शनिवार, 4 मई 2013

सौर पवन ऊर्जा तथा तेल व गैस कम्पनियों के संचालको को दी हिदायतें पुलिस अधीक्षक ने

सौर पवन ऊर्जा तथा तेल व गैस कम्पनियों के संचालको को दी हिदायतें पुलिस अधीक्षक ने





जैसलमेर जिले सिथत सौरपवन ऊर्जा तथा तेल एवमं गैस कम्पनियो के कार्यस्थलक्षेत्र की सुरक्षा एवमं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे रखी गर्इ है। जिसमेे पुलिस अधीक्षक के अलावा शिवलाल निपु अपराध सहायक, कैलाश मेघवाल प्रभारी जिला विशेष शाखा एवं कम्पनियों के संचालक उपसिथत रहे। मिटिंग में समस्त कम्पनी संचालकों द्वारा पुलिस अधीक्षक के कार्यो की प्रशंसा की। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त कम्पनी संचालको को पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की समझार्इश की तथा कम्पनियों में होने वाली घटनों में पुलिस के अनुसंधान में हरसम्भव सहयोग करने के निर्देश दिये तथा कम्पनियों में होने वाली चोरियों पर भी अंकुल लगाने हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है तथा काफी हद तक चोरियों पर अंकुश लगाने में पुलिस कामयाब भी रही तथा चोरियों की घटनाआें मेें जल्द से जल्द अनुसंधान करने हेतु जिले के समस्त थानाधिकारियों निर्देश दिये गये।
इसके अलावा बैठक मे निम्न बिन्दुओ पर विचार-विमर्श किया जाना है :-
1. चरित्र सत्यापन :- प्ण् सर्वप्रथम कम्पनी मे कार्यरत कार्मिको की नियुकित देने से पूर्व कार्मिको का चरित्र सत्यापन कराने के बाद ही कम्पनी मे नियुकित दिया जाना ही कम्पनी के लिए उचित रहेगा।
प्प्. कम्पनियो मे कार्य करने वाले कार्मिक राज्य से बाहर के व्यकित है, तो कम्पनी की जिम्मेदारी है कि प्र्रत्येक कार्मिक का 6-6 माह मे चरित्र सत्यापन करवाए व उनकी चरित्र सत्यापन की प्रति संबंधित उप अधीक्षक पुलिस वृत जैसलमेरपोकरण, संबंधित थानाधिकारी व इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए।
प्प्प्. कम्पनी मे कार्यरत करने वाले कार्मिक राजस्थान राज्य के ही है, तो उनका चरित्र सत्यापन इस कार्यालय से करवाए जिसकी नवीनीकरण 6-6 माह मे करवाकर समय-समय पर सत्यापन की प्रति संबंधित उप अधीक्षक पुलिस वृत जैसलमेरपोकरण, संबंधित थानाधिकारी व इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए।
2. कम्पनियो मे कार्यरत कार्मिको की सामान्य जानकारी मय पद व कार्य :- कम्पनी मैनेजरसंचालनकर्ता का दायित्व है कि कम्पनी मे कार्य करने वाले अधिकारीकर्मचारियो के नाम व पद मय सम्पूर्ण पता की सूची संबंधित उप अधीक्षक पुलिस वृत जैसलमेरपोकरण, संबंधित थानाधिकारी व इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए।
3. विस्फोट सामग्र्री के संबंध मे :- कम्पनी द्वारा अगर विस्फोटक का प्रयोग किया जाता हैं तो इस संबंध मे विस्फोटक के परिचालन, उपयोग हेतु सरकार से ली गर्इ अनुमति एवमं अन्य दस्तावेजो की प्रति संबंधित उप अधीक्षक पुलिस वृत जैसलमेरपोकरण, संबंधित थानाधिकारी व इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए।
4. वायरलैस सैट के उपयोग के संबंध में :- कम्पनियो द्वारा (विदेशी नागरिक) थूराया सैट, जीपीएस सैट, वाकीटाकी, वायरलैस तथा सैटेलार्इट फोन आदि का सीमा क्षेत्र मे प्रयोग नही करें व साथ ही वाकीटाकी व उच्च क्षमता के संचार साधनो (वायरलैस) का उपयोग किया जाता है, तो उसकी अनुमति पत्र जो सरकार द्वारा जारी किया गया है। उसकी प्रति संबंधित उप अधीक्षक पुलिस वृत जैसलमेरपोकरण, संबंधित थानाधिकारी व इस कार्यालय को उपलब्ध करवाए।
5. सीमा क्षेत्र मे वीडियोग्राफी के संबंध मे :- सीमा क्षेत्र मे कार्य करने वाली कम्पनी अपने स्टाफ को पाबन्द करे कि वह सैन्य एवं अन्र्तराष्ट्रीय सीमा के नजदीक नही जावें व न ही फोटोग्राफी, विडियोग्राफी करें। इसकी कड़ार्इ से व विशेष तौर पर पालना करना सुनिशिचत करें।
6. विदेशी नागरिको के सर्वे कार्य पर जाने के संबंध मे सूचना बाबत :- सर्वे कार्य हेतु आने-जाने वाले विदेशी नागरिको की सीमा क्षेत्र मे जाने से पूर्व प्रशासन से अनुमति लिया जाना आवश्यक है। जब विदेशी नागरिक सर्वे कार्य हेतु सीमा क्षेत्र मे जाते-आते है तो संबंधित थाना को सूचित करावें व संबंधित थानाधिकारी से समन्वय स्थापित करें।
7. सुरक्षा एवं सीसीटीवी कैमरो के संबंध मे :- कम्पनिया अपने कार्यस्थल पर कार्यस्थल की निगरानी व सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगावे जिससे कम्पनी के कार्यस्थल पर आने वाले संदिग्ध व असामाजिक तत्वो पर निगरानी रखी जा सकें। जिससे कम्पनी के कार्यस्थलो पर होने वाली चोरियो पर अंकुश लगाये जाने मे सहायता प्राप्त हो सकें।
8. पुलिस अधिकारियो के साथ समन्वय बाबत :- जिले मे कार्यरत समस्त कम्पनियो के मैनेजरसंचालनकर्ता प्रत्येक माह मे एक बार मन पुलिस अधीक्षक के कार्यालय मे कानून व्यवस्था एवमं कम्पनी कार्य मे कानून व्यवस्था की दृषिट से आने वाली समस्याओ के संबंध मे विचार विमर्श हेतु तथा प्रत्येक सप्ताहपखवाडा संंबंधित थानाधिकारी व उप अधीक्षक पुलिस से अपने कार्य क्षेत्र की कानून व्यवस्था के संबंध मे समन्वय बनाए रखना सुनिशिचत करें।
इन समस्त बिन्दूओं पर विचारविमर्श होने के पश्चात बैठक समापन बहुत ही अच्छा हुआ तथा समस्त कम्पनी संचालको ने पुलिस के अनुसंधान संबंधी कार्यो में हरसम्भव सहयोग करने बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें