साढ़े चार करोड़ की मोरफिन पकड़ी
जोधपुर। पुलिस ने शनिवार शाम ओसियां में दो जनों को गिरफ्तार कर एक किलो अस्सी ग्राम मोरफिन (नशीला पदार्थ) बरामद किया है। मोरफिन मंुबई से जोधपुर जिले में सप्लाई के लिए लाई गई थी। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब साढ़े चार करोड़ रूपए तक है। ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल प्रकाश ने बताया कि ओसियां माताजी रोड के निकट शनिवार शाम न्यू ब्रांड स्कोर्पियो में एक किलो 80 ग्राम मोरफिन बरामद की है।
साथ ही इनसे ही 92 ग्राम हेरोइन भी मिली। इनसे पुलिस को एक लाख 92 हजार की नकद राशि भी मिली है। इस मामले में पुलिस ने पल्ली निवासी सुनील पुत्र बाबूलाल विश्Aोई और हजारी राम पुत्र तुलसाराम विश्Aोई को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। पुलिस देर रात तक दोनों से पूछताछ कर रही थी।
स्कोर्पियो के बेकलाइट में छिपा रखी थी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपियों ने स्कोर्पियो गाड़ी के पीछे मोरफिन छिपा रखी थी। इस दौरान गाड़ी इलेक्ट्रोनिक्स कांटे व तौल-माप के अन्य संसाधन भी बरामद हुए। उन्होंने न्यू ब्रांड स्कोर्पियो इंदौर से 45 किमी दूर कोई गांव से खरीदी।
पुलिस को 4-5 दिन से सूचना थी
ऎसे गिरोह के आने की सूचना पुलिस को चार-पांच दिन से थी। इस गिरोह पर पुलिस लंबे समय से नजर रखे हुए थी।
खेड़ापा में 18 किलो 9 सौ ग्राम अफीम दूध पकड़ा
खेड़ापा पुलिस ने बावड़ी और हड़माना के बीच शनिवार को मोटरसाइकिल पर 18 किलो अफीम दूध ले जा रहे दो आरोपियों को पकड़ा है। इनके साथ माल सप्लाई लेने वाले दो आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। मतोड़ा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार बिना नंबर की मोटरसाइकिल पर राजूराम पुत्र मंगनीराम ढोली निवासी भीलवाड़ा और भंवरलाल पुत्र लादूराम ढोली निवासी भीलवाड़ा से 18 किलो 9 सौ ग्राम अफीम दूध बरामद हुआ।
इनके पास से चालीस हजार रूपए नकद भी मिले हैं। यह दोनों आरोपी श्रवण पुत्र खेराज विश्Aोई टापू ओसियां पंचायत समिति निवासी और हड़मानाराम पुत्र पप्पूराम विश्Aोई निवासी भोजासर को अफीम का दूध देने आए थे। इन्हें स्पेशल टीम के भोपालगढ़ एसएचओ मदनलाल व पुलिस निरीक्षक भंवरलाल सिरवी के नेतृत्व में गिरफ्तार किया गया। इनसे पुलिस ने तीन मोटर साइकिल भी बरामद की है।
कूड़ गांव में 100 ग्राम अफीम दूध पकड़ा
पीपाड़ के कूड़ गांव में पुलिस ने एक स्कोर्पियो गाड़ी से सौ ग्राम अफीम के दूध के साथ एक जने को पकड़ा है। पुलिस ने किशन पुरी पुत्र भगवान पुरी निवासी कांकाणी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें