मंगलवार, 4 अक्तूबर 2011

दुर्गा के प्रसिद्ध मंदिर..... प्रेम से बोलो जय माता दी

देवी भागवत पुराण में 108, कालिकापुराण में छब्बीस, शिवचरित्र में इक्यावन, दुर्गा सप्तशती और तंत्रचूड़ामणि में शक्ति पीठों की संख्या 52 बताई गई है। साधारत: 51 शक्ति पीठ माने जाते हैं। लेकिन हम यहाँ प्रस्तुत कर रहे हैं वर्तमान में माँ दुर्गा के प्रसिद्ध मंदि‍रों की जानकारी।

1.दाक्षायनी (मानस)

तिब्बत स्थित कैलाश मानसरोवर के मानसा के निकट एक पाषाण शिला पर माता का दायाँ हाथ गिरा था। यहीं पर माता साक्षात विराजमान हैं। यह माता का मुख्य स्थान है।

2.माँ वैष्णोदेवी

भारतीय राज्य जम्मू और कश्मीर के जम्मू के पास कटरा से माता वैष्णोदेवी के दर्शनार्थ यात्रा शुरू होती है। कटरा जम्मू से 50 किलोमीटर दूर है। कटरा से पहाड़ी लगभग 14 किमी की पर्वतीय श्रृंखला की सबसे ऊँची चोटी पर विराजमान है माँ वैष्णोदेवी। यहाँ देशभर से लाखों भक्त दर्शन के लिए आते हैं।

3.मनसादेवी
भारतीय राज्य उत्तरप्रदेश के हरिद्वार शहर में शक्ति त्रिकोण है। इसके एक कोने पर नीलपर्वत पर स्थित भगवती देवी चंडी का प्रसिद्ध स्थान है। दूसरे पर दक्षेश्वर स्थान वाली पार्वती। कहते हैं कि यहीं पर सती योग अग्नि में भस्म हुई थीं और तीसरे पर बिल्वपर्वतवासिनी मनसादेवी विराजमान हैं।

मनसादेवी को दुर्गा माता का ही रूप माना जाता है। शिवालिक पहाड़ पर स्थित इस मंदिर पर देश-विदेश से हजारों भक्त आकर पूजा-अर्चना करते हैं। यह मंदिर बहुत जाग्रत है।

4.पावागढ़-काली माता

गुजरात की प्राचीन राजधानी चंपारण के पास वडोदरा शहर से लगभग 50 किलोमीटर दूर पावागढ़ की पहाड़ी की चोटी पर स्थित है माँ काली का मंदिर। काली माता का यह प्रसिद्ध मंदिर माँ के शक्तिपीठों में से एक है। माना जाता है कि पावागढ़ में माँ के वक्षस्थल गिरे थे।

5.नयना देवी













कुमाऊँ क्षेत्र के नैनीताल की सुरम्य घाटियों में पर्वत पर एक बड़ी-सी झील त्रिऋषिसरोवर अर्थात अत्रि, पुलस्त्य तथा पुलह की साधना स्थली के समीप मल्लीताल वाले किनारे पर नयना देवी का भव्य मंदिर है। प्राचीन मंदिर तो पहाड़ के फूटने से दब गया, लेकिन उसी के पास स्थित है यह मंदिर।

6.शारदा मैया
भारतीय राज्य मैहर (मैयर) नगर की पहाड़ी पर माता शारदा का प्राचीन मंदिर है जिसे आला और उदल की इष्टदेवी कहा जाता है। यह मंदिर बहुत जागृत एवं चमत्कारिक माना जाता है। कहते हैं कि रात को आला-उदल आकर माता की आरती करते हैं जिसकी आवाज ‍नीचे तक सुनाई देती है।

7.कालका माता
भारतीय राज्य बंगाल के कोलकाता शहर के हावड़ा स्टेशन से पाँच मील दूर भागीरथी के आदि स्रोत पर कालीघाट नामक स्थान पर कालीकाजी का मंदिर है। रामकृष्ण परमहंस यहीं पर साधना करते थे। यह बहुत ही जाग्रत शक्तिपीठ है।

8.ज्वालामुखी
भारत के हिमाचल प्रदेश के काँगड़ा में जहाँ माता की जीभ गिरी थी उसे ज्वालाजी स्थान कहते हैं। इस स्थान से आदिकाल से ही पृथ्वी के भीतर से कई अग्निशिखाएँ निकल रही हैं। यह बहुत ही जाग्रत स्थान है।

9.भवानी माता
महाराष्ट्र के पूना में भगवती के दो मंदिर हैं पहला पार्वती का प्रसिद्ध मंदिर दूसरा प्रतापगढ़ नामक स्थान पर भगवती भवानी का मंदिर। भवानी माता छत्रपति शिवाजी महाराज की इष्टदेवी हैं।

10.तुलजा भवानी
महाराष्ट्र के उस्मानाबाद जिले में स्थित है तुलजापुर। एक ऐसा स्थान जहाँ छत्रपति शिवाजी की कुलदेवी माँ तुलजा भवानी स्थापित हैं, जो आज भी महाराष्ट्र व अन्य राज्यों के कई निवासियों की कुलदेवी के रूप में प्रचलित हैं। तुलजा माता का यह प्रमुख मंदिर है। इंदौर के पास देवास की टेकरी पर भी तुलजा भवानी का प्रसिद्ध मंदिर है।

11.माँ चामुंडा देवी
चामुंडा माता के मंदिर कई हैं किंतु हिमाचल के धर्मशाला से 15 किमी पर स्थित बंकर नदी के किनारे बहुत ही प्राचीन मंदिर स्थित है। इसके अलावा राजस्थान में जोधपुर के मेहरानगढ़ किले पर स्थित चामुंडा माता का मंदिर भी प्रख्यात है। इंदौर के पास देवास की पहाड़ी पर भी माँ चामुंडा का प्रसिद्ध मंदिर है।

12.अम्बाजी मंदिर
गुजरात का अम्बाजी मंदिर बहुत ही प्रसिद्ध है। अम्बाजी मंदिर गुजरात और राजस्थान की सीमा से लगा हुआ है। माउंट आबू से 45 किलोमीटर दूरी पर स्थित है अम्बा माता का मंदिर जहाँ लाखों भक्त आते हैं।

13.अर्बुदा देवी
भारतीय राज्य राजस्थान के सिरोही जिले में स्थित नीलगिरि की पहाड़ियों की सबसे ऊँची चोटी पर बसे माउंट आबू पर्वत पर स्थित अर्बुदा देवी के मंदिर को 51 प्रधान शक्ति पीठों में गिना जाता है।

14 देवास माता टेकरी
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के पास स्थित जिला देवास की टेकरी पर स्थित माँ भवानी का यह मंदिर काफी प्रसिद्ध है। लोक मान्यता है कि यहाँ देवी माँ के दो स्वरूप अपनी जाग्रत अवस्था में हैं। इन दोनों स्वरूपों को छोटी माँ और बड़ी माँ के नाम से जाना जाता है। बड़ी माँ को तुलजा भवानी और छोटी माँ को चामुण्डा देवी का स्वरूप माना गया है।

15. बिजासन टेकरी
मध्यप्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में बिजासन माता की प्रसिद्धि भी दूर दूर तक है। वैष्णोदेवी की मूर्तियों के समान यहाँ भी माँ की पाषाण पिंडियाँ हैं। यह मंदिर इंदौर एयरपोर्ट से कुछ ही दूरी पर स्थित है।

16.गढ़ कालिका-हरसिद्धि
भारत के मध्यप्रदेश राज्य के नगर उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के समीप शिप्रा नदी के तट पर हरसिद्धि माता का मंदिर है जो राजा विक्रमादित्य की कुलदेवी हैं। उज्जैन के कालीघाट स्थित कालिका माता का यहाँ बहुत ही प्राचीन मंदिर है, जिसे गढ़ कालिका के नाम से जाना जाता है। इसे कालिदास की इष्टदेवी माना जाता है।

17.मुम्बादेवी
महाराष्ट्र के प्रमुख महानगर मुंबई की मुम्बादेवी, कालबादेवी और महालक्ष्मी का मंदिर प्रसिद्ध है। महालक्ष्मी का मंदिर समुद्र तट पर, मुम्बादेवी के समीप तालाब है और कालादेवी का मंदिर अति प्राचीन माना जाता है।

18.सप्तश्रृंगी देवी
सप्तश्रृंगी देवी नासिक से करीब 65 किलोमीटर की दूरी पर 4800 फुट ऊँचे सप्तश्रृंग पर्वत पर विराजित हैं। सह्याद्री की पर्वत श्रृंखला के सात शिखर का प्रदेश यानी सप्तश्रृंग पर्वत, जहाँ एक तरफ गहरी खाई और दूसरी ओर ऊँचे पहाड़ पर हरियाली है। इसे अर्धशक्तिपीठ माना जाता है।

19.माँ मनुदेवी
महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्यों को अलग करने वाला सतपुड़ा पर्वत श्रृंखलाओं की ‍वादियों में बसा हुआ है। यहाँ खानदेशवासियों की श्रीक्षेत्र कुलदेवी मनुदेवी का मंदिर। भुसावल से यावल 20 किमी की दूरी पर है। यावल से कुछ ही दूर आड़गाव में मनुदेवी का स्थान है।

20.त्रिशक्ति पीठम
श्रीकाली माता अमरावती देवस्थानम। इस पवित्र स्थान को त्रिशक्ति पीठम के नाम से भी जाना जाता है। आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा के गिने-चुने मंदिरों में से एक कृष्णावेणी नदी के तट पर बसा यह पवित्र मंदिर बेहद अलौकिक है।

21.आट्टुकाल भगवती
केरल के तिरुवनंतपुरम शहर में स्थित आट्टुकाल भगवती मंदिर की प्रसिद्धि पूरे दक्षिण भारत में है। पराशक्ति जगदम्बा केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम शहर की दक्षिण-पूर्व दिशा में आट्टुकाल नामक गाँव में भक्तजनों को मंगल आशीष देते हुए विराजती हैं।

22.श्रीलयराई देवी
गोवा प्रांत के गाँव में श्रीलयराई देवी का स्थान बहुत ही प्राचीन और प्रसिद्ध है। नवरात्र में यहाँ पूरे गाँव के लोग अंगारे पर बहुत ही सहजता से चलते हैं और उन्हें कुछ नहीं होता।

23. कामाख्या
भारतीय राज्य असम में गुवाहाटी से दो मिल दूर पश्चिम में ‍नीलगिरि पर्वत पर स्थित सिद्धि पीठ को कामाख्या या कामाक्षा पीठ कहते हैं। कालिका पुराण में इसका उल्लेख मिलता है।

24.गुह्म कालिका
नेपाल के काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर से कुछ ही दूर स्थित वागमती नदी के गुह्मेश्वरीघाट पर माता गुह्मेश्वरी का मंदिर है। नेपाल के राजा की कुल देवी माता के दर्शन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं।

25.महाकाली
काशी में शक्ति का त्रिकोण है उसके कोनों पर क्रमश: दुर्गाजी (महाकाली), महालक्ष्मी तथा वागीश्वरी (महासरस्वती) विराजमान हैं। काशीक्षेत्र स्थित इसी स्थान को शक्तिपीठ कहा जाता है।

26.कौशिकी देवी
भारत के उत्तरांचल राज्य में काषाय पर्वतपर स्थित अल्मोड़ा नगर से आठ मील दूर कौशिकी देवी का स्थान है। दुर्गा सप्तशती के पाँचवें अध्याय में इसका उल्लेख मिलता है।

27.सातमात्रा
ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर से तीन मील पूर्व में नर्मादा के तट पर महत्वपूर्ण 'सातमात्रा' शक्तिपीठ स्‍थित है जिसे सप्तमात्रा भी कहा जाता है। दुर्गा सप्तशती में इसकी उत्पत्ति के बारे में उल्लेख मिलता है।

28.कालका
देहली-शिमला रोड पर कालका नामक जंक्शन है। यहीं पर भगवती कालिका का प्रा‍चीन मंदिर है। दुर्गा सप्तशती में इसका उल्लेख मिलता है।

29. नगरकोट की देवी
काँगड़ा पठानकोट-योगीन्द्रनगर लाइन पर एक स्टेशन है। यहाँ भगवती विद्येश्वरी का बहुत ही प्राचीन मंदिर है। इसको नगरकोट की देवी भी कहते हैं।

30. चित्तौड़
चित्तौड़ के दुर्ग के अंदर भगवती कालिका का प्राचीन मंदिर है। दुर्ग में तुलजा भवानी तथा अन्नपूर्णा के मंदिर भी हैं।

31.भगवती पटेश्वरी
भगवती पटेश्वरी मंदिर की स्थापना महाभारत काल में राजा कर्ण द्वारा हुई थी। सम्राट विक्रमादित्य ने इसका जीर्णोद्धार किया था। यह नाथ सम्प्रदाय के साधुओं का स्थान है।

32.योगमाया-कालिका
यहाँ दो शक्तिपीठ माने गए हैं। पहला कुतुबमीनार के पास योगमाया का मंदिर और दूसरा यहाँ से लगभग सात मील पर ओखला नामक ग्राम में कालिका का मंदिर है।

33. पठानकोट
पठानकोट का प्राचीन नाम पथकोट था, क्योंकि यहाँ प्राचीनकाल से ही बड़ी-बड़ी सड़कें थीं। यहीं पर जो कोट अर्थात किला है वहीं पथकोट की देवी (पठानकोट की देवी) का स्थान है। त्रिगर्त पर्वतीय क्षेत्र में इस देवी की आराधना प्राचीनकाल से ही होती आ रही है।

34.ललिता देवी
इलाहबाद के कड़ा नामक स्थान पर कड़े की देवी विशेष रूप से प्रसिद्ध है। इसके अलावा संगम तट पर ललिता देवी का प्रसिद्ध शक्तिपीठ है।

35.पूर्णागिरि
पुण्यागिरि या पूर्णागिरि स्थान अल्मोड़ा जिले के पीलीभीत मार्ग पर टनकपुर से आठ सौ मील पर नेपाल की सरहद पर शारदानदी के किनारे है। आसपास जंगल और बीच में पर्वत पर विराजमान हैं भगवती दुर्गा। इसे शक्तिपीठों में गिना जाता है।

36.माता कुडि़या
मद्रास (चेन्नई) नगर के साहूकारपेठ में सुप्रसिद्ध माता कुडि़या का मंदिर है। यहाँ कण्डे की आँच से मीठा चावल पकाकर देवी को भोग लगाया जाता है।

37.देवी चामुंडा
मैसूर की अधिष्ठात्री देवी चामुंडा हैं। मैसूर से लगी विशाल पहाड़ियों पर माता का स्थान है। चामुंडा को यहाँ भेरुण्डा भी कहते हैं।

38.विन्ध्याचल
कंस के हाथ से छूटकर जिन्होंने भविष्यवाणी की थी वही श्रीविन्ध्यवासिनी हैं। यहीं पर भगवती ने शुंभ और निशुंभ को मारा था। इस क्षेत्र में शक्ति त्रिकोण है। क्रमश: विन्ध्यवासिनी (महालक्ष्मी), कालीखोह की काली (महाकाली) तथा पर्वत पर की अष्टभुजा (महासरस्वती) विराजमान हैं।

39.तारादेवी
यह प्रदेश भी एक प्रसिद्ध शक्ति स्थल है। तारादेवी नामक स्टेशन के पास तारा का प्राचीन स्थान है और कण्डाघाट स्टेशन के पास ही देवी का प्राचीन मंदिर है।

सोमवार, 3 अक्तूबर 2011

अशोक गहलोत का सोनिया गाँधी प्रेम .



अशोक गहलोत का सोनिया गाँधी प्रेम 
.
 बाड़मेर काग्रेस की मुखिया सोनिया गाधी के नाम का राजस्थान में अजीब तरीके से प्रसार प्रचार किया राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने से एक दिन पहले दुर्गा देवी नमक विवाहिता ने रामसर  अस्पताल में  एक लड़की ने जन्म दिया अस्पताल में भारती दुर्गा देवी को जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जननी सुरक्षा योजना की राशी का चेक देने दुर्गा देवी के पास सोमवार को अपने रामसर प्रवाद में गए तो गहलोत का सोनिया प्रेम यकायक जाग उठा उन्होंने दुर्गा देवी को बालिका के जन्म की बढ़ाई देते हुए ५०० रुपये का नेग दिया साथ ही बालिका का नामकरण सोनिया गाँधी के नाम पर सोनिया रखने का आग्रह किया जिस पर दुर्गा देवी ने बच्ची का नाम सोनिया रखने की हामी भर दी .सशोक गहलोत काफी प्रस्सन नज़र आये ,उलेखनीय हें की रामसर में ही अशोक गहलोत ने पिचले कार्यकाल में सोनिया चेनल का निर्माण कराया था जो काफी लोकप्रिय हुआ था ,गहलोत ने अपनी बेटी का नाम भी सोनिया ही रखा था .बहरहाल गोपालगढ़ ओउर भोपालगढ़ कांड को ले कर दो रोज पूर्व दिल्ली में सोनिया गाँधी से खरी खरी सुनाने के बाद गहलोत के पास सोनियाजी को खुश करने का बेहतर विकल्प नज़र आया जिसका बखूबी इस्तेमाल कर बालिका का नाम सोनिया रख दिया था

क्लासरूम में ....... करते छात्र-छात्रा की वीडियो लीक



चीन में पिछले साल हेबेई पॉलीटेक्निक यूनिवर्सिटी ऑफ लाइट इंडस्ट्री में एक खाली क्लासरूम में एक स्टूडेंट जोड़े की सेक्स करते हुए क्लोज सर्किट कैमरे द्वारा वीडियो बना ली गई। बाद में यह वीडियो कॉलेज के ही एक स्टूडेंट द्वारा लीक कर दी गई।

यह 15 मिनट की वीडियो एक खाली क्लासरूम में सेक्स करते हुए जोड़े की है, जो स्कूल यूनिफार्म में हैं। क्लोज सर्किट कैमरे के हाई डेफिनेशन होने के कारण यह 15 मिनट की वीडिये की क्वालिटी काफी साफ है।

वीडियो देखने पर मालूम चलता है कि दोपहर के ब्रेक के वक़्त यह साहसी स्टूडेंट जोड़ा किसी के क्लास में न होने के मौके का फायदा उठाता है और सेक्स करता है।

सेक्सी सिएरा की हॉटनेस से पिघला पेरिस

पेरिस। मशहूर गायिका सिएरा अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं। उनके प्रशंसक उनकी फिगर की काफी तारीफ करते हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस भी बिलकुल उनकी फिगर की तरह है। वे उसी तरह के कपड़े पहनना पसंद करती हैं, जिससे उनका फिगर ठीक ढंग से दिखे। स्टेज पर भी परफॉर्मेश करते वक्त प्रशंसक उनकी अदाओं के कायल हैं।



हाल में ही आयोजित परिस फैशन वीक में सिएरा जब हिस्सा लेने पहुंचे तो उनके प्रशंसक उन्हें देखते ही रह गए। जैसे ही वे अपनी कार से उतरीं सभी की निगाहें उनकी तरफ ही घूम गईं। और घूमे भी क्यों, न जब वे इन काले कपड़ों में ऐसी दिखें।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूसरे नेताओं को बिजली के मुद्दे पर खरी-खरी सुनाई।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार सुबह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ से जुड़े नेताओं और दूसरे नेताओं को बिजली के मुद्दे पर खरी-खरी सुनाई।

मुख्यमंत्री गांधी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जैसे ही पीसीसी के हॉल में खड़े हुए उनके चारों ओर नेताओं-कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई।

इस पर मुख्यमंत्री ने कुछ नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा यहां पीसीसी में गांधी जयंती मनाने आते हो और बाहर जाकर सरकार की बुराई करते हो, बिजली नहीं आने के बयान देते हो। व्यापारियों पर लाठीचार्ज करने के बयान दे दिए, जबकि ऐसा कोई गंभीर मामला था ही नहीं।

मुख्यमंत्री इतने पर भी नहीं रुके। उन्होंने कहा, बाहर के प्रदेशों में जाकर देखो, बिजली की क्या स्थिति है? गुजरात जाकर देखो। जब जेनरेटर चलाओगे, तब पता लगेगा।

मुख्यमंत्री का यह रूप देखकर एकबारगी तो वहां मौजूद नेता और कार्यकर्ता अवाक रह गए। पीसीसी में दिनभर मुख्यमंत्री का नेताओं को इस अंदाज में खरी-खरी सुनाना चर्चा का विषय बना रहा।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को ही कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान ने प्रदेश में बिजली आपूर्ति की स्थिति की खराब बताते हुए सरकार से तुरंत व्यवस्था सुधारने की मांग की थी। अगले ही दिन पीसीसी में बिजली के मुद्दे पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया पर राजनीतिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गईं।

न दवा पूरी, न डॉक्टर

न दवा पूरी, न डॉक्टर

रोजाना की ओपीडी एक हजार के पार, दो विशेषज्ञों के रिटायरमेंट से और बढ़ेगी परेशानी

बाड़मेर राजकीय अस्पताल में आधे-अधूरे इंतजाम के साथ मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना का शुभारंभ तो हो गया। लेकिन डॉक्टरों की कमी से मरीजों को होने वाली परेशानी से निजात नहीं मिल रही है। दो विशेषज्ञों के रिटायरमेंट से इस परेशानी में और इजाफा होगा। अस्पताल में मौसमी बीमारियों के चलते ओपीडी एक हजार के पार पहुंच रही है। डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को इलाज करवाने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। ओपीडी में डॉक्टरों की ड्यूटी सुबह आठ से बारह बजे तक है लेकिन मरीज इतनी तादाद में आ रहे है कि उन्हें दो बजे तक मरीजों को देखना पड़ रहा है।

दो का रिटायरमेंट होने से बढ़ी परेशानी : डॉक्टरों के रिक्त पदों की परेशानी पहले से ही थमने का नाम नहीं ले रही है और 30 सितंबर को डॉ. एस आर भंडारी और डॉ. आर के माहेश्वरी का रिटायर हो गए। जिसके कारण 58 डॉक्टरों में से 27 ही रह गए। वरिष्ठ विशेषज्ञों में 6 स्वीकृत पदों में से सिर्फ दो ही हैं। वहीं कनिष्ठ विशेषज्ञों के दस पद रिक्त हैं।

सुंदर दिखने के लिए गधी के दूध से नहातीं थी मिस्र की रानी क्लिओपेट्रा !



सुंदरता को निखारने के लिए महिलाएं हमेशा से नए-नए प्रयोग करती रही हैं। आइए हम आपको बताएं इतिहास के कुछ ऐसे ही दिलचस्प किस्से। मिस्र की रानी क्लिओपेट्रा गधी के दूध से नहाती थीं।

स्कॉटलैंड की मैरी क्वीन शराब से नहाया करती थीं। इसी तरह बारहवीं सदी में फ्रांस की इसाबिऊ खच्चर के दूध से नहाने के बाद मगरमच्छ के ग्रंथियों और एक जानवर के भेजे को शरीर पर रगड़ती थीं।

इसी तरह चेहरे का मेकअप भी सदियों से किया जाता रहा है। पहले लेड का पावडर लगाया जाता था, जो बेहद हानिकारक होता था। इसके बाद मरक्यूरी वाले आइटम इस्तेमाल किए जाने लगे।

पूर्व पालिका अध्यक्ष को सात वर्ष की सजा

पूर्व पालिका अध्यक्ष को सात वर्ष की सजा

अजमेर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निवारण न्यायालय अजमेर के न्यायाधीश कमल बागडी ने सोमवार को विजयनगर नगरपालिका के पूर्व अध्यक्ष अशोक बडौला को रिश्वत लेने के मामले में सात वर्ष की सजा सुनाई है।

न्यायालय ने अशोक बडौला को डेढ़ लाख रूपए के अर्थदण्ड से भी दंडित किया है। बडौला को वर्ष 2004 में शौचालय निर्माण पर एक लाख 38 हजार रूपए के चेक देने के बदले ठेकेदार छीतर सिंह एवं चैनसिंह से सात हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। न्यायालय ने इस प्रकरण में टिप्पणी की है कि यह नगरपालिका को नर्क पालिका बनाने की कार्रवाई है। जनसेवकों द्वारा किए जाने वाले ऎसे आचरण लोकहित में नहीं है।

कांग्रेस विधायक ने किए पाक मंत्री की आम सभा के इंतजाम

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ओंकारसिंह लखावत ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री मखदूम अमीन फहीम की अजमेर यात्रा के दौरान आम सभा की व्यवस्था कांग्रेस विधायक शाले मोहम्मद ने की थी।

उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार प्रत्यक्ष रूप से तुष्टीकरण की नीति को बढ़ावा देते हुए राष्ट्र की सुरक्षा को खतरे में डालने का प्रयास किया जा रहा है। रविवार को स्वामी कॉम्प्लेक्स में पत्रकारों से बातचीत करते हुए लखावत ने कहा कि पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री फहीम ने भारत के प्रोटोकॉल, विदेश नीति एवं शिष्टाचार का उल्लंघन किया है।

भारत के सीमावर्ती जिलों से हजारों लोगों को अजमेर बुलाकर एक होटल में आम सभा की गई। पोकरण से कांग्रेस विधायक शाले मोहम्मद बाड़मेर व जैसलमेर से लोगों को यहां लेकर आए। लखावत ने आरोप लगाया कि पूर्व आईपीएस मुराद अली ने भी इसमें सहयोग किया।

दोनों ने प्रशासन को सूचित किए बिना ही पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री फहीम की दोनों जिलों से आए लोगों की गुप्त वार्ता एवं आम सभा कर राष्ट्र की सुरक्षा को खतरे में डालने का प्रयास किया है।

भाजपा नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री पी चिदंबरम एवं गृहमंत्री शांति धारीवाल के त्यागपत्र की मांग की है। शहर अध्यक्ष रासासिंह रावत ने कहा कि मंगलवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। विधायक वासुदेव देवनानी व अनिता भदेल ने इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

सूचना तंत्र विफल :

लखावत ने सूचना तंत्र को विफल बताया है। उन्होंने कहा कि खुफिया तंत्र को इस बात की जानकारी नहीं थी कि पाक मंत्री अजमेर यात्रा के दौरान 30 सितंबर को मेरवाड़ा स्टेट में आमसभा का आयोजन करने जा रहे हैं।

अंत तक स्थानीय प्रशासन को भी इस बात का पता नहीं चला कि फहीम हजारों लोगों को संबोधित करने वाले हैं। सरकार के दबाव के चलते स्थानीय अधिकारियों ने भी चुप्पी साध रखी थी।

वीजा पर आए पाक नागरिक लापता :

पिछले कुछ वर्षो में वीजा पर आए पाकिस्तानी नागरिक देश में लापता है। अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।


वर्ष 2005 में 7043, 2006 में 7650, 2007 में 7404, 2008 में 9636 एवं जून 2011 तक 13 सौ पाकिस्तानी नागरिक वीजा से भारत आए थे लेकिन वे स्वदेश नहीं लौटे ओर देश में ही लापता हैं। सरकार लापता पाक नागरिकों का पता तक नहीं लगा सकी है। भाजपा ने इन लोगों से देश की आंतरिक सुरक्षा को खतरा बताया है।

प्रदेश स्तर पर उठाएंगे इस मुद्दे को :

भाजपा इस मुद्दे को प्रदेश स्तर पर उठाएगा। प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी को पूरी मामले की जानकारी दी जाएगी। लखावत ने कहा कि प्रदेश में भाजपा तुष्टीकरण की नीति को बर्दाश्त नहीं करेगी। प्रदेश से दिशा निर्देश मिलने के बाद ही आंदोलन की रणनीति को बनाया जाएगा।

मोबाईलों में अश्लील विडियों भरने वाले गिरफतार


मोबाइल डाउनलोडिंग दुकानों पर पुलिस की दबिश

एक दर्जन से अधिक दुकानों पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई।


जैसलमेर पुलिस ने रविवार को शहर में करीब एक दर्जन से अधिक मोबाइल डाउनलोडिंग की दुकानों पर छापेमारी की। पुलिस की एकाएक कार्रवाई से मोबाइल दुकानदारों में हड़कंप मच गया। । पुलिस अधीक्षक ममता विश्रोई केे निर्देशानुसार शहर कोतवाल मुकेश चावड़ा ने मय जाब्ता के रविवार दोपहर बाद शहर में विभिन्न मोबाइल दुकानों पर दबिश देकर वहां से कम्प्यूटर, हार्ड डिस्क व अन्य मेमोरी ड्राइव जब्त कर दुकानदारों को हिरासत में लिया। शहर कोतवाली में पुलिस द्वारा जब्त किए गए कम्प्यूटर व अन्य मेमोरी ड्राइव की जांच की जा रही है। इस कार्रवाई में जिन कम्प्यूटरों में किसी भी प्रकार के अश्लील वीडियो नहीं मिले उन्हें पुलिस ने हाथों हाथ छोड़ दिया। वहीं जिन कम्प्यूटरों में इस प्रकार के वीडियो मिले जिन्हें हिरासत में रखा गया। रात्रि तक पुलिस द्वारा जांच चल रही थी, इस दौरान करीब छह-सात दुकानदारों को हिरासत में ले रखा जिनके कम्प्यूटर में अश्लील वीडियो मिले थे।

शहर में मचा हड़कंप

पुलिस की इस कार्रवाई पर शहर में एकबारगी हड़कंप मच गया। लोकल एमएमएस स्कैंडल के पीछे पुलिस ने यह कार्रवाई की। 


ममता बिश्नोई, जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि : 

मोबाईलों में अश्लील विडियों भरने वाले गिरफतार 

जैसलमेर शहर में लोगो द्वारा मोबाईलों पर अश्लील फिल्मों के चलन को देखते हुए उन पर रोक लगाने हेतु निर्देशानुसार कल दिनॉक 0210-2011 को श्री मुकेश चावडा नि0 पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना जैसलमेर मय चिमनाराम उनि, पीराराम उनि, दुर्गाराम उनि, शोभसिंह सउनि, श्यामसिंह हैड कानि, किशनाराम हैड कानि, ओमाराम हैड कानि द्वारा अभियान चलाकर जैसलमेर शहर में स्थित मोबाईल दूकानों पर दबिश दी गई तो दुकानों पर दुकानदारों द्वारा अपने कम्प्यूटर द्वारा मोबाईल धारकों के मोबाईल में पैसे लेकर अश्लील विडियों एवं फोटो लोड किये जा रहे थे तथा उनके कम्प्यूटरों को चैक किया गया तो उसमें काफी तादाद में अश्लील विडियों एवं फोटो पाये गये। जिस पर पुलिस दल द्वारा कार्यवाही करते हुए उक्त दूकानदारों भवानी खत्री, विनोद सोनी, कपील नाई, गोपाल खत्री, ललीत खत्री, अमीत खत्री, धीरेन्द्रसिंह राव तथा भंवरलाल प्रजापत को गिरफतार कर उनके कब्जा से सीपीयू एवं लेपटोप जब्त कर उनके खिलाफ आईटी एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर आज दिनांक 0310-2011 को न्यायालय में पेश किया गया जहॉ से उन सबको जेसी किया गया। 

अपराध गोष्ठी का आयोजन 

जिला जैसलमेर में पर्यटक सीजन एवं त्यौहारों को ध्यान में रखते हुऐ, कल दिनांक 0210-2011 कार्यालय पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर में जिले के समस्त वृताधिकारियो, थानाधिकारियों, यातायात प्रभारियों, पर्यटक सुरक्षा दल प्रभारी के साथ ॔॔अपराध गोष्ठी॔॔ का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के विशेष निर्देश दिये तथा इसके अलावा समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वह अपने हल्खा क्षैत्र में अवैध खनन पर रोक लगाये, विवादित भूमियों पर 145 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही की जावे, जिले में बाहरी लोगो के सकुनत तस्दीक करवाई जावे, जिले के अपराधी जो पाक में निवास कर रहे है, उनके वारंटो का निस्तारण करवाना, गम्भीर अपराध जैसे लूट, रेप आदि की रोकथाम हेतु कार्यवाही करना, जनता से समन्वय बनाने हेतु सीएलजी मीटिंग लेना, कैश ऑफिसर स्कीम के तहत अपराधियों का सजा करवाना, झूठे अपराधों की रोकथाम हेतु 182/211 की आईपीसी के तहत कार्यवाही करना, बदमाशों की एचएस खोलना, एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटी, पीओएस व भगौडो में 25 प्रतिशत तक की कमी लाना, जिले होटलों एवं सरायों की चैकिंग करना, विश्नोई टाईगर फोर्स पर निगरानी रखकर जिला हाजा क्षैत्र में यदि कोई इससे संबंधित हो तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करना, साम्प्रदायिकता भडकाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करना, जिले में सॉय कालीन एवं रात्रि कालीन गस्त बाने के निर्देश, पैण्डिंग मुकदमों का शीघ्र निस्तारण, परिवादियों को तुरंत सुनकर राहत पहॅूचाना आदि के निर्देश दिये। इसके अलावा जिले दूर्घटओ की रोकथाम हेतु शराब पिकर, तेजगति तथा ज्यादा सवारियॉ भरकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही के निर्देश दिये तथा सभी पर्यटको को परेशान करने वाले लपकों के विरूद्ध पर्यटक एक्ट 2010 के तहत कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। 
इसके अलावा श्री पहाडसिंह आरपीएस वृताधिकारी वृत जैसलमेर का स्थानांतरण इस जिले से अन्यत्र होने पर समस्त अधिकारियों द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुऐ, अल्पाहार का आयोजन किया। 

अवैध रूप से हरियाणा निर्मित शराब रखने वाला गिरफतार 

पुलिस थाना रामग के हल्खा क्षैत्र में श्री गिरधरसिंह सउनि, पुलिस थाना रामग मय जाब्ता द्वारा दौरान हल्खा गस्त सुचना मिलने पर राधेश्याम पुत्र दूर्गाशंकर जाति ब्राहम्ण,उम्र 45 साल नि0 किर्ती नगर मण्डोर के कब्जा से बिना लाईसेंस व परमीट के अवैध रूप से हरियणा निर्मित शराब रखना व बेचते पर आबादी रामग से मुलजिम को गिरफतार कर उसके विरूद्ध 14,19/54,57 आबकारी अधिनियम के तहत पुलिस थाना रामग में मुकदमा दर्ज किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। जहॉ से उसको जमानत पर छोडा गया। 

"अमीन खां फिर बन सकते हैं मंत्री"

"अमीन खां फिर बन सकते हैं मंत्री"

बाडमेर। राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील के खिलाफ टिप्पणी के कारण राजस्थान मंत्रिमंडल से हटाए गए अमीन खां फिर से राज्य सरकार में मंत्री बन सकते हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को यहां पत्रकारों को यह संकेत दिए।

अमीन खां को मंत्रिमंडल में फिर से शामिल करने के बारे में पूछे गए प्रश्न पर गहलोत ने कहा कि अमीन खां को वापस लेने के बारे में सलाह मशविरा किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि श्रीमती पाटील के खिलाफ टिप्पणी के कारण मंत्रिमंडल से हटाए गए अमीन खां ने हाल ही में जयपुर यात्रा के दौरान राष्ट्रपति से मिलकर अपने बयान पर स्पष्टीकरण दिया था। स्पष्टीकरण के बाद अमीन खां ने पत्रकारों को बताया कि अब राष्ट्रपति की उनके प्रति कोई नाराजगी नहीं है।

नवजात कन्या सोनिया को मिला मुख्यमंत्री का आाीर्वाद



नवजात कन्या सोनिया को  मिला मुख्यमंत्री का आाीर्वाद 

बाडमेर, 3 अक्टूबर। रामसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में सोमवार को जन्मी नवजात कन्या का नामकरण मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने किया तथा सोनिया नाम देकर उसे आाीर्वाद स्वरूप पांच सौ रूपये नकद प्रदान किए। 
हुआं यू कि गहलोत सोमवार सायं मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना का भाुभारम्भ करने रामसर पहुचे। तभी उन्हें चिकित्सालय में प्रसव तथा कन्या जन्म की जानकारी दी गई। इस पर वे नवजात की माता दुर्गा के पास पहुंचे तथा कन्या का नाम सोनिया रखा तथा उसे पांच सौ रूपये नकद आाीर्वाद के रूप में प्रदान किए। साथ ही प्रसूता को मुख्यमंत्री बीपीएल योजना के तहत पांच किलो. घी तथा जननी सुरक्षा योजना का 1400 रूपये का चैक भी प्रदान किया। 

सरकार हर व्यक्ति के कल्याण के लिए कृत संकल्प गहलोत


सरकार हर व्यक्ति के कल्याण के लिए कृत संकल्प गहलोत 




बाडमेर, 3 अक्टूबर। मुख्यमंत्री आोक गहलोत ने कहा है कि प्रदो के प्रत्येक व्यक्ति के विकास के लिए सरकार कृत संकल्प है तथा बुनियादी सुविधाओं के लिए धन की कमी नहीं है। वह सोमवार को जिले के रामसर कस्बे में मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना के आगाज के पचात आयोजित जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे। 
इस अवसर पर उन्होने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के प्रभावी कि्रयान्वयन से प्रान्त में गरीबों तथा असहायों को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। उन्होने कहा कि पहला सुख निरोगी काया है। इसी सिद्घान्त को ध्यान में रखते हुए सरकार सभी लोगों के नि:ाुल्क दवा वितरित करवा रही है। उन्होने कहा कि राजकीय चिकित्सा संस्थाओं में मिलने वाली दवाओं की गुणवता सुनिचत की गई है और प्रथम चरण में विभिन्न रोगों की 204 प्रकार की दवाएं नि:ाुल्क वितरण हेतु चिकित्सा संस्थाओं में उपलब्ध कराई गई है। उन्होने कहा कि योजना की बदौलत रामसर के चिकित्सालय में पहले ही दिन सो पांच सौ मरीजों का पंजीयन किया गया। उन्होने कहा कि भगवान की महरबानी से कोई बीमार नहीं पडना चाहिए लेकिन बीमारी आने पर सरकार इलाज में कोई कोर कसर नहीं छोडेगी। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रान्त में प्रतिवशर करीब 16 लाख महिलाओं के प्रसव होते है तथा हाल ही में राज्य सरकार द्वारा प्रारम्भ जननी िु सुरक्षा योजना महिलाओं तथा नवजात िुओं के लिए वरदान साबित होगी। उन्होने कहा कि योजना के प्रभावी कि्रयान्वयन से दूर दराज के लोगों को चिकित्सा सुविधाएं आसानी से नि:ाुल्क परिवहन द्वारा उपलब्ध हो सकेगी। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कार्यरत है। सरकार एक के बाद एक नयी योजनाएं लाकर आम जन के कल्याण के प्रयास कर रही है। उन्होने बताया कि सभी के आवास के सपने को साकार करने के लिए मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना प्रारम्भ की गई है। उन्होने बताया कि सरकार ने 3400 करोड रूपये को हुडको से ऋण लेकर योजना का कि्रयान्वयन किया है ताकि गरीबों को भाीध्र ही मकान मिल सकें। इस सम्पूर्ण ऋण राि का सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा। 
गहलोत ने सभी से िक्षा एवं तकनीकी िक्षा को प्रोत्साहन देने की आवयकता पर जोर देते हुए कहा कि ग्राम पंचायत एवं पंचायत समितियों में स्थापित किए जा रहे राजीव गांधी सेवा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीणों को आधुनिक सूचना प्रौद्योगिकी का लाभ मिलने लगेगा। उन्होने लोगों से सूचना क्रान्ति के इस युग में पूरा फायदा उठाने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि सरकार पारदाीर्, जवाबदेह एवं चुस्त प्रासन के लिए लगातार प्रयास कर रही है। 
उन्होने बताया कि बाडमेर का भविश्य उज्जवल है तथा यहां आने वाले समय मे ंबदला परिदृश्य नजर आएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाडमेर जैसे रेगिस्तानी जिले में अब परिस्थितियां बदल गई है। यहां अब प्रचुर मात्रा में तेल, लिग्नाइट, खनिज के भण्डारों की खोज के बाद यह क्षेत्र विव पटल पर उभर रहा है। उन्होने कहा कि बाडमेर मे बडी बिजली 
परियोजनाएं चालू हो रही है तथा बाडमेर में सीमेन्ट इकाई के लिए बात हो रही है। उन्होने बताया कि बडी परियोजनाओं के चलते जहां एक ओर विकास होगा वहीं लोग स्वतः ही निवो मे भी रूचि दिखाएगें। उन्होने कहा कि बाडमेर में रिफाइनरी लगाने के लिए वे लगातार प्रयासरत है तथा रिफाइनरी लगने के पचात लोगों को प्रचुर मात्रा में रोजगार उपलब्ध हो सकेगा। उन्होने सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों के धैर्य की तारीफ की तथा युद्ध, सूखा एवं बा जैसी परिस्थितियों में उनकी जीवटता की दाद दी। 
इस मौके पर पूर्व मंत्री डॉ. चन्द्रभान ने कहा कि मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना के प्रति लोगों में उत्साह है तथा प्रदो भर में दो दिन में इस योजना के उत्कृश्ट परिणाम सामने आए है। उन्होने कहा कि राजस्थान दो का 14 वां राज्य है जहां इस योजना को लागू किया गया है। इस योजना की प्रभावी कि्रयान्विति के लिए सरकार द्वारा पूरी तैयारी की गई है किन्तु जन कल्याण की इस महत्वकांक्षी योजना में चिकित्सा कार्मिकों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं का सकि्रय सहयोग नितान्त आवयक है। उन्होने योजना के व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा। उन्होने कहा कि गहलोत सरकार आम आदमी के उत्थान के लिए कृत संकल्प है तथा मुख्यमंत्री नित नई योजनाएं लाकर लोगों के दुःखों के निवारण में कोई कसर नहीं छोड रहे है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना, जननी िु सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री जीवन रक्षा कोश आदि ऐतिहासिक कदम साबित होंगे। 
इस अवसर पर बाडमेर के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी ने कहा कि सरकारी योजनाओं का बेहतर नतीजा तभी निकलेगा जब उनका प्रभावी कि्रयान्वयन होगा। उन्होने योजनाओं की सफलता के लिए उनके व्यापक प्रचार प्रसार पर जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने अच्छे कार्यो के नतीजों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की। 
क्षेत्रीय सांसद हरीा चौधरी ने कहा कि राजस्थान में योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं है तथा सभी योजनाओं में सर्वाधिक पैसा सम्पूर्ण प्रदो में बाडमेर जिले में खर्च हो रहा है। उन्होने बताया कि िक्षा, चिकित्सा, सडक आदि बुनियादी सुविधाओं के लिए जिले में मुख्यमंत्री धन की कमी नहीं रखेंगे। इससे पूर्व विधायक अमीन खां ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें क्षेत्र में हुए विकास कार्यो की जानकारी देते हुए समस्याओं से अवगत कराया। कार्यक्रम में विधायक मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल, मदन प्रजापत तथा बालोतरा भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष फतेह खां भी उपस्थित थे। 
इससे पूर्व मुख्यमंत्री आोक गहलोत रामसर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे। जहां उन्होने फीता काटकर मुख्यमंत्री नि:ाुल्क दवा योजना का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होने अस्पताल में स्थापित प्रत्येक काउंटर पर जाकर मरीजों की कुालक्षेम पूछी तथा चिकित्सकों से उपचार तथा दवाइयां वितरण के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री हेलीकाप्टर द्वारा 4.10 बजे रामसर पहुंचे जहां उनका प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, सांसद हरीा चौधरी, विधायक अमीन खां, मेवाराम जैन, पदमाराम मेघवाल तथा मदन प्रजापत, जिले के प्रभारी सचिव कुन्जीलाल मीणा, कार्यवाहक जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने अगवानी की। 
0- 

रविवार, 2 अक्तूबर 2011

दलाई लामा को मिलेगा गांधी शांति पुरस्कार

दलाई लामा को मिलेगा गांधी शांति पुरस्कार

जोहान्सबर्ग। तिब्बती धर्म गुरू को इस वर्ष का गांधी शांति पुरस्कार दिया जाएगा। राष्ट्रपति की पोती एला गांधी ने गांधी जयंती के मौके पर दलाई लामा को यह पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। एला ने दक्षिण अफ्रीकी सरकार से लामा को वीजा दिए जाने की अपील की है।

यह पुरस्कार अगले रविवार को डरबन सिटी हॉल में दिया जाएगा। एला के मुताबिक दलाई लामा धर्म गुरू है, राजनीतिक शख्सियत नहीं है, इसलिए उन्हें वीजा देने में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए। माना जा रहा है कि चीन के दवाब के चलते वीजा द. अफ्रीका धर्मगुरू को वीजा देने से इनकार कर सकता है।

राजस्थान के मंत्री के खिलाफ केस दर्ज

राजस्थान के मंत्री के खिलाफ केस दर्ज
हिण्डौन सिटी। वन भूमि में अवैध रूप से खनन पट्टे हासिल करने के मामले में राजस्थान के मोटर गैराज मंत्री भरोसीलाल जाटव के खिलाफ रविवार को धोखाधड़ी, षड्यंत्र व फर्जी दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में आपराधिक मामला दर्ज किया गया।

उल्लेखनीय है कि शुRवार को यहां के अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश कनिष्ठ खण्ड रणधीर सिंह मिर्घा ने एक इस्तगासे के आधार पर मंत्री जाटव, उनके चार बेटों तथा खान व वन विभाग के अफसरों सहित 12 जनों के खिलाफ सदर थाना पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे। ज्ञात हो कि राजस्थान पत्रिका ने कुछ समय पूर्व मंत्रीपुत्रों द्वारा वन भूमि में खनन करने तथा अवैध रूप से Rेशर चलाने का मामला उजागर किया था। सामाजिक कार्यकर्ता अशोक पाठक ने एडवोकेट विRमपाल जादौन व आनंद गोयल के जरिए अदालत में इस्तगासा दायर किया था।

इसमें शिकायत की गई थी कि मंत्री भरोसीलाल ने 2000 में विधायक रहते हुए खरैटा क्षेत्र के खास खसरा नम्बर की भूमि के बारे में विधानसभा में प्रश्न पूछ कर पता किया कि वह क्षेत्र वनभूमि है। बावजूद उन्होंने बाद में जिला प्रमुख रहते हुए उनके प्रभाव के कारण 19 नवम्बर 2004 को तत्कालीन उप वन संरक्षक ने एक पत्र जारी कर उस भूमि को राजस्व भूमि बता दिया।

इसके आधार पर खान विभाग ने 28 जून 2005 को भरोसीलाल के पुत्रों व अन्य को खरैटा क्षेत्र में उस भूमि के खनन पट्टे जारी कर दिए। मामले की शिकायत होने पर मुख्य वन संरक्षक ने 6 फरवरी 2011 को उस भूमि को वन भूमि बताया और वन अधिकारी के फैसले को आपराधिक कृत्य बताया।

इनके खिलाफ मामला
मोटर गैराज मंत्री भरोसीलाल, नवीन, नरेश, सुरेन्द्र बृजेश, योेगेन्द्र, सावित्री, सुनृता, गोपाल दत्ता, तत्कालीन खनि अभियंता करौली एन. के. सक्सैना, एम. पी. मीणा तत्कालीन अधीक्षण अभियंता खनि भरतपुर, ए.वी. रायजादा तत्कालीन उपवन संरक्षक करौली के खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 425, 467,468, 409, 120 बी के तहत मामला दर्ज करने के आदेश दिए गए।

मरीज पति की तीमारदारी छोड़ अस्पताल में ही रंगरलियां मनाने लगी पत्नी

सूरत।शहर के सिविल अस्पताल की दूसरी मंजिल स्थित स्पेशल रूम में एक युृवक व युवती को रंगरंलिया मनाते सुरक्षा गार्ड ने पकड़ लिया। हवस की भूख में ये दोनों ये भी भूल गए कि वे इस समय अस्पताल में हैं। इससे भी बड़ी बात यहां यह थी कि महिला का पति इसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है, जबकि युवक अस्पताल का लांड्रीमैन है।
घटना शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे की है। दोनों रंगरलिया मनाने के लिए दूसरी मंजिल पर स्थित स्पेशल रूम में दाखिल हो गए। क्योंकि इस समय यहां पर कोई नहीं था। जब दोनों आलिंगनबद्ध थे तभी एक सुरक्षा गार्ड ने यहां दस्तक दे दी और रंग में भंग डाल दिया।

सुरक्षा गार्ड ने इन्हें पकड़ लिया और अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दे दी। पूछताछ में पता चला कि युवक अस्पताल का ही लांड्रीमैन है, जबकि युवती का पति इसी अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा महिला दो बच्चों की मां भी है।

सेना के पादरी कराएंगे समलैंगिकों की शादी

सेना के पादरी कराएंगे समलैंगिकों की शादी

वाशिंगटन। अमेरिकी सेना के पादरी अब समलैंगिकों की शादियों में शिरकत कर सकेंगे और जरूरत पड़ने पर उनकी शादियां भी करा सकेंगे।

अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने शुक्रवार को बताया कि नए दिशा निर्देशों के मुताबिक सेना के पादरियों को सेना में शामिल अथवा किसी भी आम समलैंगिक जोडे की शादी में शिरकत करने की अनुमति दे दी गई है। ये पादरी समलैंगिकों की शादियां भी करवा सकते हैं। पेंटागन ने बताया कि पादरियों को अब केवल उन्हीं शादियों में शामिल होने से रोका जाएगा जिन पर सरकार और स्थानीय प्रशासन ने रोक लगाई हो।

मंत्रालय के मुताबिक पादरी कोई भी ऎसी शादी नहीं कराएंगे जो उनके धार्मिक विश्वास के विरूद्ध हो। गौरतलब है कि सेना में समलैंगिकों की भर्ती नहीं करने संबंधी रक्षा मंत्रालय की नीति आगामी 20 सितंबर से रद्द हो जाएगी जिसके बाद सेना में उनकी खुलेआम भर्ती हो सकेगी। साथ ही ऎसे सैनिकों को अपनी मर्जी से दांपत्य जीवन जीने का अधिकार दिया जाएगा और सेना की तरफ से कोई समस्या नहीं आएगी।

वर्ष 1993 से अब तक 14 हजार से अधिक कर्मचारियों को समलैंगिक होने के कारण सेना से बाहर निकाला जा चुका है। पेंटागन के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक सेना को अब इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा कि जीवनसाथी के चयन में सैनिक की रूचि क्या है और हर सैनिक को सैन्य संपत्ति के इस्तेमाल करने के समान अवसर दिए जाएंगे। कोलंबिया जिले और छह अन्य राज्यों में समलैंगिक शादियों को मंजूरी दी जा चुकी है जबकि 39 राज्यों में अब भी यह प्रतिबंधित है।

घर से भागी लड़की के साथ प्रेमी के दोस्तों ने किया गैंगरेप!

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबांकी की एक युवती की कहानी यहां की पुलिस व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है। घर से भागाकर शादी करने वाली इस युवती के साथ पति के ही तीन सहकर्मियों ने दफ्तर में गैंगरेप किया। प्रेम विवाह करने के कारण घरवालों ने तो साथ छोड़ा ही, पुलिस ने भी दुत्कार कर भगा दिया।

पीड़िता का आरोप है कि महिला सेल में तैनात हेमलता नाम की एक पुलिसकर्मी ने उसे चांटा भी मारा। जब यह युवती अपनी व्यथा लेकर सीओ के पास पहुंची तो वहां भी उसकी अर्जी को फेंक दिया गया। हताश युवती ने मौत को गले लगाना ही बेहतर समझा। वो सड़क पर एक बस के सामने कूद गई लेकिन सही समय पर ड्राइवर के ब्रेक लगाने पर उसकी जान बच गई।

पीड़ित युवती का अभी तक मेडिकल चैकअप भी नहीं किया गया है। हालांकि मामले के मीडिया में आने के बाद पुलिस यह जरूर कह रही है कि जांच की जा रही है लेकिन रसूखदार आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

80 मिलियन डॉलर में हुआ धर्मगुरू का तलाक

80 मिलियन डॉलर में हुआ धर्मगुरू का तलाक
पेरिस। अरबपति धार्मिक नेता आगा खान को अपनी पूर्व पत्नी को तलाक के बदले 80 मिलियन डॉलर का हर्जाना देना होगा। फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक देश के इतिहास में इतने मंहेगे तलाक का यह पहला मामला है। आगा खां को कोर्ट ने पूर्व पत्नी को यह रकम देने के आदेश दिए हैं।

ले पोइंट पत्रिका के मुताबिक गुरूवार को कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए खां को तलाक का दोष्ाी मानते हुए 60 मिलियन यूरो अदा करने का आदेश दिया। इससे पहले निचली अदालत ने दोनों पक्षों को दोषी मानते हुए 12 मिलियन यूरो अदा करने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक खां ने 1998 में जर्मनी मूल की पॉप स्टार बेगम इनारा से शादी रचाई थी। एक बेटा होने के बाद दोनों के बीच तलाक हो गया था।

इससे पहले बालपार्क में मेडोना ने गाई रिची को शादी के खत्म होने पर रिकॉर्ड हर्जाना दिया था। बताया जाता है कि हर्जाने की राशि 76 मिलियन डॉलर से 92 मिलियन डॉलर थी।

डॉ वीणा प्रधान बाड़मेर की पहली महिला कलेक्टर



डॉ वीणा प्रधान बाड़मेर की पहली महिला कलेक्टर हें .आज़ादी के बाद बाड़मेर में कभी महिला कलेक्टर नहीं लगाया .पहली मर्तबा वीणा प्रधान महिला कलेक्टर के रूप में  राज्य सर्कार ने नियुक्त किया हें 

बाड़मेर भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी डॉ.वीणा प्रधान प्रारंभिक शिक्षा के निदेशक
 को बाड़मेर का नया कलेक्टर नियुक्त किया हें.

डॉ.प्रधान ने रसायन शास्त्र में वाचस्पति व एम.बी.ए. की उपाधि प्राप्त कर कॉलेज शिक्षा में सेवाएं प्रारंभ की। भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति चयन से पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यकारी निदेशक पद पर कार्यरत थी। महिला एवं बाल विकास विभाग में परियोजना निदेशक, उप निदेशक पद पर रहते हुए महिला समृद्धि योजना में राष्ट्रीय स्तर पर तथा राय स्तर पर सम्मानित किया गया। उन्होंने विश्व बैंक की परियोजना में भी कार्य किया। हॉकी की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी होने का गौरव भी प्राप्त किया।

घुस पेठियो के मोबाइल खोलेंगे कई राज


घुस पेठियो के मोबाइल खोलेंगे कई राज


बाड़मेर शुक्रवार को बाड़मेर की सरहद पर मरे गए दो पाकिस्तानी घुस पेठियो के मोबाइल कई राज उगलेंगे .मरे गए घुस पेठियो के पास से सीमा सुरक्षा बल ने मोबाइल ,अंग्रेजी ,उर्दू के समाचार पत्र बरामद किये थे .बरामद सामान कस्टम विभाग को सुपुर्द कर दिए गए हें , घुस पेठियो के मोबाइल को खंगाला जा रहा हें .इस मोबाइल में कोंटेक्ट नंबर उर्दू में दर्ज हें .इसमें दर्ज नम्बरों से घुस्पेथीयो के तार खुलेंगे .सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार घुस पेठियो शातिर तस्कर हो सकते हें .यह संभावना व्यक्त की जा रही हें की यह लोग पाकिस्तान से हेरोइन या विस्फोटक सामग्री की खेप ले कर आये हो .

शुक्रवार रात भी दो घुसपैठिए ऊंट पर सवार होकर भारतीय सीमा में घुस आए थे जिन्हें तारबंदी पार करने का प्रयास करने पर बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया। उनके पास मिले मोबाइल फोन में पाक मोबाइल कंपनी डेलनोर की सिम मिली है। उसमें तमाम फोन नंबर पाकिस्तान के हैं। खुफिया एजेंसियां घुसपैठियों के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।



पश्चिमी राजस्थान से सटे पाकिस्तान के रहीमयार खान जिले के भानू का बाजार गांव के नजदीक एक आतंकी संगठन का भर्ती व प्रशिक्षण शिविर संचालित किया जा रहा है। इसमें कुख्यात आतंकवादी अफजल अनीस विशेष ट्रेनिंग दे रहा है। बीएसएफ और खुफिया एजेंसियों को मिली इस पुख्ता सूचना के आधार पर बीएसएफ द्वारा बाड़मेर जैसलमेर सेक्टर में विशेष चौकसी की जा रही है।

उनका अनुमान है कि मारे गए पाकिस्तानी या फिर बांग्लादेशियों को सीमा की चौकसी जांचने के लिए या कोई टास्क देकर भेजा गया था। वे दोनों ऊंट पर आए थे, इसलिए इस बात की आशंका भी है कि पाक रेंजर ने ही उन्हें जीरो लाइन तक जाने दिया हो।



पूर्व में भी सीमा पार से ऐसे ड्राई रन रन खेलने के लिए घुसपैठियों को भेजा जाता रहा है। बीएसएफ जवानों की सतर्कता की वजह से घुसपैठियों को मार गिराया गया और ऊंट को भी गोली लग गई।

सिरोही ....१४०५ में राव शोभा जी ने शिवपुरी शहर को बसाया










सिरोही जिला भारत के राजस्थान प्रान्त का एक शहर है। सिरोही राजस्थान का पर्वतीय एवं सीमावर्ती जिला हैं। सुप्रसिद्ध इतिहासकार कर्नल टॉड के अनुसार सिरोही नगर का मूल नाम शिवपुरी था। १४०५ में राव शोभा जी ने शिवपुरी शहर को बसाया था। प्रदेश का एकमात्र पर्वतीय स्थल माउन्ट आबू इस जिले में हैं। यह क्षेत्र मौर्य, क्षत्रप, हूण, परमार, राठौड, चौहान, गुहिल आदि शासकों के अधीन रहा। प्राचीनकाल में यह क्षेत्र आबुर्द प्रदेश के नाम से जाना जाता था और गुर्जर-मरू क्षेत्र का एक भाग था। देवडा राजा रायमल के पुत्र शिवभान ने सरणवा पहाडों पर एक दुर्ग की स्थापना की और १४०५ में शिवपुरी नामक नगर बसाया। उनके पुत्र सहसमल ने शिवपुरी के दो मील आगे १४२५ में नया नगर बसाया जिसे आजकल सिरोही के नाम से जाना जाता हैं। राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम में स्थित सिरोही गुजरात राज्य से जुडा एक प्रमुख नगर और इसी नाम का एक जिला मुख्यालय हैं। यह सिरोही रोड रेल्वे स्टेशन से २४ किमी. दूर स्थित हैं। श्री राय साहब विसाजी मिस्त्री को सिरोही का मुख्य इंजिनियर कहा जाता है। उनके योगदान के लिए उन्हें यहाँ के लोग हमेशा याद करते हैं।लूनी नदी की उपनदी सुकरी के दक्षिण में स्थित जालौर राजस्थान का ऐतिहासिक जिला है। प्राचीनकाल में इसे जबलीपुर और सुवर्णगिरी के नाम से भी जाना जाता था। 12वीं शताब्दी में यह चौहान राजपूतों की राजधानी था। वर्तमान में यह जिला बाड़मेर, सिरोही, पाली और गुजरात के बनासकांथा जिले से घिरा हुआ है। परिहार, मारवाड़ समेत कई शासकों के हाथ से गुजरने के कारण यहां के स्मारकों पर उनका प्रभाव देखा जा सकता है। जालौर का प्रमुख आकर्षण जालौर किला है लेकिन इसके अलावा भी यहां अनेक दर्शनीय स्थल हैं।

सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे 02 अक्टूबर, 2011


हमले में साधु घायल


सिरोही। समीपवर्ती रामपुरा में शनिवार रात अज्ञात लोगों ने मंदिर के साधु को लाठियों से मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने लूट के इरादे से हमला करने का अंदेशा जताया है। जानकारी के अनुसार रामपुरा में हनुमान मंदिर के साधु भूतनाथ महाराज शनिवार रात करीब ग्यारह बजे मंदिर परिसर में बैठे हुए थे। इस दौरान तीन-चार अज्ञात लोग गए तथा लाठियों से हमला कर पैसों की मांग की।

आवाज सुनकर लोग आए, लेकिन तब तक हमलावर भाग गए। ग्रामीणों ने घायल साधु को अस्पताल पहंुचाया। ग्रामीण गमनाराम ने बताया कि लूट के इरादे से साधु पर हमला किया गया है। इस सम्बंध में पुलिस को भी इत्तला दी गई, जिस पर पुलिस ने मौका-मुआयना किया।


टै्रक्टर की चपेट में आने से बालिका की मौत

मंडार। कस्बे में शनिवार दोपहर बाद ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलावस्था में उपचार के लिए पालनपुर ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

पुलिस के अनुसार राजूराम पुत्र शांतिलाल कोली ने रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी छोटी बहन नोनू (12) कुएं पर पिताजी को खाना देकर घर लौट रही थी। उस दौरान टै्रक्टर चालक मंडार निवासी कांतिलाल पुत्र भोमाराम कोली नेे वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर बालिका को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए गुजरात के पालनपुर ले जाते समय उसने राह में ही दम तोड़ दिया।


अंधेरे में डूबा कोतवाली थाना

सिरोही। विद्युत लाइन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण दो दिन से कोतवाली थाना अंधेरे में डूबा हुआ है। बिजली नहीं होने के कारण विभिन्न प्रकार के कार्यो में परेशानी झेलनी पड़ रही है। पुलिसकर्मियों ने परिसर में बैठकर रात गुजारी। थानाधिकारी लाभूराम विश्नोई के अनुसार शुक्रवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट के कारण थाने में कई स्वीच बोर्ड समेत उपकरण जल गए।

पूरे में थाने में बिजली गुल हो गई। इस संदर्भ में पीडब्ल्यूडी को तत्काल जानकारी दे दी गई थी, लेकिन फिलवक्त कोई कार्य नहीं किया गया। ऎसे में कोतवाली कागजी कार्रवाई भी प्रभावित हुई। पंखे बंद हो जाने के कारण पुलिसकर्मियों को मजबूरी में थाना परिसर के बाहर बैठकर रात गुजारनी पड़ी।


पालिका की कार व ट्रैक्टर जब्त

सिरोही। लोक अदालत के आदेश की पालना नहीं करने पर शुक्रवार को सिरोही नगरपालिका के दो वाहन जब्त कर लिए गए। इनमें एक पालिकाध्यक्ष की कार तथा एक टै्रक्टर है। सिविल न्यायालय की ओर से गत 20 सितम्बर को जारी जब्ती वारंट पर न्यायालय के नाजिर ने यह कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार वैद्यनाथ कॉलोनी में बुनियादी सुविधाओं के तहत सड़कें व नालियां नहीं होने से पालिका से इनका निर्माण करवाने की गुहार लगाते हुए कॉलोनी निवासी एडवोकेट मंछाराम सुथार ने 15 दिसम्बर, 2008 को स्थाई लोक अदालत में पालिका के खिलाफ एक परिवाद पेश किया था। इस पर फैसला देते हुए लोक अदालत ने पालिका को तीन माह में सड़कों व नालियों का निर्माण कराने का आदेश दिया, लेकिन पालिका ने उसकी पालना नहीं की।

इस पर एडवोकेट मंछाराम ने अदालत के निर्णय की पालना कार्रवाई के लिए सिविल न्यायालय में इजराय पेश की। जिस पर न्यायालय ने गत 20 सितम्बर को जब्ती आदेश जारी किया। इस आदेश की पालना में न्यायालय के नाजिर ने ये दोनों वाहन शुक्रवार को जब्त कर लिए गए।

जालोर न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे Sun, Oct 02, 2011

थानेदार निलंबित, मुख्यालय जोधपुर

जालोर। शराब तस्करों के साथ जोधपुर की एक होटल में शराब के जाम छलकाने वाले उप निरीक्षक राजेन्द्रसिंह को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि शराब तस्करों के साथ शराब की पार्टी में शरीक आरोपी उप निरीक्षक को निलंबित कर मुख्यालय जोधपुर कर दिया गया है। मामले की जांच जालोर डिप्टी देवकिशन शर्मा को सौंपी है।

यह था मामला
जालोर जिले में शराब तस्करी के एक मामले में हरियाणा से एक आरोपी को जालोर में पदस्थापित थानेदार राजेन्द्रसिंह व जैसलमेर में पदस्थापित कांस्टेबल प्रहलादसिंह गिरफ्तार कर लाए थे। उन्होंने आरोपी को जालोर लाने के बजाय जोधपुर के एक होटल में रोक कर रखा। वहीं आरोपी के साथ गुरूवार को शराब के जाम छलकाए। मामला उजागर होने पर एसपी ने उप निरीक्षक को शुक्रवार को निलंबित कर दिया। आरोपी थानेदार को हाल ही में जालोर यातायात प्रभारी लगाया था। निलंबन के बाद उनका मुख्यालय जोधपुर रहेगा।

इनका कहना है...
पु लिस उप निरीक्षक को शराब पार्टी मे शरीक होने के आरोप में निलंबित किया गया है। इस दौरान उनका मुख्यालय जोधपुर रहेगा। इस पूरे मामले की जांच उपाधीक्षक देव किशन शर्मा करेंगे।
राहुल बारहट पुलिस अधीक्षक, जालोर

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

सांचौर। नगर के मौखपुरा नेशनल हाईवे पन्द्रह पर शुक्रवार रात एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मौखुपुरा निवासी किशनलाल पुत्र मालाराम विश्नोई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि नेशनल हाईवे पन्द्रह पर सुरेन्द्रसिंह(30) पुत्र दिलीपसिंह राजपूत निवासी झापरिया पंजाब पैदल जा रहा था।

पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 108 एम्बुलेंस ने उसे राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया जहां पर इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया और परिजनों को सूचित किया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की।


शराब तस्कर दो दिन के रिमाण्ड पर

भीनमाल। बागोड़ा थाना क्षेत्र के रंगाला गांव से गत 31 जून को बरामद शराब से भरे टैंकर के मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया। मामले की जांच भीनमाल पुलिस निरीक्षक दलपतसिंह भाटी कर रहे हैं।

भाटी ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले के टिबी निवासी सुभाष पुत्र दीवानचंद जैन को पुलिस ने जालोर से गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि बागोड़ा पुलिस ने गत 31 जून को रंगाला गांव में दबिश देकर एक टैंकर में भरी शराब बरामद की थी। मामले में जैन आरोपी वांछित चल था। इसी मामले में जोधपुर में शराब तस्कर के साथ जाम छलकाने के मामले में जिला मुख्यालय पर यातायात प्रभारी राजेन्द्रसिंह को पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने निलम्बित किया था।

एसपी ममता विश्नोई ने सुनी समस्याएं



एसपी ममता विश्नोई ने सुनी समस्याएं

फतेहगढ़। सांगड़ थाने में शनिवार को सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने की। बैठक में आसपास के ग्रामीणों ने भी शिरकत की। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोदारा से क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। बैठक में ग्रामीणों ने एसपी से फतेहगढ़ कस्बे में पुलिस थाना खोलने की मांग की।

जिस पर एसपी ने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव सरकार को भिजवा दिया गया है, मंजूरी आने पर थाना खोल दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को बाहर से आने वाले श्रमिकों का वेरीफिकेशन करने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों को गांव में चौपालों का चरण फिर से करने की सलाह दी। इस दौरान सांगड़ सरपंच भैरूदान चारण, शम्भूदान, लजपतसिंह, गुमानाराम चौधरी आदि उपस्थित थे।

124 साल का हमला..राजस्थान का सबसे बुजुर्ग होने का दावा

124 साल का हमला..राजस्थान का सबसे बुजुर्ग होने का दावा

125 वीं सालगिरह पर ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत की इच्छा

बाडमेर पश्चिम राजस्थान का सीमावर्ती जिला बाडमेर अपनी लोक कला और संस्कृति के लिऐं जाना जाता हैं। यह सीमावर्ती जिला अपने खास खान ,पान,रहन-सहन और जिन्दा दिल्ली के लियें भी खास तौर से जाना जाता हैं। इस जिले के लोग अपनी शारीरिक बनावट,कद काठी के लिये मशहूर हैं। इस सीमावर्ती जिले के रामसर तहसील के अजबानी गांव कें निवासी हमला पुत्र जीया नें 124 बसंत पार कर लिऐं सम्भवत: हमला राजस्थान में सबसे अधिक आयु का जिन्दा व्यक्ति हैं। लगभग 253 सदस्यों कें परिवार का मुखिया हमला इस उम्र में भी बहुत जिन्दा दिल हैं। इसी क्षैत्र में दो महिला सहित चार शतकवीर हैं।इनमें से एक क्षेत्रिय विधायक की माता फातमा पत्नी दीना खान 106 साल,का इसी साल देहांत हो गया .चनेसर खान 113 साल निवासी लाखेटाली हैं।वहीं 108 साल की श्रीमति वलिया पत्नी अदरीम निवासी सियाई तो आज भी घर के कामकाज निपटा रही हैं।जिला मुख्यालय सें लगभग 70 किलोमीटर दूर रामसर तहसील के गांव अजबानी से एक किमी दूर एक ढाणी के झोंपडे के बाहर खाट पर एक बुजुर्ग बैठा हैं।हाथ में लाठी लिऐं बकरियों को चरा रहा हैं।ये हैं 124 साल का राजस्थान का सम्भवत: यबसे बुजुर्ग व्यक्ति हमला पुत्र जीया।253 सदस्यों के परिवार का मुखिया हमला की सबसे बडी पुत्री अमरी 85 साल की हैं।अमरी का निकाह पीरे का पार निवासी चिनेसर से 1926 में हुआ था।यह गांव भारत पाकिस्तान विभाजन के दौरान पाकिस्तान के सिन्ध प्रांत में चला गया।आजादी के बाद से हमला अपनी बेटी से नहीं मिला।हमला तीन बेटिया अमरीएहनु और सईदा हैं वहीं तीन पुत्र हैजम,जूमा और आदम हैं ।सबसे बडे पुत्र हैजम की उम्र भी इस वक्त 82 साल हैं।हमला का पड पोता अरबाब 23 साल का हैं।उसका भी निकाह हो रखा है।हमला नें अपनी लम्बी उम्र का राज बताते हूए कहा कि बाडमेर विभाजन से पहले अरब जानें का एक मात्र व्यापारिक रास्ता था।खाने की खूब सामग्री आती थी।खाना शुद्ध होता था।दूध,दही,छाछ,बाजरी , की रोटी या राब खाते नशा नहीं था।उसने बताया कि वह किसी के घर पानी भी नही पीता था।40 की उम्र में निकाह हुआ था।हमला की शरीक ए हयात की 23 साल पहले मृत्यु हो चुकी हैं।हमला ने बताया कि अब उम्र के इस पडाव में काफी कमजोर महसूस कर रहा हैं।हमला का लम्बा चौडा परिवार हैं।इस परिवार में लगभग 253 सदस्य हैं।मजे कि बात हैं कि हमला को वृद्धावस्था पेंशन तक नही मिलती।सरकारी सुविया का तनिक लाभ हमला या उसके परिवार को नही मिला।पूरे क्षैत्र में ईमानदारी के लिऐं हमला जाना जाता हैं।हमला अपना रोजमर्रा का काम काज खुद निपटाता हैं।उसकी इच्छा हें कि 125 वीं सालगिरह पर ख्वाजा साहब की दरगाह की जियारत करें इसके बाद उसे जीने की इच्छा नही।क्षैत्रीय विधायक अमीन खान की माता फातिमा 106 साल की उम्र में चल बसी हैं।जिला प्रशासन द्धारा क्षैत्र के इन शतकवीर बुजुर्गो की उपेक्षा की जा रही हैं।जिला प्रशासन क्षेत्र के बुजुर्गो की अनदेखी कर रहा हें .वृद्ध दिवस पर भी प्रशासन के कार्यक्रम शहरों तक सिमित रह जाते हें .सरहदी इलाको में कई शतकवीर महिला पुरुष आज भी अपन जीवन बसर कर रहे हें .

राजस्थान के बाड़मेर शहर में गरबो में मचा बवाल,शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तेनात

राजस्थान के बाड़मेर शहर में गरबो में मचा बवाल 






दो गुट आपस में भिड़े,

शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तेनात

बाड़मेर बाड़मेर शहर में मॉल गोदाम रोड पर गरबा खत्म होने के बाद जबरदस्त बवाल मच गया दो गुट आपस में भीड़ गए जिसमे दो घायल हो गए एक पक्ष का आरोप है कि ये लड़के गरबो में आकर हमारी लडकियों के साथ छेड़छाड़ करते है वही दुसरो पक्ष का आरोप है कि गरबा समिति को लोगो ने हमारे घर आकर हथियारों से जान लेवा हमला किया है और घर का सामना को तोड़ फोड़ की.......पुलिस ने शांति वव्स्था के लिए भारी मात्रा में बल को पुरे शहर में तेनात कर दिया है
शनिवार मध्य रात्री को बाड़मेर में शहर में मॉल गोदाम रोड पर गरबो के दोहरान कुछ लडको ने घेरे में आने की कोशिशि की लेकिन गरबा समिति को लोगो ने रोकने की कोशिशि की तो इसी बात पर बवाल शरू हो गया गरबा समिति की मुखिया ममता देवी के अनुसार इन लडको के साथ कल भी कहसुनी हुई थी आज ये लोग अंदर आना चाहते थे लेकिन हम लोगो ने रोक तो बवाल हो गया ये लड़के गरबो में हमारी बहनों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिशि करते है हमारा पूरा इलाका इन से परेशान है
ममता देवी, मुखिया,गरबा समिति का कहना है इन लडको के साथ कल भी कहसुनी हुई थी आज ये लोग अंदर आना चाहते थे लेकिन हम लोगो ने रोक तो बवाल हो गया ये लड़के गरबो में हमारी बहनों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिशि करते है हमारा पूरा इलाका इन से परेशान है )
वही इस मामले में लडको को परिवार वालो का कहना है कि हमारे भाई घर बैठकर खान खा रहे थे इसी दोहरान गरबा समिति के लोगो ने हमारे पर जान लेवा हमला कर दिया हमारे पुरे घर को आप देख सकते है किसी तरह हमारे सामान को तोड़ और हम पर लोहे के सरिये से वर किया जिसमे हमारे भाई का सर फट गया है अब हम लोगो ने 25 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है हम लोग इन गरबा समिति के लोगो के गिरफ्तारी की माग कर रहे है
परीक्षित सिंह ,पीड़ित ,घायल के भाईने बताया की हमारे भाई घर बैठकर खान खा रहे थे इसी दोहरान गरबा समिति के लोगो ने हमारे पर जान लेवा हमला कर दिया हमारे पुरे घर को आप देख सकते है
पुलिस और प्रशाशन ने बढ़ते बवाल देख पुरे शहर में पुलिस बल को तेनात कर दिया है बाड़मेर सिटी मजिस्ट्रेट सी आर .देवासी के अनुसार गरबो में बवाल हो गया था एक पक्ष का कहना है कि ये लड़के गरबो में लडकियों को परेशान करते है वही दुसरे पक्ष का कहना है कि गरबो समिति को लोगो ने घर में आकर एक साथ हमला किया जिसमे एक को अस्पताल भर्ती कराया गया है पुरे घर का सामान लोड दिया है हमने दोनों पक्षो का मामला दर्ज कर जाच शरू कर दी है हमने शाति शांति वव्स्था के लिए पुलिस और प्रशाशन के आल अधिकारी शहर में घूम रहे है
बवाल के बाद गरबा समिति की ओरतो ने पुलिस कोतवाली में जम कर हगामा किया और पुलिस अधिकारियो को खरी खोटी सुनाई बवाल के बाद शहर में पुलिस और प्रशाशन ने देर रात ही पुरे शहर में ग्र्श्त कर रही है मामले के बाद शहर के कुछ इलाको के स्थिति तनाव पूर्ण है

प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार दवे को शिक्षा विभाग द्वारा एपीओ करने के विरोध में आक्रोशित छात्र उतरे सड़क पर

आक्रोशित छात्र उतरे सड़क पर

समदड़ी। समदड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार दवे को शिक्षा विभाग द्वारा एपीओ करने के विरोध में शनिवार को सैकड़ो छात्र सड़को पर उतर आए। नारेबाजी करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए उन्होंने तत्काल प्रभाव से एपीओ आदेश निरस्त करने की मांग की। समझाइश के बाद भी वे अपनी मांग पर अड़े रहे। बाद में विद्यालय के दरवाजे पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए।

कार्यवाहक उपखंड अधिकारी राकेश चौधरी व तहसीलदार कृष्णपालसिंह ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों से समझाइश की। उपखंड अधिकारी ने राज्य सरकार तक छात्रों की मांग पहुंचाने का विश्वास दिलाया। तब जाकर विद्यार्थियो का गुस्सा शांत हुआ। जाम के दौरान करीब एक घंटे तक रास्ता बंद रहने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार दवे को विभाग द्वारा एपीओ करने को लेकर विद्यार्थियो में आक्रोश की लहर फैल गई। एपीओ आदेश निरस्त करवाने की मांग को लेकर शनिवार को सैकड़ों छात्रों ने विद्यालय का बहिष्कार करते हुए प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। गांव से स्टेशन की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर पत्थर डालकर जाम लगा दिया। टायर जलाकर उग्र विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी इस मांग पर अड़े थे कि जब तक दवे को एपीओ करने के आदेश निरस्त नहीं किए जाते तब तक आंदोलन जारी रहेगा। विद्यालय के शिक्षकों ने प्रदर्शनकारी छात्रों से समझाइश की खूब कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी। सड़क मार्ग जाम होने की सूचना मिलने पर सहायक थानाधिकारी खीमसिंह सहित जाप्ता मौके पर पहुंचे। उन्होंने छात्रों से समझाइश करते हुए शांति बरतने की अपील की। बाद में साढ़े ग्यारह बजे सभी विद्यार्थी विद्यालय के दरवाजे पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए।

कार्यवाहक उपखंड अधिकारी व तहसीलदार ने धरना स्थल पर पहुंचकर प्रदर्शनकारी छात्रों से वार्ता की। उनकी समझाइश पर छात्र धरना स्थल से उठकर विद्यालय में पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियो ने छात्रों की मांग को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। तब जाकर उनका गुस्सा शांत हो पाया। कार्यवाहक उपखंड अधिकारी ने सौंपे ज्ञापन में छात्रों ने कड़े शब्दों में चेतावनी दी है कि 10 अक्टूबर तक आदेश निरस्त नहीं किए गए हैं तो आगामी दिन से धरना फिर शुरू किया जाएगा।

सरकार स्तर का मामला
एपीओ आदेश राज्य सरकार स्तर का मामला है। जिला कलक्टर के माध्यम से छात्रों की मांग को सरकार तक पहुंचाया जाएगा।
- राकेश चौधरी, कार्यवाहक, उपखंड अधिकारी सिवाना