रविवार, 5 मई 2013

समझौते के साथ प्रदशंकरियो ने उठाया शव आन्दोलन ख़त्म

समझौते के साथ प्रदशंकरियो ने उठाया शव आन्दोलन ख़त्म


मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये .एक प्लाट ,एक को नौकरी का समझौता 

बाड़मेर शनिवार तड़के मीठडा गाँव में हुए गिरधर सिंह हत्याकांड में प्रदर्शनकारियों और जिला प्रशन के मध्यस्तता से निजी संचार कंपनी के साथ हुए समझौते के बाद आन्दोलन वापस ले लिया .हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग के साथ मृतक के परिवार को सहायता राशी ,एक आवास और एक जने को नौकरी की मांग को लेकर राजपूत समाज के लोग शनिवार से धरने पर थे तथा मृतक का शव उठाया नहीं था .रविवार को समाज ने जोरदार प्रदर्शन किया .जिला प्रशासन ने मध्यस्था करते हुए मृतक जिस निजी संचार कंपनी में कम कर रहा था उन्हें बुला कर मांगो पर विचार करने का कहा जिस पर कंपनी के अधिकारियो ने मृतक के आश्रितों को दस लाख रुपये ,एक आवशीय प्लाट तथा परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी देने का समझौता किया ,इधर समझौते के बाद समाज के लोगो ने आन्दोलन समाप्त करने की घोषणा की तथा गिरधर सिंह का शव उठाया .इधर पुलिस ने इस हत्याकांड में शक के आधार पर तीन जनों को हिरासत में लिया हें हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की मगर पुख्ता हें की हिरासत में लिए व्यक्तियों से पोइओछ्ताछ चल रही हें ,इधर समाज के लोगो ने मृतक का शव उसके गाँव ,मीठडा ले गए जहां उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा .


--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें