भाजपा उद्योगपतियों के इशारों पर चलने वाली सरकार : गहलोत
बाड़मेर रिफाईनरी को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ किया और पैदल जोधपुर मार्च को किया रवाना
ओम प्रकाश सोनी
बालोतरा। रिफाइनरी हमारा हक है इसे लेकर रहेंगे। प्रदेश सरकार की ढुल मुल नीति बेरोजगार शिक्षित युवाओं के साथ धोखा कर रही है। रिलायंस कम्पनी को फायदा देने के लिए सरकार काम शुरू नही करवाने के लिए बहाने बना रही है।ं शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचपदरा रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा रिफाइनरी शिलान्यास स्थल पर मौजूद जन समुदाय को सम्बोधित करतें हुए यह बात कही। उन्होने कहा कि सरकार की बागडोर बडे उद्योगपतियो के हाथे मे है उन्ही के इशारों पर चल रही सरकार रिफाइनरी स्थापना को लेकर रोड़ेे अटका रही है जो बर्दास्त नही किया जा सकता। पूर्व सांसद हरीश चैधरी ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार का दिमाग स्थिर नही है इसलिए सरकार को सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन में हजारों लोगो ने आहुतियां देकर सरकार को सद्बुिद्ध देने की कामना की। समिति संयोजक पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि कांगे्रस सरकार द्वारा रिफाइनरी का शिलान्यास किये जाने पर हजारो बेरोजगारो को रोजगार की उम्मीदे जगी थी जिस पर भाजपा सरकार ने पानी फेर दिया। रिफाइनरी लगवाने के लिए सरकार को मजबूर करेंगे ताकी यहा का कु्रड आयल दुसरे राज्यो में नही भेजना पडे और इससे मिलने वाली राजस्व से जिले व प्रदेश का विकास करवाया जा सके। हजारों की संख्या में संभाग मुख्यालय के लिए रवाना होने वाली पदयात्रा में शरीक लोगो में रीफाइनरी को लेकर जज्बा है। महामण्डलेश्वर निर्मलदास महाराज ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार पचपदरा में रिफाइनरी लगाने के पक्ष में नही है जब तक रिफाइनरी का काम शुरू नही करवाया जाएगा तब तक किसी न किसी रूप में संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हेमाराम चैधरी, अमीन खां, पुर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, नगर परिषद सभापति रतन खत्री, उपसभापति राधेश्याम माली, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मंगलाराम टाक, ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष भवरलाल भाटी, शंकरलाल सलुंदिया, रामेश्वर प्रजापत , पार्षद नरेश ढेलडिय़ा, मांगीलाल सांखला, चन्द्रा बालड़, श्रवण माली, चम्पालाल सुन्देशा, जीतमल सुथार, नरसिंग प्रजापत, सहित बड़ी संख्या मे भीड मौजूद थी।
पैदल मार्च रवाना----
पचपदरा रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा जोधपुर संभाग मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए पदयात्रा रैली को रिफाइनरी शीलान्यास स्थल से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा रैली समिति संयोजक पूर्व विधायक मदन प्रजापत के नेतृत्व में 2 जनवरी को संभाग मुख्यालय पहुॅचेगी जहा कांगे्रस के दिग्गज नेता रैली को सम्बोधित करेंगे तथा संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देंगे। पचपदरा रिफाइनरी स्थापना संघर्ष समिति के अध्यक्ष दौलतराम गोदारा के नेतृत्व में ढाई हजार सदस्य से भी अधिक सदस्य पदयात्रा में शरीक हुए।
पैदल मार्च रवाना----
पचपदरा रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा जोधपुर संभाग मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए पदयात्रा रैली को रिफाइनरी शीलान्यास स्थल से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा रैली समिति संयोजक पूर्व विधायक मदन प्रजापत के नेतृत्व में 2 जनवरी को संभाग मुख्यालय पहुॅचेगी जहा कांगे्रस के दिग्गज नेता रैली को सम्बोधित करेंगे तथा संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देंगे। पचपदरा रिफाइनरी स्थापना संघर्ष समिति के अध्यक्ष दौलतराम गोदारा के नेतृत्व में ढाई हजार सदस्य से भी अधिक सदस्य पदयात्रा में शरीक हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें