रविवार, 5 मई 2013

अब फेसबुक पर आ रही है इंडियन आर्मी

अब फेसबुक पर आ रही है इंडियन आर्मी

नई दिल्ली। छोटे संदेशों की सोशल नेटवर्किग साइट टि्वटर पर सफलतापूर्वक कदम रखने के बाद अब भारतीय सेना आज के समय के सबसे लोकप्रिय सोशल मंच "फेसबुक" पर पदार्पण कर रही है। सेना का मीडिया संभालने वाले अधिकारियों के अनुसार सेना का फेसबुक पेज इसी महीने से चालू हो जाएगा जिसमें सेना अपनी बातों को थोड़ा और विस्तार से आम जनता तक ले जाएगी।

सूत्रों ने कहा कि आज के युवा से सीधा रिश्ता कायम करने और उन्हें फौज की ओर आकçष्ाüत करने के मकसद से सेना का फेसबुक पेज शुरू किया जा रहा है। सेना ने एक महीने पहले ही टि्वटर पर कदम रखा था और यह एकाउंट काफी लोकप्रिय हो रहा है। इस बहुत कम समय में इस एकाउंट के करीब 12 हजार फालोवर हो गए हैं जो सेना के संदेशों पर नजदीकी निगाह रखते हैं। सेना ने इन साठ दिनों के दौरान 280 से अधिक टि्वट किए हैं। इसके जरिए सेना ने अपनी खबरों को भी लोगों तक पहुंचाया है।

अफ्रीका में शांति सैनिकों पर हमले की खबरों से लेकर विभिन्न कमान में चल रही गतिविधियों तक की जानकारी इस एडीजीपीआई टिवटर एकाउंट के जरिए पहुंचाई गई है। सेना का फेसबुक पेज शुरू करने में सबसे बड़ी बाधा यह आई कि "इंडियन आर्मी" नाम से एक फेसबुक पेज किसी ने पहले ही खोला हुआ था। सेना ने यह मामला फेसबुक संचालकों के सामने उठाया और सूत्रों के अनुसार इस समस्या का समाधान उस नकली पेज को ब्लॉक करने से हो गया है।

सेना के फेसबुक पेज पर सैनिकों के फोटो और उनकी गतिविधियों के बारे में ताजा जानकारी दी जाएगी। इसके माध्यम से आम जनता सेना से सीधा संवाद भी कर सकेगी। सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह खुद टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के हिमायती हैं और सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए वह जनता से सीधा संवाद चाहते हैं। एक अधिकारी ने कहा कि सेना अपनी सूचनाओं को दिल से छिपाकर रखा करती थी लेकिन अब मानसिकता में बेहद फर्क आ गया है और वह सोशल मीडिया की ताकत को समझते हुए युवाओं से सीधा जुड़ाव चाहती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें