मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

बड़ी खबर: धोनी ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास



मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने मेलबर्न टेस्ट की समाप्ति के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऎलान किया है। बीसीसीआई ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है।
Dhoni retires from Test cricket



हालांकि धोनी ने कहा है कि वे वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी चार मैच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच की कप्तान विराट कोहली करेंगे।




धोनी ने कुल 90 टेस्ट मैचों में 30.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं। टेस्ट क्रिकेट में धोनी का सर्वोच्च स्कोर 224 रन है, जिसे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 फरवरी 2013 को चेन्नई में बनाया था।




भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 60 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की है। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें