रविवार, 5 मई 2013
नरेगा कार्य स्थलाें पर छाया,पानी की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश
नरेगा कार्य स्थलाें पर छाया,पानी की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश
-तालाब खुदार्इ के कार्यों में पानी की आवक का विशेष ध्यान रखने को कहा, ताकि बारिश के दौरान अधिकाधिक मात्रा में पानी तालाब में एकत्रित हो सके।
बाड़मेर, 05 मर्इ। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने रविवार को चौहटन पंचायत समिति की विभिन्न ग्राम पंचायताें में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत चल रहे तालाब,ग्रेवल सड़क एवं टांका निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्हाेंने कार्य स्थलाें पर नरेगा श्रमिकाें के लिए छाया,पानी एवं मेडिकल किट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही तालाब खुदार्इ के कार्यों में विशेषकर आगोर का ध्यान रखने को कहा, ताकि बारिश के दौरान तालाब में पानी की आवक प्रभावित नहीं हो।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर.गुगरवाल ने चौहटन पंचायत समिति की आंटिया ग्राम पंचायत में लखवारा नाडी खुदार्इ कार्य का निरीक्षण किया। यहां पर 78 श्रमिक उपसिथत पाए गए। यहां श्रमिकाें को पांच-पांच के गु्रप में कार्य करवाने के लिए मेटाें को निर्देशित किया गया। जूना लखवारा से विशनासर ग्रेवल सड़क कार्य पर चार मस्टररोलों में नियोजित श्रमिकाें में से पांच अनुपसिथत पाए गए। पोकरासर ग्राम पंचायत में नर्इ नाडी खुदार्इ बानो का नाडिया में नियोजित 101 श्रमिकाें में से 35 अनुपसिथत मिले। इन श्रमिकाें की अनुपसिथति लगी हुर्इ थी। बानो का नाडिया पुराने कार्य पर 109 में 70 श्रमिक मौके पर उपसिथत मिले। यहां कनिष्ठ तकनीकी सहायक एवं ग्राम सेवक को पांच-पांच के गु्रप में श्रमिकाें से कार्य करवाने को निर्देशित किया गया। नेतराड़ ग्राम पंचायत में चंपा नाडी पर 107 में से 71 श्रमिक उपसिथत मिले। यहां पर श्रमिकाें के लिए छाया व्यवस्था हेतु टेंट लगा पाया गया। यहां ग्रामीणाें ने अवगत कराया कि एएनएम पिछले एक माह से नहीं आ रही है। इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को वैकलिपक व्यवस्था करने को कहा गया। साथ ही चौहटन पंचायत समिति के विकास अधिकारी को नरेगा कार्य स्थलाें पर छाया,पानी एवं मेडिकल किट की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश दिए गए। गुगरवाल ने कहा कि तकनीकी अधिकारियाें के साथ ग्रामीण भी इसका ध्यान रखे कि तालाब की खुदार्इ इस तरह से करें कि बारिश के पानी की आवक प्रभावित नहीं हो।
गुगरवाल ने नेतराड़ ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा एवं जलग्रहण योजना के तहत निर्मित टांकाें का निरीक्षण किया। टांका मालिक कानाराम ने बताया कि एक बार टांका पानी से भरने के बाद चार माह तक उनके परिवार के लिए पानी पर्याप्त होता है। उन्हाेंने इंदिरा आवास देखने के साथ लाभार्थी को शौचालय निर्माण कराने को कहा। उन्हाेंने ग्रामीणाें को बताया कि सरकार की ओर से शौचालय निर्माण के लिए 4400 रूपए दिए जा रहे है। इस दौरान सहायक अभियंता रामलाल जैन, कनिष्ठ तकनीकी सहायक जीयाराम,ग्राम सेवक किशनाराम, अणदाराम एवं मघाराम उपसिथत थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें