बाड़मेर हत्या के विरोध में प्रदर्शनकारियों का हंगामा ...मृतक को मुआवजे की मांग
बाड़मेर राजस्थान के बाड़मेर जिले के मीठड़ा गांव में एयरटेल कंपनी के मोबाइल टॉवर पर कार्यरत गार्ड की हत्या और उसके भाई को गंभीर रूप से घायल करने का मामला तूल पकड़ता जा रहा हें .मृतक के शव का पोस्ट मार्टम शनिवार शाम को हो जाने के बाद भी शव को उठाया नहीं गया .मोर्चरी के पास ही टेंट लगा कर सेकड़ो लोग एकत्रित हो कर हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने और मृतक को नियोजक कंपनी से पचीस लाख रुपये का मुआवजा देने की मांगकर रहे हें ,प्रदर्शन करियो ने शनिवार को पुलिस अधिकारियो को रात नौ बजे तक का अल्टीमेटम दिया था .इसके बावजूद कोई गिरफ़्तारी पुलिस नहीं कर पाई . घटना 36 घटे बीत जाने के बाद आरोपियों को गिरफ्तार न करने के विरोध में रविवार को ग्यारह बजे राजकीय अस्पताल से लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय तक जमकर हगामा हुआ प्रदशनकरियो ने सडक पर लगे बेरीकेट को तोड़ दिया वही जिला कलेक्टर के गेट को तोड़ कर सेकड़ों प्रद्शंकारी जिला कलेक्टर परिसर के अंदर घुस कर जमकर हगामा किया .इस दौरान प्र्दशनकारी पुलिस से भी उलझ गए फिर बवाल बढ़ गया .पुलिस ने जबरन प्रदर्शनकारियों को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर से खदेड़ बाहर किया इसके बावजूद प्रदर्शनकारी कलेक्ट्रेट के बाहर जैम कर बेथ गए हें ,प्रदर्शनकारी अपनी मांगो पर अड़े हुए हें .है प्र्दशनकारीयों ने यह भी धमकी दे डाली है कि अगर एरटेल कंपनी ने 25 लाख का मुआजा नहीं दिया तो बाड़मेर जिले के सभी टावर को बंद कर डालेगे .शहर में तनाव हालात को देखते हुए बाड़मेर जिले के सभी पुलिस थाना अधिकारियो को माय जाब्ते के बुलाया गया हें ,प्रदर्शनकारियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये हें ,इसके बावजूद प्रदर्शन करी उग्र होकर प्रदर्शन कर रहे हें . जिसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने भारी मात्रा में अतरिक्त पुलिस बल को भी बाड़मेर बुला दिया है .प्रद्शंकरियो की माग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार के साथ ही पीड़ित परिवार को 25 लाख का मुआजा दिया जाए प्रदर्शनकारियों ने शव उठाने से इनकार कर दिया है।
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें