बारह जुलाई को बाड़मेर और शिव में पहुंचेगी सुराज यात्रा
बाड़मेर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री की सुराज यात्रा जोधपुर संभाग में ग्यारह जुलाई को तनोट माता के दर्शन के साथ शुरु होगी . जोधपुर संभाग में यात्रा की जिम्मेदारी निभा रहे यात्रा प्रभारी भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत व बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल
ने जोधपुर संभाग में यात्रा की निर्धारित सभाओं व समय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संभाग में यात्रा दो चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में यात्रा 1015 किलोमीटर का सफर तय करेगी, जिनमें 17 सभाएं, 17 विधानसभा क्षेत्र व 4 जिले सम्मिलित है।
यात्रा 11 जुलाई से प्रदेशाध्यक्ष के तनोट माता दर्शन के बाद जैसलमेर होते हुए रवाना होगी, जो 11 को रामदेवरा व जैसलमेर, 12 को शिव व बाड़मेर, 13 को चौहटन, 14 को बायतु से होते हुए बालोतरा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम नाकोड़ा तीर्थ पर होगा। इसके बाद यात्रा सिवाना, जालोर, आहोर होते 18 जुलाई को पिंडवाड़ा में समाप्त होगी। दूसरा दौर 24 जुलाई को सुमेरपुर, पाली से शुरू होकर 30 जुलाई को जोधपुर में खत्म होगा। इस दौरान कुल 33 विधानसभा क्षेत्र में यात्रा भ्रमण करेंगी।
ने जोधपुर संभाग में यात्रा की निर्धारित सभाओं व समय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि संभाग में यात्रा दो चरणों में आयोजित होगी। पहले चरण में यात्रा 1015 किलोमीटर का सफर तय करेगी, जिनमें 17 सभाएं, 17 विधानसभा क्षेत्र व 4 जिले सम्मिलित है।
यात्रा 11 जुलाई से प्रदेशाध्यक्ष के तनोट माता दर्शन के बाद जैसलमेर होते हुए रवाना होगी, जो 11 को रामदेवरा व जैसलमेर, 12 को शिव व बाड़मेर, 13 को चौहटन, 14 को बायतु से होते हुए बालोतरा पहुंचेगी। रात्रि विश्राम नाकोड़ा तीर्थ पर होगा। इसके बाद यात्रा सिवाना, जालोर, आहोर होते 18 जुलाई को पिंडवाड़ा में समाप्त होगी। दूसरा दौर 24 जुलाई को सुमेरपुर, पाली से शुरू होकर 30 जुलाई को जोधपुर में खत्म होगा। इस दौरान कुल 33 विधानसभा क्षेत्र में यात्रा भ्रमण करेंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें