रविवार, 5 मई 2013

नाकोड़ा तीर्थ पर शुरू हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय राजस्थान क्षेत्रीय चिंतन शिविर



आरएसएस के चिंतन शिविर में पहुंचे कई दिग्गज


नाकोड़ा तीर्थ पर शुरू हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय राजस्थान क्षेत्रीय चिंतन शिविर


 . बालोतरा नाकोड़ा तीर्थ पर शनिवार सुबह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का तीन दिवसीय क्षेत्रीय चिंतन शिविर शुरू हुआ। शिविर में भाग लेने के लिए संघ के विभाग प्रचारक से ऊपर के पदाधिकारियों के साथ ही संघ से जुड़े अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शुक्रवार शाम ही पहुंच गए थे। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व जयपुर में हुई अखिल भारतीय स्तर की बैठक के बाद यहां प्रदेश स्तर की बैठक आयोजित हो रही है। इस बैठक में अलग-अलग विषयों पर चिंतन व मंथन किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार संघ के राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी, क्षेत्रीय प्रचारक दुर्गादास के अलावा संघ के प्रदेश स्तरीय कई पदाधिकारी नाकोड़ा तीर्थ पहुंच गए हैं। इनके अलावा भाजपा नेता घनश्याम तिवाड़ी, मदन दिलावर, पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी, ओंकारसिंह लखावत, शिव के पूर्व विधायक जालमसिंह रावलोत सहित कई नेता भी बैठक में भाग लेने नाकोड़ा आ गए हैं। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता गुलाबचंद कटारिया, बीकानेर सांसद अर्जुन मेघवाल सहित कई नेताओं के कल की बैठक में भाग लेने की संभावना है।

मीडिया से बनाए रखी दूरी

विश्वसनीय सूत्रों ने बताया कि संघ की प्रदेश स्तरीय बैठक को लेकर मीडिया से दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके चलते जहां बैठक में पहुंचे संघ के पदाधिकारी व भाजपा नेता मीडिया से बात करने से कतराते नजर आए, वहीं इस बैठक के बारे में जानकारी तक देने से हिचकिचाते दिखे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें