रविवार, 5 मई 2013

बाड़मेर.कॉलेज परीक्षा देने गई छात्रा का अपहरण

कॉलेज परीक्षा देने गई छात्रा का अपहरण 


24 घंटे बाद भी अपहरण के आरोपी का सुराग नहीं मिला

बाड़मेर. कोतवाली थानातंर्गत कॉलेज परीक्षा देने गई एक छात्रा का अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। छात्रा का शुक्रवार को अपहरण होने पर परिजनों ने कोतवाली में रिपोर्ट दी। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार को मामला दर्ज किया गया। घटना के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस अपहरण के आरोपियों का पता नहीं लगा पाई है।

कोतवाली पुलिस ने बताया कि ललित पुत्र विशनाराम बाकोलिया निवासी जटियों का वास बाड़मेर ने मामला दर्ज करवाया कि मेरी बहन कुमारी रंजनी शुक्रवार को गल्र्स कॉलेज में कक्षा बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा देने गई थी। वह उसे परीक्षा केन्द्र पर छोड़कर आया था। जब परीक्षा खत्म हुई तो उसे लेने गया तो वह नहीं मिली। इस पर पहले तो इधर उधर पता किया। इस पर पोकराराम पुत्र हंसराज, वीरा देवी पत्नी पोकराराम, मांगीलाल, किशोर, भीखाराम, कमला पुत्री पोकराराम निवासी जटियों का वास बाड़मेर के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया गया। छात्रा के परिजनों ने बताया कि अपहरण के बाद शुक्रवार को कोतवाली में रिपोर्ट दी गई। लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। शनिवार को मामला दर्ज किया गया। अभी तक अपहरण के नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

॥छात्रा के अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

नाजिम अली डीएसपी बाड़मेर।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें