रविवार, 2 अक्टूबर 2011

एसपी ममता विश्नोई ने सुनी समस्याएं



एसपी ममता विश्नोई ने सुनी समस्याएं

फतेहगढ़। सांगड़ थाने में शनिवार को सीएलजी की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई ने की। बैठक में आसपास के ग्रामीणों ने भी शिरकत की। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी ओमप्रकाश गोदारा से क्षेत्र के बारे में जानकारी ली। बैठक में ग्रामीणों ने एसपी से फतेहगढ़ कस्बे में पुलिस थाना खोलने की मांग की।

जिस पर एसपी ने कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव सरकार को भिजवा दिया गया है, मंजूरी आने पर थाना खोल दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी को बाहर से आने वाले श्रमिकों का वेरीफिकेशन करने को कहा। उन्होंने ग्रामीणों को गांव में चौपालों का चरण फिर से करने की सलाह दी। इस दौरान सांगड़ सरपंच भैरूदान चारण, शम्भूदान, लजपतसिंह, गुमानाराम चौधरी आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें