रविवार, 2 अक्टूबर 2011

राजस्थान के बाड़मेर शहर में गरबो में मचा बवाल,शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तेनात

राजस्थान के बाड़मेर शहर में गरबो में मचा बवाल 






दो गुट आपस में भिड़े,

शहर में अतिरिक्त पुलिस बल तेनात

बाड़मेर बाड़मेर शहर में मॉल गोदाम रोड पर गरबा खत्म होने के बाद जबरदस्त बवाल मच गया दो गुट आपस में भीड़ गए जिसमे दो घायल हो गए एक पक्ष का आरोप है कि ये लड़के गरबो में आकर हमारी लडकियों के साथ छेड़छाड़ करते है वही दुसरो पक्ष का आरोप है कि गरबा समिति को लोगो ने हमारे घर आकर हथियारों से जान लेवा हमला किया है और घर का सामना को तोड़ फोड़ की.......पुलिस ने शांति वव्स्था के लिए भारी मात्रा में बल को पुरे शहर में तेनात कर दिया है
शनिवार मध्य रात्री को बाड़मेर में शहर में मॉल गोदाम रोड पर गरबो के दोहरान कुछ लडको ने घेरे में आने की कोशिशि की लेकिन गरबा समिति को लोगो ने रोकने की कोशिशि की तो इसी बात पर बवाल शरू हो गया गरबा समिति की मुखिया ममता देवी के अनुसार इन लडको के साथ कल भी कहसुनी हुई थी आज ये लोग अंदर आना चाहते थे लेकिन हम लोगो ने रोक तो बवाल हो गया ये लड़के गरबो में हमारी बहनों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिशि करते है हमारा पूरा इलाका इन से परेशान है
ममता देवी, मुखिया,गरबा समिति का कहना है इन लडको के साथ कल भी कहसुनी हुई थी आज ये लोग अंदर आना चाहते थे लेकिन हम लोगो ने रोक तो बवाल हो गया ये लड़के गरबो में हमारी बहनों के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिशि करते है हमारा पूरा इलाका इन से परेशान है )
वही इस मामले में लडको को परिवार वालो का कहना है कि हमारे भाई घर बैठकर खान खा रहे थे इसी दोहरान गरबा समिति के लोगो ने हमारे पर जान लेवा हमला कर दिया हमारे पुरे घर को आप देख सकते है किसी तरह हमारे सामान को तोड़ और हम पर लोहे के सरिये से वर किया जिसमे हमारे भाई का सर फट गया है अब हम लोगो ने 25 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया है हम लोग इन गरबा समिति के लोगो के गिरफ्तारी की माग कर रहे है
परीक्षित सिंह ,पीड़ित ,घायल के भाईने बताया की हमारे भाई घर बैठकर खान खा रहे थे इसी दोहरान गरबा समिति के लोगो ने हमारे पर जान लेवा हमला कर दिया हमारे पुरे घर को आप देख सकते है
पुलिस और प्रशाशन ने बढ़ते बवाल देख पुरे शहर में पुलिस बल को तेनात कर दिया है बाड़मेर सिटी मजिस्ट्रेट सी आर .देवासी के अनुसार गरबो में बवाल हो गया था एक पक्ष का कहना है कि ये लड़के गरबो में लडकियों को परेशान करते है वही दुसरे पक्ष का कहना है कि गरबो समिति को लोगो ने घर में आकर एक साथ हमला किया जिसमे एक को अस्पताल भर्ती कराया गया है पुरे घर का सामान लोड दिया है हमने दोनों पक्षो का मामला दर्ज कर जाच शरू कर दी है हमने शाति शांति वव्स्था के लिए पुलिस और प्रशाशन के आल अधिकारी शहर में घूम रहे है
बवाल के बाद गरबा समिति की ओरतो ने पुलिस कोतवाली में जम कर हगामा किया और पुलिस अधिकारियो को खरी खोटी सुनाई बवाल के बाद शहर में पुलिस और प्रशाशन ने देर रात ही पुरे शहर में ग्र्श्त कर रही है मामले के बाद शहर के कुछ इलाको के स्थिति तनाव पूर्ण है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें