अशोक गहलोत का सोनिया गाँधी प्रेम
.
बाड़मेर काग्रेस की मुखिया सोनिया गाधी के नाम का राजस्थान में अजीब तरीके से प्रसार प्रचार किया राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आने से एक दिन पहले दुर्गा देवी नमक विवाहिता ने रामसर अस्पताल में एक लड़की ने जन्म दिया अस्पताल में भारती दुर्गा देवी को जब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जननी सुरक्षा योजना की राशी का चेक देने दुर्गा देवी के पास सोमवार को अपने रामसर प्रवाद में गए तो गहलोत का सोनिया प्रेम यकायक जाग उठा उन्होंने दुर्गा देवी को बालिका के जन्म की बढ़ाई देते हुए ५०० रुपये का नेग दिया साथ ही बालिका का नामकरण सोनिया गाँधी के नाम पर सोनिया रखने का आग्रह किया जिस पर दुर्गा देवी ने बच्ची का नाम सोनिया रखने की हामी भर दी .सशोक गहलोत काफी प्रस्सन नज़र आये ,उलेखनीय हें की रामसर में ही अशोक गहलोत ने पिचले कार्यकाल में सोनिया चेनल का निर्माण कराया था जो काफी लोकप्रिय हुआ था ,गहलोत ने अपनी बेटी का नाम भी सोनिया ही रखा था .बहरहाल गोपालगढ़ ओउर भोपालगढ़ कांड को ले कर दो रोज पूर्व दिल्ली में सोनिया गाँधी से खरी खरी सुनाने के बाद गहलोत के पास सोनियाजी को खुश करने का बेहतर विकल्प नज़र आया जिसका बखूबी इस्तेमाल कर बालिका का नाम सोनिया रख दिया था
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें