सोमवार, 29 दिसंबर 2014

इमरान खान ने टीवी एंकर रेहाम खान से रचाई शादी!



इस्लामाबाद। क्रिकेटर से राजनेता बने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के नेता इमरान खान को लेकर खबरें हैं कि उन्होंने टीवी एंकर रेहाम खान से शादी कर ली है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।
Did Imran Khan marry TV anchor Rehaam Khan?

गत नवंबर के महीने में भी इमरान खान की रेहाम खान से शादी की चर्चा हुई थी, तब इमरान खान ने शादी से इनकार किया था और उसे अफवाह करार दिया था। लेकिन सोशल मीडिया पर एक बार फिर लगातार ऎसी खबरें आ रही हैं कि इमरान खान अब तक खामोश हैं।




खबरों के मुताबिक इमरान खान ने पाकिस्तानी मूल की ब्रिटिश पत्रकार रेहाम खान से शादी रचाई और जो फिलहाल एक पाक चैनल से जुड़ी हैं। खबरों के मुताबिक इमरान खान ने रेहाम खान से गुपचुप तरीके से शादी की है। -उल्लेखनीय है कि इमरान खान की पहली शादी जेमीना खान से हुई थी, लेकिन साल 2004 में दोनों के रास्ते अलग हो गए। जेमीना खान ब्रिटेन की एक बड़े अमीर और ताकतवर परिवार की सदस्य हैं। जेमीना से इमरान से दो बच्चे हैं। सुलेमान और कासिम, सुलेमान की उम्र 18 साल है जबकि कासिम की उम्र 15 साल है। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें