सोमवार, 29 दिसंबर 2014

मेरठ युवक का शादी से इनकार, युवती पहुंची थाने



मेरठ। उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला क्षेत्र में शादी से इन्कार करने पर एक युवती ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए युवक के खिलाफ मामला दर्ज क राया है।

woman files rape complaint against boyfriend

पुलिस के अनुसार वालिदपुर गांव निवासी अमित के गांव की ही एक युवती के साथ प्रेम संबंध थे। युवती अमित पर शादी के लिए दबाव बना रही थी लेकिन उसके इन्कार करने पर युवती ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए रविवार रात उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया।




इस संबंध में दोनों परिवार के लोग आपस में बातचीत कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि अमित और युवती के बीच काफी लम्बे समय से संबंध थे। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें