रविवार, 5 मई 2013

नगरपरिषद उप सभापति से खफा पांच पार्षदों के इस्तीफे


नगरपरिषद उप सभापति से खफा पांच पार्षदों के इस्तीफे 

सार्वजनिक श्मशान घाट के पास जमीन के विवाद ने तूल पकड़ा, माली समाज के चार कांग्रेस व एक भाजपा पार्षद शामिल

बाड़मेर. सार्वजनिक श्मशान भूमि मामले में नगरपरिषद के उप सभापति के रवैये से खफा चार कांग्रेस व एक भाजपा पार्षद ने इस्तीफे दिए। पार्षदों ने आरोप लगाया कि उप सभापति विवाद को तूल दे रहे हैं। पार्षदों ने इस्तीफे नगरपरिषद सभापति को सौंप दिए। लेकिन मंजूर नहीं किए। इस मामले को लेकर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि पार्षदों से समझाइश की जाएगी। सार्वजनिक श्मशान घाट की भूमि के पीछे स्थित बाड़े में समाज विशेष के लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। करोड़ों रुपए की जमीन हड़पने की नियत से प्याऊ बनाने का झांसा दिया जा रहा है। इससे खफा हुए कांग्रेस पार्षद दमाराम परमार, पुष्पा सोलंकी, शारदा परमार, बलवीर माली व भाजपा पार्षद बिहारीलाल माली ने पार्षद पद के इस्तीफे नगरपरिषद सभापति उषा जैन को सौंपे। इस्तीफे में पार्षदों ने बताया कि उप सभापति की और से समाज विशेष के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए श्मशान भूमि पर किए गए अतिक्रमण हटाए नहीं जा रहे हैं।


पार्षदों ने आरोप लगाया कि प्रशासन को कई मर्तबा अवगत करवाने के बावजूद कार्रवाई नहीं की जा रही है। जबकि उक्त जमीन नगरपरिषद की है। जिसका बाजार मूल्य करोड़ों रुपए है। पार्षदों ने आरोप लगाया कि उप सभापति की मिलीभगत से उक्त भूमि पर अतिक्रमण किया गया है। अब निर्माण करवाया जा रहा है। अगर समय रहते अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो माली समाज आंदोलन का रूख अख्तियार करेगा। उन्होंने बताया कि अगर बाड़ ही खेत को खाने लगी है तो पार्षद पद पर रहने का कोई औचित्य ही नहीं है। समाज के पार्षदों ने संयुक्त रूप से इस्तीफे दिए। 

॥पार्षदों ने इस्तीफे सौंपे है। लेकिन एक भी पार्षद का इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है। उषा जैन, सभापति नगर परिषद बाड़मेर

॥ पार्षदों ने इस्तीफे पेश किए है। इस मामले में पार्षदों से समझाइश कर मामले का समाधान निकाला जाएगा।मेवाराम जैन विधायक बाड़मेर

॥ सार्वजनिक श्मशान पर स्थित नगरपरिषद की भूमि से अतिक्रमण किया जा रहा है। जिसे हटाने के लिए प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से मजबूरन पार्षदों को इस्तीफे देने पड़े।बलवीर माली, पार्षद, इंदिरा कॉलोनी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें