मंगलवार, 30 दिसंबर 2014

रिश्वत मामला: कांस्टेबल के पास मिली करोड़ो की जमीन



जयपुर। पंद्रह लाख की रिश्वत के मामले में पकड़े गए सवाई माधोपुर के सभापति कमलेश जेलिया का साथी कांस्टेबल अलीमुद्दीन अकूत संपत्ति का मालिक निकला।
constable have 18 flats and 10 bank accounts in jaipur



वह किसी कॉलोनाइजर्स से कम नहीं है। उसके पास 18 प्लॉट व 6 दुकानों के एग्रीमेंट मिले हैं। यह जमीन करोड़ों की है।




आशंका है कि एसीबी से बचने के लिए जमीन किसी ओर के नाम से खरीदकर एग्रीमेंट तैयार किए हैं। अब एसीबी आय से अधिक सम्पत्ति का मामला दर्ज करने की तैयारी में हैं।




आज पेश करेंगे

एसीबी ने कमलेश जेलिया, अलीमुद््दीन और इरफान गोल्डन का रिमाण्ड पूरा होने पर मंगलवार को उन्हें भरतपुर अदालत में पेश किया जाएगा।




बैंक से मांगी खातों की जानकारी

अलीमुद्दीन के पास मिले 18 प्लॉट की साइज बड़ी है। एक प्लॉट तो 2700 गज का है। 6 दुकानों के एग्रीमेंट मिले हैं। जबकि एक एग्रीमेंट में ही आठ दुकाने शामिल है।




कृषि भूमि के दस्तावेज भी मिले हैं। अलीमुद्दीन के दस बैंक खाते हैं। आठ खुद और दो पत्नी के नाम हैं। इसमें जमा रकम तथा लेनदेन की जानकारी के लिए एसीबी ने बैंकों को पत्र लिखा है।




सभापति से ज्यादा संपत्ति

अलीमुद्दीन के पास अब तक मिली संपत्ति सभापति कमलेश जेलिया के मुकाबले काफी अधिक है। जमीन व बैंक खातों के मामले में अलीमुद्दीन के पास संपत्ति बहुत है। एसीबी के डीआईजी हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि दस्तावेजों की तस्दीक की जा रही है। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें