बाड़मेर बिना वित्तीय अधिकार करोडो के भुगतान कर रहे सी डी पी ओ ।।एस डी आई को दे रखे हे चार्ज।।
बाड़मेर महिला बाल विकास विभाग में अंधेरगर्दी छायी हे।।बाड़मेर जिले में सी डी पी ओ के लगभग सभी पद रिक्त चल रहे हे ऐसे में शिक्षा विभागवके एस डी आई को सी डी पी ओ के चार्ज समस्त जिले में दे रखे हे।।लेखा वित्तीय नियम 03 के तहत एस डी आई को वित्तीय अधिकार नही हे।।जबकि बाड़मेर जिले में नियुक्त आधा दर्जन से अधिक एस डी आई करोडो रुपयो के चेक काट रहे हे।इन एस डी आई को ना तो महिला बाल विकास विभाग और ना ही शिक्षा विभाग में 03 के वित्तीय अधिकार दिए।भरस्टाचार और अनियनितताओ की श्रेणी में याक कार्य लिप्त हो गया।।सी डी पी ओ के पद पर आने के लिए शिक्षा विभाग के एस दी आई में मारामारी चल रही हे।जबकी शिक्षा विभाग में कई पद रिक्त चल रहे हैं ।।एस डी आई द्वारा करोडो रुपयो के चेको पर हस्ताक्षर कर वित्तीय अनियामिततै बरत रहे हैं। सूत्रानुसार राज्य सरकार ने भी वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अतिरिक्त चार्ज देने के आदेश दे रखे हे मगर पद का दुरूपयोग कर करोडो रुपयो का भुगतान जिले में हो रहा हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें