शनिवार, 4 मई 2013

सिरोही मुखबिरी के शक में कैदी के साथ मारपीट

सिरोही मुखबिरी के शक में कैदी के साथ मारपीट
सिरोही। जिला कारागार में शनिवार को पांच कैदियों ने मिलकर एक कैदी की पिटाई कर दी। चोटिल कैदी का जिला अस्पताल में उपचार करवाने के बाद फिर से जेल मे ले जाया गया।

जेलर भैरोसिंह शेखावत के अनुसार शनिवार शाम को एनडीपीएस एक्ट के मामले में बंद एक कैदी मोरड़ा (नि?बाहेड़ा-चित्तोड़गढ़) निवासी पारसमल पुत्र भंवरलाल को पांच कैदियों ने पीट दिया। पीटने वाले कैदियों में एक हत्या तथा शेष चार कैदी एनडीपीएस एक्ट के तहत विचाराधीन हैं। इसमें जोधपुर निवासी सोनू पुत्र अशोक, राजसमंद निवासी गणपत उर्फ श्यामसुंदर पुत्र मांगीलाल, शंभुपुरा (चित्तोड़गढ़) निवासी पवन पुत्र उदयराम, भदेसर (चित्तोड़गढ़) निवासी भैरूलाल पुत्र उदयराम, निकुंभ (चित्तोड़गढ़) निवासी भैरूलाल पुत्र भवानीशंकर शामिल हैं।


मुखबिरी के शक में पिटाई

जेलर ने बताया कि हत्या के आरोप में विचाराधीन कैदी सोनू ने शेष चार कैदियों के साथ मिलकर पारसमल की पिटाई की। पूछताछ में सोनू ने बताया कि पारसमल पुलिस के मुखबिर के रूप में काम कर रहा था। उसकी मुखबिरी के कारण उन्हें जेल में मिलने वाली अतिरिक्त सुविधाएं बंद हो गई थी। उन्होंने जेल में तलाशी के दौरान भी सोनू कैदियों को भड़काने की कोशिश कर चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें