नई दिल्ली।मोदी पर हमले से तिलमिलाई BJP, कहा- PM और ललित मोदी के बीच गठजोड़ नहीं
भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विवादों में घिरे आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बीच 'गहरे गठजोड़' के कांग्रेस के आरोपों को कोरी बकवास बताया है।
PM से ललित मोदी का लेना-देना नहीं
भाजपा के प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हन राव ने कहा,' प्रधानमंत्री मोदी गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे और इससे ज्यादा उनका ललित मोदी से कुछ लेना देना नहीं था।'
यूपीए नहीं चाहती थी ललित मोदी को भारत लाना
कांग्रेस पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि ललित मोदी की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (सप्रंग) सरकार के कई प्रमुख मंत्रियों के साथ गहरी दोस्ती थी और संभवत यही कारण था कि संप्रग ने उन्हें वापस लाने के लिए चार साल तक पर्याप्त प्रयास नहीं किए।
अडानी से भी ललित मोदी के संबंध
कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा था कि यह गठजोड़ उस समय बना था जब 2009 में नरेन्द्र मोदी गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे। कांग्रेस ने इस मामले में उद्योगपति गौतम अडानी का भी नाम घसीटते हुए कहा,' ललित मोदी और अडानी का गठजोड़ भी दस्तावेजों से साबित हो गया है। यह गठजोड़ उस समय शुरू हुआ जब नरेन्द्र मोदी गुजरात क्रिकेट संघ के अध्यक्ष थे और उस समय फला फूला जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने यह पद संभाला।'
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें