शुक्रवार, 19 जून 2015

बांसवाड़ा जोधपुर का आवास सील, बीडीओ को भेजा जेल


बांसवाड़ा जोधपुर का आवास सील, बीडीओ को भेजा जेल
जिले में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार आनंदपुरी के विकास अधिकारी पारसराम पूनिया का जोधपुर स्थित आवास भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सील करवाया है।
शुक्रवार को आरोपित को ब्यूरो बांसवाड़ा के दल ने भ्रष्टाचार मामलात के विशेष न्यायालय, उदयपुर में पेश किया। कोर्ट ने उसे पन्द्रह दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए।
उल्लेखनीय है कि आरोपित पारसराम को एसीबी ने गुरुवार को फलवा ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक भंवरलाल चंदेल से बीस हजार रुपए रिश्वत लेते धरा था।
कुओं की मरम्मत कार्य की राशि जारी करने के एवज में एसीबी के डीएसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया कि आरोपित बीडीओ के जोधपुर स्थित घर पर जांच के लिए ब्यूरो का दल भेजा गया। वहां कोई नहीं मिला। इस पर मकान सील कर दिया गया।
दस हजार रुपए अतिरिक्त बरामद
इधर, पड़ताल के दौरान गुरुवार को बीडीओ के घर से दस हजार रुपए अतिरिक्त बरामद किए गए थे। पूछताछ के बाद दूसरे दिन कोर्ट के आदेश पर पुनिया को जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें