सूरत।शहर के सिविल अस्पताल की दूसरी मंजिल स्थित स्पेशल रूम में एक युृवक व युवती को रंगरंलिया मनाते सुरक्षा गार्ड ने पकड़ लिया। हवस की भूख में ये दोनों ये भी भूल गए कि वे इस समय अस्पताल में हैं। इससे भी बड़ी बात यहां यह थी कि महिला का पति इसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती है, जबकि युवक अस्पताल का लांड्रीमैन है।
घटना शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे की है। दोनों रंगरलिया मनाने के लिए दूसरी मंजिल पर स्थित स्पेशल रूम में दाखिल हो गए। क्योंकि इस समय यहां पर कोई नहीं था। जब दोनों आलिंगनबद्ध थे तभी एक सुरक्षा गार्ड ने यहां दस्तक दे दी और रंग में भंग डाल दिया।
सुरक्षा गार्ड ने इन्हें पकड़ लिया और अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दे दी। पूछताछ में पता चला कि युवक अस्पताल का ही लांड्रीमैन है, जबकि युवती का पति इसी अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा महिला दो बच्चों की मां भी है।
घटना शनिवार दोपहर लगभग 2 बजे की है। दोनों रंगरलिया मनाने के लिए दूसरी मंजिल पर स्थित स्पेशल रूम में दाखिल हो गए। क्योंकि इस समय यहां पर कोई नहीं था। जब दोनों आलिंगनबद्ध थे तभी एक सुरक्षा गार्ड ने यहां दस्तक दे दी और रंग में भंग डाल दिया।
सुरक्षा गार्ड ने इन्हें पकड़ लिया और अस्पताल प्रबंधन को इसकी जानकारी दे दी। पूछताछ में पता चला कि युवक अस्पताल का ही लांड्रीमैन है, जबकि युवती का पति इसी अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा महिला दो बच्चों की मां भी है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें