जैसलमेर एक अनूठी पहल पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार सलाम।।
जैसलमेर समय रात साढ़े आठ बजे एक व्यक्ति साधारण कपड़ो में अंग्रेजी शराब के ठेके पर पहुंचता हे।।सरकारी समय के बाद शराब की बीटल ठेके से मांगते हे।सेल्समेन कुछ पैसे एक्स्ट्रा लेकर बोतल पकड़ा देते हे।।व्यक्ति बोतल लेकर आगे के ठेको पर चल देता हे।।करीब चार ठेको पर इस प्रक्रिया को अपबते हे।।एक ठेके पर सुलसमें तो आसंका हो जाती हे की साधारण कपड़ो में यह जिले का पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार हे।भागने की कोशिश करता हे उससे पहले कितवाली पुलिस पहुबचति हे।सेलमें को हिरासत में लेती हे।जैसलमेर शहर में पुलिस अधीक्षक ने अवेध रूप से शराब बेचने वालो के खिलाफ धरपकड़ का अभियान खुद ही चला रहे हैं।।आम जन को इन ठेको से होने वाली परेशानी के मद्देनज़र डॉ पचार का सराहनीय कदम।।पुलिस कार्यशेलि यही होनी चाहिए।।अवेध कारोबार चाहे जिसका हो उस पर अंकुश लग जाए तो कानून व्यवस्था आधे से अधिक सुधर जाती हे डॉ पचार ने अवेध शर्म बेचने और कीमत से अधिक वसूलने वालो के खिलाफ जो अभियान छेड़ रखा हे एक अनूठी पहल हैं।।जैसलमेर की जनता का होनहार पुलिस अधीक्षक को दिल से सलाम।।।।Barmer News Track
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें