गुरुवार, 18 जून 2015

आडवाणी के 'आपातकाल' से मची खलबली, पीएम मोदी से मिले राजनाथ



भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के आपातकाल की आशंका से संबंधित बयान से मचे बवाल के बीच केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सिंह ने प्रधानमंत्री के साथ विशिष्ट पहचान संख्या, आधार और सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सीधे उनके खातों में भुगतान की योजना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

समझा जाता है कि दोनों नेताओं ने ललित मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तथा राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के नाम आने पर विपक्ष के आक्रामक रूख से उत्पन्न स्थिति पर भी विचार किया।

दोनों ने भाजपा के मार्गदर्शन मंडल के प्रमुख सदस्य आडवाणी के आपातकाल की आशंका के संबंध में दिए गए बयान पर भी चर्चा की।

आडवाणी ने एक अंग्रेजी दैनिक को दिए साक्षात्कार में यह कहकर पार्टी तथा सरकार को सकते में डाल दिया है कि मौजूदा दौर में लोकतंत्र को दबाने वाली ताकतें सक्रिय हो गई हैं, जिससे आपातकाल की वापसी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें