रविवार, 28 दिसंबर 2014

बीकानेर विवाहिता ने फंदा लगा खुदकुशी की

बीकानेर. पूगल क्षेत्र के मकेरी में चक चार एमएसएम में शुक्रवार को एक विवाहिता ने गले में फंदा डाल जान दे दी।
woman hanging herself
उसके भाई ने खुदकुशी के लिए मजबूर करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।


रिपोर्ट दर्ज होने पर पुलिस उपनिरीक्षक वेदप्रकाश ने विवाहिता के शव का पोस्टर्माटम कराया।


रिपोर्ट में परिवादी पेमाराम ने कहा कि उसकी बहन संता उर्फ संतोष्ा (26) की शादी साढे सात साल पूर्व मनोज कुमार के साथ हुई थी।


उसे पति व सास सुखी देवी और ससुर ने इतना तंग किया कि वह खुदकुशी को विवश हो गई। -

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें