हत्या के लिए पूरी दुनिया में अब तक न जाने कैसी-कैसी साजिशें रची गई होंगी, पर यह मामला सबसे जुदा है. ब्राजील के एक शख्स ने अपनी पत्नी पर जान लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया है. शख्स का आरोप है कि उसकी पत्नी ने पहले अपने अंदरूनी अंग पर काफी मात्रा में जहर लगा लिया, फिर ओरल सेक्स के लिए मजबूर किया.
मामला ब्राजील के साओ होजे का है. 43 साल के इस शख्स का कहना है संभोग के दौरान उसे अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट से अजीब-सी दुर्गंध आती महसूस हुई. इसके बाद वह आनन-फानन में अपनी पत्नी को हॉस्पिटल ले गया. टेस्ट में इस बात की पुष्टि हो गई कि महिला ने जान-बूझकर जहर का इस्तेमाल किया. बाद में उसकी पत्नी ने भी हत्या की पूरी योजना का खुलासा कर दिया.
बहरहाल, अपने पति को मौत के मुंह में धकेलने की कोशिश करने वाली महिला खुद अस्पताल में भर्ती है. महिला के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज हो सकता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें