जैसलमेर पुलिस थाना लाठी में मुस्तैद नाकाबंदी के दौरान राज्य पशु ऊॅट का अवैध परिवहन करने के जूर्म में 04 मुलजिम गिरफतार
16 ऊट बरामद
ज्ञात रहे कि आज दिनांक 19.06.2015 वक्त 07ः00 एएम पर दौराने नाकाबंदी मगाराम स.उ.नि. मय जाब्ता द्वारा जैसलमेर की तरफ आ रहे एक ट्रक न्च् 81 ।थ् 9265 को रूकवाकर चैक किया तो ट्रक की बाॅडी तिरपाल लगाया हुआ व पीछे लकड़ी के फट्टे लगाकर बाॅडी पूरी तरह बंद की हुई। तिरपाल को हटाकर ट्रक की बाॅडी को चैक किया तो राज्य पशु 16 उंट क्रूरतापूर्वक भरे हुए पाये गये जो जुर्म पशु निर्दयता (निवारण) अधिनियम के तहत दण्डनीय अपराध होने पर मुल्जिमान एहसानअली पुत्र जाफरअली जाति तेली मुसलमान उम्र 36 वर्ष निवासी फतेहपुर पुट्ठी पुलिस थाना बिनोली तहसील बड़ोद जिला बागपत, मोमिन पुत्र मीर हसन जाति मुसलमान उम्र 25 वर्ष निवासी हिलवाड़ी पुलिस थाना बड़ोद तहसील बाड़ोद जिला बागपथ उत्तरप्रदेश, आरिफ पुत्र मोहम्म्द जाति पठान मुसलमान उम्र 24 वर्ष निवासी केतीपुरा मोहल्ला पुराना वार्ड नम्बर 19 बागपथ पुलिस थाना बागपथ उत्तरप्रदेश, आदिनखां पुत्र सलीमखां जाति पठान मुसलमान उम्र 21 वर्ष निवासी केतीपुरा मोहल्ला पुराना वार्ड नम्बर 19 बागपथ पुलिस थाना बागपथ उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया। उंटो के शरीर पर खेंग (पहचान चिन्ह) लगे हुए है उंटों को जगदम्बा गौशाला भारदिया में सुरक्षा हेतू सुरक्षित छोड़ा गया है। मुल्जिमानों को कल दिनांक 20.06.2015 को जेसी हेतू पेश किया जावेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें