शनिवार, 20 जून 2015

रिश्तों का खून- दादी का गला रेता, पत्नी को जिन्दा जलाया



रिश्तों का खून- दादी का गला रेता, पत्नी  को जिन्दा जलाया


बारां . गृहक्लेश के चलते बीते 24 घंटों में गुस्से की आग में रिश्ते जला दिए। शुक्रवार को अटरू थाना क्षेत्र के सकतपुर ग्राम में एक पौते ने मामूली विवाद के चलते दादी का चाकू से गला रेत दिया तो केलवाड़ा में पति ने सुसराल में आकर पत्नी को जिन्दा जला दिया।

अटरू थाना क्षेत्र के सकतपुर गांव में शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे पोते नरेन्द्र (27) ने अपनी दादी केसरबाई माली (65) की चाकू से गला रेत हत्या कर दी। आरोपित नरेन्द्र का पांच वर्ष पूर्व विवाह हुआ था। उसकी पत्नी उसे छोड़ गई थी। नरेन्द्र इसके लिए अपनी दादी को जिम्मेदार मानता था। घटना के बाद से आरोपित फरार है।

उधर, केलवाड़ा कस्बे के रामजानकी मंदिर मार्ग पर गुरुवार देर रात पति ने मायके गई पत्नी को परिजनों के सामने ही ज्वलनशील पदार्थ फेंक कर जिन्दा जला दिया। समरानियां निवासी राजू कुशवाह केलवाड़ा स्थित ससुराल में पत्नी ममता से मिलने आया।

राजू आंगन में परिजनों के बीच से ममता को खींचकर दूर ले गया और ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगा दी और भाग गया। परिजन उसे एमबीएस अस्पताल लेकर आए, जहां शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें