रविवार, 2 अक्टूबर 2011

80 मिलियन डॉलर में हुआ धर्मगुरू का तलाक

80 मिलियन डॉलर में हुआ धर्मगुरू का तलाक
पेरिस। अरबपति धार्मिक नेता आगा खान को अपनी पूर्व पत्नी को तलाक के बदले 80 मिलियन डॉलर का हर्जाना देना होगा। फ्रांसीसी मीडिया के मुताबिक देश के इतिहास में इतने मंहेगे तलाक का यह पहला मामला है। आगा खां को कोर्ट ने पूर्व पत्नी को यह रकम देने के आदेश दिए हैं।

ले पोइंट पत्रिका के मुताबिक गुरूवार को कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को पलटते हुए खां को तलाक का दोष्ाी मानते हुए 60 मिलियन यूरो अदा करने का आदेश दिया। इससे पहले निचली अदालत ने दोनों पक्षों को दोषी मानते हुए 12 मिलियन यूरो अदा करने को कहा था। सूत्रों के मुताबिक खां ने 1998 में जर्मनी मूल की पॉप स्टार बेगम इनारा से शादी रचाई थी। एक बेटा होने के बाद दोनों के बीच तलाक हो गया था।

इससे पहले बालपार्क में मेडोना ने गाई रिची को शादी के खत्म होने पर रिकॉर्ड हर्जाना दिया था। बताया जाता है कि हर्जाने की राशि 76 मिलियन डॉलर से 92 मिलियन डॉलर थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें