रविवार, 5 मई 2013

"अब तो सोने का महल भी देंगे मुख्यमंत्री"

"अब तो सोने का महल भी देंगे मुख्यमंत्री"

खण्डार। "प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने साढे चार साल तक जनता को दुखी रखा और अब चुनाव नजदीक आते ही खजाना खोल दिया। अभी तो सोने के महल और दूध की नदियां भी मांगोगे तो मुख्यमंत्रीजी वादा कर लेंगे।" यह कहना है भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वसुंधरा राजे का।

राजे ने रविवार को सवाईमाधोपुर के खंडार कस्बे में सुराज संकल्प यात्रा के तीसरे चरण की शुरूआत के मौके पर आधारभूत सुविधाएं, बिजली, विकास के मुद्दों पर सरकार को जमकर खरीखोटी सुनाई।

उन्होंने कहा कि सरकार हार के डर से घबराई हुई है। इन 6 महीनों में जितना ले सको, ले लो। क्योंकि ये पैसा जनता का ही है। लेकिन दुबारा कांग्रेस को वोट देने की गलती नहीं करना। जिस प्रदेश में साम्प्रदायिक तनाव,दंगे होते हैं,वहां विकास नहीं हो सकता। इसलिये कांग्रेस के झूठें वादों में अब जनता नहीं आने वाली।

राजे ने कहा कि जो प्रदेश भाजपा सरकार के समय विकास की दृष्टि से टॉप टेन प्रदेशों में शुमार था, आज 16वें पायदान पर पहुंच गया है। सड़के ऎसी हो रही हैं कि आंते बाहर आ जाएं। सरकार ने बिजली महकमे का तो सत्यानाश कर दिया। जो ट्रांसफार्मर हमारे समय में 72 घण्टे में बदले जाते थे, आज 72 दिन में भी नहीं बदलते। बिना रिश्वत अब ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते। हमने प्रदेश में 18 से 20 घण्टे घरेलू बिजली दी।

आज वही गांव में 5-6 घण्टे से ज्यादा नहीं आ रही। राजे के साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, भाजपा विधायक दल के सचेतक राजेन्द्र राठौड, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव भूपेन्द्र यादव, पूर्व प्रदेश महामंत्री रामपाल जाट सहित कई नेता मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें