शनिवार, 27 दिसंबर 2014

बाड़मेर ओलम्पियन पदमश्री कृष्णा पूनिया होगी मुख्य अतिथि 300 खेल प्रतिभाओं का होगा सम्मान


बाड़मेर ओलम्पियन पदमश्री कृष्णा पूनिया होगी मुख्य अतिथि 300 खेल प्रतिभाओं का होगा सम्मान



बाड़मेर: शिक्षा विभाग व श्री वीर तेजाजी टाईगर फोर्स, बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 28 दिसम्बर 2014 को दोपहर 12 से 4 बजे तक स्थानीय भगवान महावीर टाऊन हाॅल में ‘‘खेल प्रतिभा सम्मान समारोह‘‘ का आयोजन रखा गया है।

शिक्षा प्रचार अधिकारी डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि समारोह में ओलम्पिक पदमश्री कृष्णा पूनिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान टाॅपर आरजेएस मदनसिंह चैधरी करेंगे। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित व एथेलेटिक्स टीम इण्डिया के कोच वीरेन्द्र पूनिया होंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी लाखाराम लेघा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमप्रकाश व्यास, समाजसेवी लाभूराम सियाग, समाजसेवी पुखराज गौड़, शिक्षाविद् रेंवतसिंह चैहान, महेश काॅलेज के चैयरमैन प्रदीप राठी, समाजसेवी रामसिंह बोथिया, गोपालसिंह राठौड़ होंगे। समारोह में शैक्षणिक सत्र 2014-15 के नियमित राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित व खेल चुके खिलाड़ियों, शारीरिक शिक्षको व खेल जगत की लगभग 300 प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक प्रेमाराम भादू ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कृष्णा पूनिया के प्रथम बार बाड़मेर आगमन को लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह हैं।







 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें