रविवार, 5 मई 2013

दो पाक और एक ईरानी बंदी जोधपुर कारागृह में शिफ्ट

दो पाक और एक ईरानी बंदी जोधपुर कारागृह में शिफ्ट 

बाड़मेर । पाकिस्तानी जेल में सरबजीत पर हमले के बाद हुई मौत के बाद उपजे तनाव और जम्मू के कोटभलवल जेल में पाक आंतककारी पर हुए हमले के मद्देनजर भारतीय जेलों में बंद पाक कैदियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शनिवार को जैसलमेर व बाडमेर से एक-एक पाक कैदी को जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में शिफ्ट किया गया है। इन्हीं के साथ एक ईरानी कैदी को भी बाड़मेर से जोधपुर जेल शिफ्ट किया गया है।

बाड़मेर जेल में कैद खुदाबक्श पुत्र मामदीन, जो 20 अप्रेल को बाड़मेर जेल में लाया गया था। अब सुरक्षा की दृष्टि से इन दोनों पाक कैदियों को जोधपुर जेल भेजा गया है। उधर ईरानी नागरिक बेहेरोज पुत्र गुलाम अली को भी बाड़मेर जेल से जोधपुर जेल में शिफ्ट किया गया है। जैसलमेर सरहद पर घुसपैठ के आरोप में पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिक हयाग अहमद (52)पुत्र सहद अकबर को गत 22 मार्च को न्यायिक अभिरक्षा में जैसलमेर कारागृह भेजा गया था।

अब कुल 15 पाक बंदी जोधपुर जेल में
इन दो बंदियों के साथ जोधपुर केन्द्रीय कारागृह में कुल 15 पाक कैदी हो गए है। पूर्व में यहां 13 पाक बंदी थे। इन सब पर आतंक और घुसपैठ के आरोप हैं।
--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें