रविवार, 2 अक्टूबर 2011

घर से भागी लड़की के साथ प्रेमी के दोस्तों ने किया गैंगरेप!

बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबांकी की एक युवती की कहानी यहां की पुलिस व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़े करती है। घर से भागाकर शादी करने वाली इस युवती के साथ पति के ही तीन सहकर्मियों ने दफ्तर में गैंगरेप किया। प्रेम विवाह करने के कारण घरवालों ने तो साथ छोड़ा ही, पुलिस ने भी दुत्कार कर भगा दिया।

पीड़िता का आरोप है कि महिला सेल में तैनात हेमलता नाम की एक पुलिसकर्मी ने उसे चांटा भी मारा। जब यह युवती अपनी व्यथा लेकर सीओ के पास पहुंची तो वहां भी उसकी अर्जी को फेंक दिया गया। हताश युवती ने मौत को गले लगाना ही बेहतर समझा। वो सड़क पर एक बस के सामने कूद गई लेकिन सही समय पर ड्राइवर के ब्रेक लगाने पर उसकी जान बच गई।

पीड़ित युवती का अभी तक मेडिकल चैकअप भी नहीं किया गया है। हालांकि मामले के मीडिया में आने के बाद पुलिस यह जरूर कह रही है कि जांच की जा रही है लेकिन रसूखदार आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें