सोमवार, 6 मई 2013

प्रेमिकाएं सावधान! प्रेमजाल में फांस प्रेमी बना रहे हैं 'ब्‍लू फिल्‍म'!

आगरा में पुलिस ऐसे मामलों की जांच कर रही है जिसमें प्रेमी ने प्रेमिका की सेक्‍स क्‍लीपिंग बनाकर बाजार में बेच दिए। पहले लड़की को प्रेम के आगोश में फुसलाया और बाद में उसकी सेक्‍स क्‍लीपिंग बना ली। केवल अप्रैल महीने में ऐसे चार मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो की जांच पुलिस कर रही है।

सेक्‍स क्‍लीपिंग बनाने के बाद ऐसे प्रेमियों ने इसे पोर्न मार्केट में बेच डाला। इन सभी मामलों में झूठा प्‍यार और सेक्‍स रुपए के लिए किया जा रहा था। मामला खुलने पर एक युवती को अपनी जान देनी पड़ी तो दूसरे ने फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या की नाकाम कोशिश की।21 अप्रैल को फाउंड्री नगर के केके नगर में युवक देवेंद्र ने गोली की गोली मारकर हत्‍या कर दी। अब दिन बाद पुलिस ने एक सीडी बरामद की। इसमें महिला का अश्‍लील वीडियो था। देवेंद्र ने जब राज खोला तो इश्‍क के पीछे का काला सच सामने आया। देवेंद्र ने स्‍मार्ट फोन से महिला का सेक्‍स वीडियो बना लिया था। इसे उसने बाजार में बेच भी दिया। इसकी जानकारी जब महिला को हुई तो विवाद हुआ और इसका अंत गोली से हुआ।


पिछले महीने कमला नगर की हाईस्‍कूल छात्रा को तीन युवक फुसलाकर जम्‍मू ले गए। 12 दिन बाद 17 अप्रैल को आगरा के वाटर वर्क्‍स चौराहे पर छोड़ दिया। अब लड़की ने आरोप लगाया है कि जम्‍मू के होटल में लड़कों ने उसका अश्‍लील वीडियो बनाया है। वीडियो मार्केट में है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। तीनों युवक जेल में है।गोकुलपुरा में युवक कन्‍हैया को पड़ोस की युवती से प्‍यार हुआ। दो अप्रैल को आगरा के ही एक होटल में कन्‍हैया ने स्‍मार्टफोन से उसका सेक्‍स क्‍लीपिंग बना दी। बाद में उसने एमएमएस के जरिए दोस्‍तों को बांट दिया। कुछ दिन वीडियो को बाद उसने ब्‍लू सीडी के कारोबारियों को बेच दिया। युवती को जब पता चला तो उसने फांसी लगाकर खुदकुशी का असफल प्रयास किया। ऐसे ही मामला एत्‍माउद्दौला के टेड़ी बगिया में एक हेड कांस्‍टेबल के बेटे की शॉप पर हुआ। यहां आने वाली एक लड़की से युवक ने अपने के जरिए प्‍यार के जाल में फंसाया। बाद में अश्‍लील क्‍लीपिंग बना डाली।एसपी सिटी पवन कुमार का कहना है कि ऐसे दो मामले की जांच की जा रही है। उन्‍होंने यह भी कहा कि मामला गोपनीय है, इसलिए ज्‍यादा कुछ बताया नहीं जा सकता है। दरअसल, यहां फर्जी प्रेम और इसके बाद के अंजाम का इस्‍तेमाल पोर्न मूवी बनाने में किया जा रहा है। सीडी के कारोबारी सॉफ्टवेयर पर वीडियो क्‍वालिटी ठीक कर इसे बेच रहे हैं।

बारह जुलाई को बाड़मेर और शिव में पहुंचेगी सुराज यात्रा

जोधपुर संभाग में सुराज यात्रा ..ग्यारह जुलाई को तनोट माता के दर्शन से शुरू होगी


बारह जुलाई को बाड़मेर और शिव में पहुंचेगी सुराज यात्रा

बाड़मेर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री की सुराज यात्रा जोधपुर संभाग में ग्यारह जुलाई को तनोट माता के दर्शन के साथ शुरु होगी . जोधपुर संभाग में यात्रा की जिम्मेदारी निभा रहे यात्रा प्रभारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत व बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल
ने जोधपुर संभाग में यात्रा की निर्धारित सभाओं व समय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संभाग में यात्रा दो चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में यात्रा 1015 किलोमीटर का सफर तय करेगी, जिनमें 17 सभाएं, 17 विधानसभा क्षेत्र व 4 जिले सम्मिलित है।
यात्रा 11 जुलाई से प्रदेशाध्यक्ष के तनोट माता दर्शन के बाद जैसलमेर होते हुए रवाना होगी, जो 11 को रामदेवरा व जैसलमेर, 12 को शिव व बाड़मेर, 13 को चौहटन, 14 को बायतु से होते हुए बालोतरा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम नाकोड़ा तीर्थ पर होगा। इसके बाद यात्रा सिवाना, जालोर, आहोर होते 18 जुलाई को पिंडवाड़ा में समाप्त होगी। दूसरा दौर 24 जुलाई को सुमेरपुर, पाली से शुरू होकर 30 जुलाई को जोधपुर में खत्म होगा। इस दौरान कुल 33 विधानसभा क्षेत्र में यात्रा भ्रमण करेंगी।

बायतु विधायक सिवाना, समदड़ी व मोकलसर में कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू


'
कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनावी तैयारियों में जुट जाएं' 


बायतु विधायक सिवाना, समदड़ी व मोकलसर में कार्यकर्ताओं से हुए रूबरू 


सिवाना



कार्यकर्ता एकजुट होकर अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं तथा राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं। ये उद्बोधन बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी ने रविवार को स्थानीय डाक बंगले में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीब व पिछड़ों के हित के लिए असंख्य योजनाएं शुरू की है। इसके तहत चिकित्सा सेवा में निशुल्क दवाई योजना व पशुओं के लिए निशुल्क दवाई योजना वरदान साबित हो रही है। पेयजल, शिक्षा व बिजली, सड़कें सहित विभिन्न क्षेत्रों में सरकार ने नई सोच के साथ योजनाएं लागू की है। उन्होंने अपने आप क कांगे्रस का सच्चा सिपाही बताते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी के आदेशानुसार का सहयोग अति आवश्यक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की तथा कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया। कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मोटाराम मेघवाल, वरिष्ठ कांग्रेसी मोहन सारस्वत, अल्पसंख्यक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष दीन मोहम्मद मवड़ी, यूथ कांगे्रस अध्यक्ष जितेंद्रसिंह नौसर, सुरेश मेघवाल, असलम खां पठान, मोहनलाल पांचाल, यूथ अध्यक्ष रामनिवास आचार्य ने विचार व्यक्त किए। कस्बे के माली समाज न्याति भवन में सिवाना, महिलावास सहित आधा दर्जन गांवों के उपस्थित माली समाज के लच्छीराम माली, मोहनलाल माली, बाबूलाल महिलावास, फरसराम माली सहित समाज बंधुओं ने कर्नल का भव्य स्वागत किया। कर्नल ने आगामी लोकसभा चुनाव में सहयोग की अपील की। महिलावास गांव में राजीव गांधी सेवा केंद्र प्रांगण में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नल का स्वागत किया। वहीं काठाड़ी में कर्नल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित कर सहयोग की अपील करते हुए चुनावी तैयारियों में जुटने का आह्वान किया।

बैठक में हुआ स्वागत
समदड़ी. स्थानीय नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक का आयोजन रविवार को भंवरलाल मेघवाल की अध्यक्षता में हुआ। बैठक के दौरान बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी का स्थानीय कांगे्रस कार्यकर्ताओं की ओर से फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। कर्नल चौधरी ने कहा कि कांगे्रस की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार प्रत्येक घर में पहुंचे, ऐसी कार्रवाई हर कार्यकर्ता करें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जो कार्य अधूरे हैं, उन्हें पूरा करने का प्रयास सरकार की ओर से किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व विधायक धाराराम फुलवारिया, रामेश्वरसिंह राजपुरोहित, अंबाशंकर सोनी, किरणराज बोहरा, घेवरचंद प्रजापत सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।
कर्नल ग्रामीणों से हुए रूबरू
मोकलसर. बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी रविवार को मोकलसर क्षेत्र के दौरे पर रहे। कर्नल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार दोपहर २.३० बजे महिलावास स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र भवन में ग्रामीणों से रूबरू हुए। विधायक ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं को सुनकर शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। महिलावास सरपंच भीखीदेवी माली तथा पूर्व शिक्षा अधिकारी हुकमाराम सोलंकी की ओर से कर्नल का साफा तथा माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर सिवाना ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष मोटाराम मेघवाल, कांग्रेस नगर अध्यक्ष छगनलाल संत, दिनेश कच्छवाह, ग्रामसेवा सहकारी समिति उपाध्यक्ष जवाराराम माली, चंपालाल लुदराड़ा, श्ंाकरलाल मेघवाल, सुरताराम मेघवाल, वार्ड पंच रतन माली, लक्ष्मण मेघवाल, गोकाराम देवासी सहित ग्रामीण मौजदू थे। वहीं शाम को कर्नल ने काठाड़ी गांव का दौरा किया, जहां पर ग्रामीणों ने स्वागत किया।

महंगाई की प्रतीक कांग्रेस से जनता ऊब चुकी है'


महंगाई की प्रतीक कांग्रेस से जनता ऊब चुकी है' 

भाजपा शहर व ग्रामीण मंडल की संयुक्त बैठक आयोजित 




बालोतराकांग्रेस के चार साल के प्रदेश सरकार की ओर से किए गए घोटालों से आमजन दुखी है। जनता महंगाई की प्रतीक बनीं कांग्रेस से ऊब चुकी है। अब भाजपा को शासन लाकर देश में सुशासन लाना है।' ये उद्बोधन रविवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने भाजपा शहर व ग्रामीण मंडल की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। बैठक को संबोधित करते हुए बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल ने कहा कि सुराज संकल्प यात्रा को मिल रहे समर्थन से राजस्थान में कांग्रेस का शासन जाना तय है, यह जनता मानस बना चुकी है। विराटनगर विधायक फूलचंद, पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत, जिलाध्यक्ष मेजर पर्बतसिंह, नगर परिषद सभापति महेश बी चौहान, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष भवानीसिंह टापरा, नगर अध्यक्ष रमेश गुप्ता आदि ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक में सुराज संकल्प यात्रा को लेकर विचार-विमर्श किया गया। बैठक में नखतसिंह कालेवा, पुखराज भिंडाकुआ, गणपतसिंह भाटी, दौलाराम कुआ, मुल्तानसिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष हमीरसिंह भायल, भाखरराम बिश्नोई, पुष्पराज चौपड़ा, अमराराम सुंदेशा, बाबूलाल ओस्तवाल, महेंद्रसिंह गोलिया, शांतिलाल सुथार, जेठूसिंह चांदावत, रामनारायण चौधरी, ईश्वरसिंह, गोविंद मेघवाल, कैलाश चौधरी, गणपत बांठिया, तगाराम मूंढ़, हीराराम सारण, अखाराम, मोतीलाल सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

आरएसएस समन्वय बैठक समाप्त, चिंतन बैठक आज



आरएसएस समन्वय बैठक समाप्त, चिंतन बैठक आज


आरएसएस से जुड़ें संगठनों के राज्य के प्रतिनिधियों को दिया मार्गदर्शन, चिंतन बैठक में केवल संघ के प्रचारक-अधिकारी ही होंगे शामिल



बालोतरा


नाकोड़ा तीर्थ पर शनिवार से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से घटक संगठनों के साथ शुरू हुई प्रदेश स्तरीय समन्वय समिति की बैठक रविवार को सुबह एक सत्र के बाद दोपहर करीब 12 बजे संपन्न हुई। इस बैठक में संघ से जुड़े करीब 65 संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया। समन्वय बैठक पूर्ण होने के बाद घटक संगठनों के पदाधिकारी रवाना हुए। सोमवार को संघ पदाधिकारियों की चिंतन बैठक का आयोजन होगा। जानकारी के अनुसार इस दो दिवसीय बैठक में भाजपा सहित घटक संगठनों के पदाधिकारियों ने चिंतन-मंथन किया। बैठक समाप्ति के बाद पदाधिकारियों ने बताया कि इस बैठक से वे पूरी तरह रीचार्ज हो गए हैं और अब पूरी उर्जा के साथ कार्य करेंगे। संघ से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सोमवार को आयोजित होने वाली चिंतन बैठक में सिर्फ आरएसएस के प्रचारक व पदाधिकारी ही भाग लेंगे। वे दो दिवसीय बैठक में हुई चर्चा व अन्य मुद्दों पर चिंतन करेंगे।

गौ औषधि वैन का उद्घाटन

नाकोड़ा तीर्थ पर रविवार को गौ औषधि वैन का उद्घाटन किया गया। यह वेन गांव-कस्बों में जाकर गौ औषधि का प्रचार-प्रसार करेंगी और इसके गुणों के बारे में जागरूकता फैलाएंगी।

रविवार, 5 मई 2013

नगर निकाय:40 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू

नगर निकाय:40 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू
जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश की नगर निगमों,परिषदों एवं पालिकाओं में रिक्त व नवसृजित 40 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की स्वीकृति मिलने के बाद स्वायत शासन विभाग ने 184 नगर निकायों में सफाई कर्मियों के 30 हजार पदों एवं इसके अलावा 10 हजार अन्य पदों के लिए यह प्रक्रिया शुरू की है।

नगरीय निकायों में लम्बे समय से कर्मचारियों एवं अधिकारियों की आवश्यकता को देखते हुए इस भर्ती का लाभ अ मजन को मिल सकेगा। सरकार का दावा है कि आजादी के बाद पहली बार सरकार ने नगरीय निकायों को आर्थिक एवं मानव संसाधन की दृष्टि से सुदृढ़ करने का ऎसा कदम उठाया है।

सरकारी प्रवक्ता के अनुसार 184 नगरीय निकायों में सफाई कर्मियों के 30 हजार पदों पर भर्ती प्रçRया दो चरणों में प्रारम्भ होगी। पहले चरण में 20 हजार व दूसरे चरण में 10 हजार पदों पर भर्ती का कार्यक्रम विभाग ने जारी किया है। 10 मई तक पूर्व में प्राप्त आवेदनों का परीक्षण किया जाएगा एवं 27 जून 2013 तक साक्षात्कार,प्रेक्टिकल टेस्ट आयोजित कर प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

1 से 10 जुलाई के बीच नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे। इस भर्ती में परम्परागत रूप से सफाई कार्य करने वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। अन्य 10 हजार नवीन पदों पर भी भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होगी। इनमें अभियांत्रिकी,राजस्व,लेखा,अग्निशमन,स्वास्थ्य,विधि,नगर नियोजन,सांख्यिकी,पुलिस,पर्यावरण,उद्यान,प्रवर्तन आदि सेवाओं के पद सम्मिलित किए गए हैं।

ट्रक ने ऑटो कुचला, छह मरे

ट्रक ने ऑटो कुचला, छह मरे
सीकर। सीकर-धोद रोड पर रविवार को जिला मुख्यालय से करीब दस किलोमीटर दूर एक ट्रक और ऑटो की भिंडत में छह लोगों की मौत हो गई।

खातीनाड़ा के समीप हुए हादसे में टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक ऑटो के ऊपर चढ़ गया। काफी दूर तक घिसटने केकारण चकनाचूर हुए ऑटो में सवार चालक महेश और एक सवारी कासली निवासी प्रहलादसिंह की मौके पर ही मौत हो गई। छह अन्य घायल हो गए।

इनमें से एक महिला बलाईयों की ढाणी निवासी छोटी देवी ने सीकर के कल्याण अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पांच घायलों को जयपुर रैफर किया गया,जिनमें से तीन की जयपुर में मृत्यु हो गई। इन तीनों की शिनाख्त देर शाम तक नहीं हो पाई।

पुलिस के अनुसार चालक महेश दोपहर में करीब डेढ़ बजे कासली से अॅाटो लेकर सीकर आ रहा था। ऑटो में आठ सवारियां सवार थी। भिड़ंत के बाद ऑटो पूरी तरह कबाड़ में बदल गया और सवारियां उसी में फंसी रह गई।

रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने ऑटों के सरिए तोड़कर घायलों को बाहर निकाला। बाद में सभी घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया।

पाक चुनाव: सौतनें, बहनें, बेटियां, भाभियाँ मैदान में



पाकिस्तान में संसद और विधान सभाओं के लिए चुनाव हो रहे हैं. भारत की तरह ही वहां भी बड़े नेताओं ने अपने परिवार की महिला सदस्यों को मैदान में उतारा है.

जहां पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की प्रमुख बेनजीर भुट्टो के दो करीबी महिला रिश्तेदार एक दूसरे के सामने हैं, वहीं पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ का सामना अपनी पत्नी कुलसुम नवाज़ के चचेरे भाई की पत्नी से है.

 




पाकिस्तान

राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी की बहन फ़रयाल तालपोर और डॉक्टर अज़रा फ़जल पीपुल्स पार्टी की ओर से उम्मीदवार हैं.

इसी तरह चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य करार दिए गए सांसद नज़ीर जट की बेटियां आयशा नज़ीर और आफ़या नज़ीर पंजाब प्रांत के ज़िले वहाड़ी से उम्मीदवार हैं.

नज़ीर जट की दोनों पत्नियों भी चुनाव में भाग ले रही हैं. दोनों सौतनें एक दूसरे के खिलाफ़ नहीं बल्कि राष्ट्रीय और प्रांतीय सीटो के लिए उम्मीदवार हैं.
सोप ऑपेरा सा नज़ारा

पीपुल्स पार्टी की पूर्व प्रमुख बेनज़ीर भुट्टो की नंद फ़रयाल तालपोर का मुकाबला बेनज़ीर भुट्टो की भाभी गनवी भुट्टो से है.

नज़ीर जट की एक पत्नी और एक बेटी का मुकाबला पीपुल्स पार्टी और मुस्लिम लीग नवाज़ के उम्मीदवारों से है.

मुस्लिम लीग नवाज़ की तहमीना दौलताना का मुकाबला नज़ीर जट की पत्नी आबिदा दीबा और पीपुल्स पार्टी की नताशा दौलताना का मुकाबला आफ़या नज़ीर से है.

मुस्लिम लीग नवाज़ के प्रमुख नवाज़ शरीफ़ का मुकाबला भी दो महिला उम्मीदवारों से है. इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ की यास्मीन राशिद और कुलसुम नवाज़ की रिश्ते की बहन सायरा जुबैर नवाज़ शरीफ़ के खिलाफ़ मैदान में हैं.

सायरा जुबैर के पति जुबैर उर्फ झारा प्रसिद्ध पहलवान थे. वो विधवा हैं और जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ की पार्टी ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग से उम्मीदवार हैं.

नवाज़ शरीफ़ के भतीजे हम्ज़ा शहबाज़ की विधानसभा सीट पर आयशा अहद उनके सामने हैं.

नवाज़ शरीफ़ की बेटी मरियम अपने पिता के चुनावी अभियान में ज़ोर शोर से जुटी हैं और चुनावी पोस्टरों पर भी मरियम की तस्वीरें देखी जा रही
जो इस बार मैदान से गायब हैं


राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी की बहन फ़रयाल तालपोर और डॉक्टर अज़रा फ़जल पीपुल्स पार्टी की ओर से उम्मीदवार हैं.

पूर्व विदेश मंत्री हिना रब्बानी खर उन महिलाओं में शामिल हैं, जो अपने पिता की बीए की डिग्री न होने के कारण दो बार सासंद चुनी गई लेकिन इस बार वह अपने पिता नूर रब्बानी के पक्ष में चुनाव नहीं लड़ रहीं हैं.

फ़ैसलाबाद से पीपुल्स पार्टी के पूर्व सांसद राहेला बलोच भी अपने पिता के चुनाव लड़ने के कारण उम्मीदवार नहीं हैं.

मुस्लिम लीग नवाज़ की समीरा यासिर रशीद अपने ससुर मियाँ रशीद की जगह सांसद चुनी गईं थीं लेकिन अब उनके ससुर चुनाव लड़ने के लिए बीए पास होने की शर्त समाप्त होने पर खुद चुनाव लड़ रहे हैं.

मुस्लिम लीग नवाज़ की मारवी मेमन रिज़र्व सीट से विधायक चुनी गई थीं लेकिन इस बार वह सिंध से संसद और विधानसभा दोनों का चुनाव लड़ रही हैं.

पीपुल्स पार्टी के नेता एतजाज़ हसन के भारतीय राज्य सभा की तरह संसद के उपरी सदन के सांसद होने के कारण उनकी पत्नी बशरी एतजाज़ लाहौर से संसद के निचले सदन का चुनाव लड़ रही हैं.

महिलाओं को चुनाव में आम सीटों पर टिकट देने में पीपुल्स पार्टी अव्वल है जबकि मुस्लिम लीग (नवाज़) दूसरे और तहरीक ए इंसाफ़ तीसरे नंबर पर है.

कांग्रेस ने सांसदों को दिल्ली बुलाया

कांग्रेस ने सांसदों को दिल्ली बुलाया
नई दिल्ली। रेल मंत्री  वन बंसल पर फैसला लेने के लिए कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गई है। बैठक करीब दो घंटे तक चली। बैठक से पहले रक्षा मंत्री एके एंटनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की।

रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निवास पर कोर ग्रुप की बैठक हुई थी। इसमें कोई फैसला नहीं हो पाया था। रेल मंत्री का भांजा 90 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ था।

भाजपा ने बंसल को मंत्रिमण्डल से बर्खास्त करने की मांग की है। बंसल ने अपनी सफाई में कहा है कि उनका भांजे के साथ कोई बिजनेस लिंक नहीं है। उनके फैसलों को भांजा प्रभावित नहीं कर सकता।

इस बीच कांग्रेस ने सभी पार्टी सांसदों सांसदों और पार्टी प्रवक्ताओं को दिल्ली बुलाया है। इससे पहले पार्टी ने राशिद अल्वी को प्रवक्ता पद से हटा दिया है।

राज बब्बर,मोहन प्रकाश,मीम अफजल,और भक्त चरण दास को प्रवक्ता बनाया गया है। रेणुका चौधरी,संदीप दीक्षित और पीसी चाको को प्रवक्ता पद पर बरकरार रखा गया है।

एक लाख की घूस लेते रेंजर गिरफ्तार

एक लाख की घूस लेते रेंजर गिरफ्तार
चित्तौड़गढ़। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने रविवार को चित्तौड़गढ़ के रेंजर को एक लाख रूपए की रिश्वत लेते दबोच लिया।

किसी फिल्मी सीन की भांति हुई इस कार्रवाई में जैसे ही आरोपी रेंजर मनोहर सिंह नाहर को रिश्वत की राशि थमाइ्र गई,उसकी नजर ताक लगा कर बैठी एसीबी की टीम पर पड़ गई।

हड़बड़ाहट में रेंजर ने भाग कर दरवाजा बंद कर दिया। लेकिन टीम के साथ तैनात महिला सिपाहियों और अन्य पुलिस कर्मियों ने कुछ पलों में ही दरवाजे की कुंडी तोड़ डाली और रेंजर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा रेंजर के मकान से लाखों रूपए की नकदी और जेवरात बरामद हुए हैं।

वन सुरक्षा एवं प्रबंधन समिति चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष देवीसिंह राजपुत ने एसीबी में शिकायत की थी कि बजट की स्वीकृति के बदले रेंजर रिश्वत मांग रहा है।

सत्यापन के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्रसिंह चुण्डावत के नेतृत्व में टीम ने रविवार दोपहर इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

जंवाई को घर जंवाई बनाने वाले गहलोत इस्तीफा दे ...मेघवाल

जंवाई को घर जंवाई बनाने वाले गहलोत इस्तीफा दे ...मेघवाल
बाड़मेरबालोतरा उपखंड के नाकोडा में चल रही आर आर एस की दो दिवसीय बैठक में संघ से जुड़े भाजपा के कई नेता व् प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी डेरा डाले हुए हे !राजनीती के गलियारों में इस अहम् बैठक को लेकर चर्चाये जारी है अनुमान लगाया जरह हे की इस बैठक में आने वाले चुनावो में पार्टी में आर एस एस की भूमिका पर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा सकते हे हलाकि इस बैठक को मिडिया से दूर रखा गया हे बैठक में आये नेता इसे एक सामान्य बैठक बता रहे हे बैठक के अंतिम दिन प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत व् बीकानेर सांसद अर्जुन मेगवाल नाकोडा पहुचे बाद में बालोतरा में सूरज संकल्प यात्रा की तेयारियो को लेकर गायत्री मंदिर में कार्यकर्ताओ के साथ चर्चा की बाद में आयोजित प्रेस वार्ता में लखावत ने यात्रा के जोधपुर संभाग में कार्यक्रम की जानकारी और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की गहलोत मुद्दों से भटकाव चाहते हे वो छोटे मोटे आरोप प्रत्यारोप लगा कर जनता का ध्यान भटका रहे हे उन्होंने केंद्र की सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा की इससे देश की छवि दुनिया में ख़राब हो रही हे उन्होंने सोनिया गाँधी को कुछ दिनों के लिए पीहर जाकर आराम करने की सलाह भी दे डाली !बीकानेर संसद अर्जुन मेगवाल ने प्रदेश में रॉबर्ट वाड्रा द्वारा जमीं अधिग्रहण मुद्दे पर गहलोत से स्तीफे की मांग की और केंद्र सरकार की विदेश निति को ढुलमुल बताते हुए कहा की इससे देश की अखंडता को खतरा हे।इस महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा के संघ प्रष्ठभूमि के कई नेताओ ने शिरकत की .

अब फेसबुक पर आ रही है इंडियन आर्मी

अब फेसबुक पर आ रही है इंडियन आर्मी

नई दिल्ली। छोटे संदेशों की सोशल नेटवर्किग साइट टि्वटर पर सफलतापूर्वक कदम रखने के बाद अब भारतीय सेना आज के समय के सबसे लोकप्रिय सोशल मंच "फेसबुक" पर पदार्पण कर रही है। सेना का मीडिया संभालने वाले अधिकारियों के अनुसार सेना का फेसबुक पेज इसी महीने से चालू हो जाएगा जिसमें सेना अपनी बातों को थोड़ा और विस्तार से आम जनता तक ले जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि आज के युवा से सीधा रिश्ता कायम करने और उन्हें फौज की ओर आकçष्ाüत करने के मकसद से सेना का फेसबुक पेज शुरू किया जा रहा है। सेना ने एक महीने पहले ही टि्वटर पर कदम रखा था और यह एकाउंट काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस बहुत कम समय में इस एकाउंट के करीब 12 हजार फालोवर हो गए हैं जो सेना के संदेशों पर नजदीकी निगाह रखते हैं। सेना ने इन साठ दिनों के दौरान 280 से अधिक टि्वट किए हैं। इसके जरिए सेना ने अपनी खबरों को भी लोगों तक पहुंचाया है।

अफ्रीका में शांति सैनिकों पर हमले की खबरों से लेकर विभिन्न कमान में चल रही गतिविधियों तक की जानकारी इस एडीजीपीआई टिवटर एकाउंट के जरिए पहुंचाई गई है। सेना का फेसबुक पेज शुरू करने में सबसे बड़ी बाधा यह आई कि "इंडियन आर्मी" नाम से एक फेसबुक पेज किसी ने पहले ही खोला हुआ था। सेना ने यह मामला फेसबुक संचालकों के सामने उठाया और सूत्रों के अनुसार इस समस्या का समाधान उस नकली पेज को ब्लॉक करने से हो गया है।

सेना के फेसबुक पेज पर सैनिकों के फोटो और उनकी गतिविधियों के बारे में ताजा जानकारी दी जाएगी। इसके माध्यम से आम जनता सेना से सीधा संवाद भी कर सकेगी। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह खुद टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के हिमायती हैं और सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए वह जनता से सीधा संवाद चाहते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि सेना अपनी सूचनाओं को दिल से छिपाकर रखा करती थी लेकिन अब मानसिकता में बेहद फर्क आ गया है और वह सोशल मीडिया की ताकत को समझते हुए युवाओं से सीधा जुड़ाव चाहती है।

"अब तो सोने का महल भी देंगे मुख्यमंत्री"

"अब तो सोने का महल भी देंगे मुख्यमंत्री"

खण्डार। "प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने साढे चार साल तक जनता को दुखी रखा और अब चुनाव नजदीक आते ही खजाना खोल दिया। अभी तो सोने के महल और दूध की नदियां भी मांगोगे तो मुख्यमंत्रीजी वादा कर लेंगे।" यह कहना है भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे का।

राजे ने रविवार को सवाईमाधोपुर के खंडार कस्बे में सुराज संकल्प यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत के मौके पर आधारभूत सुविधाएं, बिजली, विकास के मुद्दों पर सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई।

उन्होंने कहा कि सरकार हार के डर से घबराई हुई है। इन 6 महीनों में जितना ले सको, ले लो। क्योंकि ये पैसा जनता का ही है। लेकिन दुबारा कांग्रेस को वोट देने की गलती नहीं करना। जिस प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव,दंगे होते हैं,वहां विकास नहीं हो सकता। इसलिये कांग्रेस के झूठें वादों में अब जनता नहीं आने वाली।

राजे ने कहा कि जो प्रदेश भाजपा सरकार के समय विकास की दृष्टि से टॉप टेन प्रदेशों में शुमार था, आज 16वें पायदान पर पहुंच गया है। सड़के ऎसी हो रही हैं कि आंते बाहर आ जाएं। सरकार ने बिजली महकमे का तो सत्यानाश कर दिया। जो ट्रांसफार्मर हमारे समय में 72 घण्टे में बदले जाते थे, आज 72 दिन में भी नहीं बदलते। बिना रिश्वत अब ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते। हमने प्रदेश में 18 से 20 घण्टे घरेलू बिजली दी।

आज वही गांव में 5-6 घण्टे से ज्यादा नहीं आ रही। राजे के साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, पूर्व प्रदेश महामंत्री रामपाल जाट सहित कई नेता मौजूद थे।

नरेगा कार्य स्थलाें पर छाया,पानी की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश



नरेगा कार्य स्थलाें पर छाया,पानी की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश

-तालाब खुदार्इ के कार्यों में पानी की आवक का विशेष ध्यान रखने को कहा, ताकि बारिश के दौरान अधिकाधिक मात्रा में पानी तालाब में एकत्रित हो सके।

बाड़मेर, 05 मर्इ। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने रविवार को चौहटन पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायताें में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे तालाब,ग्रेवल सड़क एवं टांका निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्हाेंने कार्य स्थलाें पर नरेगा श्रमिकाें के लिए छाया,पानी एवं मेडिकल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही तालाब खुदार्इ के कार्यों में विशेषकर आगोर का ध्यान रखने को कहा, ताकि बारिश के दौरान तालाब में पानी की आवक प्रभावित नहीं हो।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने चौहटन पंचायत समिति की आंटिया ग्राम पंचायत में लखवारा नाडी खुदार्इ कार्य का निरीक्षण किया। यहां पर 78 श्रमिक उपसिथत पाए गए। यहां श्रमिकाें को पांच-पांच के गु्रप में कार्य करवाने के लिए मेटाें को निर्देशित किया गया। जूना लखवारा से विशनासर ग्रेवल सड़क कार्य पर चार मस्टररोलों में नियोजित श्रमिकाें में से पांच अनुपसिथत पाए गए। पोकरासर ग्राम पंचायत में नर्इ नाडी खुदार्इ बानो का नाडिया में नियोजित 101 श्रमिकाें में से 35 अनुपसिथत मिले। इन श्रमिकाें की अनुपसिथति लगी हुर्इ थी। बानो का नाडिया पुराने कार्य पर 109 में 70 श्रमिक मौके पर उपसिथत मिले। यहां कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं ग्राम सेवक को पांच-पांच के गु्रप में श्रमिकाें से कार्य करवाने को निर्देशित किया गया। नेतराड़ ग्राम पंचायत में चंपा नाडी पर 107 में से 71 श्रमिक उपसिथत मिले। यहां पर श्रमिकाें के लिए छाया व्यवस्था हेतु टेंट लगा पाया गया। यहां ग्रामीणाें ने अवगत कराया कि एएनएम पिछले एक माह से नहीं आ रही है। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वैकलिपक व्यवस्था करने को कहा गया। साथ ही चौहटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी को नरेगा कार्य स्थलाें पर छाया,पानी एवं मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश दिए गए। गुगरवाल ने कहा कि तकनीकी अधिकारियाें के साथ ग्रामीण भी इसका ध्यान रखे कि तालाब की खुदार्इ इस तरह से करें कि बारिश के पानी की आवक प्रभावित नहीं हो।

गुगरवाल ने नेतराड़ ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा एवं जलग्रहण योजना के तहत निर्मित टांकाें का निरीक्षण किया। टांका मालिक कानाराम ने बताया कि एक बार टांका पानी से भरने के बाद चार माह तक उनके परिवार के लिए पानी पर्याप्त होता है। उन्हाेंने इंदिरा आवास देखने के साथ लाभार्थी को शौचालय निर्माण कराने को कहा। उन्हाेंने ग्रामीणाें को बताया कि सरकार की ओर से शौचालय निर्माण के लिए 4400 रूपए दिए जा रहे है। इस दौरान सहायक अभियंता रामलाल जैन, कनिष्ठ तकनीकी सहायक जीयाराम,ग्राम सेवक किशनाराम, अणदाराम एवं मघाराम उपसिथत थे।

समझौते के साथ प्रदशंकरियो ने उठाया शव आन्दोलन ख़त्म

समझौते के साथ प्रदशंकरियो ने उठाया शव आन्दोलन ख़त्म


मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये .एक प्लाट ,एक को नौकरी का समझौता 

बाड़मेर शनिवार तड़के मीठडा गाँव में हुए गिरधर सिंह हत्याकांड में प्रदर्शनकारियों और जिला प्रशन के मध्यस्तता से निजी संचार कंपनी के साथ हुए समझौते के बाद आन्दोलन वापस ले लिया .हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग के साथ मृतक के परिवार को सहायता राशी ,एक आवास और एक जने को नौकरी की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोग शनिवार से धरने पर थे तथा मृतक का शव उठाया नहीं था .रविवार को समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया .जिला प्रशासन ने मध्यस्था करते हुए मृतक जिस निजी संचार कंपनी में कम कर रहा था उन्हें बुला कर मांगो पर विचार करने का कहा जिस पर कंपनी के अधिकारियो ने मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये ,एक आवशीय प्लाट तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने का समझौता किया ,इधर समझौते के बाद समाज के लोगो ने आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा की तथा गिरधर सिंह का शव उठाया .इधर पुलिस ने इस हत्याकांड में शक के आधार पर तीन जनों को हिरासत में लिया हें हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की मगर पुख्ता हें की हिरासत में लिए व्यक्तियों से पोइओछ्ताछ चल रही हें ,इधर समाज के लोगो ने मृतक का शव उसके गाँव ,मीठडा ले गए जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा .


--

सोनीपत: पहले MMS बनाया, फिर पिस्तौल की नोंक पर की शादी

सोनीपत: पहले MMS बनाया, फिर पिस्तौल की नोंक पर की शादी


 एक 24 वर्षीय युवती ने पुलिस के सामने उपस्थित होकर शिकायत की कि उसे एक युवक पिछले काफी दिनों से उसका अश्लील एम.एम.एस. बनाकर न केवल उसे ब्लैकमेल कर रहा है बल्कि विवाहित होते हुए उसके साथ पिस्तौल की नोंक पर डरा-धमका कर बलपूर्वक शादी भी कर डाली.

पुलिस ने शिकायत मिलने के तुरन्त मामला दर्ज करके आरोपी युवक को कल ही अविलम्ब गिरफ्तार भी कर लिया है. गिरफ्तार युवक का नाम गौरव है और वह सोनीपत का रहने वाला है.

जिला पुलिस प्रवक्ता रमेश दलाल ने बताया कि कल इस युवती ने पुलिस को अपनी लिखित शिकायत की थी कि इस की मुलाकात गौरव मलिक से इन्टरनेट के माध्यम से सोशल साईट आरकुट पर हुई थी. इसके उपरान्त इन्टरनेट पर ही इन दोनो की मित्रता हो गई. कुछ समय उपरान्त गौरव अश्लील कमैंट करने लगा तो युवती ने इससे अपना सम्पर्क तोड़ लिया.

कुछ समय उपरान्त गौरव ने पीड़ित युवती का कहीं से मोबाईल नम्बर प्राप्त करके उससे सम्पर्क किया तथा प्यार का इजहार करते हुए शादी का प्रस्ताव रखा. वह विवाहित था लेकिन अपने को अविवाहित बताया.

गत 13 मार्च को बाहर घुमने के बहाने से लड़की को सोनीपत बस स्टैण्ड पर पहुंचने को कहा. यहां से गौरव इसे गाड़ी में बैठाकर बहालगढ़ की तरफ चल पड़ा. रास्ते में इसने लडकी को नशीली गोलियां खिला कर उसके साथ बलात्कार किया. इस कृत्य की ओडियो व विडियो क्लीप भी बना डाली.

लड़की के होश आने पर आरोपी ने पिस्तौल के बल पर उसे धमकी दी. आरोपी ने डरा धमकाकर पीड़िता को एक मन्दिर में ले जाकर उसके साथ बलपूर्वक शादी भी रचा डाली. इसके उपरान्त पीड़िता को स्वतन्त्र छोड़ दिया और वह अपने घर लौट आई और परिजनो को अपनी आप बीती बताई. परिजन इसे लेकर पुलिस के पास पहुंचे और अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत मिलने पर इस घटना का थाना शहर सोनीपत में भादसां की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को अविलम्ब गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लेकर मामले की गहनता से जांच की जा रही है.


 

डिप्टी स्पीकर ने करा दो पुरूषों से रेप

डिप्टी स्पीकर ने करा दो पुरूषों से रेप

लंदन। ब्रिटेन के निचले सदन के डिप्टी स्पीकर और कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद नाइजेल इवांस को बलात्कार और यौन प्रताडना के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

पश्चिमोत्तर प्रांत लैंकाशायर के रिबल वैली से सांसद 55 वर्षीय इवांस प्रधानमंत्री डेविड कैमरून की पार्टी के सदस्य हैं। वह निचली सदन के तीन डिप्टी स्पीकरों में से एक हैं।

मीडिया रिपोर्टो के अनुसार इवांस पर एक व्यक्ति ने बलात्कार और दूसरे व्यक्ति ने यौन प्रताडना का आरोप लगाया है। इवांस को लैंकाशायर के पेंडलटन स्थित उनके घर से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। इवांस ने 2010 में अपने समलैंगिक होने की घोषणा करते हुए कहा था कि वह झूठ बोलते बोलते तंग आ गए हैं।

कर्नाटक:दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े

कर्नाटक:दो प्रत्याशियों के समर्थक भिड़े

बेंगलूरू। राज्य विधानसभा की 223 सीटों के लिए मतदान चल रहा है। इस बीच चुनावों के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद कोलार में निर्दलीय विधायक वारथुर प्रकाश और कांग्रेस उम्मीदवार वी.शंकर के समर्थक एक दूसरे पर हमला करने के लिए बढ़ रहे थे कि इसी दौरान पुलिस ने समय पर आकर इन लोगों को अलग किया।

शाम छह बजे तक मतदान

मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक होगा। मतदान में 4.34 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार कर उपयोग करेंगे। इनमें 2.12 करोड़ महिला मतदाता हैं। विधानसभा की कुल 224 सीटों में से 223 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। मैसूर जिले की पेरियापाटन सीट पर मतदान को भाजपा उम्मीदवार की मौत के बाद 28 मई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने करीब 1 लाख 35 हजार सुरक्षाकर्मियों सहित 2.5 लाख चुनावकर्मियों को ड्यूटी पर तैनात किया है।

दोपहर तक 20 से 25 प्रतिशत मतदान

चुनावों के लिए दोपहर तक 20 से 25 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। बीजापुर में सुबह 10 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान हुआ और सबसे कम मतदान दावणगेरे में सात प्रतिशत हुआ है। गडग में 20 प्रतिशत, कोलार में 20 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। बेंगलूर में दोपहर तक 10 से 15 प्रतिशत मतदान हुआ है।

मुकाबला कांग्रेस,बीजेपी व जेडीएस में

चुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस,सत्तारूढ भाजपा और जनता दल सेक्युलर के बीच है। हालांकि भाजपा छोड़कर नई पार्टी बनाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस.येडि्डयुरप्पा के नेतृत्व वाली कर्नाटक जनता पक्ष की भी इन चुनावों में मुख्य भूमिका मानी जा रही है। तेज गर्मी के मद्देनजर इस बार राज्य में पहली बार मतदान 11 घंटे तक चलेगा। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक चलेगा।

बीजेपी व कांग्रेस में जोर आजमाइश

पांच साल पहले खिला कमल इस बार मुरझाता दिख रहा है तो कमजोर पड़ा पंजा मतदाताओं के समर्थन से खोया जनाधार वापस पाने की ओर अग्रसर लग रहा है। विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले की उभरी राजनीतिक तस्वीर का निष्कर्ष कहता है कि यदि यह वोटों में बदल गई तो सत्ता की कमान कांग्रेस के साथ जा सकती है। राज्य के मतदाताओं से बातचीत का आधार हो या राजनीतिक पंडितों का आकलन, कांग्रेस भाजपा पर भारी पड़ती नजर आ रही है।

बीजेपी को भारी पड़ रही आपसी जंग

कमल के मुरझाने का कारण है पार्टी की आपसी लड़ाई और सरकारी खजाने की लूट। पांच साल पहले स्वच्छ और ईमानदार सरकार देने के वादे पर खरा उतरना तो दूर भाजपा उसके नजदीक भी नहीं पहुंच पाई। चुनाव प्रचार के दौरान देखने में यही आया कि भ्रष्टाचार को लेकर मतदाताओं की नाराजगी भाजपा पर भारी पड़ रही है। हालांकि गूंज संप्रग सरकार के घोटालों की भी है। फिर भी इस मुद्दे पर भाजपा आक्रामक होने की जगह बचाव की मुद्रा में नजर आ रही है। पांच साल में तीन मुख्यमंत्रियों को बदलने की भाजपा की मजबूरियों को मतदाता पचा नहीं पा रहा है।

बीएस येदियुरप्पा फैक्टर

पांच साल पहले भाजपा को सत्ता में लाने के नायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा पार्टी को हराने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। अपनी पार्टी को चुनाव मैदान में उतार चुके येदियुरप्पा इस बार भले ही न किंग बन पाएं न किं गमेकर लेकिन भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकने के अपने सपनों को पूरा करते जरूर नजर आ रहे हैं।

जद (डी) होगा मजबूत : सत्ता की लड़ाई को तीसरा कोण देने में जुटे पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा का जनता दल(डी) के मजबूत होने के आसार हैं। लिंगायत और वोकालिगा जातियों को लुभाने में येदियुरप्पा भी पीछे नहीं रहे।

धन-बल का बोलबाला
चुनाव प्रचार के दौरान भले ही सभी दल भ्रष्टाचार की बात कर रहे हों लेकिन अपनेे-अपने क्षेत्र में धनबल का उपयोग कर मतदाताओं को रिझाने में कोई भी पीछे नहीं है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने सप्ताहभर में करोड़ों रूपए नगदी और साडियां जब्त की हैं। ये चुनाव को प्रभावित करने के काम ली जानी थी।

फैक्ट फाइल
1.35 लाख पुलिसकर्मी तैनात होंगे, भाजपा को बहुमत से तीन कम सीटें मिली थी और निर्दलियों की मदद से सरकार बनाई थी।
कुल सीटें :- 225 ( एक नामांकित)
मतदान : 223 (एक नामांकित और भाजपा के एक प्रत्याशी की मृत्यु के कारण एक सीट पर मतदान 28 मई को होगा )
2008 के चुनाव में दलगत स्थिति
भाजपा - 110
कांग्रेस - 80
जद एस - 28

बाड़मेर हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों का हंगामा ...मृतक को मुआवजे की मांग

बाड़मेर हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों का हंगामा ...मृतक को मुआवजे की मांग


बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिले के मीठड़ा गांव में एयरटेल कंपनी के मोबाइल टॉवर पर कार्यरत गार्ड की हत्या और उसके भाई को गंभीर रूप से घायल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा हें .मृतक के शव का पोस्ट मार्टम शनिवार शाम को हो जाने के बाद भी शव को उठाया नहीं गया .मोर्चरी के पास ही टेंट लगा कर सेकड़ो लोग एकत्रित हो कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने और मृतक को नियोजक कंपनी से पचीस लाख रुपये का मुआवजा देने की मांगकर रहे हें ,प्रदर्शन करियो ने शनिवार को पुलिस अधिकारियो को रात नौ बजे तक का अल्टीमेटम दिया था .इसके बावजूद कोई गिरफ़्तारी पुलिस नहीं कर पाई . घटना 36 घटे बीत जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार न करने के विरोध में रविवार को ग्यारह बजे राजकीय अस्पताल से लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय तक जमकर हगामा हुआ प्रदशनकरियो ने सडक पर लगे बेरीकेट को तोड़ दिया वही जिला कलेक्टर के गेट को तोड़ कर सेकड़ों प्रद्शंकारी जिला कलेक्टर परिसर के अंदर घुस कर जमकर हगामा किया .इस दौरान प्र्दशनकारी पुलिस से भी उलझ गए फिर बवाल बढ़ गया .पुलिस ने जबरन प्रदर्शनकारियों को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर से खदेड़ बाहर किया इसके बावजूद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के बाहर जैम कर बेथ गए हें ,प्रदर्शनकारी अपनी मांगो पर अड़े हुए हें .है प्र्दशनकारीयों ने यह भी धमकी दे डाली है कि अगर एरटेल कंपनी ने 25 लाख का मुआजा नहीं दिया तो बाड़मेर जिले के सभी टावर को बंद कर डालेगे .शहर में तनाव हालात को देखते हुए बाड़मेर जिले के सभी पुलिस थाना अधिकारियो को माय जाब्ते के बुलाया गया हें ,प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये हें ,इसके बावजूद प्रदर्शन करी उग्र होकर प्रदर्शन कर रहे हें . जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने भारी मात्रा में अतरिक्त पुलिस बल को भी बाड़मेर बुला दिया है .प्रद्शंकरियो की माग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार के साथ ही पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआजा दिया जाए प्रदर्शनकारियों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है।


--

बंसल के मंत्री पद पर संकट की आहट

बंसल के मंत्री पद पर संकट की आहट

नई दिल्ली। 90 लाख के घूसखोरी कांड में संलिप्त भांजे विजय सिंगला की करतूतने "मामा" रेलमंत्री पवन कुमार बंसल की मुश्किल बढ़ा दी है। बंसल पर इस्तीफे का दबाव बढ़ गया है। हालांकि,शनिवार को बंसल की प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात और देर शाम हुई कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक के बाद ये बात साफ हो गई कि सरकार फिलहाल इस्तीफे की बात को नजरंदाज करेगी। कर्नाटक में मतदान को देखते हुए पार्टी इस मामले में रविवार शाम तक कोई निर्णय ले सकती है।


सूत्रों के मुताबिक,सोनिया गांधी की मौजूदगी में करीब दो घंटे तक चली बैठक में ये तय हुआ कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और सीधे-सीधे बंसल का नाम घूसकांड में नहीं आ जाता, तब तक उनका इस्तीफा लिया जाना उचित नहीं है। उधर, कांग्रेस में बंसल के इस्तीफे को लेकर एक राय नहीं है। आधिकारिक रूप से पार्टी ने उनके इस्तीफे की मांग को भले ही खारिज कर दिया है। लेकिन कुछ नेताओं का मानना है कि बंसल को फिलहाल इस्तीफा दे देना चाहिए और जांच में बेदाग साबित होने पर उन्हें फिर से मंत्री पद दे दिया जाए।


इस्तीफा क्यों नहीं?

इधर,घूसकांड में बंसल को घेरते हुए भाजपा ने सरकार से पूछा कि रेलमंत्री का इस्तीफा क्यों नहीं लिया जाए? भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि रेलवे बोर्ड में किसी सदस्य की नियुक्ति और उसके प्रमोशन पर अंतिम मुहर रेलमंत्री लगाते हैं। ऊपर से मामले में सीधे तौर पर शामिल बंसल के भांजे सीबीआई गिरफ्त में हैं। इतने तथ्य स्पष्ट हैं तो फिर बंसल से इस्तीफा क्यों नहीं लिया जा रहा?

शरद यादव ने किया बंसल का बचाव

इस बीच, जदयू अध्यक्ष और राजग संयोजक शरद यादव ने नाटकीय मोड़ दिखाते हुए रेल मंत्री पवन कुमार बंसल का बचाव किया है। यादव ने कहा कि रिश्वत रेल मंत्री के भांजे ने लिया है, रेल मंत्री ने नहीं। मामले की सीबीआई जांच कर रही है। मैं बंसलजी को जानता हूं। वे ईमानदार व्यक्ति हैं और उनके इस्तीफे की मांग करना बेतुका है।

मेरा लेना-देना नहीं: बंसल

उधर,मुद्दे पर शुक्रवार रात तक चुप्पी साधे रहे बंसल ने शनिवार को सुबह सफाई पेश की। उन्होंने कहा कि मेरा मामले से कोई लेना-देना नहीं है। कोई रिश्तेदार मेरे कामकाज में दखल नहीं दे सकता और न ही मेरे फैसलों को प्रभावित कर सकता है। वहीं, जद-यू अध्यक्ष शरद यादव बंसल के बचाव में आए हैं। उन्होंने शनिवार को कहा कि रिश्वत रेलमंत्री के भांजे ने ली है, रेल मंत्री ने नहीं। मैं बंसल को जानता हूं। वे ईमानदार हैं। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि बंसल इस्तीफा नहीं देंगे।


दो करोड़ पहले ही लिए

इस बीच, शनिवार को सीबीआई ने मामले से जुड़ी रिपोर्ट दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश की। जांच एजेंसी ने कोर्ट को बताया कि सिंगला डील के 2 करोड़ रूपए पहले ही मुकेश से ले चुके हैं।


भांजे की...

प्रमोशन कराने के लिए मुकेश और सिंगला में पांच करोड़ की डील हुई थी। 90 लाख की रकम उसी डील का हिस्सा है। कोर्ट ने सिंघला समेत चार अन्य को चार दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। मामले में जांच एजेंसी ने छह लोगों को गिरफ्तार और आठ पर केस दर्ज किया है।


ये है मामला

शुक्रवार को सीबीआई ने सिंगला को चंडीगढ़ स्थित उनके घर से 90 लाख की घूस लेते गिरफ्तार किया था। ये घूस उन्हें रेलवे बोर्ड में सदस्य बने मुकेश कुमार ने प्रमोशन कराने के लिए भेजी थी। मुकेश इलेक्ट्रिक बोर्ड में नियुक्ति चाहते थे,जिसके लिए उन्होंने सिंगला से पांच करोड़ रू. रिश्वत देने की डील की थी।


सीबीआई कर सकती है पूछताछ

माना जा रहा है कि इस मामले में सीधे तौर पर यदि रेल मंत्रालय की संलिप्तता सामने आती है,तो सीबीआई रेल मंत्री बंसल से पूछताछ कर सकती है। हालांकि मामले में बंसल का नाम अब तक नहीं आया है। सीबीआई ने इस मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों की दिल्ली की एक स्थानीय अदालत से पुलिस रिमांड और मुम्बई की एक विशेष अदालत से महेश कुमार की ट्रांजिट रिमांड हासिल करने के बाद अपनी सूचना रिपोर्ट रेल मंत्रालय को देर शाम भेजी जिसके बाद मंत्रालय ने रेलवे बोर्ड के सदस्य (स्टाफ) महेश कुमार को सस्पेंड कर दिया।


मामा-भांजे की जोड़ी - बंसल का विश्वस्त है सिंगला

सिंगला पेशे से बिजनेसमैन हैं और उनका रेलवे बोर्ड से कोई लेना-देना नहीं है। बावजूद इसके वे बोर्ड में मुकेश का प्रमोशन कराना चाहते थे। सिंगला बंसल की बहन के बेटे हैं और उनके बेहद विश्वस्त माने जाते हैं। वे ही चंडीगढ़ से सांसद बंसल का सारा कामकाज संभालते हैं। सिंगला ने हाल ही में आवासीय योजना के लिए डेरा बासी में 100 एकड़ जमीन खरीदी है।

भारतीय छात्र ने जीता पुरस्कार

भारतीय छात्र ने जीता पुरस्कार

न्यूयॉर्क। भारतीय मूल के एक अमेरिकी छात्र ने अमेरिका के एक विश्वविद्यालय में उद्यमशीलता में बदलाव और उत्कृष्ट शिक्षण के पुरस्कारों से नवाजा गया। उन्हें एक वार्षिक समारोह में एक कंपनी की सह-संस्थापना के लिए यह पुरस्कार दिया गया। कंपनी ऎसा उपकरण बनाती है जो कि पानी में बैक्टिीरिया का पता लगा सकती है।


समाचार पत्र "कॉलेज टाइम्स" में शुक्रवार को प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार एरिजोना विश्वविद्यालय (एएसयू) के छात्र निसर्ग पटेल को "हाइड्रोजीन बॉयोटेक्नोलॉजीस" कंपनी की सह-संस्थापना के लिए वार्षिक "पिचफॉर्क-अवाड्र्स" समारोह में सम्मानित किया गया। पटेल के मुताबिक उनका समूह "बॉयोसेंसर्स" बनाता है जो पानी में बैक्टिीरिया का पता लगा सकता है।


समाचार पत्र के अनुसार,""उन्होंने चीनी के क्यूब की शक्ल में उसका निर्माण किया है जो पानी में घुल जाता है। इसके बाद पानी में अगर बैक्टीरिया है तो उसे प्रोटीन घेर लेती है। ऎसे में पानी का रंग लाला हो जाता है,जो इस बात की चेतावनी है कि पानी को न पिया जाए।"" इस प्रौद्योगिकी का विचार तब आया जब पटेल के साथ प्रयोगशाला में काम करने वाले एक मित्र ग्वाटेमाला गए और उन्होंने देखा कि बच्चे ऎसा पानी पी लेते हैं जो बस दिखने में साफ लगे।

दनकौर में है भारत का एकमात्र द्रोणाचार्य मंदिर!



भारत ऐतिहासिक धरोहरों का देश रहा है। हर राज्य में किसी न किसी युग की प्राचीन धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत समाई हुई है। ऐसा ही एक धार्मिक आस्था का केन्द्र है दनकौर। मान्यता है कि पूरे भारत में एक मात्र दनकौर में ही कौरव और पांडवों के गुरू रहे द्रोणाचार्य का मंदिर है। देश-विदेश से लोग इस मंदिर में आते हैं। इस मंदिर की खासियतों के बारे में बता रहै हैं विवेक कुमारः

पहले दनकौर था द्रोणकौरः दनकौर के नामकरण की सार्थकता के संबंध में लोग बताते हैं कि इस स्थान का नाम प्राचीन काल में द्रोणकौर था। जो कि समय बीतने के साथ-साथ दनकौर हो गया। मंदिर के पुजारी विजय शर्मा ने बताया कि मान्यता है कि एकलव्य ने इसी स्थान पर गुरू द्रोणाचार्य की प्रतिमा बनाकर महाभारत काल में धनुर्विद्या का कुशल अभ्यास किया था। गुरू द्रोणचार्य द्वारा शिक्षा-दीक्षा न दिए जाने पर भी एकलव्य ने अपनी आस्था के कारण गुरू द्रोण को अपना गुरू स्वीकार कर लिया था। यहीं पर गुरू द्रोणाचार्य ने अर्जुन के समक्ष एकलव्य से अपनी गुरू दक्षिणा में उसके दाहिने हाथ का अंगूठा मांगा था। एकलव्य ने जिस स्थान पर गुरू द्रोणाचार्य की मूर्ति प्रतिष्ठित की थी उस जगह पर आज भी गुरू द्रोणाचार्य का विशाल मंदिर बना हुआ है।

अनोखा तालाबः मंदिर के पास एक विशाल तालाब है, जिसे द्रोणाचार्य तालाब के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि यह तालाब भी एकलव्य के समय से मौजूद है। बताया जाता है कि अगर इस पूरे तालाब को पानी से भर दिया जाये तो डेढ़ या दो घंटे में ही यह तालाब खाली हो जाता है। कहा जाता है कि अंग्रेजी शासकों ने इस तालाब का बखूबी परीक्षण किया था, लेकिन वे भी इस विशेषता को बाबा द्रोणाचार्य का चमत्कार मानने पर मजबूर हो गए थे।



बाढ़ का पानी भी नहीं पहुंच पाता था मंदिर तकः दनकौर के रहने वाले गुड्डू पंडित बताते हैं कि 30 साल पहले जब यमुना में बाढ़ आ जाती थी तो पूरा कस्बा पानी से लबालब हो जाता था। लेकिन द्रोणाचार्य तालाब का स्तर सामान्य आबादी से नीचा था इसलिए बाढ़ का सारा पानी इस तालाब के माध्यम से सूख जाता था। आस्था है कि गुरू द्रोणाचार्य का आशीर्वाद हमेशा ही इस नगर पर रहा है।

रविवार को होती है विशेष पूजाः मंदिर प्रांगण में बांके बिहारी, राधा कृष्ण, महादेव शंकर, हनुमान, शिव दरबार व राम दरबार सहित अनेक देवी देवताओं के छोटे-छोटे मंदिर भी बने हुए हैं। इस मंदिर में रविवार को सुबह से ही भारी भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है। बताया जाता है कि यहां रविवार का विशेष महत्व है। इस दिन गुरू द्रोण की विशेष पूजा होती है।

पर्यटन स्थल घोषित करने की मांगः द्रोणाचार्य मंदिर के कारण इसे पर्यटन स्थल घोषित किए जाने की मांगकई बार शासन से की जा चुकी है , लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। श्री द्रोण पर्यटन संघर्ष समिति केपदाधिकारियों का कहना है कि दनकौर की आबादी 3 लाख के करीब है , किंतु इस कस्बे को अभी तक तहसील कादर्जा भी नहीं मिल सका है।









जयपुर के डॉक्टर की सर्जरी गिनीज बुक में



जयपुर। 23 साल की एक लड़की जब पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंची तो किसी को नहीं पता था कि उसका इलाज कर डॉक्टर गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बुक में शुमार हो जाएंगे। दरअसल, इस युवती(मेनका) के पित्ताशय में 20-25 स्टोन्स(पथरी) मिले और जब इलाज के दौरान उसका पित्ताशय निकाला गया तो वह दुनिया का सबसे बड़ा(25.8 सेंटीमीटर) पित्ताशय निकला। इसे अब गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल कर प्रमाणित कर दिया गया है।

राजस्थान के सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज के एसोसिएट प्रोफेसर और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ.जीवन कांकरिया ने यह ऑपरेशन पिछले साल 29 नवम्बर को किया था। ऑपरेशन के बाद पित्ताशय का आश्चर्यजनक आकार देखकर डॉ.कांकरिया ने गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड लिमिटेड से सम्पर्क किया। इसके बाद फरवरी और मार्च में गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड की टीमें जयपुर पहुंची और मामले की तथ्यात्मक जांच-पड़ताल की। इसमें खरा पाए जाने पर करीब 5 महीने बाद ऑपरेशन के बाद मेनका के पेट से बाहर निकाले गए पित्ताशय को विश्व का सबसे बड़े पित्ताशय करार देते हुए इसे वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया।


ऑपरेशन और परिस्थितियां भी अनूठी


इस ऑपरेशन के बाद गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल हुए डॉ.कांकारिया ने पत्रिका डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि महज पित्ताशय ही नहीं इस मामले में ऑपरेशन और परिस्थितियां भी अनूठी थी। दरअसल,25.8 एमएम बड़े इस पित्ताशय को महज 1.2 सेंटीमीटर का चीरा लगाकर दूरबीन की सहायता से बाहर निकाला गया था। इतने बड़े पित्ताशय को इतने से चिरे से बाहर निकालना आम नहीं है। यही नहीं पित्ताशय की शरीर में मौजूदगी भी कुछ हटकर थी। डॉक्टर ने बताया कि मोनिका का पित्ताशय असामान्यतौर पर बांयी ओर से शुरू होकर कुंडलीनुमा बनकर दांयी ओर पित्त वाहिनी से जुड़ा हुआ था। ऎसी स्थिति करीब 10 लाख लोगों में से एक के शरीर में पाई जाती है।


टूट गया पाकिस्तान का रिकॉर्ड


डॉक्टर कांकरिया ने बताया कि सबसे बड़े पित्ताशय का वल्र्ड रिकॉर्ड अब तक पाकिस्तान के डॉक्टर मोहम्मद नईम ताज के नाम था। उन्होंने 14 जून 2011 में एक ओपन सर्जरी में तब तक का सबसे बड़ा पित्ताशय(25 सेंटीमीटर) निकला था। लेकिन अब यह रिकॉर्ड टूट गया है। जयपुर में 29 नवम्बर2012 को हुए ऑपरेशन में इससे 8 सेंटीमीटर लम्बा पित्ताशय निकला है।


उल्लेखनीय है कि इस रिकॉर्ड से पूर्व भी जयपुर के नाम गिनीज बुक में कई वल्र्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं। इनमें गोविंद देवजी का सत्संग भवन गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में शामिल है। यह आठ कॉलम पर खड़े इस भवन की 119 फुट लंब्ाी छत बिना खंभे के है। डिजाइनर अमित पाबूवाल भी गिनीज वल्र्ड रिकॉडधारी हैं उनके पास सबसे बड़ी और भारी स्पोट्र्स ट्रॉफी बनाने का रिकॉर्ड है। साथ ही जयपुर फुट के सह आविष्कारक पीके सेठी को भी ऎसे ही रिकॉर्ड के धनी रहे। उन्हें सबसे अधिक लोगों को फिर से चलने लायक बनाने का रिकॉर्ड प्राप्त था।

राजस्थान का दिल जोधपुर



आज हम आपको राजस्थान के दूसरे बड़े शहर जोधपुर लेकर चलते हैं। राजस्थान की राजधानीजयपुर के बाद सर्वाधिक चहल-पहल वाला शहर है जोधपुर। 1459 में राठौड़ वंश के प्रमुख राव जोधा ने जोधपुर की स्थापना की। राजस्थान के बीचोंबीच होने से इस शहर को राजस्थान का दिल भी कहते हैं।

राठौड़ वंश के मुगलों के साथ अच्छे संबंध थे। महाराजा जसवंतसिंह (1678) ने शाहजहाँ को सम्राट के सत्तायुद्ध में मदद की थी। औरंगजेब के काल में मुगलों के साथ इनके संबंध बिगड़ गए। औरंगजेब की मृत्यु के बाद महाराजा अजीतसिंह ने मुगलों को अजमेर से खदेड़ दिया। महाराजा उमेदसिंह के काल में जोधपुर एक आधुनिक शहर के रूप में विकसित हुआ। मध्ययुगीन काल से जोधपुर के शाही परिवारों का पारंपरिक खेल पोलो रहा है। जोधपुर में थलसेना और वायुसेना की बड़ी छावनी है।

प्रमुख पर्यटन स्थल

उमेद भवन पैलेस : महराजा उमेदसिंह (1929-1942) ने उमेद भवन पैलेस बनवाया था। यह महल छित्तर महल के नाम से भी प्रसिद्ध है। यह महल वास्तुकला का बेहतरीन नमूना है। हाथ से तराशे गए पत्थरों के टुक़डे अनोखे ढंग से एक-दूसरे पर टिकाए गए हैं। इनमें दूसरा कोई पदार्थ नहीं भरा गया है। महल के एक हिस्से में होटल और दूसरे में संग्रहालय है, जिसमें आधुनिक हवाई जहाज, शस्त्र, पुरानी घड़ियाँ, कीमती क्रॉकरी तथा शिकार किए जानवर रखे गए हैं।

मेहरानगढ़ किला : 150 मीटर ऊँचे टीले पर स्थित मेहरानगढ़ किला राजस्थान का बेहतरीन और अजेय किला है। राव जोधा ने 1459 में इसका निर्माण किया, लेकिन समय-समय पर शासकों ने उसमें बढ़ोतरी की। शहर से 5 किमी दूर घुमावदार रास्ते से किले में प्रवेश किया जा सकता है।

जयपुर की सेना के दागे तोपगोलों के निशान आज भी दिखाई देते हैं। बाईं ओर किरतसिंह सोड़ा नामक सिपाही की छतरी है, जिसने आमेर की सेना के खिलाफ लड़ते हुए प्राण त्याग दिए थे। विजय द्वार महाराजा अजीतसिंह ने मुगलों को मात देने की स्मृति में बनवाया था।

यहाँ फूल महल, झाँकी महल भी दर्शनीय है। किले से नीचे जाते हुए महाराजा जसवंतसिंह द्वितीय की संगमरमर की छतरी है। यहाँ तक जाने का रास्ता पथरीले टीलों से होकर गुजरता है।

साढ़े चार करोड़ की मोरफिन पकड़ी

साढ़े चार करोड़ की मोरफिन पकड़ी

जोधपुर। पुलिस ने शनिवार शाम ओसियां में दो जनों को गिरफ्तार कर एक किलो अस्सी ग्राम मोरफिन (नशीला पदार्थ) बरामद किया है। मोरफिन मंुबई से जोधपुर जिले में सप्लाई के लिए लाई गई थी। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब साढ़े चार करोड़ रूपए तक है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि ओसियां माताजी रोड के निकट शनिवार शाम न्यू ब्रांड स्कोर्पियो में एक किलो 80 ग्राम मोरफिन बरामद की है।

साथ ही इनसे ही 92 ग्राम हेरोइन भी मिली। इनसे पुलिस को एक लाख 92 हजार की नकद राशि भी मिली है। इस मामले में पुलिस ने पल्ली निवासी सुनील पुत्र बाबूलाल विश्Aोई और हजारी राम पुत्र तुलसाराम विश्Aोई को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस देर रात तक दोनों से पूछताछ कर रही थी।

स्कोर्पियो के बेकलाइट में छिपा रखी थी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने स्कोर्पियो गाड़ी के पीछे मोरफिन छिपा रखी थी। इस दौरान गाड़ी इलेक्ट्रोनिक्स कांटे व तौल-माप के अन्य संसाधन भी बरामद हुए। उन्होंने न्यू ब्रांड स्कोर्पियो इंदौर से 45 किमी दूर कोई गांव से खरीदी।

पुलिस को 4-5 दिन से सूचना थी
ऎसे गिरोह के आने की सूचना पुलिस को चार-पांच दिन से थी। इस गिरोह पर पुलिस लंबे समय से नजर रखे हुए थी।

खेड़ापा में 18 किलो 9 सौ ग्राम अफीम दूध पकड़ा
खेड़ापा पुलिस ने बावड़ी और हड़माना के बीच शनिवार को मोटरसाइकिल पर 18 किलो अफीम दूध ले जा रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। इनके साथ माल सप्लाई लेने वाले दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। मतोड़ा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर राजूराम पुत्र मंगनीराम ढोली निवासी भीलवाड़ा और भंवरलाल पुत्र लादूराम ढोली निवासी भीलवाड़ा से 18 किलो 9 सौ ग्राम अफीम दूध बरामद हुआ।

इनके पास से चालीस हजार रूपए नकद भी मिले हैं। यह दोनों आरोपी श्रवण पुत्र खेराज विश्Aोई टापू ओसियां पंचायत समिति निवासी और हड़मानाराम पुत्र पप्पूराम विश्Aोई निवासी भोजासर को अफीम का दूध देने आए थे। इन्हें स्पेशल टीम के भोपालगढ़ एसएचओ मदनलाल व पुलिस निरीक्षक भंवरलाल सिरवी के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया। इनसे पुलिस ने तीन मोटर साइकिल भी बरामद की है।

कूड़ गांव में 100 ग्राम अफीम दूध पकड़ा
पीपाड़ के कूड़ गांव में पुलिस ने एक स्कोर्पियो गाड़ी से सौ ग्राम अफीम के दूध के साथ एक जने को पकड़ा है। पुलिस ने किशन पुरी पुत्र भगवान पुरी निवासी कांकाणी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

दो पाक और एक ईरानी बंदी जोधपुर कारागृह में शिफ्ट

दो पाक और एक ईरानी बंदी जोधपुर कारागृह में शिफ्ट 

बाड़मेर । पाकिस्तानी जेल में सरबजीत पर हमले के बाद हुई मौत के बाद उपजे तनाव और जम्मू के कोटभलवल जेल में पाक आंतककारी पर हुए हमले के मद्देनजर भारतीय जेलों में बंद पाक कैदियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शनिवार को जैसलमेर व बाडमेर से एक-एक पाक कैदी को जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में शिफ्ट किया गया है। इन्हीं के साथ एक ईरानी कैदी को भी बाड़मेर से जोधपुर जेल शिफ्ट किया गया है।

बाड़मेर जेल में कैद खुदाबक्श पुत्र मामदीन, जो 20 अप्रेल को बाड़मेर जेल में लाया गया था। अब सुरक्षा की दृष्टि से इन दोनों पाक कैदियों को जोधपुर जेल भेजा गया है। उधर ईरानी नागरिक बेहेरोज पुत्र गुलाम अली को भी बाड़मेर जेल से जोधपुर जेल में शिफ्ट किया गया है। जैसलमेर सरहद पर घुसपैठ के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक हयाग अहमद (52)पुत्र सहद अकबर को गत 22 मार्च को न्यायिक अभिरक्षा में जैसलमेर कारागृह भेजा गया था।

अब कुल 15 पाक बंदी जोधपुर जेल में
इन दो बंदियों के साथ जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में कुल 15 पाक कैदी हो गए है। पूर्व में यहां 13 पाक बंदी थे। इन सब पर आतंक और घुसपैठ के आरोप हैं।
--

नगरपरिषद उप सभापति से खफा पांच पार्षदों के इस्तीफे


नगरपरिषद उप सभापति से खफा पांच पार्षदों के इस्तीफे 

सार्वजनिक श्मशान घाट के पास जमीन के विवाद ने तूल पकड़ा, माली समाज के चार कांग्रेस व एक भाजपा पार्षद शामिल

बाड़मेर. सार्वजनिक श्मशान भूमि मामले में नगरपरिषद के उप सभापति के रवैये से खफा चार कांग्रेस व एक भाजपा पार्षद ने इस्तीफे दिए। पार्षदों ने आरोप लगाया कि उप सभापति विवाद को तूल दे रहे हैं। पार्षदों ने इस्तीफे नगरपरिषद सभापति को सौंप दिए। लेकिन मंजूर नहीं किए। इस मामले को लेकर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि पार्षदों से समझाइश की जाएगी। सार्वजनिक श्मशान घाट की भूमि के पीछे स्थित बाड़े में समाज विशेष के लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने की नियत से प्याऊ बनाने का झांसा दिया जा रहा है। इससे खफा हुए कांग्रेस पार्षद दमाराम परमार, पुष्पा सोलंकी, शारदा परमार, बलवीर माली व भाजपा पार्षद बिहारीलाल माली ने पार्षद पद के इस्तीफे नगरपरिषद सभापति उषा जैन को सौंपे। इस्तीफे में पार्षदों ने बताया कि उप सभापति की और से समाज विशेष के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए श्मशान भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाए नहीं जा रहे हैं।


पार्षदों ने आरोप लगाया कि प्रशासन को कई मर्तबा अवगत करवाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि उक्त जमीन नगरपरिषद की है। जिसका बाजार मूल्य करोड़ों रुपए है। पार्षदों ने आरोप लगाया कि उप सभापति की मिलीभगत से उक्त भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। अब निर्माण करवाया जा रहा है। अगर समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो माली समाज आंदोलन का रूख अख्तियार करेगा। उन्होंने बताया कि अगर बाड़ ही खेत को खाने लगी है तो पार्षद पद पर रहने का कोई औचित्य ही नहीं है। समाज के पार्षदों ने संयुक्त रूप से इस्तीफे दिए। 

॥पार्षदों ने इस्तीफे सौंपे है। लेकिन एक भी पार्षद का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। उषा जैन, सभापति नगर परिषद बाड़मेर

॥ पार्षदों ने इस्तीफे पेश किए है। इस मामले में पार्षदों से समझाइश कर मामले का समाधान निकाला जाएगा।मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर

॥ सार्वजनिक श्मशान पर स्थित नगरपरिषद की भूमि से अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसे हटाने के लिए प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से मजबूरन पार्षदों को इस्तीफे देने पड़े।बलवीर माली, पार्षद, इंदिरा कॉलोनी

बाड़मेर.कॉलेज परीक्षा देने गई छात्रा का अपहरण

कॉलेज परीक्षा देने गई छात्रा का अपहरण 


24 घंटे बाद भी अपहरण के आरोपी का सुराग नहीं मिला

बाड़मेर. कोतवाली थानातंर्गत कॉलेज परीक्षा देने गई एक छात्रा का अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। छात्रा का शुक्रवार को अपहरण होने पर परिजनों ने कोतवाली में रिपोर्ट दी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार को मामला दर्ज किया गया। घटना के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस अपहरण के आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि ललित पुत्र विशनाराम बाकोलिया निवासी जटियों का वास बाड़मेर ने मामला दर्ज करवाया कि मेरी बहन कुमारी रंजनी शुक्रवार को गल्र्स कॉलेज में कक्षा बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देने गई थी। वह उसे परीक्षा केन्द्र पर छोड़कर आया था। जब परीक्षा खत्म हुई तो उसे लेने गया तो वह नहीं मिली। इस पर पहले तो इधर उधर पता किया। इस पर पोकराराम पुत्र हंसराज, वीरा देवी पत्नी पोकराराम, मांगीलाल, किशोर, भीखाराम, कमला पुत्री पोकराराम निवासी जटियों का वास बाड़मेर के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया। छात्रा के परिजनों ने बताया कि अपहरण के बाद शुक्रवार को कोतवाली में रिपोर्ट दी गई। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार को मामला दर्ज किया गया। अभी तक अपहरण के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

॥छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

नाजिम अली डीएसपी बाड़मेर।

नाकोड़ा तीर्थ पर शुरू हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय राजस्थान क्षेत्रीय चिंतन शिविर



आरएसएस के चिंतन शिविर में पहुंचे कई दिग्गज


नाकोड़ा तीर्थ पर शुरू हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय राजस्थान क्षेत्रीय चिंतन शिविर


 . बालोतरा नाकोड़ा तीर्थ पर शनिवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय क्षेत्रीय चिंतन शिविर शुरू हुआ। शिविर में भाग लेने के लिए संघ के विभाग प्रचारक से ऊपर के पदाधिकारियों के साथ ही संघ से जुड़े अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शुक्रवार शाम ही पहुंच गए थे। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व जयपुर में हुई अखिल भारतीय स्तर की बैठक के बाद यहां प्रदेश स्तर की बैठक आयोजित हो रही है। इस बैठक में अलग-अलग विषयों पर चिंतन व मंथन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार संघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास के अलावा संघ के प्रदेश स्तरीय कई पदाधिकारी नाकोड़ा तीर्थ पहुंच गए हैं। इनके अलावा भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी, मदन दिलावर, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, ओंकारसिंह लखावत, शिव के पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत सहित कई नेता भी बैठक में भाग लेने नाकोड़ा आ गए हैं। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया, बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल सहित कई नेताओं के कल की बैठक में भाग लेने की संभावना है।

मीडिया से बनाए रखी दूरी

विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक को लेकर मीडिया से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके चलते जहां बैठक में पहुंचे संघ के पदाधिकारी व भाजपा नेता मीडिया से बात करने से कतराते नजर आए, वहीं इस बैठक के बारे में जानकारी तक देने से हिचकिचाते दिखे।

शनिवार, 4 मई 2013

सौर पवन ऊर्जा तथा तेल व गैस कम्पनियों के संचालको को दी हिदायतें पुलिस अधीक्षक ने

सौर पवन ऊर्जा तथा तेल व गैस कम्पनियों के संचालको को दी हिदायतें पुलिस अधीक्षक ने





जैसलमेर जिले सिथत सौरपवन ऊर्जा तथा तेल एवमं गैस कम्पनियो के कार्यस्थलक्षेत्र की सुरक्षा एवमं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे रखी गर्इ है। जिसमेे पुलिस अधीक्षक के अलावा शिवलाल निपु अपराध सहायक, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा एवं कम्पनियों के संचालक उपसिथत रहे। मिटिंग में समस्त कम्पनी संचालकों द्वारा पुलिस अधीक्षक के कार्यो की प्रशंसा की। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त कम्पनी संचालको को पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की समझार्इश की तथा कम्पनियों में होने वाली घटनों में पुलिस के अनुसंधान में हरसम्भव सहयोग करने के निर्देश दिये तथा कम्पनियों में होने वाली चोरियों पर भी अंकुल लगाने हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है तथा काफी हद तक चोरियों पर अंकुश लगाने में पुलिस कामयाब भी रही तथा चोरियों की घटनाआें मेें जल्द से जल्द अनुसंधान करने हेतु जिले के समस्त थानाधिकारियों निर्देश दिये गये।
इसके अलावा बैठक मे निम्न बिन्दुओ पर विचार-विमर्श किया जाना है :-
1. चरित्र सत्यापन :- प्ण् सर्वप्रथम कम्पनी मे कार्यरत कार्मिको की नियुकित देने से पूर्व कार्मिको का चरित्र सत्यापन कराने के बाद ही कम्पनी मे नियुकित दिया जाना ही कम्पनी के लिए उचित रहेगा।
प्प्. कम्पनियो मे कार्य करने वाले कार्मिक राज्य से बाहर के व्यकित है, तो कम्पनी की जिम्मेदारी है कि प्र्रत्येक कार्मिक का 6-6 माह मे चरित्र सत्यापन करवाए व उनकी चरित्र सत्यापन की प्रति संबंधित उप अधीक्षक पुलिस वृत जैसलमेरपोकरण, संबंधित थानाधिकारी व इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए।
प्प्प्. कम्पनी मे कार्यरत करने वाले कार्मिक राजस्थान राज्य के ही है, तो उनका चरित्र सत्यापन इस कार्यालय से करवाए जिसकी नवीनीकरण 6-6 माह मे करवाकर समय-समय पर सत्यापन की प्रति संबंधित उप अधीक्षक पुलिस वृत जैसलमेरपोकरण, संबंधित थानाधिकारी व इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए।
2. कम्पनियो मे कार्यरत कार्मिको की सामान्य जानकारी मय पद व कार्य :- कम्पनी मैनेजरसंचालनकर्ता का दायित्व है कि कम्पनी मे कार्य करने वाले अधिकारीकर्मचारियो के नाम व पद मय सम्पूर्ण पता की सूची संबंधित उप अधीक्षक पुलिस वृत जैसलमेरपोकरण, संबंधित थानाधिकारी व इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए।
3. विस्फोट सामग्र्री के संबंध मे :- कम्पनी द्वारा अगर विस्फोटक का प्रयोग किया जाता हैं तो इस संबंध मे विस्फोटक के परिचालन, उपयोग हेतु सरकार से ली गर्इ अनुमति एवमं अन्य दस्तावेजो की प्रति संबंधित उप अधीक्षक पुलिस वृत जैसलमेरपोकरण, संबंधित थानाधिकारी व इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए।
4. वायरलैस सैट के उपयोग के संबंध में :- कम्पनियो द्वारा (विदेशी नागरिक) थूराया सैट, जीपीएस सैट, वाकीटाकी, वायरलैस तथा सैटेलार्इट फोन आदि का सीमा क्षेत्र मे प्रयोग नही करें व साथ ही वाकीटाकी व उच्च क्षमता के संचार साधनो (वायरलैस) का उपयोग किया जाता है, तो उसकी अनुमति पत्र जो सरकार द्वारा जारी किया गया है। उसकी प्रति संबंधित उप अधीक्षक पुलिस वृत जैसलमेरपोकरण, संबंधित थानाधिकारी व इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए।
5. सीमा क्षेत्र मे वीडियोग्राफी के संबंध मे :- सीमा क्षेत्र मे कार्य करने वाली कम्पनी अपने स्टाफ को पाबन्द करे कि वह सैन्य एवं अन्र्तराष्ट्रीय सीमा के नजदीक नही जावें व न ही फोटोग्राफी, विडियोग्राफी करें। इसकी कड़ार्इ से व विशेष तौर पर पालना करना सुनिशिचत करें।
6. विदेशी नागरिको के सर्वे कार्य पर जाने के संबंध मे सूचना बाबत :- सर्वे कार्य हेतु आने-जाने वाले विदेशी नागरिको की सीमा क्षेत्र मे जाने से पूर्व प्रशासन से अनुमति लिया जाना आवश्यक है। जब विदेशी नागरिक सर्वे कार्य हेतु सीमा क्षेत्र मे जाते-आते है तो संबंधित थाना को सूचित करावें व संबंधित थानाधिकारी से समन्वय स्थापित करें।
7. सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरो के संबंध मे :- कम्पनिया अपने कार्यस्थल पर कार्यस्थल की निगरानी व सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगावे जिससे कम्पनी के कार्यस्थल पर आने वाले संदिग्ध व असामाजिक तत्वो पर निगरानी रखी जा सकें। जिससे कम्पनी के कार्यस्थलो पर होने वाली चोरियो पर अंकुश लगाये जाने मे सहायता प्राप्त हो सकें।
8. पुलिस अधिकारियो के साथ समन्वय बाबत :- जिले मे कार्यरत समस्त कम्पनियो के मैनेजरसंचालनकर्ता प्रत्येक माह मे एक बार मन पुलिस अधीक्षक के कार्यालय मे कानून व्यवस्था एवमं कम्पनी कार्य मे कानून व्यवस्था की दृषिट से आने वाली समस्याओ के संबंध मे विचार विमर्श हेतु तथा प्रत्येक सप्ताहपखवाडा संंबंधित थानाधिकारी व उप अधीक्षक पुलिस से अपने कार्य क्षेत्र की कानून व्यवस्था के संबंध मे समन्वय बनाए रखना सुनिशिचत करें।
इन समस्त बिन्दूओं पर विचारविमर्श होने के पश्चात बैठक समापन बहुत ही अच्छा हुआ तथा समस्त कम्पनी संचालको ने पुलिस के अनुसंधान संबंधी कार्यो में हरसम्भव सहयोग करने बात कही।

जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों के अपराध गोष्ठी का आयोजन

जिले के समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों के अपराध गोष्ठी का आयोजन

कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए किये उपाय


जैसलमेर जिले में थाना स्तर पर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने एवं आपसी समन्वय को बनाये रखने हेतु आज दिनांक 04.05.2013 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृताधिकारियों थानाधिकारियों के साथ ''अपराध गोष्ठी'' का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक के अलावा रामसिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, शायरसिंह, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, सुनिल के पंवार आरपीएस, शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह, शिवलाल निपु अपराध सहायक, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा एवं सीआर्इडी बीआर्इ के प्रतिनिधि, फूड इन्सपेक्टर तथा महिला परामर्श केन्द्र के सदस्य व जिले के समस्त थानाधिकारी शरीक हुए।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों से आपसी समन्वय एवं मिलजूल कर कार्य करने की समझार्इश की। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से पुलिस थानो पर आने वाले परिवादियो के साथ अच्छा व्यवहार करने निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया, ताकि पुलिस का कार्य जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकायों को अपने-अपने हल्का क्षैत्रों में चोरियों पर रोक लगाने हेतु गस्त एंव नाकाबंदी करने के कठोर निर्देश दिये। इसके आलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थार्इ वारंटिया, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने हल्का क्षैत्र में इंसदादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दियेे।
शराब तस्करी एवं रात्रि 8.00 बजे के बाद शराब ठेको के खोलने पर पाबंदी
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को अपने-अपने हल्का क्षैत्र में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा राज्य सरकार के आदेशों की पालना करते हुए रात्रि में 8.00 बजे के बात शराब ठेको को खोलने वालो के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा कोर्इ ठेकेदार मनमानी करे तो उसकी शिकायत आबकारी अधिकारी को करे तथा ठेके के लार्इसेंस का निरस्त करने की कार्यवाही हेतु आबकारी अधिकारी को लिखे।इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा हल्का क्षेत्र में शराब पीकर बवाल करने वालों के विरूद्ध पुलिस एक्ट के तहत कार्यवाही कर गिरफतार करने के निर्देश दिये।
बाल श्रम पर रोक लगाने के निर्देश
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियोंथानाधिकारियों को हल्का क्षेत्र में सिथत निजी व्यापारिक प्रतिष्ठानों को चैक कर करने के निर्देश दिये तथा वहा पर बाल श्रमिकों पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिये। दौराने चैकिंग किसी भी निजी व्यापारिक प्रतिष्ठान पर कोर्इ भी बाल श्रमिक कार्य करता हुआ मिले तो उसके मालिक विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा समस्त को बाल श्रम पर रोक लगाने हेतु समझार्इश करे।


सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने वालो एवं धूम्रपान सामग्री बिक्री करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश
हाल ही राज्य सरकार द्वारा धूम्रपान को मानव जीवन के लिए खतरनाक बताते हुए, धूम्रपान सामग्री (बीडी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकु से निर्मित वस्तुओ आदि) के सेवन पर रोक लगाते हुए, ऐसा करने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये, जिस तरफ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त अधिकारियों का ध्यान केंदि्रत करते हुए निर्देश दिये है कि वह अपने-अपने हल्का क्षैत्र में धूम्रपान सामग्री धूम्रपान सामग्री (बीडी, सिगरेट, गुटखा, तम्बाकु से निर्मित वस्तुओ आदि) की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाकर कानूनी कार्यवाही करे तथा कार्यालय एवं थानों पर पदस्थापित स्टाफ को भी धूम्रपान नहीं करने के निर्देश देवे।
सत्यापन प्रफोर्मा भरवाने के सख्त आदेश
जिले में बढने वाले अपराधों में बाहरी लोगो की भूमिका को देखते हुए हाल में पुलिस अधीक्षक द्वारा दो प्रफोर्मो को जारी किया गया। जिसके तहत मकान किरायेदारो, निजी कम्पनियों, होटलो, रेस्टोरेंट अन्य निजी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत अधिकारियोंकर्मचारियाें, सेल्समेन, ड्रार्इवर, चौकीदार एवं घरेलू कर्मचारियों एवं अन्य की सम्पूर्ण जानकारी भरने हेतु जिले के समस्त थानाधिकारियों निर्देश दिये गये तथा उक्त प्रफोर्मा को 31 मर्इ 2013 तक हरसुरत में भरवाकर कार्यालय में भिजवाने के निर्देश दिये।

सिरोही मुखबिरी के शक में कैदी के साथ मारपीट

सिरोही मुखबिरी के शक में कैदी के साथ मारपीट
सिरोही। जिला कारागार में शनिवार को पांच कैदियों ने मिलकर एक कैदी की पिटाई कर दी। चोटिल कैदी का जिला अस्पताल में उपचार करवाने के बाद फिर से जेल मे ले जाया गया।

जेलर भैरोसिंह शेखावत के अनुसार शनिवार शाम को एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद एक कैदी मोरड़ा (नि?बाहेड़ा-चित्तोड़गढ़) निवासी पारसमल पुत्र भंवरलाल को पांच कैदियों ने पीट दिया। पीटने वाले कैदियों में एक हत्या तथा शेष चार कैदी एनडीपीएस एक्ट के तहत विचाराधीन हैं। इसमें जोधपुर निवासी सोनू पुत्र अशोक, राजसमंद निवासी गणपत उर्फ श्यामसुंदर पुत्र मांगीलाल, शंभुपुरा (चित्तोड़गढ़) निवासी पवन पुत्र उदयराम, भदेसर (चित्तोड़गढ़) निवासी भैरूलाल पुत्र उदयराम, निकुंभ (चित्तोड़गढ़) निवासी भैरूलाल पुत्र भवानीशंकर शामिल हैं।


मुखबिरी के शक में पिटाई

जेलर ने बताया कि हत्या के आरोप में विचाराधीन कैदी सोनू ने शेष चार कैदियों के साथ मिलकर पारसमल की पिटाई की। पूछताछ में सोनू ने बताया कि पारसमल पुलिस के मुखबिर के रूप में काम कर रहा था। उसकी मुखबिरी के कारण उन्हें जेल में मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाएं बंद हो गई थी। उन्होंने जेल में तलाशी के दौरान भी सोनू कैदियों को भड़काने की कोशिश कर चुका है।

लहरीबाई हत्याकांड: 10 माह बाद आरोपी धरे

लहरीबाई हत्याकांड: 10 माह बाद आरोपी धरे

चित्तौड़गढ़/भदेसर। निकंुभ कस्बे में गत वर्ष हुई वृद्धा की हत्या का राजफाश करते हुए निकंुभ पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक अन्य की तलाश है। शराब को लेकर मिले सुराग के आधार पर पुलिस दस माह बाद आरोपितों तक पहंुच पाई।

पुलिस ने बताया कि भूरालाल जाट ने 16 जुलाई 2012 को उसकी बड़ी सास लहरीबाई (50) पुत्री भैरूलाल जाट की अज्ञात लोगों द्वारा हत्या करने की सूचना दी थी। सिर पर वजनी पत्थर डालकर उसे मौत के घाट उतारा गया था।

पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र सुहास ने बड़ीसादड़ी थाना प्रभारी भैरूलाल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक शंभूलाल,सिपाही विक्रमसिंह,इनायत अली,कमलकिशोर आदि की टीम गठित की।

और मन में आ गईखोट

एएसआई शंभूलाल को पता चला कि घटना के बाद से पिन्टू पुत्र ऊंकार खटीक,कालूसिंह पुत्र रतनसिंह राजपूत आदि गायब है। इन तीनों ने घटना के एक दिन पहले चन्दामाता की पहाड़ी पर बैठकर शराब पी थी। वहां से लहरी का मकान देखकर तीनों के मन में खोट आ गई।

सांस टूटने तक पटकते रहे पत्थर

देर रात वे दीवार फांदकर लहरी के मकान में घुस गए और वहां एक बखारी का ताला तोड़ा,लेकिन उसमें कुछ नहीं मिला। दूसरी बखारी में ढाई सौ ग्राम वजनी चांदी के पायजेब व 710 रूपए मिले। तीसरी बखारी का ताला तोड़ते समय लहरी जाग गई। यह देखकर तीनों घबरा गए और पहचान के डर से पिन्टू ने एक बड़ा पत्थर उसके सिर पर दे मारा। बाद में उसके दो अन्य साथियों ने भी पत्थर मारे। लहरी की मौत तक तीनों ने उसके हाथ-पैर दबाकर रखे और बाद में वहां से फरार हो गए।

दो गार्डों पर हमला, एक की मौत तो दूसरा गंभीर घायल

दो गार्डों पर हमला, एक की मौत तो दूसरा गंभीर घायल
-बाड़मेर जिले के मीठड़ा गांव की घटना, एयरटेल कंपनी के टॉवर से बैटरी व तेल चुराने की नियत से आए थे
-सदर थानाधिकारी लाइन हाजिर


बाड़मेर। बाड़मेर जिले के मीठड़ा गांव में अज्ञात लोगों ने शुक्रवार रात हमला कर एक को मौत के घाट उतारा तो दूसरे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना की खबर शनिवार सुबह शहर में आग की तरह फैल गई और राजपूत समाज के सैकड़ों लोग जमा हो गए। घटना की सूचना ग्रामीणों ने सदर पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के समय पर नहीं पहुंचने के कारण आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। राजपूत समाज के आक्रोश और आरोप को देखते हुए एसपी राहुल बारहठ ने सदर थानाधिकारी लूणसिंह भाटी को लाइन हाजिर कर ताराराम बैरवा को सदर थाना का इंचार्च बनाया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मीठड़ा गांव में एयरटेल कंपनी के लगे मोबाइल टॉवर पर गार्ड के रूप में दोनों भाई काम करते थे। इसमें एक का नाम गिरधरसिंह और दूसरे का नाम गुमानसिंह था। बताया जाता है कि अज्ञात लोग बोलेरो में एयरटेल कंपनी के टॉवर पर डीजल व बैटरियां चोरी करने की नियत से आए थे और टॉवर पर लगे गार्ड के जाए जाने से चोरों व गार्डों के बीच में कहासुनी हो गई। इसके पश्चात बोलेरो में आए अज्ञात चोरों ने इन दोनों भाईयों पर गाड़ी चलाने का प्रयास किया। जिसमें गिरधरसिंह की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं उसका भाई गुमानसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और आरोपी मौके से फरार हो गए। इस बात की जानकारी ग्रामीणों को मिलने पर उन्होंने सदर पुलिस को सूचना दी, जो समय पर नहीं पहुंची। मृतक व घायलों को राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां शव को मोर्चरी में रख घायल का उपचार शुरू किया। जिसकी हालात गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने तत्काल जोधपुर रेफर कर दिया। घटना के बाद शनिवार सुबह से मोर्चरी में राजपूत समाज के सैकड़ों लोग इकत्रित हो गए। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया और मोर्चरी के बाहर ही टेंट लगाकर धरने पर बैठ गए। इस घटनाक्रम के बीच राजपूत समाज के सैकड़ों लोगों ने जिला पुलिस अधीक्षक व प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात कर अपनी मांगें भी रखी और आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार किए जाने की मांग भी की। घटना की जानकारी मिलने के बाद बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन सहित कई जनप्रतिनिधि व नेता मोर्चरी पहुंचें और समाज के लोगों से मुलाकात कर घटना व घटना के आरोपियों को गिरफ्तार करने संबंधी प्रशासन व उच्च अधिकारियों से बातचीत की। समाचार लिखे जाने तक न तो पुलिस का कोई अधिकारी घटना के संबंध में बोलने को तैयार था और न ही इस मामले को लेकर किसी पक्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। पुलिस के अधिकारियों का कहना था कि इस संबंध में पीडि़त पक्ष की ओर से रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद ही कहना संभव होगा। क्योंकि अब तक जो बात सामने आई है, वो अज्ञात हमलावर बताए जा रहे है। पुलिस ने अपने स्तर पर आरोपियों को पडऩे को लेकर अलग-अलग टीमों का गठन कर प्रयास शुरू कर दिए है। समाचार लिखे जाने तक राजपूत समाज के लोगों में भारी आक्रोश था और सैकड़ों की संख्या में लोग मोर्चरी के आगे जमा थे।
राजपूत समाज का अल्टीमेटम
राजपूत समाज ने इस मामले को बेहद गम्भीरता और आक्रोशित तरीके से लिया हैं और इस मामले को लेकर राजपूत समाज ने रविवार को सुबह तक का समय पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिया हैं। राजपूत समाज के अनुसार अगर इस मामले का पर्दाफाश रविवार सुबह तक नहीं हुआ तो बाड़मेर में आन्दोलन होगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन और पुलिस की रहेगी।

देवर-देवरानी के सामने बहू से दुष्कर्म

देवर-देवरानी के सामने बहू से दुष्कर्म

फतेहपुर। रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना फतेहपुर में सामने आई। यहां बड़े भाई ने मझले भाई की पत्नी को हवस का शिकार बनाया। इसमें छोटे भाई व उसकी पत्नी ने भी उसका साथ दिया। उसके शोर मचाने पर पड़ोसी आ गए। इन्हें देख तीनों भाग निकले।

थाने पहुंची पीडिता ने पुलिस को बताया कि उसका पति फसल की कटाई के लिए खेत पर गया था। वह कमरा बंद करके सो रही थी। रात को उसकी देवरानी ने आवाज दी। उसने दरवाजा खोला तो सामने देवर और जेठ भी खड़े थे। वह कुछ समझ पाती,इससे पहले ही जेठ कमरे में घुस आया और उसके साथ दुष्कर्म किया। देवर-देवरानी उसकी इज्जत लुटने का तमाशा देखते रहे।

हज यात्रा कराने के नाम पर ठगे 10 लाख

जयपुर: हज कराने के नाम पर कुछ लोगों ने एक व्यक्ति से 10 लाख रुपए ठग लिए। आरोपी उसे मुंबई से हज फ्लाइट होने की बात कहकर वहां ले गए और फिर उसे वापसी का रास्ता दिखा दिया। पीड़ित की ओर से रामगंज थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार जे.पी. कालोनी शास्त्री नगर निवासी मो. वसीम हज यात्रा पर जाना चाहते थे।
इस दौरान उन्हें पता चला कि मदीना होटल घाटगेट बाजार में रुके कुछ लोग हज यात्रा करा सकते हैं। सितम्बर-अक्तूबर में होने वाली यात्रा के लिए वह मो. आरिफ, शकील सगीर, पूजा शर्मा व सैयद मेहराज से मिला। इन लोगों ने वसीम को बताया कि मुंबई से हज के लिए फ्लाइट जाएगी। यहां से मुंबई और फिर आगे भेजने का सारा इंतजाम कम्पनी करेगी।

एक व्यक्ति उसे मुंबई लेकर गया। उसने वसीम से करीब 10 लाख रुपए ले लिए और फ्लाइट नहीं होने की बात कहकर लौटा दिया। वसीम ने फिर सम्पर्क किया तो उनका पता नहीं चल सका।

सरबजीत पर हमलाः 3 जेल अधिकारी सस्पेंड

लाहौर।। भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर जानलेवा हमले के करीब एक हफ्ते बाद इस मामले में जेल के तीन सीनियर अफसरों को सस्पेंड कर दिया गया है। पंजाब के गृह सचिव ने कोट लखपत जेल में सरबजीत पर बर्बर हमले को लेकर तीन अधिकारियों को लापरवाही के आरोप में शुक्रवार को निलंबित कर दिया।
आधिकारिक सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि निलंबित किए गए अधिकारियों में कोट लखपत जेल सूपरिंटेंडेंट मोहसिन रफीक, अडिशनल सूपरिंटेंडेंट इश्तिआक गिल और डिप्युटी सूपरिंटेंडेंट गुलाम सरवर सुमरा शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि निलंबित अधिकारियों के स्थान पर कामरान अंजुम को सुपरिंटेंडेंट, रजा महमूद जमन को अडिशनल सूपरिंटेंडेंट और नूर हसन को डिप्युटी सूपरिंटेंडेंट नियुक्त किया गया है।

भारतीय कैदी सरबजीत (49) पर 26 अप्रैल को जेल में बंद अन्य कैदियों ने बर्बर हमला किया था। इस संबंध में दो कैदियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

सरबजीत पर 1990 में पंजाब प्रांत में हुए बम विस्फोटों से जुड़े मामले में मौत की सजा सुनाई गई थी। उन विस्फोटों में 14 लोगों की मौत हो गई थी। सरबजीत के परिवार का दावा है कि वह गलत पहचान के शिकार हुए और नशे की हालत में गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे।

शव नहीं उठाया .सदर थाना अधिकारी लाइन हाज़िर

शव नहीं उठाया .सदर थाना अधिकारी लाइन हाज़िर


ताराराम बैरवा सदर थाना अधिकारी नियुक्त ......




बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने ताराराम बैरवा को सदर थाना अधिकारीनियुक्त किया हें ,बैरवा ने पदभार ग्रहण कर लिया .कप्तान ने वर्तमान सदर थाना अधिकारी लूण सिंह भाटी को लाइन हाज़िर कर दिया ,मीठडा में आज हुए हत्या काण्ड को लेकर यह कार्यवाही अमल में लाइ गयी हें ,कल देर रात सदर थाना क्षेत्र के मीथादा गाँव में हुए हत्याकांड को लेकर पुलिस द्वारा कोई गिरफ़्तारी नहीं करने तथा आरोपियों का पता नहीं लगाने पर राजपूत सनश के लोग बड़ी तादाद में एकत्रित हो रखे हें ,अभी तक मृतक गिरधर सिंह का शव नहीं उठाया हें ,राजपूत समाज के लोगो ने शाम छह बजे तक का समय पुलिस को दिया हें आरोपियों को गिरफ़्तारी का ,समाज के ल्प्गो ने ही सदर थाना अधिकारी को हटाने की मांग की थी .

सरहदी गांवों में पानी चोरी का डर .जहां तालों में कैद रहता हें पानी




सरहदी गांवों में पानी चोरी का डर .जहां तालों में कैद रहता हें पानी

बारी बारी पेयजल स्रोतों की करते हें पहरेदारी

चन्दन सिंह भाटी


बाड़मेर राजस्थान के रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में गर्मी की दस्तक के साथ लोगो को पानी की समस्याओ से दो चार होना पद रहा हें ,भारत पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर जिले के सरहदी गाँवों में भीषण गर्मी की दस्तक के साथ विकत हो चुके हें ,छह छह माह से होदियो में पानी नहीं आने से गाँव वालो के हलक सूख गए हें ,जलदाय विभाग हर साल गर्मी के मौसम से ठीक पहले आपात योजना के तहत करोडो रुपयों का बजट पुरानी पेयजल योजनाओ के दुरुस्तीकरण के लिए खर्च करते हें .मगर सरहदी चौहटन उप खंड के गफन क्षेत्र के तेरह गाँवो के हालत कुछ और ही बयान कर रहे हें ,इस क्षेत्र के तेरह गाँव गफानो के गाँव कहे जाते हें यानी रेतीले धोरो के बीच के विषम गाँव जन्हा पानी क्या इंसान भी नहीं पहुँच पाते .रमजान की गफन ,आर बी की गफन ,तमाची की गफन ,लक्खे का तला ,भीलो का तला ,भुन्गारिया ,रासबानी ,आदी में लोग पानी की एक एक बूँद के लिए तरस रहे हें .


पाकिस्तान की सरहद से सटे राजस्‍थान के रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में तापमान बढ़ने के साथ-साथ पानी की समस्या विकराल होती जा रही है। सरहदी गांवों में ग्रामीण पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। पानी की विकट समस्या के कारण गांवों में पलायन की स्थिति बन गई है। गांवों में पारंपरिक पेयजल स्रोत सूख गए हैं। लगातार छठे साल पड़े अकाल के कारण पारंपरिक कुएं, तालाब, बावडि़यों, बेरियों तथा टांकों का पानी सूख चुका है। हालात ये हैं कि जिले के लगभग 860 गांव पेयजल की किसी योजना से जुड़े नहीं हैं। इन कमीशंड, नॉन कमीशंड गांवों में प्रशासन द्वारा पानी के टेंकरों की व्यवस्था की गई है, मगर, यह महज खानापूर्ति तक ही सीमित है। गांवों में टैंकर पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। ऐसे में गांवों में लोगों ने पानी पर पहरेदारी शुरू कर दी है।



जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चौहटन के विषम भोगोलिक परिस्थितियों में बसे गफनों के 1३ गांवों में पेयजल सबसे बडी त्रासदी है। इन 13 गांवों- रमजान की गफन, आरबी की गफन, तमाची की गफन, भोजारिया, भीलों का तला, मेघवालों का तला, रेगिस्तानी धोरों के बीच बसे हुए हैं। इन गांवों में पहुंचने के लिए कोई रास्ता तक नहीं है। ऐसे में ग्रामीण अपनी छोटी-छोटी पानी की बेरियों पर ताले लगा कर रखते हैं। तालों के साये में पानी रखना यहां की परम्परा और जरूरत है। इन गांवों के लोग पानी की एक-एक बूंद की कीमत और उपयोगिता जानते हैं।



पानी के कारण गांवों में होने वाले झगडों के कारण ग्रामीण मजबूरी में पानी को सुरक्षित रखने के लिए ताले लगा कर रखते हैं ताकि पानी चोरी ना हो जाए। मगर, इस बार पानी की जानलेवा किल्लत ने ग्रामीणों को पानी की सुरक्षा के लिए पहरेदारी का सहारा लेने पर मजबूर कर दिया। गांव के सलाया खान निवासी तमाची की गफन ने संवाददाता को बताया कि टांकों पर ताले जड़ने के बाद भी पानी चोरी हो जाता है। पानी की समस्या इस कदर है कि ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डाल कर पानी चोरी कर ले जाते हैं। चोरों का पता लगाने का प्रयास भी किया मगर सफलता नहीं मिली, तो ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर निर्णय लिया कि परंपरागत रूप से बनी पानी की बेरियो पर बारी बारी पहरेदारी की जाए ,इन गाँवों में जातिगत हिसाब से मोहला वाइज़ पानी की बेरिया बनी हें।सभी बेरियो पर लोगो ने अपने अपने ताले जड़ रखे हें ,रासबानी के जुम्मा खान के अनुसार पानी की भयंकर किल्लत हें ,सरकारियो पेयजल योजनाओ से पानी सप्लाई हुए वर्षो बीत ,गए निजी टेंकरों की कीमत प्रति टेंकर हज़ार रुपये हें जिसे देने की स्थति में हम नहीं हें ,प्रशासन को कई बार लिखित और मौखिक रूप से पानी की समस्या के बारे में बता चुके हें मगर कोई समाधान नहीं निकल रहा .पानी की होदियो में पानी कभी आया ही नहीं ,जनप्रतिनिधि गूंगे बहरे हें ,




रमजान की गफन के अली मोहम्मद ने बताया की पानी की सुरक्षा की इससे बेहतर व्यवस्था नहीं हो सकती।प्रत्येक परिवार अपनी बेरी के साथ अन्य बेरियो की पहरेदारी करता हें ताकि पानी चोरी ना हो . उन्होंने बताया कि चालीस किलोमीटर के दायरे में पेयजल का कोई स्रोत नहीं है। पानी का एक टैंकर टांके में डलवाते हैं, तो प्रति टैंकर एक हज़ार रूपए का खर्चा आता है। ऐसे में पानी चोरी होने से आर्थिक नुकसान के साथ पानी की समस्या भी खड़ी हो जाती है। हालांकि, इस समस्या और ग्रामीणों द्वारा की जा रही सुरक्षा व्यवस्था पर कोई प्रशासनिक अधिकारी बोलने को तैयार नहीं। मगर, यह सच है कि रेगिस्तानी इलाकों में प्रशासनिक लापरवाही और उपेक्षा के चलते ग्रामीणों को पानी की सुरक्षा के लिए पहल करनी पडी । यह है भारत के लोकतंत्र का नजारा। बाड़मेर जिले के गांवों में पानी की समस्या कोई नई बात नहीं है। मगर, प्रशासनिक लापरवाही के चलते हालात इतने विकट होंगे, यह किसी ने नहीं सोचा था।

आबरू बचाई तो जिंदा जला डाला

आबरू बचाई तो जिंदा जला डाला

- युवती ने दम तोड़ा,आरोपी धरा


हनुमानगढ़। राजस्थान के हनुमानगढ़ में हवस में अंधे एक युवक के दुराचार में असफल रहने पर युवती को जिंदा जलाने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। घटना जिले की नोहर तहसील के गांव मंदरपुरा में शुक्रवार रात करीब 11 बजे की है। इस घटना के बाद बुरी तरह से झुलसी युवती को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिले की नोहर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी जीतू को हिरासत में ले लिया है।


जानकारी के अनुसार हवस में अंधे युवक ने दुराचार में विफल रहने पर युवती को तेल डालकर आग लगा दी। इससे झुलसी मंजू (23) पत्नी संतलाल मेघवाल की बीकानेर ले जाते समय देर रात रास्ते में मौत हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप भी शनिवार को नोहर पहुंच गए।


आरोपी युवक जीतू उर्फ जीतिया राजपूत की उम्र 22-25 के बीच बताई गई है। घटना के अनुसार आरोपित जीतू ने शुक्रवार रात करीब 11 बजे घर में घुस कर मंजू से दुराचार का प्रयास किया। युवती के विरोध करने के कारण इसमें विफल रहने पर उसने तेल छिड़ककर युवती को आग लगा दी। घटना के समय युवती का पति घर से बाहर गया हुआ था।

बॉयफ्रेंड ने करा रेप,बनाया एमएमएस

बॉयफ्रेंड ने करा रेप,बनाया एमएमएस
गुंटुर। एक युवती ने अपने ही बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों पर रेप करने और अश्लील एमएमएस बना कर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। आंध्रप्रदेश के गुंटुल जिले की रहने वाली 19 वर्षीय कॉलेज स्टूडेंट का कहना है कि उसके बॉयफ्रेंड ने अपने दोस्त के साथ मिलकर कुछ सप्ताह पहले उसके साथ रेप करा, जबकि दो लड़कों ने इस दुष्कर्म की मोबाइल में वीडियो बनाई।


डिग्री कोर्स की प्रथम वर्ष की छात्रा ने पुलिस को बताया, उसका बॉयफ्रेंड बहला कर उसे अपने रूम पर ले गया जहां उसने और उसके एक दोस्त ने उसका रेप किया। यह लड़के पीडिता को पैसों के लिए ब्लैकमेल कर रहे थे। उन्होंने पीडिता को धमाकया कि अगर उसने पुलिस को बताया तो वे उसका वीडियो और तस्वीरें इंटरनेट पर डाल देंगे और सीडी बनाकर लोगों में बांट देंगे।


बरहाल पुलिस ने इन चारों युवकों को हिरासत में ले लिया है। इन पर एंटी-रेप लॉ और एससी/एसटी एट्रोसिटीज प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।