बुधवार, 31 दिसंबर 2014

पंचायत चुनाव: भाजपा प्रत्याशियों की सूची 3 जनवरी को

पंचायत चुनाव: भाजपा प्रत्याशियों की सूची 3 जनवरी को

जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी आगामी पंचायत राज संस्थाओं के चुनाव के लिए पार्टी के प्रत्याशियों की सूची तीन जनवरी को जारी करेगी।

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने मंगलवार को बताया कि पंचायत चुनाव के लिए पार्टी की तैयारी चल रही हैं और इसके लिए जिला एवं मंडल स्तर की समिति की घोषणा के बाद उनकी बैठके भी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आगामी दो जनवरी को बैठक कर विचार विमर्श किया जाएगा और तीन जनवरी को प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी।


परनामी ने बताया कि पंचायत चुनाव के लिए नामांकन करने की तिथि को बढ़ाने के लिए पार्टी ने चुनाव आयोग से आग्रह किया हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में विभिन्न चरण में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की तिथि तीन से छह जनवरी रखी गई हैं जिसे प्रत्याशियों की सुविधा के लिए बढ़ाने का चुनाव आयोग से अनुरोध किया गया हैं।

पत्नी के किया ऎसा कारनामा की पति हो गया हैरान

पत्नी के किया ऎसा कारनामा की पति हो गया हैरान


भीलवाड़ा। पति के जीवित रहते हुए उसे मृत घोषित कर एक महिला गत डेढ़ वर्ष से विधवा पेंशन उठा रही है। यह मामला कोटड़ी तहसील क्षेत्र के लसाडिया में सामने आया है।

सूत्रों के अनुसार लसाडिया निवासी नंदकिशोर तेली भीलवाड़ा में रह कर एम.कॉम व सीएस की तैयारी कर रहा है, लेकिन उस वक्त उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, जब उसे मालूम हुआ कि सरकारी कागजों में उसकी धर्मपत्नी कंकू पुत्री भगवान लाल तेली निवासी जाटो खेड़ा कोटड़ी ने उसे मृत घोषित कर रखा है। इसी आधार पर वह राज्य सरकार की विधवा पेंशन योजना का लाभ उठा रही है।

woman living her husband declared dead woke widow pension

पांच सौ रूपए की पेंशनपंचायत समिति कोटड़ी के लोकसूचना अधिकारी की ओर से सूचना के अधिकार तहत दिए गए दस्तावेजों के अनुसार कंकू ने 19 जून 2013 को विधवा पेंशन आवेदन पेश किया था।

इसी आवेदन के आधार पर उसकी विधवा पेंशन 20 जून 2013 को मंजूर की गई। उसे प्रति माह 500 रूपए का भुगतान मनीऑडर के जरिए किया जा रहा है।

देखो मैं जिंदा हूंनंदकिशोर (25) ने पत्रिका के समक्ष पेश होते हुए बताया कि वह मरा नहीं, बल्कि जीवित है। उसने बताया कि घरेलू विवाद को लेकर पत्नी कंकू ने उसके खिलाफ एक प्रकरण परिवार न्यायालय में चार मार्च 2013 को दर्ज करवाया, जिसकी गत दिनों पेशी थी।

एक अन्य मामले में सदर थाना पुलिस ने अंतिम रिपोर्ट न्यायालय में पेश की है। उसका कहना है कि उसने गलत किया है, यह राजकोष  की राशि का दुरूपयोग है। -

जैसलमेर। नववर्ष मनाने सैलानियों का हुजूम उमड़ा, सभी 200 होटले फुल

जैसलमेर।नववर्ष मनाने सैलानियों का हुजूम उमड़ा,सभी 200 होटले फुल 



जैसलमेर। स्वर्णनगरी मे पर्यटन सीजन इन दिनो परवान पर है। सैलानियो के हुजूम का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि यहां सभी 200 होटले इन दिनो फुल है। जिन्होने पहले रूम बुक नहीं करवाए, उन्हे काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

उत्साह व उल्लास से परिपूर्ण माहौल मे नव वर्ष के अभिनंदन का जश्न मनाने देश-विदेश से सैलानियो का हुजूम उमड़ रहा है। जैसलमेर शहर ही नहीं बल्कि सम व खुहड़ी के विख्यात धोरो पर भी बुधवार को नव वर्ष के स्वागत के लिए विशेष कार्यक्रमो का आयोजन होगा।

शहर की नामी होटलों व अन्य गेस्ट हाऊस में भी नववर्ष का स्वागत शानदार अंदाज मे किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उधर, दूधिया रोशनी से नहाए मार्ग, रोशनी से जगमगाती होटलें व प्रमुख पर्यटन स्थलों पर सजावट को देखकर यह अनुमान आसानी से लगाया जा सकता है।


ठहरने के लिए नहीं मिल रहे रूम : जैसलमेर की अधिकांश होटलो मे नो रूम या हाऊस फुल जैसे वाक्य इन दिनो सुनने को मिल रहे हैं। यही हाल पेईग गेस्ट हाऊस, डाक बंगले व सर्किट हाऊस का है।

पर्यटन बूम मे लोगो को अधिक भुगतान देने पर भी ठहरने के लिए रूम नहीं मिल रहे हैं। यही नहीं कई लोगो को अधिकारियो से सिफारिश करवाकर रूम की व्यवस्था करवानी पड़ रही है।

शानदार आयोजन की तैयारी : जैसलमेर की होटलो ने भी नव वर्ष पर अधिकाधिक लोगाें को लुभाने के लिए शानदार कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारियां की जा रही है। जैसलमेर मे क्रिसमस के बाद पर्यटको की आवक का सिलसिला ऎसा परवान चढ़ा है कि जहां नजर जाए, वहीं सैलानी नजर आ रहे हैं।

पर्यटन स्थल, गलियो, बाजारो व चौराहो पर सैलानियो का ही सैलाब देखने को मिल रहा है। वैसे गत एक सप्ताह से जैसलमेर मे पर्यटको की आवक काफी बढ़ी है, सैलानियों की बम्पर आवक होने से उत्साहित पर्यटन व्यवसायियों ने संबंधित प्रतिष्ठानों को विशेष रूप से संवारा है और आकर्षक सजावट की है।

जोधपुर। कल से सुनिए नानी बाई रो मायरो की कथा

जोधपुर। कल से सुनिए नानी बाई रो मायरो की कथा

छगनसिंह चौहान 



जोधपुर :- श्री अर्पण भाग्योदय विकास सेवा समिति की ओर से तीन दिवसीय "नानी बाई रो मायरो " संगीतमय कथा जोधपुर में आयोजित की जाएगी। नानी बाई रो मायरो कथा का आयोजन 1 जनवरी से चोपासनी हाउसिंग बोर्ड 14 सेक्ट्रर जोधपुर में होगा। नानी बाई रो मायरो कथा प्रवक्ता (वाचक) सरोज (प्रियाजी ) करेगी। कथा प्रतिदिन दोपहर एक से शाम छः बजे तक कथा 3 जनवरी तक चलेगी।

मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

जसवंत सिंह को अस्पताल से मिली छुट्टी



जैसलमेर। पूर्व केन्द्रीय मंत्री जसवंत सिंह के स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद मंगलवार को दिल्ली स्थित आरआर सैन्य अस्पताल ने उन्हें छुट्टी दे दी।
jaswant singh discharged, to get supportive care at home


सिंह के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार आने के बाद अस्पताल से उन्हें छुट्टी मिली हैं। हालांकि सिंह अभी पूरी तरह होश में नहीं आए हैं लेकिन वह आंखे खोल रहे हैं।




उल्लेखनीय है कि सिंह ने गत सात अगस्त को नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर फिसल कर गिर गए थे जिससे उनके सिर पर गंभीर चोटे आने पर वह कोमा में चले गए थे। इसके बाद सैन्य चिकित्सालय में उनके सिर का एक ऑपरेशन किया गया और तब से वह अस्पताल में भर्ती थे।




सिंह को छुट्टी मिलने के बाद आगामी तीन जनवरी को उनके जन्म दिन के अवसर पर जैसलमेर के मुक्तेश्वर महामन्दिर में उनकी दीर्घायु एवं शीघ्र पूर्ण स्वस्थ होने की कामना को लेकर एक यज्ञ किया जाएगा।

 

बड़ी खबर: धोनी ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास



मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेलबर्न टेस्ट की समाप्ति के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऎलान किया है। बीसीसीआई ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।
Dhoni retires from Test cricket



हालांकि धोनी ने कहा है कि वे वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच की कप्तान विराट कोहली करेंगे।




धोनी ने कुल 90 टेस्ट मैचों में 30.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में धोनी का सर्वोच्च स्कोर 224 रन है, जिसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी 2013 को चेन्नई में बनाया था।




भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। - 

महिला डीएसपी ने लगाया एसपी पर यौन शोषण का आरोप



पटना। बिहार में एक पुलिस अधिकारी पर यौन शोषण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैमूर के एसपी पुष्कर आनंद पर महिला डीएसपी ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाया।

women dsp alleges sexual harassment on  sp in bihar

महिला डीएसपी ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर एसपी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए हैं।




आईजी अनुपमा निकेलर की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय समिति मामले की जांच कर जल्दी ही रिपोर्ट पेश करेगी। इससे पहले महिला डीएसपी ने आरोप लगाया है कि विवाह का झांसा देकर आनंद ने उनका यौन शोषण किया।




अपनी शिकायत में महिला अधिकारी ने आरोप लगाया है कि विवाह के वादे से मुकरने से पहले आनंद ने लंबे समय तक उनका यौन शोषण किया। हालांकि कैमूर के पुलिस अधीक्षक ने इन आरोपों से इनकार किया है।




पुलिस महानिदेशक पी.के. ठाकुर ने बताया कि हमने तीन सदस्यीय विभागीय शिकायत निवारण समिति के माध्यम से जांच के आदेश दे दिए हैं। ठाकुर ने कहा कि उन्हें 23 दिसंबर को उक्त महिला अधिकारी की शिकायत मिली है।




आगे की कार्रवाई तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।




अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों को खारिज करते हुए पुष्कर आनंद ने दावा किया कि उन्होंने सहायक पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार यादव का नाम अपहरण-हत्या के एक मामले में दर्ज प्राथमिकी से नहीं हटाया, इसलिए उन्हें यौन शोषण के मामले में फंसाया जा रहा है।

 

आइये जाने की क्या और केसा रहेगा आने वाला नया अंग्रेजी वर्ष 2015 ---



आइये जाने की क्या और केसा रहेगा आने वाला नया अंग्रेजी वर्ष 2015 ---

पंडित दयानन्द शास्त्री


नया अंग्रेजी वर्ष-साल 2015 जैसी करनी वैसी भरनी वाला होगा। इस वर्ष का राजा न्याय प्रिय ग्रह शनि है।

यह सबको समान दृष्टि से देखता है। वर्ष वैसे तो व्यापारियों के लिए अच्छा होगा। लेकिन उत्पादन करने वालों को मिलावट या उपभोक्ता से ठगी से पहले सौ बार सोचना होगा।

ज्योतिष के अनुसार वर्ष का राजा शनि कर्म के अनुसार परिणाम देने वाला है। ऎसे में व्यापार के हर कार्य का परिणाम कर्म के अनुरूप होगा।




पंडित "विशाल" दयानंद शास्त्री के अनुसार नए साल में राजनीति में स्थिरता रहेगी, वहीं मंगल का प्रभाव भी दिखाई होगा।

पंडित "विशाल"दयानंद शास्त्री ने शताब्दी पंचांग के हावाले से बताया कि मंगल के प्रभाव से रक्त जनित बीमारियों की आशंका बढ़ सकती है। ऎसे में खासकर खान-पान ध्यान रखना होगा। नया साल व्यापारियों और किसानों के लिए समृद्धि लाने वाला होगा।




पंडित "विशाल"दयानंद शास्त्री के अनुसार इस दफा दो आषाढ़ का साल बना हैं..

सामान्यत: अंग्रेजी और हिन्दी महिनों में 12 माह होते है लेकिन विक्रम संवत 2072 अधिकमास है। जानकारों के अनुसार हर तीन साल में एक अधिकमास आता है। इस पुरूषोतम मास भी कहा जाता है। इसमें दान पुण्य, धार्मिक पूजा पाठ आदि तो किए जा सकते है लेकिन शुभ कार्य वर्जित होते है।

इस बार अधिक मास आषाढ़ का होगा। इसमें अधिक मास और शुद्ध मास तीन जून से 31 जूलाई के बीच होगा। इस दौरान 17 जुलाई से गुप्त नवरात्र भी होंगे जिसमें मां भगवती की पूजा अनुष्ठान करने से 100 फीसदी लाभ मिलता है।




पंडित "विशाल"दयानंद शास्त्री के अनुसार वर्ष 2015 गूंजेगी शहनाइयां----

नए साल में सावों की धूम रहेगी। शादी की शहनाई 20 अप्रेल से जून के बीच 46 दिन गूंजेगी। जनवरी, मार्च और अप्रेल में विवाह के कई मुहूर्त है। 17 जून से 16 जुलाई तक अधिकमास लगेगा।

25 जुलाई को भड़त्यां नवमी या शुद्ध नवमी को विवाह होंगे वहीं 27 जुलाई देवशयनी एकादशी से चातुर्मास शुरू हो जाएगा। इसके बाद 31 अक्टूबर को देवउठनी एकादशी पर तुलसी विवाह के साथ्ज्ञ शुभ कार्य शुरू होंगे।

पंडित "विशाल"दयानंद शास्त्री के अनुसार इस वर्ष 2015 में यह रहेंगे विशेष शुभ मुहूर्त---

जनवरी-17,24,29 व 31

फरवरी- 10 व 15

मार्च-9,10,11 व 13

अप्रेल-21,27,28,29 व 30

मई-5 से 2 जून तक ज्येष्ठ महीना

जून-3

जूलाई-25

अक्टूबर-31 देव उठनी एकदशी

नवंबर-26 व 27

दिसंबर-7,8,13,व 14


गुड न्यूज, अब कर्मचारी के खाते में आएगा बीमा का पैसा



नई दिल्ली। बीमा नियमन एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने किसी कंपनी या संस्थान के जरिए ग्रुप इंश्योरेंस कराने वाले कर्मचारियों को राहत देते हुए किसी दावे की स्थिति में पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में जमा कराने का आदेश दिया है।

employee's account direct transfer will insurance money
 

पिछले दिनों यहां एक कार्यक्रम के दौरान इरडा अध्यक्ष टी.एस.विजयन ने कहा था कि कई बीमा कंपनियां ँ लाभार्थी के खाते में दावे का भुगतान करने के बदले मुख्य बीमाधारक (कंपनी या संस्थान) के खाते में पैसे जमा कराती हैं जिसके वास्तविक जरूरतमंद तक पहंुचने में देरी हो जाती है।




इसे देखते हुए जारी निर्देश में इरडा ने कहा है कि अब कंपनियों को इसका भुगतान सीधे बीमा धारक या उसकी मृत्यु की स्थिति में नॉमिनी के खाते में करना होगा।




प्राधिकरण ने कहा है कि बीमा कंपनियों को मुख्य बीमा धारक से हरेक बीमा धारक का नाम, जोखिम की शुरूआत की तिथि, उसकी बीमा राशि, यदि उसने बीमा पर कोई ऋण लिया है तो उसकी रकम तथा इसमें से चुकाई गई राशि का विवरण लेना होगा।




किसी अनहोनी की स्थिति में ऋण की बकाया राशि मुख्य बीमा धारक के खाते में तथा शेष राशि लाभार्थी या उसके नॉमिनी के खाते में जमा करानी होगी। ये निर्देश 1 जनवरी 2015 से प्रभावी होंगे। - 

रिश्वत मामला: कांस्टेबल के पास मिली करोड़ो की जमीन



जयपुर। पंद्रह लाख की रिश्वत के मामले में पकड़े गए सवाई माधोपुर के सभापति कमलेश जेलिया का साथी कांस्टेबल अलीमुद्दीन अकूत संपत्ति का मालिक निकला।
constable have 18 flats and 10 bank accounts in jaipur



वह किसी कॉलोनाइजर्स से कम नहीं है। उसके पास 18 प्लॉट व 6 दुकानों के एग्रीमेंट मिले हैं। यह जमीन करोड़ों की है।




आशंका है कि एसीबी से बचने के लिए जमीन किसी ओर के नाम से खरीदकर एग्रीमेंट तैयार किए हैं। अब एसीबी आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज करने की तैयारी में हैं।




आज पेश करेंगे

एसीबी ने कमलेश जेलिया, अलीमुद््दीन और इरफान गोल्डन का रिमाण्ड पूरा होने पर मंगलवार को उन्हें भरतपुर अदालत में पेश किया जाएगा।




बैंक से मांगी खातों की जानकारी

अलीमुद्दीन के पास मिले 18 प्लॉट की साइज बड़ी है। एक प्लॉट तो 2700 गज का है। 6 दुकानों के एग्रीमेंट मिले हैं। जबकि एक एग्रीमेंट में ही आठ दुकाने शामिल है।




कृषि भूमि के दस्तावेज भी मिले हैं। अलीमुद्दीन के दस बैंक खाते हैं। आठ खुद और दो पत्नी के नाम हैं। इसमें जमा रकम तथा लेनदेन की जानकारी के लिए एसीबी ने बैंकों को पत्र लिखा है।




सभापति से ज्यादा संपत्ति

अलीमुद्दीन के पास अब तक मिली संपत्ति सभापति कमलेश जेलिया के मुकाबले काफी अधिक है। जमीन व बैंक खातों के मामले में अलीमुद्दीन के पास संपत्ति बहुत है। एसीबी के डीआईजी हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि दस्तावेजों की तस्दीक की जा रही है। - 

अधिकारियों-कर्मचारियों के दौरे रात्रि विश्राम के मानदंड तय



अधिकारियों-कर्मचारियों के दौरे रात्रि विश्राम के मानदंड तय


जयपुर. आमजनकी समस्याओं की सुनवाई कर उनके त्वरित समाधान निराकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर अधिकारियों और कर्मचारियों के दौरे रात्रि विश्राम के मानदंड निर्धारित किए हैं।

नागरिकों को सुशासन उपलब्ध कराने की दृष्टि से पटवारी से लेकर कलक्टर एवं उच्चतर अधिकारियों को जवाबदेह बनाने के लिए दौरे रात्रि विश्राम के मानदंड निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत किए जाने वाले दौरों, निरीक्षणों एवं रात्रि विश्राम का पूर्ण विवरण निर्धारित प्रपत्र में राजस्थान संपर्क पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। दौरों, निरीक्षणों एवं रात्रि विश्राम के मानदंड संबंधित प्रशासनिक विभागों द्वारा निर्धारित कर आदेश जारी करेंगे। इन दौरों, निरीक्षणों एवं रात्रि विश्राम के लिए मूल इकाई ग्राम पंचायत तथा पंचायत समिति होगी। साथ ही प्रत्येक अधिकारी के लिए ग्राम पंचायतों के अलग-अलग समूह बनाए जाएंगे एवं एक समूह में आने वाली सभी पंचायतें संबंधित अधिकारी द्वारा गोद ली जाएंगी। आदेशानुसार अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव माह में एक बार दो दिवसीय निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम किसी भी निर्धारित जिले में करेंगे। इसी प्रकार संभागीय आयुक्त, विभागाध्यक्ष, महानिरीक्षक पुलिस रेंज प्रत्येक माह में दो बार दो दिवसीय निरीक्षण एवं रात्रि विश्राम विभिन्न जिलों में करेंगे। तहसीलदार, विकास अधिकारी एवं अन्य उपखंडीय अधिकारी तथा इनसे उच्च समस्त अधिकारी एवं जिला स्तरीय विभिन्न अधिकारी प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे।

जनसुनवाई प्रत्येक गुरुवार को आयोजित की जाएगी, जो पंचायत समिति, जिला एवं राज्य स्तर पर होगी। इसकी सूचना भी राजस्थान संपर्क पोर्टल पर उपलब्ध होगी।

आदेश के अनुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय अथवा ग्राम के भ्रमण के दौरान अधिकारी कर्मचारी ग्राम पंचायत कार्यालय एवं राजस्थान संपर्क केन्द्र में आवश्यक रूप से जाएंगे और नागरिकों की शिकायतें और परिवेदनाएं प्राप्त करेंगे। भ्रमण स्थल पर जनसुनवाई करने तथा नजदीक के अन्य कार्यालयों एवं कार्यों का सामान्य निरीक्षण करने के अतिरिक्त सेवाओं में रहे दोष एवं कमियों को इंगित करने के प्रयास किए जाएंगे। भ्रमण एवं निरीक्षणों की मॉनिटरिंग के मानदंड भी निर्धारित किए गए हैं। इसके तहत कमियों पर सुधारात्मक कदम उठाने तथा अन्य अपेक्षित कार्रवाई कराने के लिए राज्य स्तर पर प्रशासनिक सुधार विभाग (एआरडी) को नोडल विभाग बनाया गया है।

सोमवार, 29 दिसंबर 2014

जैसलमेर जनता की जरुरत की अनदेखी ,संवेदनहीन सरकार और जनप्रतिनिधि

जैसलमेर के माँ तुझे सलाम आंदोलन पर विशेष 
जैसलमेर जनता की जरुरत की अनदेखी ,संवेदनहीन सरकार और जनप्रतिनिधि

जैसलमेर भारत पाकिस्तान की सरहद पर बसी पर्यटन नगर ने चाहे विश्व पटल  पर स्वर्ण नगरी के रूप में ख्याति हासिल कर ली हो मगर स्थानीय वाशिंदे मूल बहुत सुविधाओ को तरस रहे हैं ,नरक बन चूका शहर का एक मात्र राजकीय जवाहर चिकित्सालय की बदहाली को दुरुस्त करने के प्रति जान प्रतिनिधि पुरी  तरह संवेदनहीन साबित हो रहे हैं ,जान प्रतिनिधियों को जान समस्याओ से कोई सरोकार नहीं लग रहा।

जैसलमेर के युवाओ ने जवाहर चिकित्सालय में सुविधाए बहाल करने ,नए चिकित्सक लगाने और लगे हुए चिकित्सको की मोनोपोली ख़त्म करनरे की मांग को लेकर माँ तुझे सलाम संगठन के बैनर तले आन्दोलनरत हैं ,युवाओ के इस आंदोलन को जैसलमेर की जनता ने भरपूर समर्थन दिया। संगठन द्वारा केंडल मार्च ,धरना ,जैसलमेर बंद और रैली जैसे बड़े प्रदर्श किये ,ऐसे प्रदर्शनों से अक्सर सरकारों की चले हिल जाती हैं मगर जैसलमेर के स्वार्थ से भरे जान प्रतिनिधि इतने कपुत्र हे की सरकार के सामने जनता की समस्या को ठीक ढंग से नहीं रख पा रहे ,जान्दोलन के बावजूद जैसलमेर की जनता का दामन खली रहा एक भी चिकित्सक जैसलमेर नहीं लगाया ,चिकितसकों के आभाव में मरीजों को नाज़ुक स्थति तक में रेफर किये जा रहे हैं जैसलमेर निवासियों की बदकिस्मती हे की इस अस्पताल में प्राथमिक उपचार तक उपलब्ध नहीं हैं।

चिकित्सालय में अव्यवस्थाओ का आलम तो कई दशको से हैं ,चिकित्सकीय पेशे की शरुआत जैसा;लमेर में करने वाले चिकित्सक प्रमुख अधिकारी भले ही बने हो  मगर नियम विरुद्ध काम खुद करने से किसी चिकित्सक को कहने की हिम्मत नहीं कर पते।

पी एम ओ खुद दोषी    अव्यवस्थाओ को लेकर

परामर्श चिकित्सा अधिकारी अस्पताल में अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार हैं ,पी एम ओ खुद अपने घर पर निजी अस्पताल चलते हैं अस्पताल समय पर भी खुद घर पर मरीजों को देखते हैं जिसके कारण अस्पताल में लगे अन्य चिकित्सको के हौंसले बुलंद हैं ,चिकित्सक मनमर्जी करते हैं मगर पी एम ओ उन्हें रोक नहीं पाते ,अस्पताल के एक विवादित महिला चिकितसक क्षेत्रीय विधायक की हज़ारी भर्ती हे इसीलिए उसे खुद विधायक बचा रहे हैं इस महिला चिकित्सक का व्यवहार की भी सूरत में मानवीय नहीं कहा जा सकता ,इसके खिलाफ ही आंदोलन का आगाज़ हुआ मगर विधायक का वरदहस्त इसका सुरक्षा कवच बना हुआ हैं ,

करीब एक माह से जैसलमेर का युवा वर्ग अस्पताल की व्यवस्था सुधारने की मांग को लेकर आन्दोलनरत हैं इसके बावजूद कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गयी ,जैसलमेर की सीधी सादी जनता के धैर्य की परीक्षा लेना उचित नहीं।

जैसलमेर की जनता की आमंगो को अनदेखा कर क्षेत्री जनप्रतिनिधि और राज्य सरकार संवेदनहीनता का परिचय दे रही हैं ,विधायक को जान समस्याओ से शायद कोई सरोकार नही   हैं ,जनता की मानगो को अनदेखा  पद सकता हैं जनप्रतिनिधियो और सरकार को।

चिकित्सको के पद रिक्त

जैसलमेर के जवाहर चिकित्सालय में कु अड़तालिश चिकित्सको के पद हे जिसमे मात्र तरह भरे हैं इन तरह में करीब आठ चिकित्सक स्थानीय निवासी हैं ,तो कुछ चिकितसकों कई सालो से जैसलमेर में जमे हैं इन्हे चिकित्सालय में सेवाए देने से परहेज हे क्यूनी इनमे  अधिकांस चिकितसकों के घर सामानांतर चिकित्सालय खुले हुए हे तो कुछ चिकित्सक निजी अस्पतालों में अपनी ड्यूटी देते हैं। गरीब और जरूरतमंद जनता के उपचार में इनकी कोई दिलचस्पी नहीं ,

युवाओ का आंदोलन रंग लाएगा

जैसलमेर जिले में यह पहला मौका हे जब मुलभुत सुविधा उपलब्ध करने के लिए युवा वर्ग को एकजुट होकर आंदोलन पर उतारना पड़ा ,आंदोलन के पांच चरण हो चुके हे आगे की रणनीति बन रही हैं ,युवा उग्र आंदोलन की तयारी में जुटे हैं ,सरकार और जान प्रतिनिधियों की आँखे समय रहते नहीं खुली तो सरकार को लेने के देने पद जायेंगे ,


इमरान खान ने टीवी एंकर रेहाम खान से रचाई शादी!



इस्लामाबाद। क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान को लेकर खबरें हैं कि उन्होंने टीवी एंकर रेहाम खान से शादी कर ली है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
Did Imran Khan marry TV anchor Rehaam Khan?

गत नवंबर के महीने में भी इमरान खान की रेहाम खान से शादी की चर्चा हुई थी, तब इमरान खान ने शादी से इनकार किया था और उसे अफवाह करार दिया था। लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर लगातार ऎसी खबरें आ रही हैं कि इमरान खान अब तक खामोश हैं।




खबरों के मुताबिक इमरान खान ने पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश पत्रकार रेहाम खान से शादी रचाई और जो फिलहाल एक पाक चैनल से जुड़ी हैं। खबरों के मुताबिक इमरान खान ने रेहाम खान से गुपचुप तरीके से शादी की है। -उल्लेखनीय है कि इमरान खान की पहली शादी जेमीना खान से हुई थी, लेकिन साल 2004 में दोनों के रास्ते अलग हो गए। जेमीना खान ब्रिटेन की एक बड़े अमीर और ताकतवर परिवार की सदस्य हैं। जेमीना से इमरान से दो बच्चे हैं। सुलेमान और कासिम, सुलेमान की उम्र 18 साल है जबकि कासिम की उम्र 15 साल है। - 

मेरठ युवक का शादी से इनकार, युवती पहुंची थाने



मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला क्षेत्र में शादी से इन्कार करने पर एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज क राया है।

woman files rape complaint against boyfriend

पुलिस के अनुसार वालिदपुर गांव निवासी अमित के गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे। युवती अमित पर शादी के लिए दबाव बना रही थी लेकिन उसके इन्कार करने पर युवती ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए रविवार रात उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया।




इस संबंध में दोनों परिवार के लोग आपस में बातचीत कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अमित और युवती के बीच काफी लम्बे समय से संबंध थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। - 

झुंझुनूं महिला ने केरोसिन डालकर आग लगाई



झुंझुनूं/मुकुन्दगढ़। थाना क्षेत्र के गांव चूड़ी चतरपुरा में रविवार शाम को एक महिला ने अपने घर में केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। झुलसी महिला का झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल के बर्न वार्ड में उपचार चल रहा है।
woman commits suicide by setting herself in fire



थानाप्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि चूड़ी चतरपुरा के वार्ड 11 निवासी विमला देवी मेघवाल (40) ने केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने झुलसी महिला को कस्बे के राजकीय सामुदायिक केन्द्र पहुंचाया।




जहां हालत गंभीर होने पर उसको झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया गया। थानाप्रभारी ने बताया कि महिला लगभग 50 प्रतिशत तक झुलस गई है। उसके बयान देने की स्थिति में नहीं होने के कारण पुलिस बयान नहीं ले सकी है। महिला मानसिक बीमार बताई जा रही है। -  

दर्द का रास्ता इक्तयार करें, सुख का मार्ग अपने आप मिलेगा-रिजवी




दर्द का रास्ता इक्तयार करें, सुख का मार्ग अपने आप मिलेगा-रिजवी
अकीदत मंदो का उमड़ा सैलाब
बाड़मेर 29 दिसम्बर। पीर हाजी आलीशाह बुखारी व पीर कबीर अहमद के उर्स व दरूल उल्लूम अनवारे मुस्तफा सेलाउ शरीफ के जलसे में अकीदत मंदो का 50 हजार से अधिक जायरिनों का हुजुम उमड़ पड़ा। रेतिले धोरो पर 1 किलोमीटर तक लोग ही लोग नजर आ रहे हैं, जंगल में मंगल हो गया। हजारो लोगो से मुखातिब होते हुए मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद खां ने कहा कि दर्द का रास्ता इक्तयार करो, सुख का मार्ग अपने आप मिल जायेगा। जिन्दगी में फूल ही फूल नही होते, कांटे भी होते हैं। जोश में होश कभी नहीं खोना चाहिए, इन्सानियत, भाईचारे और अपने मूल्क के लिए हर वक्त कुर्बान होने का दिल में जज्बा पैदा करों। उन्होने कहा कि कोई हज पढेगा तो उसे एक हज का सवाब मिलेगा, किसी गरीब का दिल खुश करना, पड़ोस की मदद करना, मां का सुबह-सुबह चेहरा देखना, राह में किसी के काटा हटाना, उसका सवाब हज ए अकबरी के बराबर हैं जो सबसे बड़ा हज हैं। उन्होने कहा कि अल्लाह के वल्लियों का दरबार एक कौमी एकता की मिशाल हैं। आप लोग देख रहे है इनकी मोहब्बत हिन्दु और मुसलमानो की तादात का जन सैलाब खीच लाया हैं। इनके दरबार में कोई भेदभाव नही होता है, दरिया में हिरण भी पानी पी सकता है, शेर भी पी सकता हैं और गीदड भी पी सकता हैं, इसी तरह इनके दरबार में हर अकीदत मंद हाजरी देकर फैज हासिल कर सकता हैं।

इस मौके पर मौलाना रूहल आमिन, बरकाती ने अपनी तकरीर में कहा कि मेरे ख्वाजा के दरबार में अजयपाल जोगी बनकर आये और वली बनकर गये। हिन्दुस्तान नही दुनिया भर के अकीदत फूल पेश करते हैं।

खान का ए बुखारी के गादी नसीन पीर सैयद नूरूल्लाहशाह बुखारी ने कहा कि इल्म एक ऐसा नूर है जो इन्सान को कामयाबी तक पहुंचाता हैं। इल्म जैसी दौलत नही, जाहीलियत जैसी गरीबाई नही। अल्लाह के रसूल ने फरमाया इल्म हासिल करने के लिए मुल्क ए चीन जाना पडे तो भी इल्म हासिल करो। उन्होने कहा कि अपने बच्चो व बच्चियों को तालिम दिलाये। इस अवसर पर शायर ए इस्लाम ताबिश बोकारवी, दरूल उल्लूम ईसाकिया के सरबरे आला हाजी मोईनूदीन, पीर सैयद मोईनूदीन असरफी, मौलाना अयूब असरफी, कारी नूर मोहम्मद, मौलाना हाजी पठान, मौलाना ताज मोहम्मद, मौलाना अब्दुल मुस्तफा, मुस्लिम इंतेजामिया कमेटी के पूर्व सदर असरफ अली खिलजी, हाफीज अल्लाह बक्स, मौलाना अबू बकर सहित कई लोग उपस्थित थे।

अकीदत मंदो के आसू छलकेः- जिस वक्त पीर सैयद नूरूल्लाह शाह व दरूल उल्लूम ईसाकिया के सरबरे आला हाजी मोईनूदीन ने दुआ के लिए हाथ उठाये उस वक्त अकीदत मंदो के आसू छलक पडे।

यह भी थे उपस्थितः- चैहटन पूर्व विधायक पदमाराम मेघवाल, शिव पूर्व विधायक हरीसिंह सोढा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष फतेह खां, वरिष्ठ समाज सेवी तनसिंह चैहान, सैयद गुलाम शाह, सैयद भूरेशा, सैयद मीठन शाह,, अकबर भाई साधली।

बाड़मेर नव वर्ष से पूर्व शहर के सौन्दर्यकरण के पुख्ता इंतज़ाम के आदेश

बाड़मेर नव वर्ष से पूर्व शहर के सौन्दर्यकरण के पुख्ता इंतज़ाम के आदेश 

बाडमेर, 29 दिसम्बर। जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने शहर में माकूल सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वे सोमवार को अपने कक्ष में जिले की पेयजल, विद्युत एवं चिकित्सा इन्जमामों तथा नगर परिषद के कार्यो की समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर शर्मा ने नगर परिषद आयुक्त को कचरा संग्रहण स्थल का चयन कर तीन दिन में अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होने जिला मुख्यालय पर रात्रीकालीन सफाई व्यवस्था में कार्मिकों की संख्या बढाने को कहा। साथ ही उन्होने रात्रीकालीन प्रकाश व्यवस्था दुरस्त करने को कहा। उन्होने कहा कि जिले में पड रही ठण्ड के मद्दे नजर जिला मुख्यालय एवं बडे स्थानों पर संचालित रैन बसेरों में सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाए। उनकी पर्याप्त साफ सफाई के अलावा यहां रात्रि विश्राम के सभी आवश्यक प्रबन्ध किए जाए। उन्होने नये साल से मुख्य मार्गो की बसों का नये बस स्टेण्ड से संचालन करने के निर्देश दिए। साथ ही प्राईवेट बसों के संचालन हेतु स्थान निर्धारण के आदेश जारी करने को कहा।

जिला कलेक्टर ने चिकित्सा व्यवस्थाओं की समीक्षा के दौरान परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत धीमी प्रगति पर तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होने इसके लिए आंगनवाडी कार्यकर्ताओं का सहयोग लिया जाकर प्रतिमाह लक्ष्य निर्धारित कर परिवार कल्याण में प्रगति लाने को कहा। उन्होने निः शुल्क दवा योजना की प्रभावी माॅनिटरिंग के निर्देश दिए तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही उन्होने मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु पुख्ता प्रबन्ध करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होने स्वीकृत हैण्डपम्पों की खुदाई कार्य में गति लाने तथा खराब हैण्डपम्पों की शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि भौतिक सत्यापन के दौरान समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की कमी या लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेवारी तय कर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की समीक्षा पश्चात् जिला कलेक्टर ने बकाया विधुतिकरण का कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओम प्रकाश विश्नोई, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, उपखण्ड अधिकारी मुकेश चैधरी, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट, अधीक्षण अभियन्ता डिस्काॅम प्रेमजीत धोबी, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता सोनाराम बेनीवाल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

-0-

जैसलमेर नववर्ष आगमन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे में पुलिस के पुख्ता इंतजाम

जैसलमेर नववर्ष आगमन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमांे में पुलिस के पुख्ता इंतजाम
रात्रि में 8.00 बजे के बाद वन-वे जैसलमेर से सम जाने वाले वाहनों के लिए
जैसलमेर जिले में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 31 दिसम्बर 2014 एवं नववर्ष 2015 के आगमन के दौरान जिले में देशी/विदेशी पर्यटकों की भारी आवाजाही एवं जिले में नववर्ष 2015 आगमन के दौरान आयोजित कार्यक्रमों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। जिले में इस दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसलमेर को बनाया गया हैं, जिनके निर्देशानुसार जिले के आला अधिकारी नरेन्द्र कुमार दवे , वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं किशपालसिंह, वृताधिकारी वृत नाचना नववर्ष के आगमन के दौरान शहर जैसलमेर एवं जिले के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल सम सैण्ड ड्यून्स पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखेगे। शहर जैसलमेर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अलग से 09 उप निरीक्षक/सउनि, 08 हैड कानि. एवं 69 कानिस्टेबल/महिला कानिस्टेबल को लगाया गया है।

इसके अलावा शहर में फिक्स पिकेट गडीसर चैराहा/स्वर्णनगरी चैराहा, गौपा चैक, दूर्ग के उपर एवं हनुमान चैराहा/अमरसागर रोड पर तैनात किये गये। शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 05 मोबाईल पार्टियाॅ एवं शहर में प्रवेश करने वाले 03 मुख्य मार्गो पर नाकाबंदी की व्यवस्था की गई हैं।

यातायात व्यवस्था:- नववर्ष के आगमन के दौरान शहर जैसलमेर में यातायात एवं पार्किग व्यवस्था के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात प्रभारी गोधाराम सउनि को निर्देशित किया गया है तथा निर्देशित किया गया है कि शहर में तथा सम जाने वाले रास्ते पर माकूल यातायात व्यवस्था बनाई जाये । इसके लिए दिनंाक 31.12.2014 को जैसलमेर से सम मार्ग पर वन-वे किया जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके लिए सांय सम से जैसलमेर आने वाले वाहनों को रोकने तथा रात्रि में 8.00 बजे के बाद अमर सागर तिराहे से सम जाने वाले वाहनों को सम की तरफ नहीं जाने देनें के निर्देश दिये गये तथा शहर पीकर वाहन चलाने वालोें को वाहन नहीं चलाने की समझाईस करने तथा उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। वाहन चालाकों को आॅवरटेक नहीं करने हेतु निर्देशित किया जावे।

सम/खुहडी सेन्ड्यूज पर कानून व्यवस्था:- नववर्ष के आगमन पर जिले के महत्वपूर्ण पर्यटकों स्थलों पर भीडभाड को देखते हुए पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किये गये है। पुलिस अधीक्षक द्वारा थानाधिकारी पुलिस थाना सम/ खुहडी को सैण्ड ड्यून्स पर पुलिस पुख्ता पुलिस जाब्ता लगाकर चैकसी से ड्यूटी इंतजाम देने के निर्देश दिये तथा इसके अलावा सम सैण्ड ड्यून्स पर अलग से 63 पुलिस कर्मियों को अलग से तैनात किया गया है।

प्रभारी पर्यटक सुरक्षा दल को शहर के महत्वपूर्ण पर्यटक स्थालों दूर्ग, गडीसर तालाब, पटवों की हवेली, नथमल की हवेली, व्यास छतरीयों आदि पर पर्यटक पुलिस बल के स्टाॅफ को तैनात कर लपकों पर विशेष अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये।

प्रभारी जिला विशेष शाखा कैलाश मेघवाल को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ स्टाॅफ को नववर्ष 2015 आगमन के दौरान शहर जैसलमेर में तैनात कर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने एवं आसूचनाओं का संकलन कर समय-समय पर उच्चाधिकारियों को सुचित करे।

 

रविवार, 28 दिसंबर 2014

नागौर का थांवला कस्बा तीसरे दिन भी बंद रहा



नागौर जिले का थांवला कस्बा टूटी एवं जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर रविवार को तीसरे दिन भी बंद रहा। इस मांग को लेकर जहां सैकड़ों लोगों ने सरकार का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया वहीं 12 ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे ।
Thanvla town off  third day in nagaur



लगातार तीसरे दिन कस्बे में बाजार बंद रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों के धरना देने के बाद प्रशासन ने उनसे बातचीत कर धरनासमाप्त करने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन के ठोस आश्वासन के अभाव में कोई सुलह नहीं बन पाई।




भरतपुर में लापरवाही बरतने पर नर्स निलंबित

भरतपुर जिले में कामां के सरकारी अस्पताल में महिला के प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में एक नर्स को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।




सूत्रों के अनुसार जिला कलक्टर रवि जैन ने रविवार को जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस मामले में नर्स उर्मिला को निलंबित करने के निर्देश दिए।




उल्लेखनीय है कि प्रसव के लिए अस्पताल आई एक महिला पर ध्यान नहीं देने पर प्रसव के दौरान शिशु की गिरकर मौत हो जाने का मामला सामने आया था। - 

लक्ष्यवान ही गोल्ड मेडल जीतते है - पूनियां


लक्ष्यवान ही गोल्ड मेडल जीतते है - पूनियां
ओलम्पियन पदमश्री कृष्णा पूनिया मुख्य अतिथि 300 खेल प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

बाड़मेर: खेल से शारीरिक विकास के साथ मानसिक विकास भी होता हैं। खेल प्रतिभाएं अपना लक्ष्य निर्धारित कर इस क्षेत्र में प्रयास करें तो उनका नाम एक दिन गोल्ड मेडलिस्ट में होगा। माता-पिता अपने बच्चों के केरियर पर जरूर ध्यान दें ताकि बच्चों के भीतर छुपी प्रतिभा उभर सकें। यह बात शिक्षा विभाग व श्री वीर तेजाजी टाईगर फोर्स, बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय भगवान महावीर टाऊन हाॅल में आयोजित खेल प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि पदम्श्री कृष्णा पूनिया ने कही।

अध्यक्षीय उद्बोधन में राजस्थान टाॅपर आरजेएस मदनसिंह चैधरी ने कहा कि खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, बस उनकों खेल के प्रति प्रोत्साहित एवं उचित मार्गदर्शन की जरूरत है।

समारोह के अति विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित व एथेलेटिक्स टीम इण्डिया के कोच वीरेन्द्र पूनिया ने कहा कि खेल प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बाड़मेर के लिये गौरव की बात है। इसका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं से प्रेरणा लेकर भावी पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करना है। आने वाले समय में बाड़मेर खेल प्रतिभाओं के मामले में राष्ट्रीय स्तर का हब बनने जा रहा है।

समारोह में विशिष्ट अतिथि समाजसेवी लाखाराम लेघा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमप्रकाश व्यास, समाजसेवी लाभूराम सियाग, समाजसेवी पुखराज गौड़, शिक्षाविद् रेंवतसिंह चैहान, महेश काॅलेज के चैयरमैन प्रदीप राठी, समाजसेवी रामसिंह बोथिया, गोपालसिंह राठौड, रणवीरसिंह भादू ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के माल्र्यापण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ। कार्यक्रम संयोजक प्रेमाराम भादू ने स्वागत भाषण से कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि द्वारा जिले की 300 खेल प्रतिभाओं को प्रशस्ती पत्र, प्रमाण पत्र, टेªक शूट देकर सम्मानित किया। मंच संचालन डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने किया।

ब्राजील पति को मारने के लिए महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट में लगाया जहर



हत्या के लिए पूरी दुनिया में अब तक न जाने कैसी-कैसी साजिशें रची गई होंगी, पर यह मामला सबसे जुदा है. ब्राजील के एक शख्स ने अपनी पत्नी पर जान लेने की कोश‍िश करने का आरोप लगाया है. शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी ने पहले अपने अंदरूनी अंग पर काफी मात्रा में जहर लगा लिया, फिर ओरल सेक्स के लिए मजबूर‍ किया.
Symbolic Image
मामला ब्राजील के साओ होजे का है. 43 साल के इस शख्स का कहना है संभोग के दौरान उसे अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट से अजीब-सी दुर्गंध आती महसूस हुई. इसके बाद वह आनन-फानन में अपनी पत्नी को हॉस्पिटल ले गया. टेस्ट में इस बात की पुष्ट‍ि हो गई कि महिला ने जान-बूझकर जहर का इस्तेमाल किया. बाद में उसकी पत्नी ने भी हत्या की पूरी योजना का खुलासा कर दिया.




बहरहाल, अपने पति को मौत के मुंह में धकेलने की कोश‍िश करने वाली महिला खुद अस्पताल में भर्ती है. महिला के ख‍िलाफ हत्या की कोश‍िश का केस दर्ज हो सकता है.










 

आसाराम पर आरोप लगाने वाली लापता महिला इंदौर में






स्वयंभू संत आसाराम बापू पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली गुजरात के सूरत जिले की महिला इस समय इंदौर में है. युवती के अपहरण की बात झूठी साबित हुई. पीड़ित महिला ने रविवार को मीडिया के सामने आकर बताया कि वह स्वेच्छा से अपने पति और बेटे के साथ सूरत से इंदौर आई है. उस पर न तो किसी का दवाब है और न ही उसे कोई धमका रहा है. उसका कहना है कि वह अहमदाबाद की अदालत में अपना बयान दर्ज कराएगी.
आसाराम की फाइल फोटो
महिला ने आरोप लगाया था कि आसाराम ने 1997 से लेकर 2006 तक उसका यौन शोषण किया. युवती इसी महीने की 14 तारीख को सूरत से इंदौर पहुंची. उसका कहना है कि वह सूरत में काफी परेशान थी. उसे पड़ोसी परेशान करते थे, तरह-तरह के ताने मारते थे, लिहाजा वह यहां आ गई. वह जल्द ही लौटकर अहमदाबाद चली जाएगी.

पीड़िता का कहना है कि सूरत के जिस मकान में वह रहती है, उसका मालिक उससे मकान खाली करने के लिए कह रहा है. इसके अलावा पड़ोसियों को इस बात पर आपत्ति है कि उसे सुरक्षा के लिए मिले पुलिस के जवान उसके घर क्यों आते हैं.

बीकानेर विवाहिता ने फंदा लगा खुदकुशी की

बीकानेर. पूगल क्षेत्र के मकेरी में चक चार एमएसएम में शुक्रवार को एक विवाहिता ने गले में फंदा डाल जान दे दी।
woman hanging herself
उसके भाई ने खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।


रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस उपनिरीक्षक वेदप्रकाश ने विवाहिता के शव का पोस्टर्माटम कराया।


रिपोर्ट में परिवादी पेमाराम ने कहा कि उसकी बहन संता उर्फ संतोष्ा (26) की शादी साढे सात साल पूर्व मनोज कुमार के साथ हुई थी।


उसे पति व सास सुखी देवी और ससुर ने इतना तंग किया कि वह खुदकुशी को विवश हो गई। -

 

भीलवाड़ा दहेज हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार



भीलवाड़ा। पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में शुक्रवार रात आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
husband arrested in dowry murder case



पुलिस के अनुसार 26 जनवरी 2014 को जूना गुलाबपुरा निवासी मोनिका पत्नी विजय प्रजापत ने विष्ााक्त पदार्थ खा लिया, जिससे अजमेर में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने तब मामले को मर्ग में दर्ज किया था। मृतका के भाई जितेन्द्र प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी।




पोस्टमार्टम व विसरा रिपोर्ट तथा बयानों के आधार पर आरोपित विजय के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया।




परिवादी ने आरोप लगाया कि दो साल पूर्व उसकी बहन मोनिका का विवाह हुआ था।




शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताडित किया जा रहा था। दहेज में एक लाख रूपए की मांग की जा रही थी।




पुलिस उपाधीक्षक भोजराजसिंह ने जांच के बाद विजय क ो दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया।

 

रघुवर दास बने झारखंड के पहले गैर आदिवासी सीएम



रांची। जमेशदपुर (पूर्व) से विधायक रघुवर दास ने रविवार को सुबह झारखंड के सीएम के पद और गोपनीयता की शपथ ली।
raghubar das takes oath as jharkhand chief minister


राज्यपाल डॉ. सईद अहमद ने रांची के बिरसा मुंडा मैदान में रघुवर दास को शपथ दिलाई। वह राज्य के 10वें सीएम बने।




भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे रघुवर दास राज्य के पहले गैर आदिवासी सीएम बने हैं।




उनके बाद सीपी सिंह ने झारखंड के कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। फिर नीलकंठ सिंह मुंडा, आजसू के चन्द्रप्रकाश चौधरी और भजपा डॉ. लुईस मरांडी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।




उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के आने का भी कार्यक्रम था लेकिन सुबह में घने कोहरे के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। हालांकि केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।




रघुवर दास इससे पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के साथ उसके चहुमुखी विकास करने का वादा भी किया है। उन्होंने टाटा स्टील में एक मजदूर के तौर पर काम किया, फिर बाद में वह राजनीति में आ गए।




उन्होंने भाजपा के गठन से ही पार्टी का दामन पकडे रखा। वह हमेशा पार्टी के साथ रहे हैं।




गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में भाजपा गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिली है। भाजपा और आजसू गठबंधन को कुल 42 सीटें मिली हैं। -  

सवाईमाधोपुर सभापति 15 लाख घूस लेते गिरफ्तार



जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार रात सवाईमाधोपुर नगर परिषद सभापति कमलेश जेलिया को 15 लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
Sawai Madhopur chairman Arrested for 15 lakh bribe



आरोपित से रिश्वत के 15 लाख रूपए बरामद कर लिए। शुक्रवार को तस्दीक के तौर पर दिए 5 लाख रूपए बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है। दलाली कर रहे कांस्टेबल अलीमुद्दीन और वहां मौजूद इरफान को भी गिरफ्तार किया है।




एसीबी के महानिदेशक मनोज भट्ट ने बताया कि सभापति जेलिया के खिलाफ सवाईमाधोपुर के प्रॉपर्टी डीलर मक्खनलाल मीणा ने शिकायत की थी। इसमें कहा था कि नगर परिषद से सालभर पहले नीलामी में 6 करोड़ 91 लाख में एक भूखण्ड खरीदा था।




इसके 5 करोड़ रूपए जमा कराए थे और शेष राशि जमा करानी थी। भूखंड पर किसी के कब्जा होने पर राशि जमा नहीं कराई थी। परिष्ाद ने उसे बकाया के लिए 7 दिन का नोटिस दिया था। इसमें जमाराशि जब्त करने को भी कहा था। इस बाबत वह सभापति से मिला तो उसने 20 लाख रूपए में अवधि बढ़ाने को कहा।




26 को लिए 5 लाख

ब्यूरो के एएसपी बजरंग सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर को टीम ने तस्दीक के तौर 5 लाख रूपए सभापति को रिश्वत के दिलवाए थे। मक्खनलाल शनिवार की रात सभापति के सिविल लाइंस सरकारी आवास पर 15 लाख रूपए लेकर पहुंचा था। वहां जेलिया को धरा।




एसीबी से दिया था इस्तीफा

मक्खनलाल एसीबी में कांस्टेबल था। वष्ाü 2003 में नौकरी छोड़ एमएलए का चुनाव लड़ा था। बाद में प्रॉपर्टी डीलर बन गया। -

नौकरानी से दुष्कर्म का प्रयास, मालिक पर फेंका तेजाब -



जोधपुर। सरदारपुरा गोल बिल्डिंग के पास स्थित मकान में दुष्कर्म का प्रयास करने पर नौकरानी ने बचाव में वृद्ध मालिक पर तेजाब फेंक दिया। वृद्ध के साथ-साथ महिला भी झुलस गई।
Attempted rape of a maid, threw acid on defense owner



वृद्ध को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वृद्ध के खिलाफ सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।




थानाधिकारी किशोर सिंह के अनुसार रातानाडा क्षेत्र निवासी 47 वष्ाीüय महिला गोल बिल्डिंग किस्तूर भवन निवासी जगदीश लोढ़ा के घर पिछले तीन-चार साल से झाड़ू-पोंछा का काम करती है। लोढ़ा घर में अकेले ही रहते हैं।




शनिवार दोपहर में महिला लोढ़ा के घर पहुंची व काम-काज करने लगी। आरोप है कि जगदीश ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। इस पर वह चिल्लाने लगी। उसने किसी तरह खुद को छुड़ाया और बचाव में बालकनी की तरफ भागी।




आरोपी भी उसके पीछे-पीछे आया। तभी उसने घर में साफ-सफाई के लिए रखी तेजाब की बोतल वृद्ध पर उड़ेल दी। जिससे वृद्ध की आंखें व चेहरा झुलस गया। तेजाब की बूंदें गिरने के कारण महिला का हाथ भी मामूली रूप से झुलस गया।




बाद में दोनों को एमडीएम अस्पताल लाया गया, जहां आंखों में जलन के कारण आरोपी जगदीश लोढ़ा (65) को भर्ती किया गया। वहीं महिला का भी प्राथमिक उपचार किया गया।




महिला की रिपोर्ट पर वृद्ध के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म का प्रयास व एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि वृद्ध की पत्नी का निधन हो चुका है। जबकि पुत्र व पुत्री बाहर रहते हैंं।




"गुस्सा इतना आया कि मार डालूं"

एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में पीडिता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन-चार साल से इस घर में काम करने आ रही है। काम करते समय मालिक ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला ने कहा कि "मालिक की इस हरकत पर उसे इतना गुस्सा आया कि उसका मुंह ही मुंह नोंच लूं और जान से मार डालूं" ।




विधायक पहुंचे आरोपी से मिलने

उधर, जानकारी मिलते ही शहर से भाजपा विधायक कैलाश भंसाली अस्पताल पहुंचे और ट्रोमा सेंटर में आरोपी वृद्ध से मुलाकात की। साथ ही इलाज के संबंध में चिकित्सकों से विचार-विमर्श किया।

-  

शनिवार, 27 दिसंबर 2014

बाड़मेर बालोतरा पुलिस ने साठ लाख की अवैध शराब पकड़ी ,दो गिरफ्तार

बाड़मेर बालोतरा पुलिस ने साठ लाख की अवैध शराब पकड़ी ,दो गिरफ्तार



बाड़मेर जिले की बालोतरा पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली जब मेगा हाई पर भारी मात्र शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने की बालोतरा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मेगा हाई वे पर एक ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली ,इस अवैध रूप से हरियाणा निर्मित शराब के 1449 कार्टन बरामद कर दो जनो को गिरफ्तार किया ,बरामद शराब की कीमत साठ लाख रुपये आंकी गयी हैं ,

बाड़मेर रिफाईनरी को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ किया और पैदल जोधपुर मार्च को किया रवाना

भाजपा उद्योगपतियों के इशारों पर चलने वाली सरकार : गहलोत
बाड़मेर रिफाईनरी को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ किया और पैदल जोधपुर मार्च को किया रवाना
ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। रिफाइनरी हमारा हक है इसे लेकर रहेंगे। प्रदेश सरकार की ढुल मुल नीति बेरोजगार शिक्षित युवाओं के साथ धोखा कर रही है। रिलायंस कम्पनी को फायदा देने के लिए सरकार काम शुरू नही करवाने के लिए बहाने बना रही है।ं शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचपदरा रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा रिफाइनरी शिलान्यास स्थल पर मौजूद जन समुदाय को सम्बोधित करतें हुए यह बात कही। उन्होने कहा कि सरकार की बागडोर बडे उद्योगपतियो के हाथे मे है उन्ही के इशारों पर चल रही सरकार रिफाइनरी स्थापना को लेकर रोड़ेे अटका रही है जो बर्दास्त नही किया जा सकता। पूर्व सांसद हरीश चैधरी ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार का दिमाग स्थिर नही है इसलिए सरकार को सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन में हजारों लोगो ने आहुतियां देकर सरकार को सद्बुिद्ध देने की कामना की। समिति संयोजक पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि कांगे्रस सरकार द्वारा रिफाइनरी का शिलान्यास किये जाने पर हजारो बेरोजगारो को रोजगार की उम्मीदे जगी थी जिस पर भाजपा सरकार ने पानी फेर दिया। रिफाइनरी लगवाने के लिए सरकार को मजबूर करेंगे ताकी यहा का कु्रड आयल दुसरे राज्यो में नही भेजना पडे और इससे मिलने वाली राजस्व से जिले व प्रदेश का विकास करवाया जा सके। हजारों की संख्या में संभाग मुख्यालय के लिए रवाना होने वाली पदयात्रा में शरीक लोगो में रीफाइनरी को लेकर जज्बा है। महामण्डलेश्वर निर्मलदास महाराज ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार पचपदरा में रिफाइनरी लगाने के पक्ष में नही है जब तक रिफाइनरी का काम शुरू नही करवाया जाएगा तब तक किसी न किसी रूप में संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हेमाराम चैधरी, अमीन खां, पुर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, नगर परिषद सभापति रतन खत्री, उपसभापति राधेश्याम माली, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मंगलाराम टाक, ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष भवरलाल भाटी, शंकरलाल सलुंदिया, रामेश्वर प्रजापत , पार्षद नरेश ढेलडिय़ा, मांगीलाल सांखला, चन्द्रा बालड़, श्रवण माली, चम्पालाल सुन्देशा, जीतमल सुथार, नरसिंग प्रजापत, सहित बड़ी संख्या मे भीड मौजूद थी।


पैदल मार्च रवाना----
पचपदरा रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा जोधपुर संभाग मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए पदयात्रा रैली को रिफाइनरी शीलान्यास स्थल से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा रैली समिति संयोजक पूर्व विधायक मदन प्रजापत के नेतृत्व में 2 जनवरी को संभाग मुख्यालय पहुॅचेगी जहा कांगे्रस के दिग्गज नेता रैली को सम्बोधित करेंगे तथा संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देंगे। पचपदरा रिफाइनरी स्थापना संघर्ष समिति के अध्यक्ष दौलतराम गोदारा के नेतृत्व में ढाई हजार सदस्य से भी अधिक सदस्य पदयात्रा में शरीक हुए।

बालोतरा दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना में एक घायल,भीड़ ने किया रास्ता जाम



बालोतरा दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना में एक घायल,भीड़ ने किया रास्ता जाम

ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। दिनदहाडे शहर के व्यस्ततम मार्ग पचपदरा रोड पर एक बाईक सवार पर चाकू से कातिलाना हमला कर फरार होने के मामले को लेकर घटना स्थल पर बडी संख्या में भीड जमा हो गई। भीड ने करीब आधे घण्टे तक रास्ता जाम किया पुलिस द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के आश्वासन पर भीड ने जाम हटाया। उसके बाद थाने के आगे आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीड जमा रही। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस के हाथ नही लगे। जिससे लोगो में आक्रोश बना हुआ था। पुलिस के अनुसार खुमानसिंह राजपुरोहित ने मामला दर्ज करवाया कि शनिवार दोपहर बाद पचपदरा रोड पर अजयसिंह पुत्र दुर्गसिंह कानोडिया बाईक पर जा रहा था।

सामने से आ रहे ईलियास पुत्र सलीम, मेहबूब पुत्र वली मोहम्मद सहित एक अन्य ने को मोटर साईकिल सवार अजयसिंह पर चाकू से कातिलाना हमला किया जिससे उसकी पीठ पर चाकू लगने से वह घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राजपुरोहित समाज व आसपास के लोग बडी संख्या मे मौके परं जमा हो गए। और हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पचपदरा रोड पर भीड ने जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगो से समझाईश कर जाम हटवाया और आरोपीयों की तलाश में जुट गए। वहीं थाने के आगे भी भीड जमा हो गई और आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के आगे जुटे रहे।

बाड़मेर ओलम्पियन पदमश्री कृष्णा पूनिया होगी मुख्य अतिथि 300 खेल प्रतिभाओं का होगा सम्मान


बाड़मेर ओलम्पियन पदमश्री कृष्णा पूनिया होगी मुख्य अतिथि 300 खेल प्रतिभाओं का होगा सम्मान



बाड़मेर: शिक्षा विभाग व श्री वीर तेजाजी टाईगर फोर्स, बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 28 दिसम्बर 2014 को दोपहर 12 से 4 बजे तक स्थानीय भगवान महावीर टाऊन हाॅल में ‘‘खेल प्रतिभा सम्मान समारोह‘‘ का आयोजन रखा गया है।

शिक्षा प्रचार अधिकारी डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि समारोह में ओलम्पिक पदमश्री कृष्णा पूनिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान टाॅपर आरजेएस मदनसिंह चैधरी करेंगे। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित व एथेलेटिक्स टीम इण्डिया के कोच वीरेन्द्र पूनिया होंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी लाखाराम लेघा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमप्रकाश व्यास, समाजसेवी लाभूराम सियाग, समाजसेवी पुखराज गौड़, शिक्षाविद् रेंवतसिंह चैहान, महेश काॅलेज के चैयरमैन प्रदीप राठी, समाजसेवी रामसिंह बोथिया, गोपालसिंह राठौड़ होंगे। समारोह में शैक्षणिक सत्र 2014-15 के नियमित राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित व खेल चुके खिलाड़ियों, शारीरिक शिक्षको व खेल जगत की लगभग 300 प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक प्रेमाराम भादू ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कृष्णा पूनिया के प्रथम बार बाड़मेर आगमन को लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह हैं।







 
 

बाडमेरचुनाव कार्य समयबद्ध सीमा में करने की हिदायत


बाडमेरचुनाव कार्य समयबद्ध सीमा में करने की हिदायत
बाडमेर, 27 दिसम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के लिए गठित विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के कार्यो की शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने समीक्षा की। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सुपुर्द कार्यो को तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अघिकारी ने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वे उन्हें आवंटित कार्यो का एक संक्षिप्त नोट तैयार कर ले तथा किए जाने वाले कार्यो का समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित कर ले तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कार्य समयबद्ध तारीके से निर्धारित समय पर पूरा हो जाए। उन्होनें अधिकारियों को चुनाव के मद्दे नजर बिना उनकी पूर्व अनुमति के अवकाश का उपयोग नहीं करने तथा मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराने के लिए नियुक्त प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य में गति लाएं एवं जो कार्य उन्हें सौपे गए है उन्हें निर्धारित कलेण्डर के अनुरूप सम्पादित करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं सम्पर्ण भाव से निष्पादित कर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पादित कराने में अपनी अहम भूमिका अदा करे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यातायात प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पंचायती राज आम चुनाव के लिए जितने वाहनों की आवश्यकता हो उनको समय पर अधिग्रहित करने की कार्यवाही करे एवं यह सुनिश्चित कर ले की वाहनों की उपलब्धता में कमी नहीं रहे। साथ ही उन्होने पीओएल की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होने चुनाव में लगने वाले कार्मिकों को डेटा तैयार करने, मतदान दलों के गठन तथा उन्हें प्रशिक्षण दिए जाने की कार्यवाही समय पर निष्पादित करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने भण्डार प्रकोष्ठ के प्रभारी को निर्देश दिए कि वे भण्डार में चुनाव संबंधित जो सामग्री की आवश्यकता हो उसको समय पर मंगाने की व्यवस्था कर दे तथा निविदा आमन्त्रित करने व दरे तय करने का कार्य भी समय पर पूर्ण कर ले। उन्होने अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर पानी, बिजली सहित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर मुकेश चैधरी सहित विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

-0-

बाडमेर बिना अनुमति प्राप्त किए सड़क तोडने पर होगी कार्यवाही


बाडमेर बिना अनुमति प्राप्त किए सड़क तोडने पर होगी कार्यवाही
बाडमेर, 27 दिसम्बर। जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा ने बिना अनुमति प्राप्त किए सडक तोडने पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। वे शनिवार को बाडमेर शहर के सौन्दर्यकरण एवं समस्याओं के समाधान हेतु आयोजित बैठक में शहरी सौन्दर्यकरण से जुडे मुद्दों एवं समस्याओं पर चर्चा कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर शर्मा ने कहा कि पेयजल, विद्युत, सीवरेज सहित विभिन्न कार्यकारी एजेन्सियों के साथ चर्चा एवं समन्वय स्थापित कर एक साथ कार्य करवाए जाए ताकि बार-बार सड़क तोडने की समस्या से बचा जा सकें। उन्होने सीवरेज का कार्य त्वरित गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने सफाई व्यवस्था को सर्वोपरि बताते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के निर्देश दिए। उन्होने पाॅलिथीन की रोकथाम के लिए सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही पोलीथीन की रोकथाम हेतु हेल्प लाईन स्थापित की जाकर टीमे गठित कर प्रभावी कानूनी कार्यवाही करने को कहा।

जिला कलेक्टर ने शहर में पार्किग स्थलों का निर्धारण करने हेतु पाॅर्किग जोन का ड्राफ्ट प्रकाशित कर पार्किग स्थलों का निर्धारण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने नये बस स्टेण्ड से वाहनों का संचालन सुनिश्चित करने को कहा। जिला कलेक्टर ने शहरी सौन्दर्यकरण तथा चैराहों को आकर्षक एवं सुन्दर बनाने के लिए भामाशाहों से प्रस्ताव लेकर उन्हें गोद देकर नियमित संधारण करने को कहा।

बैठक में बंशीधर वडेरा, ओम प्रकाश गुप्ता, भूरचन्द जैन, भवानीसिंह, सी.एल. मेहता, ललित किरी, माॅगीलाल जैन, महेन्द्र जैन, किशनलाल वडेरा, पुरूषोतम खत्री, कैलाश कोटडिया सहित विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों ने सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण, पोलीथीन की रोकथाम, कचरे का संग्रहण, आवारा पशुओं की रोकथाम, स्पीड लिमिट, पार्किग की व्यवस्था, अतिक्रमण, खुले में बजरी एवं रेत के परिवहन, भारी वाहनों का शहर में प्रवेश, वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था इत्यादि से जुडी विभिन्न समस्याओं तथा चैराहों के सौन्दर्यकरण से जुडे महत्वपूर्ण सुझाव रखे, जिस पर जिला कलक्टर शर्मा ने आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में किरी एण्ड कम्पनी के ललित किरी ने अम्बेडकर चैराहा को गोद लेकर उनके रख रखाव की स्वीकृति प्रदान की। वहीं कैयर्न एवं राजवेस्ट के अधिकारियों ने यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

बैठक में मुख्य कार्यकारीे अधिकारी गोपालराम बिरडा, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट सहित कैयर्न के अनिल सूद, राजवेस्ट के विनोद विठ्ठल सहित प्रबुद्ध जन बैंक एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-






'गाँवो में भी भाजपा की सरकार बनाएँ' सिवाना भाजपा मंडल की बैठक आयोजित




'गाँवो में भी भाजपा की सरकार बनाएँ' सिवाना भाजपा मंडल की बैठक आयोजित
जीत जाँगिड़ सिवाणा

सिवाना! पंचायतीराज चुनावों में हर गाँव और गली से भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करवाएँ और विकास की कडी से कडी जोडने में सहयोग करावें! ये बात विधायक हमीरसिंह भायल ने शनिवार को भाजपा मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए कही! उन्होंने कांग्रेस के रिफायनरी बचाओ अभियान को चुनावी स्टंट करार देते हुए कहा कि मात्र पत्थर खडा करने से रिफायनरी नही लगती रिफायनरी भाजपा सरकार बाड़मेर जिले में ही लगाएगी! पूर्व विधायक कानसिंह कोटडी ने कहा कि पार्टी आलाकमान द्वारा जिस किसी को भी टिकट दिया जाता हैं उसके साथ खडे होकर सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा को विजय दिलवानी हैं जिससे समदडी और सिवाना में भाजपा का प्रधान बन सके!

भाजपा सदस्यता अभियान के जिला सह प्रभारी बाबुसिंह राजगुरू ने कहा कि बागी और स्वार्थी कार्यकर्ताओं की पार्टी में कोई जगह नही हैं, टिकट उसी को मिलेगा जो पार्टी के प्रति पुर्ण समर्पित हैं! पुर्व प्रधान मूलसिंह भायल ने पुरे सिवाना मंडल का वार्डवार आरक्षण का ब्यौरा पेश किया! मंडल अध्यक्ष बाबुलाल परिहार ने आभार ज्ञापित किया! मंडल महामंत्री महेंद्र छाजेड़ ने चुनाव प्रक्रिया पर प्रकाश डाला! बैठक को पूर्व मंडल अध्यक्ष आसूसिंह ईन्द्राणा, पशुपालक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरताराम देवासी, जेएनवीयू पूर्व अध्यक्ष ईश्वरसिंह बालावत, एडवोकेट अशोकसिंह राजपुरोहित, ललित शास्त्री, गौतम जैन, सूजाराम देवासी, खंगाराराम मेगवाल आदि ने भी संबोधित किया! संचालन भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सोहनसिंह भायल ने किया!

बैठक में बडी संख्या में क्षेत्रभर के भाजपा कार्यकर्ता शरीक हुए! पंचायत समिति और जिला परिषद् के लिए दावेदारी करने वालो से आवेदन आमंत्रित किए गए! आवेदन रविवार शाम तक विधायक कार्यालय में जमा करवाने होंगे! उसमें बाद निर्णायक समिति उक्त आवेदन पत्रों के आधार पर टिकट फाईनल करेगी! इस अवसर पर वगताराम सरपंच मेली, अभयसिंह धीरा, वीरसिंह सेला, सुरेंद्रसिंह अजीत, रूगनाथाराम चौधरी राखी, जोगाराम माली, प्रभुपुरी, भंवरू खां खोखर, यासीन खाँ, महबूब खाँ, वगताराम, पिंटू सुथार तेलवाडा, जीत जाँगिड़, राजेश जोशी, मनोज रामदेव, महेश त्रिवेदी सहित सैकडो कार्यकर्ता मौजूद रहें| इस अवसर में बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की|

"मरी हुई महिला" पुलिस को प्रेमी के साथ घूमती मिली

"मरी हुई महिला" पुलिस को प्रेमी के साथ घूमती मिली

नई दिल्ली। पुलिस ने दिल्ली की एक ऎसी महिला को पकड़ा है जो पुलिस रिकॉर्ड में मर चुकी है।पुलिस रिकॉर्ड में उसकी हत्या उसके ही ससुर ने की है। यहां तक कि उसकी हत्या के आरोप में उसका ससुर अब भी जेल काट रहा है।जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की गोकलपुरी ईकाई के एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में गठित की गई खास टीम ने मामले का पूरा खुलासा किया है।
dead women found alive with her lover in delhi

प्रेमी के साथ रह रही थी
जिस महिला की हत्या में उसका ससुर जेल काट रहा है, असल में वह जिंदा है। जिंदा ही नहीं है, बल्कि अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में ही रह रही है। महिला और उसका प्रेमी दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और बिहार पुलिस व परिजनों को सूचना भेज दी है।

पुलिस ने जिस महिला को हिरासत में लिया है, वो चार बच्चों की मां है। उसकी साल 2006 में बिहार के मुफ्फरपुर निवासी शेख जलाल से हुई थी। उसके बाद उसे चार बच्चे हुए।लेकिन इसी दौरान वह इलाके के एक हम उम्र युवक इरशाद से दोस्ती हो गई। जल्द ही दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा। इसके बाद वह इरशाद के साथ भागकर दिल्ली आ गई। यहां भजनपुरा इलाके में एक किराए के कमरे में रहने लगे।

उधर, महिला के पिता अब्दुल तारीक ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगा दिया। मामले में पुलिस ने बिना छानबीन किए महिला के ससुर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद हैं। - 

जोधपुर। भागवत कथा से जीवन का कल्याण-कृष्ण मुरारी

जोधपुर। भागवत कथा से जीवन का कल्याण-कृष्ण मुरारी

छगन सिंह चौहान
जोधपुर। श्री अर्पण भाग्योदय विकास सेवा समिति की ओर से गुरुवार को चोपासनी हाउसिंग बोर्ड 14 सेक्ट्रर में कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा शुभारंभ हुआ। श्रीमदभागवत कथा के दुसरे दिन कथावाचक कृष्ण मुरारी जी के अभिनंदन के साथ शुरू हुई। दूसरे दिन की कथा के प्रारम्भ कृष्ण मुरारी जी ने प्रेमाभाव का विस्तार से वर्णन कर समझायाए कृष्ण.विदूर कथा का भी श्रवण करवायाए कलयुग में भगवान का केवल मात्र सुमिरन करने से ही भवसागर को पार किया जा सकता है। कथा के दुसरे दिन विशेष रूप से राधा-कृष्ण भगवान  की झांकी सजाई गई तथा उसका पूजन किया गया। कथा में कृष्ण मुरारी जी द्वारा कई भगवत कीर्तन की प्रस्तुतियां दी गई। श्रोताओं ने कथा का आनन्द लिया इसमें महिलाओं व बच्चों ने बढ.चढकर भाग लिया। श्रोताओं ने भी श्रीमद भागवत की आरती का लाभ लिया। कथा की पूर्णाहुति 31 दिसम्बर को होगी।





भरतपुर ट्रक में महिला से गैंग रेप



भरतपुर। भुसावर के पुलिस उपाधीक्षक गुमनाराम मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव गोगेरा निवासी एक महिला अपने बहिन के साथ नदबई तहसील के गांव ऊंच गई थी। वहां से वह मण्डावर होते हुए नदबई लौटी।
gang rape with femal in truck


यहां से उसकी बहन चली गई और वह टैम्पो से डहरा मोड़ पहंुची। रात में वाहन नहीं मिलने पर वह जयपुर-आगरा हाइवे पर वाहन का इं तजार करने लगी। उसने लिफ्ट लेने के लिए एक ट्रक को इशारा किया तो ट्रक चालक ने ट्रक रोक उसे बैठा लिया। चालक ने ट्रक को हलैना कस्बे से दो किलोमीटर आगे एक ढाबे के पास रोका।




यहां चालक व परिचालक ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में परिचालक भोजन करने चला गया। ढाबे के रसोइया ने भी म हिला के साथ ट्रक में दुष्कर्म किया। इसके बाद चालक भुसावर-छौंकरवाड़ा मेगा हाइवे की तरफ चला गया। यहां रास्ते में ट्रक सड़क कि नारे रोक कर चालक-परिचालक ने वापस उसके साथ दुष्कर्म किया और केबिन में नीचे बैठा कर उस पर रजाई डाल दी।




चैंटोली टोल प्लाजा पर ट्रक के पहुंचने पर महिला ने शोर मचा दिया, जिस पर टोलकर्मियों ने ट्रक को रूकवाया। इस बीच, हाइवे मोबाइल पुलिस पार्टी भी पहुंच गई और आरोपित चालक गब्बर (28) पुत्र नेगसिंह जाट निवासी नगला लोका थाना महावन जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश), परिचालक यदुवीर (19) पुत्र लक्खी जाटव निवासी ललिता मूडिया थाना हलैना को गिरफ्तार कर लिया।




इनकी निशानदेही पर झालाटाला स्थित देव ढाबे से आरोपित रसाइये महावीर (22) पुत्र विक्रम ठाकुर निवासी खदरा थाना आलमबाग जिला लखनऊ (उत्तर प्रदेश) को भी धर दबोचा।




सूचना मिलने पर भुसावर, थाना प्रभारी लखन सिंह खटाना, हलैना के रतन सिंह पहुंच गए और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने ट्रक को जप्त किया है।पीडिता के पर्चा बयान के आधार पर हलैना पुलिस थाने में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया ।




पीडिता का पुलिस ने गुरूवार को मेडिकल कराया और मजिस्ट्रेट के समक्ष उसके बयान दर्ज कराए। पुलिस ने आरोपितों को कोर्ट में पेश कि या, जहां से उन्हें एक दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया। -  

नई दिल्ली। "मरी हुई महिला" पुलिस को प्रेमी के साथ घूमती मिली



नई दिल्ली। पुलिस ने दिल्ली की एक ऎसी महिला को पकड़ा है जो पुलिस रिकॉर्ड में मर चुकी है।

dead women found alive with her lover in delhi

पुलिस रिकॉर्ड में उसकी हत्या उसके ही ससुर ने की है। यहां तक कि उसकी हत्या के आरोप में उसका ससुर अब भी जेल काट रहा है।




जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस की गोकलपुरी ईकाई के एसीपी संदीप लांबा की देखरेख में गठित की गई खास टीम ने मामले का पूरा खुलासा किया है।




प्रेमी के साथ रह रही थी

जिस महिला की हत्या में उसका ससुर जेल काट रहा है, असल में वह जिंदा है। जिंदा ही नहीं है, बल्कि अपने प्रेमी के साथ दिल्ली में ही रह रही है।




महिला और उसका प्रेमी दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया और बिहार पुलिस व परिजनों को सूचना भेज दी है।




पुलिस ने जिस महिला को हिरासत में लिया है, वो चार बच्चों की मां है। उसकी साल 2006 में बिहार के मुफ्फरपुर निवासी शेख जलाल से हुई थी। उसके बाद उसे चार बच्चे हुए।




लेकिन इसी दौरान वह इलाके के एक हम उम्र युवक इरशाद से दोस्ती हो गई। जल्द ही दोनों का प्रेम परवान चढ़ने लगा। इसके बाद वह इरशाद के साथ भागकर दिल्ली आ गई। यहां भजनपुरा इलाके में एक किराए के कमरे में रहने लगे।




उधर, महिला के पिता अब्दुल तारीक ने ससुरालियों पर दहेज हत्या का आरोप लगा दिया। मामले में पुलिस ने बिना छानबीन किए महिला के ससुर को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल वे न्यायिक हिरासत के तहत जेल में बंद हैं।