थ तैयारी हेतु इस निःषुल्क कोचिंग का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने समस्त ब्राह्मण बंधुओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रवेष पा इस सुनहरे अवसर का लाभ उठावें। इससे संबंतिधत अधिक जानकारी के लिए आप अजय बरसा, रितेष श्रीमाली, देवेन्द्र शर्मा, नटवर जोषी, अषोक पुरोहित, रमेष आचार्य, प्रवीण डावाणी, आजाद पुरोहित व दिनेष व्यास अंचलवंषी से सम्पर्क कर सकते है।


अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कल योग विषयक प्रदर्शनी प्रारम्भ, रैली आज



अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कल योग विषयक प्रदर्शनी प्रारम्भ, रैली आज

बाडमेर, 19 जून। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर रविवार को जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में पांच हजार से भी अधिक लोग योग करेंगे। योग के पश्चात् सभी को दुग्ध वितरण किया जाएगा।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बताया कि रविवार को आदर्श स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम की युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। इसमें जिले में कार्यरत राजस्थान सरकार, भारत सरकार, अर्द्ध सरकारी संगठन, स्वायतशासी संस्थाए, राजकीय उपक्रम, निगम, बोर्ड तथा निजी कम्पनियों, स्वयंसेवी संस्थानों के सभी कार्मिकों को अपने जीवन साथी समेत उपस्थित होंगे। इसके अलावा जन प्रतिनिधि तथा बडी संख्या में आम जन भी कार्यक्रम में योग करेंगें।

व्यापक तैयारियां

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि योग दिवस के इस वृहद कार्यक्रम की युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही है तथा सभी विभागों को व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है। उन्होने बताया कि जिला मुख्यालय के अलावा ब्लाॅक मुख्यालय तथा ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर भी रविवार को योग दिवस मनाया जाएगा। इस दिन तय कार्यक्रम के अनुसार जिला मुख्यालय, ब्लाॅक मुख्यालय और ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सुबह 6.30 से 7.30 बजे तक योग किया जाएगा। इसमें 33 मिनट तक योगाभ्यास होगा। शहर में आदर्श स्टेडियम में प्रातः 6.30 बजे कार्यक्रम शुरू होगा।

जागरूकता रैली आज

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों में जागरूकता के लिए शनिवार प्रातः एक रैली निकाली जाएगी। यह रैली प्रातः 7.00 बजे गांधी चैक से रवाना होगी जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकताओं के अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता भाग लेंगे।

योग आधारित प्रदर्शनी

शुक्रवार को सूचना केन्द्र में योग के प्रति लोगों में जागरूकता लाने व कार्यक्रम में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी के लिए चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने शुक्रवार दोपहर पश्चात् सूचना केन्द्र में लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। चित्र प्रदर्शनी में योग की विभिन्न मुद्राओं जैसे वकासन, चक्रासन, हलासन, पर्वतासन, धनुरासन, अनुलोम विलोम, नोली क्रिया, पश्चिमोतानासन, कुकुटासन इत्यादि की स्थिति को दर्शाया गया है। उन्होने बताया कि इसके अलावा कार्यक्रम स्थल आदर्श स्टेडियम में भी योग से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें योग से संबंधित फोटो, पोस्टर समेत विभिन्न प्रोजेक्ट व साहित्य शामिल होगा।

दुग्ध वितरण

योग दिवस पर योगाभ्यास के पश्चात् इसमें भाग लेने वाले सभी लोगों को दुग्ध का वितरण किया जाएगा।

पीले चावलों से न्यौता

योग दिवस में भाग लेने के लिए लोगों को पीले चावल देकर निमन्त्रण दिया जा रहा है। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में महिलाओं की भागीदारी के लिए पीले चावल देकर निमन्त्रण दे रही है।

-0-

-2-

जैसलमेर,समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार


अतिरिक्त जिला कलक्टर ग्राम पंचायत डांगरी एवं बैरसियाला में जनसुनवाई में सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

जैसलमेर, 19 जून/ अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने गुरूवार को सायं ग्राम पंचायत डांगरी एवं बैरसियाला में जनसुनवाई के दौरान ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी एवं उनकी समस्याओं से संबंधित प्रार्थना पत्र प्राप्त करके संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निराकरण करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम के साथ ही अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

जनसुनवाई के दौरान ग्रामवासियों ने गलत जोब कार्ड से राशि आहरण करने की जांच कराने, घरेलू विधुत कनेक्शन करवाने, वाॅल्टेज में सुधार लाने के संबंध में प्रार्थना पत्र अतिरिक्त जिला कलक्टर के समक्ष पेश किए। उन्होंने विधुत विभाग के अधिकारी को मौके पर ही वाॅल्टेज में सुधार लाने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान डांगरी में 35 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर ही 3 प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया। सरपंच सुजानाराम ने ग्राम पंचायत की जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए विधुत एवं चिकित्सा सेवाओं में विस्तार लाने का आग्रह किया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायत मुख्यालय बैरसियाला में भी जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुनी। यहां पर श्रीमती कमला मैरासी को वृद्वावस्था पेंशन जारी करने के संबंध में प्रार्थना पत्र पेश किया। इस संबंध में ग्राम सेवक को निर्देश दिए कि इसकी पेंशन का आवेदन पत्र तैयार करवाया जाए। ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या से भी अवगत कराया एवं ढाणियों को भी पेयजल से जोडने की बात कही गई। ग्रामीणों ने ग्राम को जोडने वाली क्षतिग्रस्त सडक की मरम्मत कराने प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। यहां जनसुनवाई के दौरान एडोप्टर रेवताराम उपनिवेशन तहसीलदार जैसलमेर, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीमती स्नेहलता चैहान, सहायक अभियंता जलदाय निरंजन मीना भी उपस्थित थे।

---000---

गांधी काॅलोनी में सीवर कनेक्शन लेने के लिए शिविर आयोजित हुआ
जैसलमेर, 19 जून/ नगरपरिषद एवं रूडिप जैसलमेर के संयुक्त तत्वावधान में 18 व 19 जून को वार्ड संख्या 25, 27 व 28 में सीवर कनेक्शन लेने के लिए गांधी बाल मंदिर में शिविर आयोजित किया गया। नगरपरिषद सभापति श्रीमती कविता खत्री ने अधिक से अधिक नागरिकों को सीवर कनेक्शन लेने का आग्रह किया वहीं वार्ड पार्षद सूरजपालसिंह, ओमप्रकाश खत्री व मगन सैन ने भी पूरा सहयोग दिया। इस शिविर में 90 उपभोक्ताओं द्वारा सीवर कनेक्शन की राशि जमा करवाई गई।

अधीक्षण अभियंता रूडिप महेन्द्रसिंह पंवार ने बताया कि गांधी काॅलोनी क्षेत्र में सीवर लाईन का कार्य पूर्ण हो चुका है एवं सीवर लाईन कनेक्शन नगरपरिषद के द्वारा किए जा रहे है। उन्होंने नागरिको को कहा कि वे अपने घरों के सीवर कनेक्शन के लिए आवेदन पत्र भरकर जमा करावें ताकि उनके सीवर की समस्या का निराकरण हो सकें। उन्होंने बताया कि जो उपभोक्ता सीवर कनेक्शन नहीं कराएगा तो उसके विरूद्व नगरपरिषद अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाहीं की जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी उपभोक्ता की होगी। शिविर की सहायिका सामुदायिक अधिकारी सीमा तंवर ने बताया कि इस शिविर में 500 रूपयें का शुल्क लेकर उपभोक्ताओं द्वारा आवेदन किया जा सकता है।

---000---

रामगढ एवं रातडिया लोक अदालत शिविर में हुआ विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण

जैसलमेर, 19 जून/ जिले के रामगढ व रातडिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शुक्रवार को लगे राजस्व लोक अदालत अभियान के न्याय आपके द्वार शिविर में विभिन्न प्रकरणों का निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि जैसलमेर उपखंड क्षेत्र के रामगढ ग्राम पंचायत में लगे शिविर में तहसीलदार पीतांबर राठी द्वारा धारा 135 में नामांतरणकरण के 20, धारा 53 के खाता विभाजन के 4 प्रकरण, अन्य 14 प्रकरण निस्तारित किए गए वहीं 27 को राजस्व नकलें प्रदान की गई। इसके साथ ही सीमाज्ञान के 7 आवेदन पत्र प्राप्त किए वहीं गैर खातेदारी से खातेदारी के 5 प्रकरण निस्तारित किए। शिविर में उपखंड अधिकारी जयसिंह व उपायुक्त उपनिवेशन गजेन्द्रसिंह चारण भी उपस्थित थे।

इसी प्रकार उपखंड पोकरण क्षेत्र के रातडिया ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित हुए शिविर में उपखंड अधिकारी नरेन्द्रपालसिंह शेखावत द्वारा धारा 136 के 4 खाता दुरस्ती किया गया। इसी प्रकार तहसीलदार पुखराज भार्गव द्वारा शिविर में धारा 135 में नामांतरणकरण के 35, धारा 53 के खाता विभाजन के 7 प्रकरण निस्तारित किए गए वहीं 43 को राजस्व नकलें प्रदान की गई।

---000---

राजस्व लोक अदालत अभियान - 2015

सोमवार को ग्राम पंचायत नोख एवं मोढा में लगेंगे शिविर


जैसलमेर, 19 जून/ जिले में चल रहें राजस्व लोक अदालत अभियान शिविरों की कडी में सोमवार, 22 जून को उपखंड पोकरण क्षेत्र के ग्राम पंचायत नोख में राजस्व लोक अदालत अभियान एवं न्याय आपके द्वार शिविर का आयोजन रखा गया है। इस शिविर में उपनिवेशन क्षेत्र नोख पटवार मंडल पूरा शामिल है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर भागीरथ शर्मा ने बताया कि इसी प्रकार सोमवार को ही उपखंड फतेहगढ क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोढा में लोक अदालत शिविर का आयोजन रखा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत मोढा व तेजमालता के बकाया राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपने राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करके राहत प्राप्त करें।

मंगलवार को ग्राम पंचायत तेजपाला में लगेगा शिविर

उन्होंने बताया कि मंगलवार, 23 जून को ग्राम पंचायत तेजपाला मुख्यालय पर राजस्व लोक अदालत शिविर का आयोजन रखा गया है। इस शिविर में ग्राम पंचायत तेजपाला, रायमला एवं राघवा के राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने इस क्षेत्र के ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शिविर में पहुंचकर अपने राजस्व प्रकरणों का निस्तारण करके राहत प्राप्त करें।

प्रशंसा पत्र के लिए प्रस्ताव 03 जुलाई तक पेश करें

जैसलमेर, 19 जून/ स्वाधीनता दिवस समारोह - 2015 के अवसर पर राज्य के विषेष योग्य जन लोक कलाकारों, आर्टिजन्स, विषिष्ठ व्यक्तियों, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों, खिलाडी एवं तैराक आदि को उनकी विषिष्ठ उपलब्धियों के लिये प्रषंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेगें।

हिम्मतसिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिा विभाग ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा स्वाधीनता दिवस समारोह - 2015 के अवसर पर राज्य के विषेष योग्य जन लोक कलाकारों, आर्टिजन्स, विषिष्ठ व्यक्तियों, सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले व्यक्तियों, खिलाडी एवं तैराक आदि को उनकी विषिष्ठ उपलब्धियों के लिये प्रषंसा प्रमाण पत्र प्रदान किये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जिलों से प्रस्ताव चाहे गये है। प्रस्ताव के इच्छुक विषेष योग्य जन उपरोक्त विषिष्ठ उपलब्धि रखते है वे अपना प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में 3 जुलाई 2015 तक सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग गांधी कालोनी कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।

---000---

विधालयों में बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय होने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें

जैसलमेर, 19 जून/ ‘‘स्वच्छ भारत स्वच्छ विधालय‘‘ अभियान के तहत जिला परियोजना समन्वयक प्रतापसिंह कस्वां ने बताया कि जिले के प्रत्येक राजकीय प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विधालय के संस्था प्रधान/एसएमसी सचिव द्वारा विधालय में बालक-बालिकाओं के लिए पृथक पृथक क्रियाषील शौचालय होना का प्रमाण पत्र अपने नोडल अधिकारी को 29 जून 2015 को आवष्यक रूप से प्रस्तुत करेंगे।

उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी अपने नोडल क्षेत्र के समस्त विधालयों का प्रमाण पत्र संकलित एवं प्रमाणित कर दिनांक 30 जून 2015 को ब्लाॅक प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत करेगें। ब्लाॅक प्रारम्भिक षिक्षा अधिकारी अपने ब्लाॅक के समस्त विधालयों के प्रमाण पत्र संकलित कर अपने ब्लाॅक में सभी विधालयों में बालक बालिकाओं के लिए पृथक पृथक क्रियाषील शौचालय होने का प्रमाण पत्र जिला जिला षिक्षा अधिकारी (प्रा.षि.) जैसलमेर को प्रस्तुत करेंगे। जिसकी एक प्रति जिला परियोजना समन्व्यक सर्व षिक्षा अभियान कार्यालय में प्रस्तुत करें।

---000---

केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में आबंटित धनराशि का सहीं सदुपयोग हो एवं विकास कार्याें के नए आयाम स्थापित हों - बाडमेर सांसद चैधरी

केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में आबंटित धनराशि का सहीं सदुपयोग हो एवं विकास कार्याें के नए आयाम स्थापित हों - बाडमेर सांसद चैधरी
केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की विस्तार से समीक्षा
जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देष



जैसलमेर, 19 जून/ बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसमें जो भी धनराशि आबंटित की जाती है उसका सही सदुपयोग हो एवं इससे जिले में विकास कार्यों के नए आयाम स्थापित हों। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का आमजन को पूरा लाभ मिलें, उसी पालना में समय सीमा के अंतर्गत इनकी क्रियान्विति की जावें एवं जो भी केन्द्र सरकार की योजना में विकास कार्य स्वीकृत किए जाते है उनको पूर्ण रूप से समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से पेयजल, विधुत, सडक, चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र के कार्यों को समय सीमा में ही कराने पर विशेष जोर दिया ताकि इसका सीधा लाभ जनता को मिलें।
सांसद कर्नल चैधरी शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह निर्देष दिए। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला प्रमुख जैसलमेर श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद की सभापति श्रीमती कविता खत्री, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, उपवनसंरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर, समिति सदस्य हिम्मताराम चैधरी, उम्मेद इणखिया, श्रीमती मनोरमा वैष्णव के साथ ही जिलाधिकारी उपस्थित थे।
सांसद चैधरी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न योजनाओं की सार्थकता इसी बात में निहित है कि उनका वास्तविक लाभ उन व्यक्तियों तक पहुंचाया जाएं जिनके लिए वे योजनाएं संचालित की जा रहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनहित एवं जन सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाओं द्वारा सरकारी वित का प्रावधान किया है ऐसे में जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी परस्पर समन्वय बनाए रखकर लोगो की अपेक्षाओं के अनुरूप बेहतर कार्य को अंजाम दें।
उन्होंने महानरेगा कार्य को गंभीरता से लिया, इसमें स्थायी महत्व के कार्य करवाने के निर्देष दिए। उन्होंने जिला कलक्टर को कहा कि वे विभिन्न विभागों के साथ कन्वर्जेन्स करके स्थायी महत्व के कार्यों को ज्यादा से ज्यादा लिए जाए। उन्होंने इस योजना में जो तालाब एवं नाडी के कार्य लिए जाते है एवं वे उपयोगी नही है तो ऐसे कार्यों को इसमें नही लिया जावें। उन्होंने महानरेगा में भी स्थायी संपतियो का परिनिर्माण कराने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने जिला कलक्टर को कहा कि वे केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रभावी माॅनिटरिंग करावें। उन्होंने पीडब्ल्यूडी, पेयजल, वन विभाग के साथ ही अन्य विभागों को अपने वार्षिक प्लान का 15 प्रतिशत से अधिक कन्वर्जेन्स के कार्य लेने पर जोर दिया। उन्होंने इस योजना में नहरी क्षेत्र में खाला कवरिंग, नहर की सफाई इत्यादि के कार्य भी लेने पर विशेष जोर दिया।
उन्होंने बैठक में महानरेगा, इंदिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री सडक योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिषन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, समेकित वाटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम, अनुसूचित जनजाति कार्यक्रम, पिछडा क्षेत्र अनुदान निधि सहित ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजाओं के क्रियान्वन एवं प्रगति की विस्तार से अधिकारियों के साथ समीक्षा की एवं सख्त हिदायत दी कि योजनाओं में किसी भी स्तर पर अनियमितता नहीं बरती जावें एवं समय पर इसकी क्रियान्विति सुनिष्चित की जावें। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि योजनाओं में किसी भी स्तर पर अनियमितता अथवा भ्रष्टाचार की षिकायत मिलने पर उसे गंभीरता से लिया जाकर सख्त कार्यवाहीं अमल में लाई जावें।
सांसद चैधरी ने स्वच्छ भारत अभियान की चर्चा करते हुए जिले के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कहा कि वे स्वच्छता अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा करें एवं जिले के सभी घरों के वासिन्दे अपने घरों में शौचालय का निर्माण करे, इसके लिए भी उन्हें प्रेरित किया जाएं। उन्होंने कहा कि लोग बाहर शौच नहीं करे इसके लिए भी जन जागरूकता अभियान चलाया जाएं। उन्होंने शौचालय निर्माण के लिए भारत सरकार द्वारा दी जा रही प्रोत्साहन राशि का लाभ भी अधिक से अधिक लोगों को प्रदान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने जल ग्रहण परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इस योजना की प्रभावी माॅनिटरिंग की जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि इसमें कोई भी राशि आबंटित की जाती है उसका सही सदुपयोग हो एवं उस क्षेत्र के ग्रामीणों को पूरा लाभ मिलें। उन्होंने नहरी क्षेत्र में शिक्षा, चिकित्सा, विधुत, सडक एवं पेयजल आदि की आधारभूत सुविधाओं को केन्द्र प्रवर्तित योजनाओं में लेने के भी निर्देश दिए।
जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान आजीविका मिशन द्वारा कौशल विकास के लिए जो भी प्रशिक्षण करवाए जा रहे है उसकी पूरी जानकारी जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाए। उन्होंने गर्मी में पेयजल एवं विधुत आपूर्ति व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत विधालयों में शौचालयों का निर्माण तो करवा लिया गया है लेकिन उसमें पानी के कनेक्शन की उचित व्यवस्था करवाई जाए तभी इसका सही उपयोग होगा। उन्होंने पेंशनधारियों का आधार सीडिंग कार्य भी शीघ्र कराने पर जोर दिया ताकि पेंशनधारी के खाते में सीधे ही पेंशन की राशि जमा हो जाए। उन्होंने डीएनपी क्षेत्र के गांव जैसे तेजरावा, धानेली, तेजसी, चैहानी, खारिया, रतन माराज का तला इत्यादि गांवों में ग्रेवल सडक एवं टांका निर्माण के कार्य कराने के साथ ही बैरसियाला सडक का नवीनीकरण का कार्य कराने पर जोर दिया।


जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने सांसद चैधरी को विश्वास दिलाया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रभावी माॅनिटरिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाकर उनको समय पर करवाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि बीएडीपी में अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि वर्ष 2013-14 तक के कार्य एक माह में पूरा करवाने की व्यवस्था कर दें। उन्होंने बताया कि महानरेगा में लाईन डिपार्टमेंट को कौन-कौन से कार्य कन्वर्जेन्स के तहत करवाए जाने है उसकी पूरी गाईडलाईन उनको उपलब्ध करवा दी है एवं निर्देश दिए जा चुके है कि ऐसे प्रस्ताव शीघ्र ही तैयार कर प्रस्तुत करें। उन्होंने बताया कि पेंशनधारियों के प्राथमिकता से बैंकों में खाते खुलवाए जाकर उनको आधार सिडिंग से लिंकिंग किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभिन्न योजनाओं में आबंटित धनराशि का सही एवं समय पर सदुपयोग करें।
जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल ने बैठक में बताया कि खराब हैण्डपंपों का मरम्मत समय पर कराने की व्यवस्था करावें। उन्होंने विधुत विभाग द्वारा 25 नलकूपो को विधुत कनेक्शन से जोडने पर प्रशंसा की एवं कहा कि यह नलकूप चालू होने से पेयजल आपूर्ति में अवश्य ही सुधार होगा। उन्होंने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा बताई गई समस्याओं का समय पर निराकरण करने एवं जो भी सूचना उनके द्वारा मांगे जाने पर समय पर उपलब्ध कराने की आवश्यकता जताई।
समिति सदस्य हिम्मताराम चैधरी ने महानरेगा में नहरी क्षेत्र में खाला कवरिंग एवं खाला मरम्मत के कार्यों को लेने, नई पंचायतों में जोब कार्ड जारी कराने की बात कहीं।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
---000---
जिले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के हर घर को बिजली से रोशन करने के लिए शीघ्र ही डीपीआर बनाकर पेश करें - सांसद चैधरी
एक भी घर डीपीआर में नहीं छूटना चाहिए, जिला स्तरीय विधुत समिति की बैठक में विस्तार से समीक्षा
जैसलमेर, 19 जून/ बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की पहल पर भारत सरकार द्वारा गांव के प्रत्येक घर को बिजली कनेक्शन दिए जाने की योजना तैयार की जा रही है। उन्होंने समेकित उर्जा विकास योजना एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना की समीक्षा करते हुए अधीक्षण अभियंता विधुत को निर्देश दिए कि वे शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक घर को बिजली से रोशन करने के लिए डीपीआर को शीघ्र ही तैयार करके पेश करें एवं साथ ही जो संस्था डीपीआर सर्वे करके बना रही है उसको पूरा सहयोग दिया जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी घर डीपीआर में जुडने से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस संबंध में संपूर्ण जवाबदेही विधुत विभाग की होगी, इसलिए वे इसमें गंभीरता के साथ कार्य करें।
सांसद चैधरी शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय विधुत समिति की बैठक को संबोधित करते हुए यह उद्गार व्यक्त किए। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला प्रमुख जैसलमेर श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, अधीक्षण अभियंता विधुत जी.आर. सिरवी, जलदाय ओ.पी. व्यास के साथ ही विधुत विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
सांसद चैधरी ने विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना की विस्तृत रूप से डीपीआर तैयार करावें ताकि भारत सरकार को समय पर भेजा जाकर वहां से स्वीकृत कराया जा सकें। उन्होंने कहा कि जैसलमेर व पोकरण शहर के साथ ही तीर्थ स्थल के रूप में विख्यात रामदेवरा में अण्डरग्राउंड केबल लाईनिंग की कार्ययोजना बनाई जाए। उन्होंने कहा कि यह योजना लागू होने पर जिले के प्रत्येक घर के वासिंदें को बिजली कनेक्शन का लाभ मिलेगा एवं हर घर रोशनी से चमकेगा। उन्होंने बैठक में विधुत विभाग के अधिकारियों से समेकित उर्जा विकास योजना एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के संबंध में अब तक बनाई गई डीपीआर एवं इनके उद्वेश्यों के बारे में जानकारी ली एवं निर्देश दिए कि इसमें ठोस कार्यवाहीं अमल में लाई जाए।
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने विधुत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डीपीआर के कार्य में देरी नही करें एवं योजना के उद्वेश्य के अनुरूप विस्तृत प्लान तैयार किया जावें। उन्होंने डीपीआर तैयार करने वाली संस्था को भी निर्देश दिए कि वे इस कार्य को तीव्र गति से करावें एवं यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक घर बिजली से जुडे, उसी अनुरूप डीपीआर को तैयार किया जावें।
अधीक्षण अभियंता जी.आर. सिरवी ने बैठक में समेकित उर्जा विकास योजना एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के मुख्य उद्वेश्यों की विस्तार से जानकारी दी एवं इस योजना में किए जाने वाले कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने अब तक तैयार की गई डीपीआर के बारे में भी जानकारी प्रदान की।
---000---
सांसद चैधरी ने सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे-मील, रमसा एवं साक्षर भारत कार्यक्रम की विस्तार से समीक्षा की
शिक्षा के स्तर में सुधार लाने व सुदृढीकरण के कार्यों की गुणवता बनाएं रखें - सांसद चैधरी,
वार्षिक कार्ययोजना समिति से अनुमोदन कराने के बाद ही लागू की जाएं
जैसलमेर, 19 जून/ बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने कहा कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, सर्व शिक्षा अभियान, साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा जो धनराशि आबंटित की जाती है उसका सही सदुपयोग होना चाहिए एवं यह लगना चाहिए कि इस धनराशि के व्यय होने से जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सुधार हुआ है। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे रमसा में वार्षिक कार्ययोजना समिति में अनुमोदन कराने के बाद ही उसको लागू किया जाए एवं यह सुनिश्चित किया जाए कि जो भी कार्य कराए जाते है उसकी गुणवता बनी रहें एवं इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग भी सुनिश्चित की जाए।


सांसद चैधरी ने शुक्रवार को कलेक्टेªट सभागार में आयोजित सर्वशिक्षा अभियान, मिड-डे-मील कार्यक्रम, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं साक्षर भारत कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय की बैठक को संबोधित करते हुए यह निर्देश दिए। बैठक में जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा, जिला प्रमुख जैसलमेर श्रीमती अंजना मेघवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक हरिप्रकाश डिण्डोर, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, रमसा के एडीपीसी दलपतसिंह, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार विश्नोई उपस्थित थे।
सांसद चैधरी ने बैठक में रमसा के अंतर्गत चल रहीं विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि वार्षिक कार्ययोजना 2015-16 को इस जिला स्तरीय कमेटी से अनुमोदन कराने के बाद में ही इसको लागू किया जाए। उन्होंने कहा कि यह कमेटी ही तय करेगी कि विधालयों में कौन-कौन से कार्य एवं गतिविधियां संचालित किए जाने के लिए कितनी राशि आबंटित की जाए। उन्होंने रमसा में विधालय वार्षिक अनुदान, व्यावसायिक शिक्षा, विज्ञान उपकरण, खेल उपकरण, एमडीएमसी प्रशिक्षण इत्यादि में वर्ष 2014-15 में किए गए कार्यों की भी समीक्षा की। उन्होंने जिला कलक्टर को कहा कि वे रमसा की प्रभावी माॅनिटरिंग सुनिश्चित करावें।
जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने रमसा के अधिकारी को निर्देश दिए कि वार्षिक योजना 2015-16 के प्रस्ताव को इस कमेटी के अनुमोदन के बाद ही स्वीकृत करावें। बैठक में एडीपीसी दलपतसिंह ने रमसा गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी।
सांसद चैधरी ने सर्व शिक्षा कार्यक्रम की गतिविधियों की भी विस्तार से समीक्षा की एवं इसके प्रभावी माॅनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्व शिक्षा कार्यक्रम की गतिविधियों की भी विस्तार से समीक्षा की एवं विधायक के साथ ही जनप्रतिनिधियों से कहा कि सर्व शिक्षा अभियान में जो लोक शिक्षा केन्द्र प्रेरको द्वारा संचालित किए जा रहे है, उसका निरीक्षण करें एवं यह देखे कि वास्तव में इन केन्द्रों से लोग साक्षर या शिक्षित हो रहे है या नहीं। उन्होंने कहा कि जो प्रेरक सही ढंग से केन्द्र संचालित नही कर रहे है उनको हटाने की कार्यवाहीं करावें।
सांसद ने बैठक में मिड-डे-मील कार्यक्रम की भी विस्तार से समीक्षा की एवं इस योजना के माध्यम से विधालयों के बच्चों को दिए जा रहे पौष्टिक पोषाहार की गुणवता पर विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी की छुटियों में इस योजना का प्रभावी ढंग से निरीक्षण कराने पर भी जोर दिया एवं कहा कि ऐसा नहीं हो कि विधालय में बच्चें आए नहीं एवं केवल कागजों में ही उनकी उपस्थिति दर्ज करके पोषाहार दिए जाने की सूचना मिलें। उन्होंने गेहूं की गुणवता पर भी विशेष ध्यान रखने के लिए निर्देश दिए।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्जवल ने मिड-डे-मील कार्यक्रम के अंतर्गत लाभान्वित बच्चों की विस्तार से जानकारी दी एवं बताया कि अभी पर्याप्त मात्रा में सभी विधालयों में पोषाहार उपलब्ध है।
---000---

लुटेरों को सात वर्ष का कारावास

लुटेरों को सात वर्ष का कारावास


प्रतापगढ़। अपर सत्र न्यायाधीश हुकुमसिंह राजपुरोहित ने एक महत्वपूर्ण प्रकरण में निर्णय सुनाते हुए लूट एवं मारपीट के पांच अभियुक्तों को 7 वर्ष की सजा सुनाई है। इन पर पांच-पाच हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।

विशिष्ठ लोक अभियोजक तरुणदास वैरागी ने बताया कि 28 नवम्बर 2000 को प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय में भर्ती राधेश्याम पुत्र गंगाराम चौधरी निवासी पटेलिया थाना सुहागपुरा ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि वो 27 नवंबर रात को घर पर था। इस दौरान कुछ लोग मकान के पिछले गेट से घर में घुसे।

हमलावरों ने उसके परिवार और उसके साथ लठ व तलवार से मारपीट की। इसके बाद अभियुक्तों ने घर में रखी सोने-चांदी की रकमें, कपड़े, टेप रिकॉर्डर आदि लूट कर ले गए। इस पर थाना सुहागपुरा ने मामला दर्ज किया। इसमें कुल 10 व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया। उनकी निशानदेही पर रकमें बरामद की गई।

अभियुक्तों के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र पेश किया गया। न्यायालय ने अभियुक्त पंूजा, जाखम गांव के लक्ष्मण, मोतिया, नाराणिया पुत्र खातिया, नाराणीया पुत्र धन्ना एवं आलिया पुत्र मेघा मीणा को दोषी मानते हुए सात-सात वर्षके कारावास की सजा सुनाई है। प्रत्येक को 5-5 हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया है।

बांसवाड़ा जोधपुर का आवास सील, बीडीओ को भेजा जेल


बांसवाड़ा जोधपुर का आवास सील, बीडीओ को भेजा जेल
जिले में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार आनंदपुरी के विकास अधिकारी पारसराम पूनिया का जोधपुर स्थित आवास भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सील करवाया है।
शुक्रवार को आरोपित को ब्यूरो बांसवाड़ा के दल ने भ्रष्टाचार मामलात के विशेष न्यायालय, उदयपुर में पेश किया। कोर्ट ने उसे पन्द्रह दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
उल्लेखनीय है कि आरोपित पारसराम को एसीबी ने गुरुवार को फलवा ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक भंवरलाल चंदेल से बीस हजार रुपए रिश्वत लेते धरा था।
कुओं की मरम्मत कार्य की राशि जारी करने के एवज में एसीबी के डीएसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि आरोपित बीडीओ के जोधपुर स्थित घर पर जांच के लिए ब्यूरो का दल भेजा गया। वहां कोई नहीं मिला। इस पर मकान सील कर दिया गया।
दस हजार रुपए अतिरिक्त बरामद
इधर, पड़ताल के दौरान गुरुवार को बीडीओ के घर से दस हजार रुपए अतिरिक्त बरामद किए गए थे। पूछताछ के बाद दूसरे दिन कोर्ट के आदेश पर पुनिया को जेल भेज दिया गया।

दो तस्करों को 20-20 साल की सजा

दो तस्करों को 20-20 साल की सजा



कोटा. एनडीपीएस न्यायालय ने डोडा चूरा तस्करी के दो आरोपितों को शुक्रवार को 20-20 साल कैद व 2-2 लाख रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम 30 अक्टूबर 2012 को झालावाड़ रोड पर चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान झालावाड़ की तरफ से आए एक ट्रक को रोककर तलाशी ली तो उसमें सौ बोरियां रखी मिली। इनमें डोडा-चूरा भरा था। उनका कुल वजन 40 क्विंटल था।

पूछताछ करने पर ट्रक चालक ने अपना नाम बड़ा नयागांव निवासी बिरधीलाल केवट और खल्लासी ने अपना नाम झालावाड़ के राजपुरा निवासी राजूलाल बागरी बताया। ब्यूरो की टीम ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।

पूछताछ में उन्होंने माल झालावाड़ से नागौर ले जाना बताया। अधिवक्ता रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि तीन साल चली सुनवाई के बाद न्यायालय ने दोनों आरोपितों को दोषी मानते हुए 20-20 साल कैद व 2-2 लाख रुपए जुर्माने से दंडित किया है। जुर्माना अदा नहीं करने पर एक-एक साल का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा।

मुंबई : जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत

मुंबई : जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत


मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पश्चिमी मलाड क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य की हालत गंभीर है।

पुलिस ने बताया कि मालवणी स्थित एक देशी शराब के अड्डे बुधवार देर रात कुछ लोगों ने शराब पी थी। घर जाने के बाद उन्हें उल्टियां होनी लगी जिसके बाद परिजनों ने उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां 13 की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि पुलिस एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शराब की दुकान वैध थी या नहीं। अब तक सात मृतकों की पहचान हुई है जिसमें विल्लम अक्का, मुन्ना शेख, दिनेश शेख, कन्हैया, लक्ष्मण यमपुरी, हरि कमांडे और रमेश रामेटकर शामिल हैं और बाकी की पहचान की जा रही है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शराब के अड्डे पर छापा मारकर शराब की कई बोतले भी बरामद की है। इस बीच घटना की गंभीरता को देखते हुए यह मामला जांच के लिए अपराध शाखा को सौंप दिया गया है।

गुरुवार, 18 जून 2015

जयपुर।प्रदेश में चार लोकसेवक रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर।प्रदेश में चार लोकसेवक रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की टीमों ने गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर रिश्वत लेते चार लोकसेवकों को गिरफ्तार किया।
ब्यूरों के महानिरीक्षक हवाङ्क्षसह घुमरिया ने बताया कि अजमेर जिले की पंचायत समिति अराई के जेटीए शंकर लाल जांगिड तथा ग्राम सेवक सुरेश सोनी को अलग अलग मामलों में पांच पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि परिवादी जयङ्क्षसह पंचायत समिति अराई में महानरेगा कार्यों का ठेकेदार है जिससे जेटीए ने महानरेगा के कार्यो की मेजरमेंट बुक (एम बी) भरने की एवज में तथा ग्राम सेवक ने बिल पास करने की एवज में पांच पांच हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।
ब्यूरों टीम ने ट्रेप कार्रवाई कर दोंनो को गिरफ्तार किया है। इसी प्रकार बांसवाडा जिले की पंचायत समिति आनन्दपुरी के विकास अधिकारी पारसराम पूनियां को बीस हजार रुपए की रिश्वत लेते तथा करौली जिले के अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय के अपर लोक अभियोजक बलवीर ङ्क्षसह को 2000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है।

जैसलमेरसमाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

 जैसलमेरसमाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार


सभी विद्यालयों में गुणवतापूर्वक पोषाहार की समय पर पर्याप्त उपलब्धता सुनिष्चित हो - मुख्य कार्यकारी अधिकारी
अवकाश में पोषाहार की प्रभावी निरीक्षण करें
जैसलमेर, 18 जून/ मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवंिसंह उज्जवल ने मिड-डे-मील व्यवस्था से जुडे अधिकारियों को निर्देष दिए कि सभी विद्यालयों में गुणवतापूर्वक पोषाहार की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिष्चित करें। उन्होंने ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे एक माह के स्टाॅक रहते समय पर मांग पत्र रसद विभाग को प्रस्तुत कर दें ताकि पोषाहार परिवहन करने वाली संस्थाओं से समय पर प्रत्येक विधालय में पोषाहार उपलब्ध कराया जा सकें। उन्होंने ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्रीष्म अवकाश में विधालयों में पक रहे पोषाहार का प्रभावी निरीक्षण करें एवं यह सुनिश्चित करें कि जितने बच्चे पोषाहार ग्रहण करें उनका सहीं नाम दर्ज हो। 
मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम समिति की बैठक (मिड-डे-मील) में यह निर्देष दिए। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थें।
उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि जहां गैस कनेक्षन आसानी से लिए जा सके उन सभी विधालयो के संस्था प्रधानो को पाबंद कर दे एवं अनिवार्य रूप से गैस कनेक्षन लेने की कार्यवाही कर दें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे संस्थाप्रधानों को पाबंद करें कि विधालय में मिड डे मिल के निरीक्षण के लिए अलग से रजिस्टर का संधारण करावें ताकि निरीक्षण करने वाला अधिकारी उसमें विस्तार से अपनी टिप्पणी दर्ज करें। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्धारित मापदंड के अनुरूप विधालयों का निरीक्षण कर पोषाहार व्यवस्था एवं शैक्षणिक गुणवता की जांच करने के निर्देष दिए। उन्होने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे स्कूलों में जो बारदाना पड़ा है उसकी नीलामी की कार्यवाही करे। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को भ्रमण के दौरान स्वच्छता का अनिवार्य रूप से निरीक्षण करने के निर्देष दिए।
उन्होंने बैठक में तीनों ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन विधालयों मे बर्तन खरीद लिए गए है उसके संबंध में उपयोगिता प्रमाण पत्र शीघ्र पेष करे। उन्होंने कहा कि विधालयों की निरीक्षण रिपोर्ट ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी संकलित करके शीघ्र ही जिला परिषद में जमा करावें। उन्होंने ब्लाॅक षिक्षा अधिकारियों को प्रतिमाह की 8 तारीख को एमपीआर भेजने के निर्देष दिए।
---000---
सासंद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के वर्ष 2009-10 से 2012-13 तक के कार्य आगामी बैठक से पूर्व पूर्ण करावें - जिला कलक्टर
वर्ष 2011-12 के शत प्रतिषत आवासों का निर्माण कर रिपोर्ट पेष करें विकास अधिकारी
       जैसलमेर, 18 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सासंद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना एवं इन्दिरा आवास व मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई। जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देषों की पालना में वर्ष 2011-12 व 2012-13 में स्वीकृत सभी आवासों का निर्माण 30 जून तक पूर्ण किया जाना था लेकिन अभी तक आवास पूरे नहीं हुए है जो गंभीर बात है जिन्हें शीघ्र ही पूर्ण करवा दें।
       जिला कलक्टर ने तीनो विकास अधिकारियों को यह निर्देष दिए कि जिन लोगों ने अभी तक आवास का कार्य प्रारंभ नहीं करवाया है या पलायन कर गए है, उसकी पूरी सूचना तैयार करके ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज करावें। उन्होंने विकास अधिकारियों को यह भी निर्देष दिए कि जिन आवासों की दूसरी एवं तीसरी किस्त जारी नहीं की उन्हें भी शीघ्र किष्त जारी करने की कार्यवाहीं करें। उन्होंने वर्ष 2012-13 में स्वीकृत आवासों की तृतीय किस्त शत प्रतिषत जारी करने के निर्देष दिए। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वर्ष 2014-15 में स्वीकृत आवासों की भी द्वितीय एवं तृतीय किष्त जारी करने पर विषेष जोर दिया। उन्होंने आवासों का भौतिक सत्यापन कराने के निर्देष दिए।
      सांसद स्थानीय विकास योजना के कार्यो के पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें
       जिला कलक्टर ने बैठक में सांसद एवं विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम की प्रगति की चर्चा करते हुए कार्यकारी एजेंसी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वर्ष 2009-10 से 2012-13 में जितने भी इस योजना में कार्य स्वीकृत किए गए है उनको आगामी बैठक से पूर्व पूर्ण करवा दें। अन्यथा संबंधित कार्यकारी एजेन्सी के खिलाफ सख्त कार्यवाहीं अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जो कार्य पूर्ण हो गए है उनका शीघ्र ही पूर्णता प्रमाण पत्र पेष करें। उन्होंने बैठक के दौरान तीनों समितियों में सांसद महोदयों द्धारा अनुसांसित कार्यो की विस्तार से समीक्षा की एवं इसमें गति लाने के निर्देष दिए।
       ‘‘विधायक स्थानीय विकास योजना’’ के कार्यों को शीघ्र पूरा करें
      जिला कलक्टर शर्मा ने तीनो विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि विधायक स्थानीय विकास योजना के अंतर्गत जो कार्य पूर्ण हो गए है उनका भौतिक सत्यापन करावें। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे ग्रामसेवकों को पाबंद करके जो कार्य इस योजना में अधूरे पडे है उनको प्राथमिकता से पूरे करावें। उन्होंने आगामी बैठक से पूर्व इस योजना में प्रगति लाने के कठोर निर्देष दिए।
       मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल ने बैठक में सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत कार्यकारी एजेंसीवार कार्यो की प्रगति, बकाया कार्य पूर्णता प्रमाण पत्रों के बारे मे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी के अधिकारियो को निर्देष दिए कि वे इसमें षिथिलता नहीं बरतें एवं सभी कार्य समय पर पूरा करावें।
       बैठक में विकास अधिकारी सम समिति लादूराम विष्नोई, जैसलमेर समिति के छोगाराम विष्नोई, सांकडा समिति टीकमाराम चैधरी भी उपस्थित थे एवं उन्होंने एमपीलेड एवं इन्दिरा आवास की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
---000---
मुस्लिम भाईयों को विश्व योग दिवस पर बढ चढकर हिस्सा लेने की अपील
       जैसलमेर, 18 जून/ मदरसा ईस्लामियां अनवारूल उलूम जैसलमेर के मौलवी नूर मोहम्मद एवं मदरसा कादरिया फैजे सिकन्दरिया संस्थान जैसलमेर के प्रभारी बध्ये खां ने एक अपील जारी कर मुस्लिम भाईयों से अपील की है कि वे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को जिला मुख्यालय, ब्लाॅक मुख्यालय एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में बढ चढकर हिस्सा लें एवं अधिक से अधिक संख्या में अपनी सहभागिता दर्ज करावें। उन्होंने 21 जून को जिला मुख्यालय पर शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में प्रातः 06.30 बजे आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रम में मुस्लिम भाईयों को सम्मिलित होने की पुरजोर अपील की। उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग देने का भी आग्रह किया।
---000---
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं परिवार कल्याण के लिए गठित
जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को
       जैसलमेर, 18 जून/ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं परिवार कल्याण की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद बाडमेर जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 19 जून, शुक्रवार को मध्यान्ह 12 बजे कलेक्टैªट सभागार में रखी गई है।
       जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर बताया कि इसके लिए सांसद बाडमेर- जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सतकर्ता एवं निगरानी समिति का गठन भी किया गया है। इसमें सह अध्यक्ष सांसद जोधपुर गजेन्द्रसिंह शेखावत है व सदस्य सचिव जिला कलक्टर है। इस समिति में विधायक जैसलमेर छोटूसिंह भाटी एवं विधायक पोकरण शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल, नगरपरिषद जैसलमेर सभापति श्रीमती कविता खत्री, तीनो पंचायत समितियों के प्रधान के साथ ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक, आयुक्त नगरपरिषद, अधिशाषी अभियंता जलदाय, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सदस्य है व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सदस्य विभागीय प्रतिनिधि है।

बीएडीपी में कार्य देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा - जिला कलक्टर शर्मा
बीएडीपी में बकाया उपयोगिता एवं पूर्णता प्रमाण पत्र शीघ्र पेष करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 18 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बी.ए.डी.पी. के कार्याें की विस्तार से समीक्षा करते हुए कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे स्वीकृत कार्याें का बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र सात दिवस में जिला परिषद में प्रस्तुत करें वहीं जो कार्य पूर्ण हो गये है उनका पूर्णता प्रमाण पत्र जिला परिषद् में पेष कर दें। उन्होंने कार्यकारी एजेन्सी अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वीकृत कार्य समय सीमा में ही करावें एवं कार्य देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बात का कार्यकारी एजेन्सी अधिकारी पूरा ध्यान रखें।
     जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलैक्टेªट सभागार में आयोजित बीएडीपी की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल, उपवन संरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने विषेष रूप से पेयजल, विद्युत, वन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि बीएडीपी में समय सीमा में पूर्णता प्रमाण-पत्र एवं राषि का समायोजन नहीं करवाया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही अमल मे लाई जावेगी। उन्होंने वर्ष 2011-12, 12-13 एवं 13-14 के जो कार्य अधूरे पड़े है, उन्हे शीघ्र पूरा कराने की कार्यवाही कराने के निर्देष दिए।
      उन्होने कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे बीएडीपी में स्वीकृत कार्य समय सीमा में प्रारम्भ कर पूर्ण करने की कार्यवाही करें। उन्होंने वर्ष 2014-15 के स्वीकृत कार्यों को भी समय पर चालू करने के निर्देष दिए। उन्होंने कार्यकारी एजेन्सी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिन कार्यों में जितनी राषि बुक कर ली गई है उतनी राषि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जिला परिषद में तत्काल ही पेष कर दे।     
जिला कलक्टर ने बैैठक में एक-एक विभाग की बीएडीपी की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं समय पर कार्य पूरा नही कराने को गम्भीरता से लिया एवं निर्देष दिए कि वे कार्य को समय पर प्रारम्भ कर पूर्ण कराए।
      मुख्य कार्यकारी अधिकारी उज्जवल ने बैठक में विभागवार बकाया उपयोगिता प्रमाण पत्र, पूर्णता प्रमाण पत्र की जानकारी दी एवं उसे शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देष दिये। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी के अधिकारियों को निर्देष दिए कि जो कार्य प्रगति पर हैं एवं उन पर जितनी राषि खर्च की जा चुकी उतनी राषि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र किसी भी सूरत में तत्काल ही जिला परिषद में पेष करें ताकि आगामी किष्त जारी करने के लिए समय पर कार्यवाही की जा सकें।
      बैठक में विकास अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर छोगाराम विष्नोई, सम लादूराम विष्नोई, सांकडा टीकमाराम चैधरी, अधीक्षण अभियंता जलदाय ओ.पी. व्यास, विधुत जी.आर. सिरवी, अधिषाषी अभियंता जलदाय ए.के. पाण्डे, दिनेष चंद्र पुरोहित, पी.डब्ल्यू.डी हरीष माथुर, हरिसिंह, सहायक वन संरक्षक बृजमोहन गुप्ता, बी.एल. यादव, सहायक अभियंता फकीरचंद उपस्थित थे एवं उन्होंने बीएडीपी कार्यो की प्रगति के बारे में विस्तार से अवगत कराया।
---000---
सभी ग्राम पंचायतों में महानरेगा के कार्य स्वीकृत कर दें - जिला कलक्टर
मनरेगा में श्रमिक के मजदूरी भुगतान में देरी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,
देरी से भुगतान पर संबंधित कर्मचारी के वेतन से पैसे काटे
      जैसलमेर, 18 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने तीनो विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि महानरेगा में सभी ग्राम पंचायतों में एक कार्य अवश्य ही स्वीकृत हो इस बात का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने नरेगा कार्यों पर श्रमिकों की संख्या कम पर नाराजगी जताई एवं तीनो विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ग्राम सेवको व रोजगार सहायक के माध्यम से गांव के गरीब लोग जो वास्तव में कार्य के जरूरतमंद भी है उनको चिन्हित करावें एवं उन्हें कार्यों पर रोजगार उपलब्ध करावें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि मनरेगा कार्यों पर श्रमिक के मजदूरी भुगतान में देरी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होने यह निर्देष दिये कि यदि समय पर श्रमिकों का भुगतान नहीं हुआ तो सम्बन्धित कर्मचारी के वेतन से पैसे काटने की कार्यवाहीं करें।
     जिला कलक्टर शर्मा ने गुरूवार को कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित महानरेगा की प्रगति की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल के साथ ही अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने विकास अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक माॅडल तालाब की तकनीकी स्वीकृति शीघ्र ही जारी करवाके माॅडल तालाब के कार्य को चालू कराएं। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता से लेने के निर्देश दिए।
     जिला कलक्टर ने निर्देष दिये कि वित्तीय वर्ष 2014-15 में जो भी बकाया दायित्व है उसका समय सीमा में भुगतान करने की कार्यवाही करंे। उन्होने यह भी निर्देष दिये कि योजना के प्रारम्भ से बहुत कार्य अपूर्ण चल रहे है उन्हें राज्य सरकार के दिषा-निर्देषों के अनुरूप समय सीमा में पूर्ण करावें एवं उसकी एमआईएस फीडिंग करने की कार्यवाही करें। उन्होने अनफीड मस्टररोल को समय पर फीड कराने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने विकास अधिकारियों को कड़े निर्देष दिये कि वे अपूर्ण कार्यो को पूर्ण करवाने के बाद ही नये कार्य प्रारंभ करें। इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतें।
जिला कलक्टर ने विकास अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे आधार कार्ड के आधार पर महानरेगा के श्रमिकों की आधार सीडिंग करावें एवं उन्हें आधार नम्बरों से लिंक करें। उन्होंने इस कार्य में और अधिक प्रगति लाने के निर्देश  दिए। उन्होंने लाईन डिपार्टमेंट के अधिकारीगण को निर्देष दिए कि वे महानरेगा योजनान्तर्गत अपनी अधिकतम सहभागिता दर्ज करावें एवं अपनी वार्षिक कार्य योजना में 15 प्रतिषत कार्य योजना महानरेगा को ड्वटेल करते हुए बनावें।
जिला कलक्टर ने तीनो विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपना खेत अपना काम योजना में प्रत्येक ग्राम पंचायत में पांच कार्य स्वीकृत करने की कार्यवाहीं करें ताकि श्रमिकों की संख्या में भी बढोतरी हो एवं लोग भी अपने खेत में रूचि से कार्य कर सकें।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेव सिंह उज्जवल ने निर्देष दिये कि वे मस्टररोलों को कार्यस्थल से समय पर मंगवाकर उसका एमआईएस करवाकर एफटीओ जारी करावें। उन्होनें तीनों विकास अधिकारियों को वेज लिस्ट में कम्प्यूटराईजड कराने के निर्देष दिए। उन्होंने यह भी निर्देष दिए कि जो कार्य पूर्ण हो गए है उनके फोटो खींचकर आॅनलाईन करके अपडेट करने की कार्यवाही करे। उन्होंने अधूरें कार्यों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराने के निर्देष दिए।
उन्होंने बैठक में बताया कि तीनों पंचायत समितियों में वर्तमान में 630 कार्य चल रहे है, जिन पर 18 हजार 814 श्रमिक इन कार्याे पर नियोजित है। उन्होंने निर्देष दिये कि वे रोजगार सहायकों को पाबन्द कर महानरेगा कार्याें पर श्रमिकांे की संख्या को बढवावें।
      बैठक में विकास अधिकारी, जैसलमेर समिति छोगाराम विष्नोई, सम समिति लाधूराम विष्नोई, सांकडा समिति टीकमाराम चैधरी भी उपस्थित थे।
---000---
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति एवं समेकित उर्जा विकास योजना की जिला स्तरीय बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी लेंगे यह बैठक
       जैसलमेर, 18 जून/ दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना तथा समेकित उर्जा विकास योजना के क्रियान्वन के लिए गठित जिला स्तरीय विधुत समिति की बैठक जैसलमेर बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में 19 जून, शुक्रवार को दोपहर 3 बजे कलैक्टेªट सभागार में रखी गई है।
       अधीक्षण अभियंता एवं सदस्य सचिव जिला विधुत समिति जी.आर. सिरवी ने बताया कि इस बैठक में सांसद जोधपुर पोकरण गजेन्द्रसिंह शेखावत, जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी एवं पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के साथ ही संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित किया गया है।
---000---
जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक शुक्रवार को
जैसलमेर बाडमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी लेंगे यह बैठक
       जैसलमेर, 18 जून/ भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के आदेशों की अनुपालना में गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक कर्नल सोनाराम चैधरी, सांसद बाडमेर की अध्यक्षता में 19 जून, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे कलेक्टेªट सभागार में रखी गई है।
       जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक में पूर्व में आयोजित की गई जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक के निर्णयो की अनुपालना तथा भारत सरकार की ग्रामीण विकास योजनाओं की प्रगति एवं विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बैठक के साथ ही सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम, मिड-डे-मील, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं साक्षर भारत कार्यक्रम की भी सांसद द्वारा विस्तार से समीक्षा की जाएगी।
---000---
सांसद बाडमेर-जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन
       जैसलमेर, 18 जून/ भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय (स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग) के निर्देशों की पालना में जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने एक आदेश जारी कर बताया कि सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम, मिड-डे-मील योजना, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान एवं साक्षर भारत कार्यक्रम के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन सांसद बाडमेर जैसलमेर कर्नल सोनाराम चैधरी की अध्यक्षता में किया गया है।
       जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार इस समिति के सचिव जिला कलक्टर है। वहीं नामित सह सदस्य सांसद जोधपुर-पोकरण गजेन्द्रसिंह शेखावत, सदस्य जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतानंिसंह राठौड, जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक, जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अधीक्षण अभियंता जलदाय, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, माॅन्टेसरी बाल निकेतन शिक्षण संस्थान व स्वामी विवेकानंद शिक्षण संस्थान एनजीओं के रूप में सदस्य है।
---000---
खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम की सूचियों का सत्यापन 30 जून तक कराने के निर्देश
       जैसलमेर, 18 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में 82 प्रतिशत से अधिक परिवारों का चयन हो गया है जो कि सही नही है, निर्धारित मापदंड के अनुसार जनसंख्या का 69 प्रतिशत से ज्यादा खाद्य सुरक्षा में चयन परिवारों का नहीं होना चाहिए। उन्होंने इस संबंध में तीनो विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत चयनित पात्र परिवारों का सत्यापन ग्रामीण क्षेत्रों में पटवारी एवं ग्रामसेवकों के माध्यम से जो कार्य चल रहा है उसको 30 जून तक पूरा करावें एवं जो लोग वास्तव में पात्र नही है उनके नाम सूची से हटावें।
       जिला कलक्टर शर्मा ने कडे निर्देश दिए कि 30 जून तक पात्र परिवारों का सत्यापन अनिवार्य रूप से दस्तावेज प्राप्त करके करवाने की व्यवस्था कर दें। उन्होंने बताया कि पात्र परिवार 30 जून तक अपने दस्तावेज संबंधित उचित मूल्य विक्रेता के पास जमा करवा दें अन्यथा खाद्य सुरक्षा चयनित सूची में उनका नाम स्वतः ही हटा दिया जाएगा और उनको नियंत्रित खाद्यान्न नहीं मिलेगा। उन्होंने बताया कि जिन परिवारों ने सत्यापन करवाया है उन्हें ही खाद्य सुरक्षा का पात्र माना जाएगा।
---000---


ग्राम पंचायत स्तर पर योग दिवस समारोह पूर्वक मनावें: छोगाराम विष्नोई

       जैसलमेर, 18 जून/ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को समारोह पूर्वक पूर्वक मनाने के लिए समस्त ग्रामसेवक वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार कर इसे सफल बनावें। इस संबंध में पंचायत समिति जैसलमेर सभागार में जन प्रतिनिधियों एवं प्रबुधजनों की कार्यषाला को संबोधित करते हुए छोगाराम विष्नोई, विकास अधिकारी, पंचायत समिति जैसलमेर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया है जिसे राज्य सरकार द्वारा समारोहपूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया है। अतः समस्त जन प्रतिनिधि 21 जून 2015 को अपनी-अपनी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रातः 06.40 से 07.40 तक योग दिवस आयोजित कर अपनी सहभागिता सुनिष्चित करें।

       इस अवसर पर पीताम्बर दास राठी, तहसीलदार, जैसलमेर ने संयुक्त राष्ट्र संघ के इस निर्णय को ऐतिहासिक बताते हुए हमारे लिये गौरव की बात बताते हुवे उपस्थित ग्रामसेवकों को निर्देष दिये कि वे 20 जून को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रहकर डूडी पिटवा कर योग दिवस आयोजन कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार करें एवं 21 जून को प्रातः 06.40 से 07.40 तक योग दिवस का आयोजन समारोहपूर्वक करवाना सुनिष्चित करावें।

       कार्यक्रम में गेमरसिंह गोगादे, मोहनसिंह रूपसी आदि जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामसेवक संघ जिलाध्यक्ष हरिसिंह भाटी, पंचायत प्रसार अधिकारी, मूलाराम, योग प्रषिक्षक, भंवरलाल खारोल, ग्रामसेवक, दुर्ग सिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी, पंचायती राज मंत्रालयिक कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष जोगेन्द्र सिंह भाटी तथा ग्राम सेवक संघ ब्लाॅक अध्यक्ष भंवरलाल गर्ग आदि ने भी उपस्थित होकर योग दिवस आयोजन सफल बनाने का संकल्प लिया।

---000---
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के छात्रावासों में आॅनलाईन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
       जैसलमेर, 18 जून/ सामाजिक न्याय एवं अधिकरिता विभाग द्वारा संचालित समस्त राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2015-16 से आॅनलाईन आवेदन प्रस्तुत किये जाने की व्यवस्था लागू की गई है। छात्रावास एवं आवासीय विद्यालयों एवं अन्य सामान्य दिषा-निर्देष का विस्तृत विवरण विभाग की वेबसाईट ीजजचरूध्ध् ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर उपलब्ध है।
श्री हिम्मत सिंह कविया सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, जैसलमर ने बताया कि विभागीय छात्रावासों में प्रवेष के लिए आॅनलाईन आवेदन पत्र ेरउेण्तंरंेजींदण्हवअण्पद एवं ीजजचरूध्ध्ेरमण्तंरंेजींदण्हवअण्पद पर आमंत्रित किये गए है। छात्रावासों में गत वर्ष आवासित विद्यार्थियों को भी प्रवेष के लिए प्रतिवर्ष ई-मित्र कियोस्क, साइबर कैफे, निजी इन्टरनेट आदि के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन करना अनिवार्य होगा। एक विद्यार्थी अधिकतम तीन छात्रावासों के लिये आॅनलाईन आवेदन कर सकेगा। आवेदन के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा 7 वर्ष एवं गत परीक्षा में उतीर्ण होना आवष्यक है। प्रवेष के लिए निम्नलिखित दस्तावेज अनिवार्य किये गये हैं यथाः ई-मेल आईडी, मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर /यू.आई.डी. अथवा आधार ई.आई.डी. रसीद, भामाषाह कार्ड नम्बर अथवा भामाषाह रजिस्ट्रेषन नम्बर, मूल निवास प्रमाण-पत्र, गत वर्ष की अंकतालिका, जाति प्रमाण-पत्र, बीपीएल प्र्रमाण-पत्र, (केवल बीपीएल के लिए), निःषक्त प्रमाण-पत्र (केवल विषेष योग्यजन के लिए), आय प्रमाण-पत्र (गैर बीपीएल के लिए), माता और पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल अनाथ बालक/बालिका के लिए) पिता का मृत्यु प्रमाण-पत्र (केवल विधवा के बालक/बालिका के लिए), पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र (विधवा आवेदकों के लिये)। इस दस्तावेज की स्वप्रमाणित स्कैन प्रति संलग्न करनी होगी। स्कैन्ड फाईल आवष्यक दस्तावेज सहित आॅनलाईन सबमिट करनी होगी। फाईल का आकार 200 के.बी. से कम होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि विभागीय छात्रावासों में 25 जून 2015 तक गत परीक्षा में 50 प्रतिषत अंक प्राप्त करने वाले पूर्व से आवासरत विद्यार्थियों एवं अनाथ, विधवा, परित्यक्ता, विषेष योग्यजन, बीपीएल आदि को मैरिट अनुसार प्रवेष दिया जायेगा। स्थान रिक्त रहने पर 26 जून से 05 जुलाई 2015 तक पूर्व से आवासरत 50 प्रतिषत से कम प्रप्तांक एवं 2.50 लाख वार्षिक आय सीमा वाले परिवार के बालक/बालिका को प्रवेष दिया जायेगा। स्थान रिक्त रहने पर 06 जुलाई, 2015 से 15 जुलाई, 2015 तक किसी भी श्रेणी के 2.50 वार्षिक आय सीमा वाले परिवार के बालक/बालिका को प्रवेष दिया जायेगा। स्थान रिक्त रहने पर 15 जुलाई, 2015 के उपरान्त ‘‘पहले आओ पहले पाओ‘‘ व्यवस्थान्तर्गत प्रवेष दिया जायेगा।
---000---
वन क्षेत्रों में अग्नि की दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
       जैसलमेर, 18 जून/ जिला कलक्टर विश्वमोहन शर्मा के निर्देशों की पालना में जिले में स्थित तीन वन मंडल यथा डीडीपी, आईजीएनपी द्वितीय, डीएनपी के अधीन वन क्षेत्रों एवं विभागीय वृक्षारोपण क्षेत्रों में होने वाली अग्नि की दुर्घटनाओं के रोकथाम के लिए नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। उपवनसंरक्षक डाॅ. ख्याति माथुर ने बताया कि जिला स्तर पर अग्निशमन की कार्यवाहीं के लिए नाथाराम सहायक वन संरक्षक आईजीएनपी द्वितीय, जैसलमेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके कार्यालय के नंबर 02992-251650 है वहीं मोबाईल नंबर 9799837538 है। उन्होंने सभी आमजन को सूचित किया है कि वनक्षेत्र में कहीं पर भी अग्नि की घटना हो तो उसकी सूचना इन मोबाईल नंबरों पर दें।

बाड़मेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

राजस्व मंत्री आज सिणधरी व गुडामालानी में जन सुनवाई करेंगे

बाडमेर, 18 जून। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चैधरी शुक्रवार को सिणधरी व गुडामालानी में जन सुनवाई करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 19 जून को बालोतरा से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे सिणधरी पहुंचेगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। वे सिणधरी से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर 1.30 बजे गुडामालानी पहुंचेगे तथा जन सुनवाई करने के बाद सांयं 5.30 बजे बालोतरा पहुंचेगे। चैधरी 20 जून को बालोतरा से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर पोकरण एवं जैसलमेर जाएगें तथा वहां जन सुनवाई करने के बाद जैसलमेर से सायं 6.00 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8.00 बजे सर्किट हाउस बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे।

चैधरी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे तथा इसके पश्चात् वे प्रातः 8.00 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने 19 जून को प्रातः 11.00 बजे सिणधरी एवं दोपहर 1.30 बजे गुडामालानी में होने वाली जन सुनवाई के दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को जन सुनवाई स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

-0-

पोलियों टास्क फोर्स की बैठक आज
बाडमेर, 18 जून। उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियों अभियान 21 जून) के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में 19 जून को दोपहर 3.00 बजे जिला स्वास्थ्य भवन बाडमेर में आयोजित की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनिल कुमार सिंह बिस्ट ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

नियन्त्रण कक्ष स्थापित

बाडमेर, 18 जून। वर्षा ऋतु के दौरान जिले में संभावित बाढ/अत्यधिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए आपातकालीन सेवा अन्तर्गत सूचनाएं प्राप्त करने एवं जन साधारण को तत्काल राहत प्रदान करने हेतु जिला ईमरजेन्सी आॅपरेशन सेन्टर में टेलीफोन नम्बर 02982-222226 व टोल फ्री नम्बर 1077 पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिक नियुक्त किए गए है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि नियन्त्रण कक्ष के समग्र प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई तथा सहायक प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी बाडमेर हिम्मताराम मेहरा होंगे। उक्त ईओसी/बाढ नियन्त्रण कक्ष 24 घण्टे तथा राजकीय अवकाशों के दिनों में भी संचालित रहेगा। ईमरजेन्सी आॅपरेशन सेन्टर में कार्यरत पारी प्रभारी किसी भी प्रकार की आपदा संबंधी सूचनाएं इत्यादि प्राप्त कर सम्प्रेषण का कार्य करेंगे एवं प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबन्धन नियन्त्रण कक्ष को प्रस्तुत करेंगे।

-0-


औद्योगिक समिति की बैठक 25 को

बाडमेर, 18 जून। जिला स्तरीय औ़ोगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता मेें 25 जून को दोपहर 4.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश सत्संगी ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना तथा विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी।

-0-

न्याय आपके द्वार अभियान

आज बालेरा में राजस्व

लोक अदालत का आयोजन


बाडमेर, 18 जून। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार 19 जून को बाडमेर उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र बालेरा, शिव उपखण्ड में ग्राम पंचायत पोशाल, बायतु उपखण्ड में बायतु चिमनजी, गुडामालानी उपखण्ड मेें रामजी का गोल फांटा, बालोतरा उपखण्ड में कांकराला, धोरीमना उपखण्ड में दूधू, सिवाना उपखण्ड में रमणिया तथा चैहटन उपखण्ड में ग्राम पंचायत गिडाॅ व तरला के लिए तरला में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

-0-

एक जुलाई से बिना पी.यू.सी. के वाहनों

को ईधन नही भरवाया जाएगा


बाड़मेर 18 जून। जिले में एक जुलाई से बिना पी.यू.सी. के वाहनों को ईधन नही भरवाया जाएगा। इसके कारण अधिक पी.यू.सी. जारी होने की संभावना के चलते नए प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघानी ने बताया कि 1 जुलाई, 2015 से नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल द्वारा प्रदत आदेशानुसार ऐसे वाहनों को ईधन नहीं दिया जाएगा, जिसके साथ वैध प्रदुषण नियंत्रण जाँच प्रमाण पत्र प्रदर्शित अथवा उपलब्ध न हो। इसलिए सभी वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है, कि अपने वाहन की प्रदुषण की जाँच करवा कर प्रमाण पत्र लें ले ताकि अनावश्यक परेशानी न हों। परिवाहन जिला बाड़मेर में वर्तमान में कुल 3 डीजल व 2 पेट्रोल के प्रदुषण जाँच केन्द्र अधिकृत है, जिनमें से 2 मोबाईल प्रदुषण जाँच केन्द्र है। परन्तु जिले में वाहनों की संख्या के मध्यनजर और पी.यू.सी.सी. सेन्टर दिये जाने है पेट्रोल पम्प स्वामी, अधिकृत वाहन डीलर, निर्माता कम्पनी का अधिकृत वर्कशाप, प्रदुषण जाँच उपकरण निर्माता कम्पनी जो छभ् प् से अनुमोदित हो, का अधिकृत एजेन्ट या प्रदुषण निरीक्षण उपकरण से सुसज्जित मोटरयान के स्वामी या मैकेनिकल इंजिनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री धारक बेरोजगार व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शर्तो को पूर्ण करने पर तथा नियमानुसार निर्धारित फीस जमा कराने पर प्रदुषण जाँच केन्द्र हेतु 2 वर्ष के लिए अधिकृत किया जाएगा। इच्छुक फर्म या व्यक्ति प्रदुषण नियंत्रण केन्द्र खोजना चाहे तो जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर के समक्ष आवेदन कर सकता है तथ शर्तो की विस्तृत जानकारी कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है।

-0-

महिपालसिंह भाटी आई.आई.टी. में प्रवेष कर स्वर्णनगरी जैसलमेर का नाम रोषन किया।

महिपालसिंह भाटी आई.आई.टी. में प्रवेष कर स्वर्णनगरी जैसलमेर का नाम रोषन किया।
जैसलमेर। शहर के होनहार छात्र महिपालसिंह भाटी ने गुरूवार को घोषित हुए जे.ई.ई. एडवान्स-2015 के नतीजों में सफलता हासिल करते हुए आई.आई.टी. में प्रवेष कर स्वर्णनगरी जैसलमेर का नाम रोषन किया।

जैसलमेर शहर के तालरिया पाड़ा निवासी एवं जिला कन्ज्यूमर कोर्ट में सहायक कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत मदनसिंह भाटी के पुत्र महिपालसिंह भाटी ने अपने पहले ही प्रयास में भारतीय उच्च स्तरीय इंन्जीनिरिंग जे.ई.ई. एडवान्स परीक्षा 2015 उर्तीण कर आई.आई.टी. वरीयता सूची में 2016 रेंक प्राप्त कर जिले का नाम रोषन किया है। गौरतलब है कि इनके बड़े भाई अमितसिंह भाटी ने भी गत वर्ष अपने पहले ही प्रयास में यह उपलब्धि हासिल की थी। जो वर्तमान में ईसरो युनिर्वसिटी में अध्ययनरत है।

महिपालसिंह भाटी ने इसी वर्ष 2015 में सीनियर सैकण्डरी परीक्षा में भाग लिया था तथा पी.सी.एम. में 94 प्रतिषत अंको के साथ उर्तीण करते हुए प्रथम प्रयास में जे.ई.ई. एडवान्स परीक्षा उर्तीण की। गुरूवार को परिणाम घोषित होते ही परिवारजनों एवं मित्रों के साथ षुभचिन्तकों ने मिर्ठाइ यां बांटकर उन्हे बधाईयां दी।

अपने पहले प्रयास में आई.आई.टी. में प्रवेष कर जिले का नाम का रोषन करने वाले महिपाल सिंह भाटी ने अपने सफलता का श्रेय माता पिता, दादा दादी, नाना नानी एवं षिक्षा के क्षैत्र में प्रेरित करने वाले परिजनों एवं आदर्ष विधा मन्दिर, जैसलमेर के गुरूजनों को देते हुए कहा कि यदि विधार्थी अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए लग्न व कठोर परिश्रम से अध्ययन करें तो उसे सफलता अवष्य प्राप्त होती है।

आडवाणी के 'आपातकाल' से मची खलबली, पीएम मोदी से मिले राजनाथ



भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के आपातकाल की आशंका से संबंधित बयान से मचे बवाल के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सिंह ने प्रधानमंत्री के साथ विशिष्ट पहचान संख्या, आधार और सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सीधे उनके खातों में भुगतान की योजना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने ललित मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम आने पर विपक्ष के आक्रामक रूख से उत्पन्न स्थिति पर भी विचार किया।

दोनों ने भाजपा के मार्गदर्शन मंडल के प्रमुख सदस्य आडवाणी के आपातकाल की आशंका के संबंध में दिए गए बयान पर भी चर्चा की।

आडवाणी ने एक अंग्रेजी दैनिक को दिए साक्षात्कार में यह कहकर पार्टी तथा सरकार को सकते में डाल दिया है कि मौजूदा दौर में लोकतंत्र को दबाने वाली ताकतें सक्रिय हो गई हैं, जिससे आपातकाल की वापसी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

मोदी वीजा विवाद बना वसुंधरा का सरदर्द, गंवानी पड़ सकती है CM की कुर्सी



पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने में राजस्थान की मुख्यमंत्री फंसती हुई नजर आ रही हैं। एक तो विपक्ष का हमला और दूसरा पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का साथ न खड़ा होना उनके लिए मुश्किलें खड़ा करता जा रहा है। बताया जा रहा है कि वसुंधरा राजे को सीएम की कुर्सी भी गंवानी पड़ सकती है।

जा सकती है कुर्सी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ललित मोदी वीजा प्रकरण में नाम आने पर राजे को अपना पद छोड़ना पड़ सकता है। बताया जा रहा है कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने पार्टी प्रवक्ताओं को उनका बचाव करने से मना किया है।

जानकारी के मुताबिक मोदी वीजा प्रकरण में फंसने वाली केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे के मामले को अलग नजरिए से देखा जा रहा है। सुषमा के बचाव में जहां पूरी पार्टी खड़ी है वहीं राजे एकदम अलग-थलग नजर आ रही हैं।

बीजेपी के सभी विधायक साथ

वहीं राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौड़ वसुंधरा राजे के समर्थन में खड़े नजर आ रहे हैं। राठौड़ का कहना कि बीजेपी के सभी विधायक और पार्टी वसुंधरा जी के साथ है।

दस्तावेज के बारे में जानकारी से इंकार

गौरतलब है कि राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर ललित मोदी को वीजा आवेदन में मदद कराने का आरोप है। ललित मोदी के वकील से ओर से पेश कुछ दस्तावेज सामने आए थे। जिनमें तत्कालीन राजस्थान विधानसभा में नेता विपक्ष राजे ने कहा कि वह मोदी का सपोर्ट करती हैं। लेकिन यह बात भारतीय अधिकारियों को न बताई जाए। हालांकि राजे ने ललित मोदी से जान-पहचान की बात स्वीकारते हुए दस्तावेज के बारे में जानकारी होने से इंकार किया है।

वसुंधरा और सुषमा मेरी मित्र

आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने एक अंग्रेजी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि मेरे कई राजनेताओं के साथ संबंध रहे है। मोदी ने बताया था कि वसुंधरा राजे उनकी पुरानी पारिवारिक मित्र है। ललित मोदी ने कहा, 'वसुंधरा ने यूके में मेरे समर्थन में लिखि‍त बयान दिया।' यही नहीं, वसुंधरा ने पुर्तगाल में पत्नी के इलाज के दौरान भी उनका साथ दिया।