पेरिस। मशहूर गायिका सिएरा अपनी फिटनेस के लिए मशहूर हैं। उनके प्रशंसक उनकी फिगर की काफी तारीफ करते हैं। उनका ड्रेसिंग सेंस भी बिलकुल उनकी फिगर की तरह है। वे उसी तरह के कपड़े पहनना पसंद करती हैं, जिससे उनका फिगर ठीक ढंग से दिखे। स्टेज पर भी परफॉर्मेश करते वक्त प्रशंसक उनकी अदाओं के कायल हैं।
हाल में ही आयोजित परिस फैशन वीक में सिएरा जब हिस्सा लेने पहुंचे तो उनके प्रशंसक उन्हें देखते ही रह गए। जैसे ही वे अपनी कार से उतरीं सभी की निगाहें उनकी तरफ ही घूम गईं। और घूमे भी क्यों, न जब वे इन काले कपड़ों में ऐसी दिखें।
हाल में ही आयोजित परिस फैशन वीक में सिएरा जब हिस्सा लेने पहुंचे तो उनके प्रशंसक उन्हें देखते ही रह गए। जैसे ही वे अपनी कार से उतरीं सभी की निगाहें उनकी तरफ ही घूम गईं। और घूमे भी क्यों, न जब वे इन काले कपड़ों में ऐसी दिखें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें