गुरुवार, 18 जून 2015

बाड़मेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार

बाड़मेर समाचार डायरी आज के कचहरी परिसर से सरकारी समाचार 

राजस्व मंत्री आज सिणधरी व गुडामालानी में जन सुनवाई करेंगे

बाडमेर, 18 जून। राजस्व राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) अमराराम चैधरी शुक्रवार को सिणधरी व गुडामालानी में जन सुनवाई करेंगे।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राजस्व राज्यमंत्री चैधरी 19 जून को बालोतरा से प्रातः 10.00 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11.00 बजे सिणधरी पहुंचेगे तथा लोगों के अभाव अभियोग सुनेंगे। वे सिणधरी से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान कर 1.30 बजे गुडामालानी पहुंचेगे तथा जन सुनवाई करने के बाद सांयं 5.30 बजे बालोतरा पहुंचेगे। चैधरी 20 जून को बालोतरा से प्रातः 9.00 बजे प्रस्थान कर पोकरण एवं जैसलमेर जाएगें तथा वहां जन सुनवाई करने के बाद जैसलमेर से सायं 6.00 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8.00 बजे सर्किट हाउस बाडमेर पहुंच रात्रि विश्राम करेंगे।

चैधरी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर स्थानीय आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय योग दिवस समारोह में भाग लेंगे तथा इसके पश्चात् वे प्रातः 8.00 बजे जोधपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगें।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने 19 जून को प्रातः 11.00 बजे सिणधरी एवं दोपहर 1.30 बजे गुडामालानी में होने वाली जन सुनवाई के दौरान सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को जन सुनवाई स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए है।

-0-

पोलियों टास्क फोर्स की बैठक आज
बाडमेर, 18 जून। उप राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियों अभियान 21 जून) के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में 19 जून को दोपहर 3.00 बजे जिला स्वास्थ्य भवन बाडमेर में आयोजित की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनिल कुमार सिंह बिस्ट ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

नियन्त्रण कक्ष स्थापित

बाडमेर, 18 जून। वर्षा ऋतु के दौरान जिले में संभावित बाढ/अत्यधिक वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए आपातकालीन सेवा अन्तर्गत सूचनाएं प्राप्त करने एवं जन साधारण को तत्काल राहत प्रदान करने हेतु जिला ईमरजेन्सी आॅपरेशन सेन्टर में टेलीफोन नम्बर 02982-222226 व टोल फ्री नम्बर 1077 पर नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिक नियुक्त किए गए है।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) मधुसूदन शर्मा ने बताया कि नियन्त्रण कक्ष के समग्र प्रभारी अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई तथा सहायक प्रभारी अधिकारी उपखण्ड अधिकारी बाडमेर हिम्मताराम मेहरा होंगे। उक्त ईओसी/बाढ नियन्त्रण कक्ष 24 घण्टे तथा राजकीय अवकाशों के दिनों में भी संचालित रहेगा। ईमरजेन्सी आॅपरेशन सेन्टर में कार्यरत पारी प्रभारी किसी भी प्रकार की आपदा संबंधी सूचनाएं इत्यादि प्राप्त कर सम्प्रेषण का कार्य करेंगे एवं प्रभारी अधिकारी आपदा प्रबन्धन नियन्त्रण कक्ष को प्रस्तुत करेंगे।

-0-


औद्योगिक समिति की बैठक 25 को

बाडमेर, 18 जून। जिला स्तरीय औ़ोगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता मेें 25 जून को दोपहर 4.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक आनन्द प्रकाश सत्संगी ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये महत्वपूर्ण निर्णयों की अनुपालना तथा विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर चर्चा की जाएगी।

-0-

न्याय आपके द्वार अभियान

आज बालेरा में राजस्व

लोक अदालत का आयोजन


बाडमेर, 18 जून। जिले में न्याय आपके द्वार अभियान के तहत ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शुक्रवार 19 जून को बाडमेर उपखण्ड में अटल सेवा केन्द्र बालेरा, शिव उपखण्ड में ग्राम पंचायत पोशाल, बायतु उपखण्ड में बायतु चिमनजी, गुडामालानी उपखण्ड मेें रामजी का गोल फांटा, बालोतरा उपखण्ड में कांकराला, धोरीमना उपखण्ड में दूधू, सिवाना उपखण्ड में रमणिया तथा चैहटन उपखण्ड में ग्राम पंचायत गिडाॅ व तरला के लिए तरला में राजस्व लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

-0-

एक जुलाई से बिना पी.यू.सी. के वाहनों

को ईधन नही भरवाया जाएगा


बाड़मेर 18 जून। जिले में एक जुलाई से बिना पी.यू.सी. के वाहनों को ईधन नही भरवाया जाएगा। इसके कारण अधिक पी.यू.सी. जारी होने की संभावना के चलते नए प्रदूषण नियंत्रण केन्द्र खोलने के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघानी ने बताया कि 1 जुलाई, 2015 से नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल द्वारा प्रदत आदेशानुसार ऐसे वाहनों को ईधन नहीं दिया जाएगा, जिसके साथ वैध प्रदुषण नियंत्रण जाँच प्रमाण पत्र प्रदर्शित अथवा उपलब्ध न हो। इसलिए सभी वाहन स्वामियों को सूचित किया जाता है, कि अपने वाहन की प्रदुषण की जाँच करवा कर प्रमाण पत्र लें ले ताकि अनावश्यक परेशानी न हों। परिवाहन जिला बाड़मेर में वर्तमान में कुल 3 डीजल व 2 पेट्रोल के प्रदुषण जाँच केन्द्र अधिकृत है, जिनमें से 2 मोबाईल प्रदुषण जाँच केन्द्र है। परन्तु जिले में वाहनों की संख्या के मध्यनजर और पी.यू.सी.सी. सेन्टर दिये जाने है पेट्रोल पम्प स्वामी, अधिकृत वाहन डीलर, निर्माता कम्पनी का अधिकृत वर्कशाप, प्रदुषण जाँच उपकरण निर्माता कम्पनी जो छभ् प् से अनुमोदित हो, का अधिकृत एजेन्ट या प्रदुषण निरीक्षण उपकरण से सुसज्जित मोटरयान के स्वामी या मैकेनिकल इंजिनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री धारक बेरोजगार व्यक्ति को राज्य सरकार द्वारा निर्धारित शर्तो को पूर्ण करने पर तथा नियमानुसार निर्धारित फीस जमा कराने पर प्रदुषण जाँच केन्द्र हेतु 2 वर्ष के लिए अधिकृत किया जाएगा। इच्छुक फर्म या व्यक्ति प्रदुषण नियंत्रण केन्द्र खोजना चाहे तो जिला परिवहन अधिकारी बाड़मेर के समक्ष आवेदन कर सकता है तथ शर्तो की विस्तृत जानकारी कार्यालय समय में प्राप्त की जा सकती है।

-0-

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें