शनिवार, 20 जून 2015

बाड़मेर दहेज लोभियों ने ली एक महिला की जान



बाड़मेर दहेज लोभियों ने ली एक महिला की जान

--दहेज की मांग से परेशान होकर विवाहिता ने लटकी फांसी के फंदे पर

--गुरूवार शाम को लटकी फांसी के फंदे पर

--दो माह पहले ही हुई थी विवाहिता की शादी

--आज सुबह पुलिस ने पीहर पक्ष की मौजूदगी में शव को उतारा नीचे

--पीहर पक्ष के लोगों ने विवाहिता के पति,सास,ससुर पर दहेज हत्या का करवाया मामला दर्ज

--एसएचओ मनोज कुमार मय जाब्ता की उपस्थिति में उतारा फंदे से शव

--शव का बाड़मेर वृताधिकारी ओपी गौतम की निगरानी में मेडीकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद सौपा परिजनों को

--बाड़मेर जिले के बायतु थाना हल्के के भोजासर गांव का मामला

--मामले की जांच वृताधिकारी ओपी गौतम कर रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें