रविवार, 28 दिसंबर 2014

नागौर का थांवला कस्बा तीसरे दिन भी बंद रहा



नागौर जिले का थांवला कस्बा टूटी एवं जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर रविवार को तीसरे दिन भी बंद रहा। इस मांग को लेकर जहां सैकड़ों लोगों ने सरकार का पुतला जलाकर प्रदर्शन किया वहीं 12 ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे ।
Thanvla town off  third day in nagaur



लगातार तीसरे दिन कस्बे में बाजार बंद रहने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों के धरना देने के बाद प्रशासन ने उनसे बातचीत कर धरनासमाप्त करने का प्रयास किया लेकिन प्रशासन के ठोस आश्वासन के अभाव में कोई सुलह नहीं बन पाई।




भरतपुर में लापरवाही बरतने पर नर्स निलंबित

भरतपुर जिले में कामां के सरकारी अस्पताल में महिला के प्रसव के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप में एक नर्स को निलंबित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।




सूत्रों के अनुसार जिला कलक्टर रवि जैन ने रविवार को जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इस मामले में नर्स उर्मिला को निलंबित करने के निर्देश दिए।




उल्लेखनीय है कि प्रसव के लिए अस्पताल आई एक महिला पर ध्यान नहीं देने पर प्रसव के दौरान शिशु की गिरकर मौत हो जाने का मामला सामने आया था। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें