मुंबई : जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत
मुंबई महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के पश्चिमी मलाड क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 अन्य की हालत गंभीर है।
पुलिस ने बताया कि मालवणी स्थित एक देशी शराब के अड्डे बुधवार देर रात कुछ लोगों ने शराब पी थी। घर जाने के बाद उन्हें उल्टियां होनी लगी जिसके बाद परिजनों ने उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां 13 की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि पुलिस एक शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अभी तक ये स्पष्ट नहीं हो पाया है कि शराब की दुकान वैध थी या नहीं। अब तक सात मृतकों की पहचान हुई है जिसमें विल्लम अक्का, मुन्ना शेख, दिनेश शेख, कन्हैया, लक्ष्मण यमपुरी, हरि कमांडे और रमेश रामेटकर शामिल हैं और बाकी की पहचान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शराब के अड्डे पर छापा मारकर शराब की कई बोतले भी बरामद की है। इस बीच घटना की गंभीरता को देखते हुए यह मामला जांच के लिए अपराध शाखा को सौंप दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें