सोमवार, 29 दिसंबर 2014

झुंझुनूं महिला ने केरोसिन डालकर आग लगाई



झुंझुनूं/मुकुन्दगढ़। थाना क्षेत्र के गांव चूड़ी चतरपुरा में रविवार शाम को एक महिला ने अपने घर में केरोसिन तेल छिड़क कर आग लगा ली। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। झुलसी महिला का झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल के बर्न वार्ड में उपचार चल रहा है।
woman commits suicide by setting herself in fire



थानाप्रभारी बाबूलाल गुर्जर ने बताया कि चूड़ी चतरपुरा के वार्ड 11 निवासी विमला देवी मेघवाल (40) ने केरोसिन छिड़ककर आग लगा ली। सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एम्बुलेंस ने झुलसी महिला को कस्बे के राजकीय सामुदायिक केन्द्र पहुंचाया।




जहां हालत गंभीर होने पर उसको झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रैफर कर दिया गया। थानाप्रभारी ने बताया कि महिला लगभग 50 प्रतिशत तक झुलस गई है। उसके बयान देने की स्थिति में नहीं होने के कारण पुलिस बयान नहीं ले सकी है। महिला मानसिक बीमार बताई जा रही है। -  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें